Join Our WhatsApp Group!

Money View App Se Loan Kaise Le (10 लाख तक) केवल 5 मिनट में मनी व्यू से लोन कैसे लें

5/5 - (5 votes)

क्या आप लोन लेना चाहते है और जानना चाहते है की Money View App Se Loan Kaise Le? तो हम आपको बता दें की आज के वर्तमान समय में ऑनलाइन माध्यम से लोन लेने के लिए Money View Loan App एक बेस्ट प्लेटफॉर्म बन गया है, तो यदि आप भी Money View के माध्यम से लोन लेना चाहते हैं, तो इस लेख को ध्यानपूर्वक शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़े,

क्योंकि इस लेख के माध्यम से काफी विस्तार पूर्वक मनी व्यू से लोन कैसे लें (money view se loan Kaise le online apply) के बारे में बताया गया है और साथ में इस बात की भी जानकारी दी गई है कि मनी व्यू से लोन लेने के लिए documents & eligibility क्या होना चाहिए।

Money View App Se Loan Kaise Le

इसके अतिरिक्त इस Loan App संबंधित कुछ सवाल और उनके जवाब का भी वर्णन किया गया है, तो आप इस आर्टिकल को जितनी अच्छी तरीके से पढ़ते हैं, आपको उतना ही अच्छा जानकारी प्राप्त करने का मौका मिल सकता है,

तो इस ऐप के माध्यम से लोन लेने से पहले लिए हम आपको इस Money View Loan App से संबंधित Loan Features के बारे में बताते हैं और फिर Documents, Eligibility के बारे में जानकारी देने के पश्चात Money View App Se Loan Kaise Le Apply Process का वर्णन करेंगे।

Moneyview Loan App संबंधित Features

Moneyview Loan App द्वारा पर्सनल लोन के रूप में जो भी सुविधा दी जा रही है, उसका वर्णन नीचे निम्न प्रकार से किया गया है, तो आप निचे दिए हुए Table पर विशेष रूप से ध्यान दे।

Loan Amount ₹5,000 to ₹10,00,000 
Interest Rate 16% से 39% प्रतिवर्ष 
Tenure 3 Months to 5 Years 
Fees No security deposit
Processing Fee2% – 8%
loan disbursal1 Hours 
LanguagesEnglish, Hindi & Other 6

Moneyview App से Loan लेने के लिए eligibility

Moneyview App की सहायता से लोन लेने के लिए जो भी योग्यताएं हैं, उनका वर्णन नीचे निम्न प्रकार से किया गया है, तो यदि आप नीचे दिए हुए योग्यताओं को पूर्ण करते हैं, तभी आप इस ऐप की सहायता से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • आप एक Salaried या Self-employed व्यक्ति होने चाहिए।
  • भारतीय व्यक्ति होना अनिवार्य है।
  • आपका Cibil Score 600 से अधिक होना चाहिए।
  • आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिक से अधिक 57 वर्ष होनी चाहिए।

Moneyview App से Loan लेने के लिए Documents

Moneyview App के माध्यम से लोन आवेदन करने के लिए जो भी डॉक्यूमेंट आवश्यक है, उनकी लिस्ट नीचे नाम प्रकार से दी गई है

  • PAN card 
  • Aadhar card
  • Bank Account
  • Selfie Photo

इसे भी पढ़ें: Top 10 Paise Kamane Wali Website

कृपया ध्यान दें: Money View App से लोन Loan लेने का पूरा प्रोसेस निचे दिया गया है अगर आपको किसी तरह की समस्या आती है तो आप सबसे निचे दिए गए वीडियो को देख कर लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

इसे भी पढ़ें: क्रेडिटबी ऐप से पर्सनल लोन कैसे ले

Money view App Se Loan Kaise Le (Step By Step) 2024

Money View से पर्सनल लोन कैसे ले (स्टेप बाय स्टेप जानकारी) : Moneyview App की सहायता से लोन लेने से पहले आपको यह ऐप Google Play Store की सहायता से Download करना होगा, तो Download करने के पश्चात आप निचे दिए हुए निम्न Step को Follow करे 

#1. Get Started

Money View App Open करते ही आपको एक Get Started का ऑप्शन मिलेगा, तो आपको उस Get Started के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Money View App Se Loan Kaise Le (10 लाख तक) केवल 5 मिनट में मनी व्यू से लोन कैसे लें

#2. Permission दे

Get Started के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आप इस ऐप को Permission दें। Permission देने के लिए नीचे दिए हुए Term & Condition को Accept करके I Agree के ऑप्शन पर क्लिक करें और Permission दे दें।

Money View App Se Loan Kaise Le (10 लाख तक) केवल 5 मिनट में मनी व्यू से लोन कैसे लें

#3. Registration करे

Term & Condition Accept करके Permission देने के तुरंत पश्चात आप Welcome Page पर पहुंच जाएंगे, जहां पर आपको सबसे पहले अपना email ID और Mobile Number दर्ज करके नीचे दिए हुए Check Box पर Tick Mark करके Continue के ऑप्शन पर क्लिक करके Registration कर लेना है।

Money View App Se Loan Kaise Le (10 लाख तक) केवल 5 मिनट में मनी व्यू से लोन कैसे लें

#4. Apply Now 

Registration Complete करने के बाद आप इस Money View Loan App के Home Page पर चले जाएंगे, जहां पर आपको एक Apply Now का ऑप्शन मिलेगा, तो आप उस Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Money View App Se Loan Kaise Le (10 लाख तक) केवल 5 मिनट में मनी व्यू से लोन कैसे लें

#5. Eligibility check करे

Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपको Loan लेने के लिए Eligibility Check करना रहेगा, तो सर्वप्रथम आप अपने PAN Card Number, Date Of Birth, Pin Code दर्ज करके General Select करें और नीचे दिए हुए Get Offer के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Money View App Se Loan Kaise Le (10 लाख तक) केवल 5 मिनट में मनी व्यू से लोन कैसे लें

#6. Loan Amount दर्ज़ करें

Eligibility Check Process Complete करने के पश्चात आप जितने लोन के लिए एलिजिबल होंगे, वह लोन धनराशि आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देगी, उसके बाद आप अपने अनुसार उससे कम धनराशि का लोन सलेक्ट कर सकते हैं।

अपने अनुसार लोन की धनराशि सेलेक्ट करने के पश्चात EMI, Tenure जैसे अन्य चीज देख ले और Confirm & Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Money View App Se Loan Kaise Le (10 लाख तक) केवल 5 मिनट में मनी व्यू से लोन कैसे लें

#7. Let’s Go

जब आप Confirm & Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, तब आपको कुछ इंट्रोडक्शन मिलेगा, जिसे पूरा करना रहेगा तो उसे पूरा करने के लिए नीचे दिए हुए Let’s Go के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।

Money View App Se Loan Kaise Le (10 लाख तक) केवल 5 मिनट में मनी व्यू से लोन कैसे लें

#8. Basic Details दर्ज करें

Let’s Go के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात सबसे पहले आपके सामने Basic Information Page Open होगा, जिसमें सबसे पहले आपको अपना Name, Father & Mother Name, Loan Purpose जैसे अन्य पूछी हुई जानकारी दर्ज़ करके नीचे दिए हुए Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Money View App Se Loan Kaise Le (10 लाख तक) केवल 5 मिनट में मनी व्यू से लोन कैसे लें

#9. KYC Verification करें

Basic information दर्ज करने के पश्चात आपको KYC Verification करना रहेगा, तो आप अपने अनुसार नीचे दिए हुए फोटो के अधार पर किसी भी दो ऑप्शन में से किसी एक ऑप्शन के माध्यम से KYC verification की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

Money View App Se Loan Kaise Le (10 लाख तक) केवल 5 मिनट में मनी व्यू से लोन कैसे लें

#10. 4 Digit Code बनाए

KYC Verification करने के पश्चात आपको 4 अंको का कोड बनाना रहेगा, तो अपने अनुसार 4 अंको का कोड बनाकर Check Box पर tick mark करें और फिर continue पर क्लिक कर दें।

Money View App Se Loan Kaise Le (10 लाख तक) केवल 5 मिनट में मनी व्यू से लोन कैसे लें

#12. Document Upload करें

4 अंको का Security Code बनाने के पश्चात आप Documents Upload वाले पेज पर चले जाएंगे, जहां पर आपको मात्र अपना एक Selfie Photo लेकर Upload कर देना है।

Money View App Se Loan Kaise Le (10 लाख तक) केवल 5 मिनट में मनी व्यू से लोन कैसे लें

#13. Income verification

Selfie Photo Upload करने के तुरंत पश्चात आपको Income Verification की प्रक्रिया करनी रहेगी, तो आपको नीचे दिखाए हुए फोटो की तरह Select Bank के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Money View App Se Loan Kaise Le (10 लाख तक) केवल 5 मिनट में मनी व्यू से लोन कैसे लें

#14. Bank information

Income verification की प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए आपको Bank information की जानकारी देनी रहेगी, तो सबसे पहले आपको अपना Bank select कर लेना है, फिर आपको Bank Account Number, IFSC Code दर्ज करके Verify Now के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Money View App Se Loan Kaise Le (10 लाख तक) केवल 5 मिनट में मनी व्यू से लोन कैसे लें

#15. Receive agreement open करे

जब आप Bank Account दर्ज करके verify कर लेते हैं, तब आपको Home Page पर चले आना है और वहां पर आपको Receive Agreement का एक ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर देना है।

Money View App Se Loan Kaise Le (10 लाख तक) केवल 5 मिनट में मनी व्यू से लोन कैसे लें

#16. Address confirm करे

जब आप Receive Agreement के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तब आपको Address Confirm करना रहेगा, तो आप अपना Pin Code, Full Address, Location, Landmark दर्ज करके Confirm के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Money View App Se Loan Kaise Le (10 लाख तक) केवल 5 मिनट में मनी व्यू से लोन कैसे लें

#17. Reference Number दर्ज़ करें

Address verification की प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात आप Reference Number Page पर पहुंचेंगे, जहां पर आपको अपने किसी नजदीकी दोस्त के मोबाइल नंबर के साथ अपने Father का मोबाइल नंबर दर्ज करना रहेगा तो इसे अवश्य कंप्लीट कर ले।

Money View App Se Loan Kaise Le (10 लाख तक) केवल 5 मिनट में मनी व्यू से लोन कैसे लें

#18. Done

जब आप इतनी प्रक्रिया पूर्ण कर लेते हैं, तो Money View Loan App के माध्यम से ऑनलाइन लोन आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो जाती हैं और आपका Loan Agreement Verify हो जाता है और फिर कुछ समय पश्चात लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

Money View App Se Loan Kaise Le (10 लाख तक) केवल 5 मिनट में मनी व्यू से लोन कैसे लें

इस प्रकार से जब आप ऊपर की सभी प्रक्रिया पूर्ण कर लेते हैं, तो सब कुछ वेरीफाई हो जाने के पश्चात आपको MoneyView के माध्यम से लोन प्राप्त हो जाएगा।

Money View ऐप से लोन के लिए अप्लाई कैसे करे (देखें वीडियो)

Money View se loan Kaise Le related FAQs

इस लेख की सहायता से आपको Money view app के द्वारा लोन लेने संबंधित सभी जानकारी दे दी गई है और ठीक इसी प्रकार से आप लोन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण लोन प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन इसके अलावा आपको कुछ अन्य सवालों के जवाब प्राप्त करने हैं, तो नीचे कुछ सवाल साथ में उनके जवाब का वर्णन किया गया है।

प्रश्न 1. मनी व्यू पर्सनल लोन क्या है?

Moneyview App, ऑनलाइन माध्यम से लोन प्रोवाइड करने वाला एक ऐप है जिसकी सहायता से आप घर बैठे हैं बिना किसी समस्या के लोन प्राप्त कर सकते हैं।

प्रश्न 2. मनी व्यू ऐप का मालिक कौन है?

Moneyview के संस्थापक का नाम पुनीत अग्रवाल है।

प्रश्न 3. क्या मनी व्यू आरबीआई स्वीकृत है?

जी हां, दोस्तों Moneyview App को RBI के माध्यम से स्वीकृत प्राप्त है।

प्रश्न 4. क्या मनी व्यू से लोन लेना सुरक्षित है?

Moneyview App एक RBI-Authorised और Regulated NBFCs/Financial Institutions Loan App है, तो ऑनलाइन माध्यम से लोन लेने के लिए यह एक सुरक्षित ऐप माना जा सकता है।

मेरा नाम दीपक है और मैं 2 साल से Content Writing कर रहा हूँ, मुझे Earning Apps और Loan के बारे में लिखना काफी अच्छा लगता है।

Leave a Comment

x