Join Our WhatsApp Group!

फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए (महीने का 100$ से 500$) बेस्ट फोटो सेलिंग एप और वेबसाइट

4.2/5 - (8 votes)

आज के समय में फोटो खींचना हम सभी को काफी पसंद है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप फोटो बेचकर पैसे भी कमा सकते हैं यदि आपको नहीं पता तो हम आपको इस आर्टिकल में फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए? के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी फोटो बेचकर घर बैठे ऑनलाइन महीने के 100$ से 500$ कमाने लग जायेंगे।

जब हम कहीं घूमने निकलते हैं तो हम अपने फोन में अपनी सेल्फी, खूबसूरत नेचर (Beautiful Nature), पहाड़ पर्वत आदि का फोटो कैप्चर कर लेते हैं। और इन Photos को अपने Social Media Accounts जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि पर शेयर करते हैं। जहां आपको इन फोटोस के बदले कोई Profit नहीं मिलता है।

लेकिन क्या आपने सोचा है कि अगर आपको इन Photos के बदले पैसे मिले तो कैसा रहेगा? जी हां दोस्तों आज हम आपको इसी की जानकारी देने वाले हैं कि आप अपने घर बैठे मोबाइल के जरिए ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कैसे कमा सकते हैं? कितनी मजेदार बात है ना कि आपका फोटो खींचने का शौक ही आपकी कमाई का साधन बन सकता है। 

अगर आप फोटोग्राफी में रुचि रखते हैं और फोटो सेल करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आज का यह आर्टिकल आपको 100% ऑनलाइन फोटो बेच कर पैसे कमाना सिखा देगा। यहां हम आपको Best Photo Selling Apps और Websites के बारे में बताएंगे। 

फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए (महीने का 100$ से 500$) घर बैठे ऑनलाइन फोटो सेल करके पैसे कमाए

हमने आपके लिए काफी रिसर्च करके 2023 की बेस्ट फोटो सेलिंग वेबसाइट और एप्स को लाया है ताकि आप Real Earning कर सके। तो चलिए अब हम Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye के बारे में Step By Step सीखते है।  

Contents hide

ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए

आज के इस टेक्नोलॉजी के जमाने में बेहतरीन Photo Capture करने के लिए जरूरी नहीं कि आपके पास DSLR Camera हो। क्योंकि आजकल के सभी Smartphones में काफी शानदार कैमरा होता है। आप अपने कैप्चर किए गए Photos को फोटो एडिटिंग के माध्यम से और भी शानदार बना सकते हैं।

इंटरनेट पर ऐसे बहुत से Photo Selling Apps और Websites मौजूद है जहां आप अपने मोबाइल से खींचे हुए शानदार Photos को बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

इसलिए यहां हम आपको Online Images Sell करके पैसे कैसे कमाए जाते हैं के बारे में विस्तृत जानकारी देने वाले हैं। जिसके माध्यम से आप काफी आसानी से अपने फोन से खींचे हुए Original Photos को बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

Photo Sell करके पैसे कैसे कमाए (Step By Step Process)

यहां हम आपको फोटो बेच कर पैसे कमाने का पूरा प्रोसेस बताने वाले हैं जिसे फॉलो करके आप आसानी से अपने Photos को Online Sell करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

  • सबसे पहले आप फोटो बेच कर पैसे कमाने के लिए एक Website या App चुन लें। 
  • अब आप जिस भी प्लेटफार्म पर फोटो बेचने वाले हैं उस पर अपना एक Contributor अकाउंट बना ले।
  • इसके बाद आपको Photo Selling Website या App पर अपना Original Photos अपलोड करना होगा।
  • फोटोज अपलोड होने के बाद वह रिव्यु के लिए जाता है। और Approve होने के बाद आपका फोटो सेल होने के लिए तैयार हो जाता है।
  • अब आपके द्वारा अपलोड किए गए Photos पूरी दुनिया में उस प्लेटफार्म पर जितने भी यूजर्स होंगे सभी को दिखने लगेगा।
  • फिर जिन्हें भी आपका Photo पसंद आएगा तो वह इसके लिए निर्धारित की गई मूल्य ($) Pay करके खरीद लेगा।
  • फोटो सेल होने के बाद आपका कमीशन आपके कंट्रीब्यूशन अकाउंट के वॉलेट में आ जाता है।
  • आप इस कमाए हुए पैसे को Paypal, Skrill या Payoneer अकांउट पर ट्रांसफर कर सकते हैं।

ऊपर बताए गए स्टेट्स के जरिए आपको यह समझ आ गया होगा कि ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए जाते हैं लेकिन इसके लिए आपको एक बेस्ट प्लेटफार्म की भी जरूरत पड़ती है। जहां से आप अपने Quality Photos को Sell करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। 

इसलिए हम आपके लिए 2023 की Best 5 Photo Selling Websites और Apps लेकर आए है। जिसकी जानकारी हम आपको आगे देने वाले हैं आप इनमें से कोई भी एक अच्छा प्लेटफार्म सेलेक्ट करके फोटो बेच कर पैसे कमाने की ऑनलाइन Journey शुरू कर सकते हैं। 

2024 की Best Photo Selling Websites

जब आप अपने Photos को Photo Selling Websites पर अपलोड करते है तो वह पूरे देश-विदेश में लाखों लोगों को दिखाया जाता है। और जिन्हें यह फोटो पसंद आता है वह इसे पैसे देकर खरीद लेता है।

अब आप सोच रहे होंगे कि इन Photos को कौन खरीदता है तो हम आपको बता दें कि इन फोटोस को अधिकतर वही लोग खरीदते हैं जो YouTube, Blogging, Graphic Designing, Photo Editing, Video Editing जैसे ऑनलाइन क्षेत्र में काम करते हैं।

आज इंटरनेट पर बहुत सारी फोटो सेलिंग वेबसाइट्स मौजूद है पर यहां हम आपके लिए कुछ चुनिंदा Websites ढूंढ कर लाए हैं जिनकी मदद से आप रियल अर्निंग कर सकते हैं।

तो आइए देर ना करते हुए अब हम आपको बताते है कि 2023 की सबसे Best Photo Selling Websites और Apps कौन-कौन सी है जहां से आप Photo Sell करके अच्छी Earning कर सकते हैं। 

Navi App Se Paise Kaise Kamaye (रोज रु500)

वेबसाइट का नामवेबसाइट लिंकCommission (%)Minimum Payout
Shutterstockhttps://www.shutterstock.com40%35$
Adobe Stockhttps://stock.adobe.com/in33%25$
Images Bazaarhttps://www.imagesbazaar.com50%
Alamyhttps://www.alamy.com20-50%50$
Bigstockhttps://www.bigstockphoto.com30%50$
Getty Imageshttps://www.gettyimages.in20%100$

#1. Shutterstock में फोटो सेल करके पैसे कमाए

Shutterstock फोटो सेल करके पैसे कमाने के लिए No.1 प्लेटफार्म है। इस वेबसाइट की शुरुआत वर्ष 2003 में एक कंप्यूटर प्रोग्रामर Jon Oringer के द्वारा की गई थी। यह एक अमेरिकन कंपनी है जिसका हेड क्वार्टर न्यूयॉर्क में स्थित है। 

इस वेबसाइट में 200 Million से भी अधिक फोटो के साथ लगभग 10 मिलियन वीडियो क्लिप और बैकग्राउंड म्यूजिक भी उपलब्ध है। शटरस्टॉक अब तक करीब 500 मिलियन डॉलर से भी अधिक अपने Contributors को पेमेंट कर चुका है। 

Mobile Photography की लोकप्रियता और अपने यूजर्स की सुविधा को देखते हुए शटरस्टॉक ने वेबसाइट के साथ-साथ Shutterstock Contributor मोबाइल ऐप भी लॉन्च कर दिया है। ताकि आपके लिए फोटो बेच कर पैसे कमाना और भी आसान हो जाए।

Shutterstock पर फोटो बेच कर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपना एक कंट्रीब्यूटर अकाउंट बनाना पड़ता है। जिसके बाद आपको इसके गाइडलाइन के अनुसार Photos अपलोड करना होता है। 

फिर जब किसी खरीददार को आपकी फोटो पसंद आती है और वह आपकी फोटो को खरीद लेता है तो उसके पैसे आपके Shutterstock Contributor अकाउंट के Wallet में आ जाते हैं। आप इन पैसों को अपने Paypal Account में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Shutterstock पर न्युनतम भुगतान राशि (Payout) 35$ और अधिकतम 2000$ है। और इस प्लेटफार्म पर Photo Sell होने पर आपको 40% तक का Commission दिया जाता है। अगर आपने फोटो बेच कर पैसे कमाने का मन बना लिया है तो Shutterstock आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। 

#2. Adobe Stock पर फोटो बेच कर पैसे कमाए

Shutterstock के बाद Adobe Stock भी फोटो बेच कर पैसे कमाने के लिए काफी पॉपुलर प्लेटफार्म है। Adobe का नाम तो आपने जरूर सुना होगा। यह एक अमेरिकन कंपनी है जो Photography और Videography से संबंधित सॉफ्टवेयर बनाती है।

मुझे इस वेबसाइट की सबसे खास बात यह लगी कि यहां आप अपने Upload किए गए Photos को किसी अन्य प्लेटफार्म पर भी अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं। इस प्रकार की सुविधा दूसरे वेबसाइट नहीं देते है।

Adobe Stock Image पर फोटो बेच कर पैसे कमाने के लिए आपको पहले अपना एक अकाउंट क्रिएट करना होगा। जिसके बाद आप Photos अपलोड कर पाएंगे। यदि आपका फोटो Adobe Stock पर Sell होता है तो आपको 33% कमीशन दी जाती है।

आप Adobe Stock पर जितनी भी कमाई करेंगे उसे आप अपने Paypal अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। इसका Minimum Payout 25$ का है। यदि आपके अंदर Photography की कला है तो आप इस वेबसाइट के माध्यम से अपने Photos को Sell करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

#3. Images Bazaar पर फोटो सेल करके पैसे कमाए

Imagebazaar.com एक बहुत ही पॉपुलर Photos शेयरिंग वेबसाइट है। जिसकी शुरुआत वर्ष 2006 में भारत के प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर Sandeep Maheshwari जी ने किया था। संदीप महेश्वरी जी का एक यूट्यूब चैनल भी है जहां वे लोगों को Videos के माध्यम से मोटिवेट करते हैं। 

यह एक इंडियन वेबसाइट है इसलिए यहां ज्यादातर Indian Images Sell होते हैं। अगर आपका भारत में घूमने और अलग-अलग लोकेशन के Photos क्लिक करने के शौक है तो यह प्लेटफार्म आपके लिए एक अच्छा विकल्प होगा।

Image Bazaar में Photo Sell करके पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपना एक Contributor अकाउंट बनाना होता है। आप इन स्टेप्स के जरिए इसके प्रोसेस को समझ सकते हैं –

  • अकाउंट बनाने के लिए आपको इनके ऑफिशियल ईमेल आईडी creative@imagebazaar.com पर अपना एक Portfolio/ Samples भजना पड़ता है।
  • इसके बाद इमेज बाजार की टीम द्वारा आपके पोर्टफोलियो काे रिव्यू किया जाएगा। 
  • यदि आपका पोर्टफोलियो Acceptance Criteria को फॉलो करता है तो आपका Work/Submission अप्रूव कर दिया जाएगा। जिसके बाद आप Image Bazaar Contributer अकाउंट बनाने के लिए Eligible हो जाएंगे।
  • इसके बाद आप अपना कंट्रीब्यूटर अकाउंट बनाकर Quality Images अपलोड कर सकते हैं। 
  • फोटोज अपलोड होने के बाद वह Imagebazaar के लाखों यूजर्स को दिखने लगेगा।
  • अब जिस यूजर को भी आपका फोटो पसंद आएगा वह आपके फोटो को खरीद सकता है। 
  • Images Sell होने पर आपको हर Image के सेल पर 50% Royalty कमीशन मिलता है।

#4. Alamy पर फोटो बेच कर पैसे कमाए

Alamy.com भी Best Photo Selling Websites में से एक है। यह काफी पुरानी एवं भरोसेमंद वेबसाइट है। Alamy की शुरुआत 15 सितंबर 1999 में एक ब्रिटिश स्टॉक फोटोग्राफी एजेंसी द्वारा किया गया था। और आज यहां 1.5 करोड़ से भी अधिक लोग फोटो खरीदते और बेचते हैं।

अन्य वेबसाइट की तरह ही alamy.com पर भी आपको अप्रूवल लेना होता है और अपना Contributor अकाउंट बनाना होता है। लेकिन यहां आपको Approval लेने में ज्यादा परेशानी नहीं होती है अन्य प्लेटफार्म की तुलना में आसानी से Approve हो जाता है। अगर सभी चीजें सही रहती है तो आपको 24 घंटे के अंदर अप्रूवल दे दिया जाता है।

इस प्लेटफार्म पर आप 20% से 50% तक का कमीशन प्राप्त कर सकते हैं। Alamy पर मिनिमम Payout 50$ का है यानी आप अगर $50 की कमाई कर लेते हैं तो इसे अपने PayPal या Fund Transfer के जरिए निकाल सकते हैं।

#5. Bigstock Photo पर Image Sell करके पैसे कमाए

Bigstockphoto.com भी ऑनलाइन फोटो सेल करने के लिए काफी पॉपुलर और ट्रस्टेड वेबसाइट है। इस वेबसाइट की शुरुआत 28 सितंबर 2004 में हुई थी यानी आज 18 वर्षों से यह वेबसाइट काम कर रही है। 

प्रतिदिन लाखों लोग इस प्लेटफार्म पर Photos अपलोड करते हैं और अनगिनत Photos खरीदे और बेचे भी जाते हैं। इस प्लेटफार्म पर भी आपको अपना एक अकाउंट बनाना होता है। 

यदि आप फोटो खींचने के शौकीन है तो आप नए-नए लोकेशन पर जाकर अच्छी-अच्छी Quality Photos खींच कर इस प्लेटफॉर्म पर Upload कर सकते हैं। 

Bigstock पर मिनिमम 30$ का Payout है। Bigstock Contributor अकाउंट में 30 डॉलर पूरे होने के बाद आप अपने Paypal अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

#6. Getty Images पर फोटो सेल करके पैसे कमाए

Gettyimages.in भी फोटो बेच कर पैसे कमाने के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म है। देश विदेश में लाखों लोग इस प्लेटफार्म पर Photos खरीदते और बेचते हैं।

इस प्लेटफार्म पर भी आपको अपना एक अकाउंट बनाना होगा। जिसके बाद Getty Images की टीम द्वारा आपके आवेदन का Review किया जाएगा और सभी चीजें सही रहने पर आपको Approval दे दिया जाएगा।

Getty Images पर आपको 20% तक का कमीशन दिया जाता है। और जब आप अपने अकाउंट में $100 की कमाई कर लेंगे तो आप इसे Paypal अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

इन सभी Photo Selling Websites के अलावा इंटरनेट पर और भी कई सारे फोटो बेचकर पैसे कमाने वाली वेबसाइट मौजूद है। जैसे Istockphoto.com, Unsplash, Stocksy आदि। 

Instagram पर Photo Sell करके पैसे कैसे कमाए

Instagram को पूरी दुनिया में 1 बिलियन से भी अधिक लोग इस्तेमाल करते हैं तो सोचिए अगर इस प्लेटफार्म में आप फोटो सेल करते हैं तो आपको कितना ज्यादा रिच मिल सकता है। अन्य प्लेटफार्म पर आपको कुछ प्रतिशत रखकर कमीशन दिया जाता है। लेकिन यहां आप अपने Photos को सेल करके पूरा पैसा प्राप्त कर सकते हैं। आइये जानते है की किस प्रकार आप Instagram पर फोटो बेच कर पैसे कमा सकते है। 

  • इसके लिए आपको इंस्टाग्राम पर अपना एक प्रोफेशनल अकाउंट क्रिएट करना होगा।
  • अकाउंट बनाते समय आपको अपने पेज का एक Unique Name रखना होगा। ताकि इस नाम के साथ आपका एक ब्रांड बन सके।
  • इसके बाद आपको नियमित रूप से High Quality के Images अपलोड करने होंगे।
  • आप जो भी इमेज अपलोड करेंगे उनमें आपको अपना एक Watermark भी लगाना है।
  • जब आप Regular फोटोस अपलोड करेंगे तो धीरे-धीरे आपका पेज Grow होने लगेगा।
  • फिर जिन्हें भी आपका फोटो पसंद आएगा वह आपको Photo के लिए Order करेंगे। 
  • इस प्रकार आप Instagram पर Photos Sell करके महीने के लाखों रुपए भी कमा सकते हैं।
  • इंस्टाग्राम पर फोटो सेल करने से आपको यह फायदा मिलेगा की आपको किसी को कमीशन देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। आप जितने भी Price में Photos को Sell करेंगे वह सारा पैसा आपका होगा।

Photo बेचकर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए (Watch Video)

Best 5 Photo Selling Apps in 2023

अगर आप मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से फोटो बेच कर पैसे कमाना चाहते हैं तो हम आपके लिए Best 5 Photo Selling Apps लेकर आए है। जहां आप अपने Photos को Sell करके ऑनलाइन अच्छी earning कर सकते हैं।

  • Shutterstock Contributor
  • Dreamstime – Sell Your Photos
  • Clashot – Take Pics, Make Money
  • EyeEm – Sell Your Photos
  • iStock By Getty Images 

आप इन सभी फोटो सेलिंग एप को गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। आप जिस भी Photo Selling App को डाउनलोड करेंगे उसमें सबसे पहले आपको अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा। जिसके बाद आप Quality Images अपलोड करके सेल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े:-

Photo Sell करके पैसे कमाने के लिए Bonus Tips

  • ऑनलाइन फोटो सेल करके पैसे कमाने के लिए आपके फोटो की Quality सबसे Important है। जितनी ज्यादा अच्छी क्वालिटी होगी उतना ज्यादा सेल होने के Chanses होंगे।
  • फोटो कैप्चर करते समय अपने मोबाइल के Camera Features जैसे डार्क मोड, नाइट मोड, फ्लैशलाइट, एचडीआर आदि का अच्छे से इस्तेमाल करें ताकि आप एक शानदार फोटो क्लिक कर सके।
  • अगर आपके अंदर फोटोग्राफी की अच्छी कला है तो आप अलग-अलग Location पर जाकर अच्छी-अच्छी तस्वीरें खींच सकते है।
  • आप ज्यादा से ज्यादा फोटोस क्लिक करें और उनमें से जो भी अच्छा हो उसे सिलेक्ट कर ले।
  • हम आपको यही कहना चाहेंगे कि आप किसी भी एक अच्छे प्लेटफार्म को चुने और उस पर अपना अकाउंट बनाकर फोटो सेलिंग का काम शुरू कर दें।
  • यहां हमने आपको Bonus में Instagram पर फोटो सेल कैसे करे के बारे में भी बताया है आप चाहे तो फोटो बेच कर पैसे कमाने के लिए इंस्टाग्राम का भी उपयोग कर सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि किस प्रकार आप फोटो बेच कर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। यदि आप Daily का 2-3 घंटे भी देते है तो भी आप ऑनलाइन Images Sell करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

यदि आपने यह लेख पूरा पढ़ा होगा तो आप Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye? के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे क्योंकि यहां आपको आसान भाषा में पूरी जानकारी दी गई है।

हमने इस आर्टिकल में आपको Best Photo Selling Websites और Apps के बारे में तो बताया ही है लेकिन इसके साथ ही हमने आपको कुछ Bonus Tips भी दिये है ताकि आपको जल्द से जल्द सक्सेस मिल सके।

अगर आप अच्छी फोटोग्राफी करते हैं और हमारे द्वारा बताए गए Photo Selling Process और Tips को फॉलो करते है तो आपको फोटो बेच कर पैसे कमाने में काफी मदद मिलेगा। 

फोटो बेच कर पैसे कमाने से संबंधित कुछ प्रश्न और उत्तर

प्रश्न 1. आप ऑनलाइन फोटो बेच कर कितना कमा सकते हैं?

उत्तर. अगर आपका फोटो अच्छी Quality का होता है तो आप इसे ज्यादा Price पर भी Sell कर सकते है। और अगर आपका फोटो सेलिंग का काम अच्छा चलता है तो आप इससे महीने के $100 से $500 तक आसानी से कमा सकते हैं।

प्रश्न 2. फोटो बेचने के लिए सबसे अच्छा वेबसाइट कौन सा है?

उत्तर. ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छी वेबसाइट Shutterstock, Adobe Stock, ImazesBazaar है। इसके अलावा भी हमने इस आर्टिकल में कुछ अन्य Websites के बारे में पूरी डीटेल्स में जानकारी दी है। आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं।

प्रश्न 3. फोटो बेच कर पैसे कमाने के लिए क्या DSLR Camera की भी जरूरत है?

उत्तर. अगर आप Photo Sell करके पैसा कमाना चाहते हैं तो जरूरी नहीं कि आपके पास DSLR कैमरा हो क्योंकि आज के समय में स्मार्टफोन में ही इतनी अच्छी क्वालिटी के कैमरे दिए जा रहे हैं कि आप अपने फोन से ही शानदार फोटो क्लिक कर सकते हैं।

हेलो दोस्तों, मेरा नाम अंकित गुप्ता है और मैं इस ब्लॉग PaiseKaiseKamaye.org का संस्थापक हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Online Paise Kaise Kamaye, Real Paise Kamane Wala Apps आदि के बारे में जानकारी साझा की जाती है।

3 thoughts on “फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए (महीने का 100$ से 500$) बेस्ट फोटो सेलिंग एप और वेबसाइट”

Leave a Comment

x