Join Our WhatsApp Group!

Excel Se Paise Kaise Kamaye (20000 रूपये महीना) 2024 में एक्सेल से पैसे कैसे कमाए ऑनलाइन

4.7/5 - (4 votes)

Excel Se Paise Kaise Kamaye 2024: आज के वर्तमान समय में डिजिटल क्षेत्र का विकास काफी तेजी से हो रहा है और इस डिजिटल क्षेत्र में काम भी तेजी से बढ़ रहा है, तो ऐसे में अगर आप डिजिटल क्षेत्र के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं, तो Excel एक बहुत ही बेस्ट प्लेटफॉर्म है, जिसकी सहायता से आप अपने स्किल के आधार पर काफी आसानी से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

Excel पैसे कमाने का एक ऐसा जरिया है, जिसके माध्यम से आप घर बैठे कमा सकते हैं या फिर आप चाहे, तो किसी कंपनी में जॉब करके भी अच्छा पैसा कमा लेंगे, लेकिन आपको Excel इस्तेमाल करने आना चाहिए, तो यदि आपने अभी तक Excel इस्तेमाल करना नहीं सीखा है, तो आप इसे ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन माध्यम से सीख सकते हैं।

Excel Se Paise Kaise Kamaye (20000 रूपये महीना) 2024 में एक्सेल से पैसे कैसे कमाए ऑनलाइन

इसके बाद इस लेख में बताए हुए तरीके के माध्यम से अर्थात एक्सेल से पैसे कैसे कमाए (Excel Se Paise Kaise Kamaye) के बारे में जानकारी प्राप्त करके अच्छा पैसा कमा सकता है, तो आइए सबसे पहले हम आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि Excel क्या होता है? फिर हम आपको एक्सेल से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानकारी देंगे।

Excel Kya Hai | एक्सल क्या है

Excel एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है, जिसे आप अपने मोबाइल या फिर लैपटॉप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका पूरा नाम Microsoft Excel Excel होता है, जिसे हम शॉर्ट फॉर्म में MS Excel या Excel के नाम से जानते हैं। यह एक प्रकार के Spreadsheet Programing Application है। आप इस Excel प्लेटफार्म की सहायता से Accounting, Data Entry, Programming, Data Management जैसे और भी बहुत सारे कार्य कर सकते हैं।

Excel Se Paise Kaise Kamaye 2024

अभी तक आपको यह बहुत अच्छी तरह से समझने का मौका मिला होगा कि Excel Kya Hai? तो अब हम आपको सबसे महत्वपूर्ण जानकारी Excel Se Paise Kaise Kamaye? के बारे में बताने ने जा रहे हैं, इसमें आपको कुछ ऐसे तरीके के बारे में जानकारी प्राप्त करने का मौका मिलेगा, जिससे आप अच्छा खासा महीने का 20,000 से अधिक पैसे कमा सकते हैं।

#1. Job करके Excel से पैसे कमाए

Excel प्लेटफार्म की मदद से पैसे कमाने के लिए आप किसी कंपनी में जॉब कर सकते हैं, लगभग जितनी भी कंपनियां होती है, उन सभी को Accounting, Data Entry जैसे अनेक काम के लिए एक ऐसे एक्सपोर्ट की आवश्यकता रहती है, जिसे Excel के बारे में बहुत अच्छी जानकारी हो, तो यदि आपको एक्सेल के बारे में जानकारी प्राप्त है,

तो आप किसी कंपनी में अपना इंटरव्यू देकर जॉब प्राप्त कर सकते हैं और सामान्य रूप से आपकी शुरुआती सैलरी ₹12000 के आस-पास हो सकती है और यदि आपने बेहतरीन तरीके से कार्य करते गए तो कुछ महीने बाद आपकी सैलरी ₹20000 के आस-पास हो सकती है, तो आप जॉब करके एक्सेल के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं।

#2. Excel की जानकारी देकर Excel से पैसे कमाए

जैसा कि हमने आपको पहले यह बताया है कि एक्सेल की सहायता से पैसे करने के लिए आप किसी कंपनी मे जॉब कर सकते हैं, तो ऐसे में बहुत सारे लोग होते हैं, जिन्हें Excel इस्तेमाल करने नहीं आता है, तो आप उन्हें Excel के बारे में जानकारी दे सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको एक छोटा सा कोचिंग सेंटर ओपन करना रहेगा।

यदि आपके पास कोचिंग सेंटर ओपन करने के लिए पैसे नहीं है, तो आप ऑनलाइन माध्यम से लोगों को Excel की जानकारी दे सकते हैं और वहां से भी आपको अच्छा खासा पैसा कमाने का मौका मिल जाएगा और सबसे बड़ी बात यह है कि ऑनलाइन माध्यम से आपको अपना काम शुरू करने के लिए एक पैसे भी इन्वेस्ट करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

#3. Freelancer बनकर Excel से पैसे कमाए

अगर आपको Excel के बारे में बहुत ही अच्छी जानकारी प्राप्त है, तो आप एक Freelancer बनकर Excel की सहायता से पैसे कमा सकते हैं। सामान्य रूप से आपको Spreadsheet Template जैसे अन्य चीजें डिजाइन करने आनी चाहिए, इसके बाद आपको Fiverr, Upwork जैसे प्लेटफार्म पर विजिट करके अपने लिए Freelancing जॉब ढूंढ सकते है।

यदि आप अपने स्किल के आधार पर Freelancing job ढूंढ लेते हैं, तो आपको कम समय में काफी अच्छा पैसा कमाने का मौका मिल जाएगा और आप Freelancing की सहायता से कार्य करके जो पैसे कमाएंगे, वह आपको डॉलर के रूप में प्राप्त होगा, जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में काफी आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।

#4. Template बनाकर Excel से पैसे कमाए

Excel की सहायता से पैसे कमाने के लिए Template बनाकर बेचना एक बहुत ही बढ़िया उपाय है, सामान्य रूप से आपको अपने द्वारा बनाए हुए Template को Etsy या Gumroad जैसे अन्य मार्केट में बेचने का मौका मिल जाएगा। इस प्रक्रिया के माध्यम से भी काम को काफी अच्छा खासा पैसा कमाने का मौका मिल सकता है।

आपको Excel Template पहले से डिजाइन किए हुए स्प्रेडशीट के आधार पर बनाना रहता है। सामान्य रूप से पहले से ही Template बने रहते हैं, बस आपको फॉर्मेट सेलेक्ट करके उस पर कार्य करना रहता है, तो आप अपने जरूरत के अनुसार एक बेस्ट टेंपलेट का चयन करके काम कर सकते हैं, इससे आपके समय की बचत होगी और आप अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:

Excel se paise Kaise kamaye related FAQs

इस लेख के माध्यम से अभी तक आपको Excel Se Paise Kaise Kamaye? से संबंधित जो जानकारी प्राप्त हुई है, उसके अलावा आपके पास किसी प्रकार का कोई सवाल है, तो नीचे दिए हुए कुछ सवालों पर ध्यान दे सकते हैं, शायद आपके सवालों का जवाब मिल सकता है।

प्रश्न 1. एक्सेल में क्या क्या करना पड़ता है?

उत्तर :- Excel में आपको Data Entry, Data Management, Accounting, Finance Analysis, Programming, Time Management, Work Management, Charting जैसे और भी बहुत सारे अन्य कार्य करने रहते हैं और यदि आप चाहें, तो इन सभी कामों को एक जॉब के रूप में करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

प्रश्न 2. आप एक्सेल से कितना कमा सकते हैं?

उत्तर :- Template की सहायता से पैसा कमाना आपके Skill के ऊपर निर्भर करता है अर्थात आपके जितनी बढ़िया Skill होगी, आप उतनी ही जल्दी अपने कार्य को समाप्त कर सकते हैं और आपको उतना ही ज्यादा पैसा कमाने का मौका मिल सकता है और आपको अपने Skill के आधार पर किसी कंपनी में एक्सेल से संबंधित जॉब मिल सकता है और उसी के अनुसार आपको पैसे भी दिया जा सकता है।

प्रश्न 3. क्या मैं Excel से पैसे कमा सकता हूं?

उत्तर :- जी हां, आप काफी आसानी से Excel के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं। बस आपको एक से इस्तेमाल करना आना चाहिए। यदि आपको Excel इस्तेमाल करने नहीं आता है, तो आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन माध्यम से सीख सकते हैं और जॉब करके अच्छा खासा पैसा कमा सकता है।

हेलो दोस्तों, मेरा नाम अंकित गुप्ता है और मैं इस ब्लॉग PaiseKaiseKamaye.org का संस्थापक हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Online Paise Kaise Kamaye, Real Paise Kamane Wala Apps आदि के बारे में जानकारी साझा की जाती है।

Leave a Comment

x