True balance App Se Loan Kaise Le:- हेलो दोस्तों, अगर आपने True balance App के माध्यम से लोन लेने के बारे में विचार किया है, तो हम आपको बता दें कि ट्रू बैलेंस एक ऐसा ऐप है, जिसकी मदद से आप कम समय में अधिकतम 1 लाख रुपए तक की धनराशि का Loan बिना किसी डॉक्यूमेंट के प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आपको इस बात की भी जानकारी दे दे की वर्तमान समय में इस ऐप को इस्तेमाल करने वाले व्यक्तियों की संख्या लगभग 5 करोड़ से ज्यादा है और काफी व्यक्तिय इस ऐप की सहायता से लोन लेकर रीपेमेंट भी कर चुके हैं।
और आप इस True balance App की सहायता से न केवल लोन प्राप्त कर सकते हैं, बल्कि इस ऐप में App की मदद से आप UPI, Bill Payment और Investment जैसे और भी अन्य सुविधाएं का लाभ उठा सकते है, तो आइए अब हम आपको यह बताते हैं कि ट्रू बैलेंस से लोन कैसे ले (True balance App Se Loan Kaise Le)?
पर उससे पहले हम आपको इस ऐप द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले लोन की सुविधा के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी दे देते हैं, ताकि आपको इस ऐप के माध्यम से लोन लेने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना है और आप आसानी से लोन प्राप्त कर सकें।
True balance App संबंधित Features
True balance App की सहायता से लोन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको नीचे दिए हुए तालिका पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए। इससे आपको इस ऐप द्वारा प्रोवाइड की जाने वाली लोन सुविधा के बारे में विशेष जानकारी प्राप्त होगी।
Loan Amount | ₹1,000 to ₹10,00,00 |
Interest Rate | 2.4% Per Month + |
Tenure | 62 days to 12 months |
Fees | No security deposit |
Processing Fee | ₹600 + GST |
ARP Range | 60% to 154.8%. |
Languages | English |
True balance App से Loan लेने के लिए eligibility
कोई भी बैंक या लोन ऐप लोन देने के लिए Eligibility देखा है, तो ठीक उसी प्रकार से True balance App के द्वारा लोन प्राप्त करने के लिए आपके पास नीचे दिए हुए निम्न प्रकार के योग्यताएं होनी चाहिए, तभी आप काफी आसानी से इस ऐप के द्वारा लोन आवेदन पूरा कर लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- जब आप लोन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर देते हैं, तो आपके एलिजिबल हो जाने के पश्चात आपको True balance App की मदद से लोन प्राप्त हो जाएगा।
True balance App से Loan लेने के लिए Documents
जैसा कि हमने आपको शुरुआत में ही इस बात की जानकारी दी है कि आपको इस True balance App के माध्यम से बिना किसी डॉक्यूमेंट के ही लोन प्राप्त हो जाएगा, लेकिन फिर भी आपको नीचे दिए हुए मुख्य बिंदु पर अवश्य ध्यान देना चाहिए।
- Mobile number
- Email ID
True balance App Se Loan Kaise Le 2024
10000 का लोन कैसे मिलेगा online: True balance App की सहायता से लोन आवेदन करने से पहले आपको यह गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर लेना है और अपना अकाउंट क्रिएट कर लेना है। जब आप इस ऐप में अपना अकाउंट क्रिएट कर लेते हैं, तब आप नीचे दिए हुए निम्न स्टेप फॉलो करके आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर लोन प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढे – Money View Se Loan Kaise le
#1. Apply Now
True balance App Open करके जब आप अपना Account Create कर लेते हैं, तब आपको Home Page पर एक Apply Now का ऑप्शन मिलेगा, आप उस पर क्लिक करें।
#2. Loan Amount दर्ज़ करें
Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपको अपने आवश्यकता अनुसार दिए हुए लिमिट के आधार पर लोन की धनराशि दर्ज करना है, तो आप अवश्य दर्ज़ करें।
#3. Select Loan Purpose
Loan Amount Select करने के पश्चात आपको Loan Purpose Select करना है, तो आप जिस कार्य के लिए लोन ले रहे हैं, उस हिसाब से Loan Purpose Select कर ले।
#4. Select Marital Status
Loan Purpose Select करने के तुरंत पश्चात आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे, जहां पर आपको Marital Status Select करना है, तो आप अपने अनुसार Marital Status Select करें।
#5. Select Qualification
जैसे ही आप Marital Status Complete करते हैं, तो इसके पश्चात आपको Qualification की जानकारी देनी रहेगी, तो आप जितनी पढ़ाई किए हैं, उसके अनुसार Qualification Select करें।
#6. Select Job Option
Qualification Select करने के पश्चात आपके जॉब के बारे में पूछा जाएगा, तो आप नीचे दिए हुए फोटो के अनुसार जिस प्रकार का जॉब करते हैं, उसके हिसाब से ऑप्शन सेलेक्ट कर ले।
#7. Housing Type
Job के बारे में जानकारी देने के पश्चात आप जिस प्रकार के घर में रहते हैं, उसे प्रकार के घर के बारे में जानकारी देनी है, तो नीचे दिए हुए फोटो के अनुसार समझ कर Housing Type Select कर ले।
यह भी पढे – Phonepe Se Loan Kaise Le
#8. Employment type
Housing Type Option Select करने के पश्चात आपको अपने काम के अनुसार Employment Type सलेक्ट कर लेना है, जिससे आप Job Type के पेज पर पहुंच जाएंगे।
#9. Select Job Type
Job Type के पेज पर पहुंचने के पश्चात आपको अपना Job Type Select करना है, तो आप जिस प्रकार के जॉब करते है, उसे Select करे। आप निचे दिए फोटो के अनुसार समझ सकते हैं।
#10. Select Work Experiences
जब आप Next Page पर विजिट करेंगे, तब आपको अपने काम का Experiences डालना रहेगा अर्थात आप जितने समय से काम कर रहे हैं, उतने समय का Experiences बता सकते हैं।
#11. Select Monthly Income
Working experience की जानकारी देने के पश्चात आपको अपनी Monthly Salary के बारे में जानकारी देना रहेगा, तो आप एक महिने में जितने रुपए कमाते हैं, तो उतने आप नीचे दिए हुए फोटो के अनुसार दर्ज कर दें और नीचे दिए हुए Check Box में Tick Mark करके Next के आप्शन पर क्लिक करें।
#12. Select Received Income Date
जब आप अपने जॉब के बारे में जानकारी देते हैं, तो इसके तुरंत पश्चात आपको Income Date भी सेलेक्ट करनी रहती है, तो जिस दिन आपको सैलरी प्राप्त होती है, तो आप अपने अनुसार Date सेलेक्ट कर ले।
#13. Income Receive Option
Income Received Date सलेक्ट करने के पश्चात आपको नीचे दिए हुए फोटो के अनुसार वह ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा, जिसके माध्यम से आप Monthly Payment Received करते हैं।
#14. Email verification
इतनी प्रक्रिया के पश्चात आपको Email ID दर्ज करके उसे Verify करना रहेगा और फिर आपको एक नीचे दिए हुए Next का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर देना है।
#15. Loan Details देखे
जब आप ऊपर की सभी प्रक्रिया को पूर्ण कर लेते हैं, तो आप Review Page पर चले जाएंगे, जहां पर आपको सभी जानकारी दिखाई देगी, तो उसे कंफर्म करके नीचे दिए हुए Yes I Confirmed की ऑप्शन पर क्लिक करें।
#16. Loan Application Form Submitted
Yes I confirmed के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपका Loan Application from Submit हो जाएगा और फिर कुछ समय पश्चात Loan Amount आपके True Balance में प्रोवाइड कर दिया जाएगा।
जब आप इतनी प्रक्रिया पूर्ण कर लेंगे, तब आपको True Balance App के माध्यम से लोन प्राप्त हो जाएगा, जिसे आप अपने Bank Account में काफी आसानी से Transfer कर सकते हैं या फिर True Balance App के माध्यम से ही उसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
True balance App se loan Kaise Le (वीडियो देखें)
इस लेख की सहायता से true balance a loan Kaise le से संबंधित कुछ अन्य सवालों के जवाब प्राप्त करने हैं तो नीचे दिए हुए सवालों पर ध्यान दे सकते हैं।
प्रश्न 1. क्या ट्रू बैलेंस ऐप से लोन लेना सुरक्षित है?
अभी तक ट्रू बैलेंस आपके माध्यम से किसी भी प्रकार की कोई धोखाधड़ी सुनने को नहीं मिली है और यह लोन लेने के लिए सुरक्षित तप माना जाता है, तो आप इस टाइप के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकते हैं।
प्रश्न 2. ट्रू बैलेंस लोन प्रोसेस में कितना समय लगता है?
ट्रू बैलेंस सहायता से लोन लेने के लिए प्रक्रिया की प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात कम से कम आधे घंटे अर्थात 30 मिनट का इंतजार करना पड़ सकता है या इससे पहले ही आपको लोन प्राप्त हो सकता है।
प्रश्न 3. ट्रू बैलेंस लोन कैसे लेते हैं?
ट्रू बैलेंस आपके माध्यम से लोन लेने के लिए आपको मात्र को साधारण सवालों के जवाब देने देते हैं जो आप काफी आसानी से पूरा कर सकते हैं और इसी प्रकार से आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो जाती हैं और एलिजिबल हो जाने के पश्चात आपको ट्रू बैलेंस आपके माध्यम से लोन मिल जाता है।