CashBean App Se Loan Kaise Le (बिना CIBIL मात्र 5 मिनट में ₹60000 का लोन):- आज के वर्तमान समय में कम धनराशि का लोन कम समय के लिए लेने के लिए CashBean App एक बेस्ट प्लेटफॉर्म है आप इस ऐप की सहायता से काफी आसानी से कुछ समय में लोन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करके लोन प्राप्त कर सकते हैं,
तो आज इस लेख की सहायता से आपको CashBean App Se Loan Kaise Le के बारे में जानकारी दी जाएगी और इसके साथ आपको इस ऐप द्वारा लोन लेने के लिए Documents, Eligibility जैसे अन्य चीजों के बारे में भी बताया जाएगा,
तो इन सब चीजों के बारे में जानकारी प्राप्त करने से पहले आपको CashBean App संबंधित लोन फीचर के बारे में जानना चाहिए, तो लिए सबसे पहले हम आपको इस बारे में जानकारी देने के पश्चात CashBean App Se Loan Kaise Le? के बारे में बताते हैं।
CashBean Loan App Features
CashBean एक प्रकार का लोन ऐप हैं, जिसकी सहायता से आप अधिकतम ₹60000 के लिए लोन आवेदन कर सकते हैं और इस लोन एप द्वारा दी जाने वाली सभी जानकारी को नीचे नाम प्रकार से वर्णन किया गया है।
Loan App | CashBean Loan App |
Loan Amount | Maximum ₹60,000 |
Interest Rate | 25.55% P.A. |
Te | 3 Months – 6 Months |
Loan disbursement | 5 Minutes |
Language | English |
CashBean App से लोन लेने के लिए Documents
CashBean App की सहायता से लोन लेने के लिए जो भी डॉक्यूमेंट लगेंगे उनकी जानकारी नीचे प्रकार से दी गई।
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- Bank detail
- बैंक स्टेटमेंट
- आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर
CashBean App से लोन लेने के लिए Eligibilty
CashBean App की सहायता से लोन लेने के लिए आपके पास कुछ साधारण योग्यताएं होनी चाहिए जो आप काफी आसानी से पूरा कर सकते हैं और लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं
- भारतीय नागरिक
- Job
यह भी पढे – Education Loan Kaise Le
CashBean App Se Loan Kaise Le
CashBean App की सहायता से लोन लेने की प्रक्रिया बहुत ही साधारण है। सबसे पहले आपको यह ऐप, Google Play Store से डाउनलोड करना है और फिर नीचे दिए हुए निम्न स्टेप को फॉलो करना है। यदि आप यह सभी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पूरा कर लेते हैं, तो आपको इस ऐप के माध्यम से काफी आसानी से लोन प्राप्त हो जाएगा।
#1. CashBean App Open करें
Google Play Store के माध्यम से CashBean App डाउनलोड करने के बाद आपको Open का ऑप्शन दिखाई देगा, तो आपको उस Open के ऑप्शन पर क्लिक करके CashBean App Open कर ले।
#2. Permission दे
CashBean App Open करने के बाद आपको Location, Phone, Storage जैसे अन्य चीजों का Permission देना रहेगा, तो परमिशन देने के लिए Okay Let’s Start के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात Permission दे दे।
#3. Registration करे
Permission दे देने के तुरंत पश्चात आप एक नए पेज पर जाएंगे, जहां पर आपको अपना 10 Digit का Mobile Number Enter करके नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और फिर Automatic Verification के माध्यम से प्राप्त ओटीपी के पश्चात वेरीफाई हो जाएगा, जिससे रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी
#4. Apply करे
Registration complete करने के बाद आप इस CashBean App के होम पेज पर चले जाएंगे, जहां पर आपको एक Apply का ऑप्शन मिलेगा, तो आपको Apply के ऑप्शन पर अवश्य क्लिक करें।
#5. Basic Information
Apply Option पर क्लिक करने के बाद आप Basic Information के पेज पर पहुंचेंगे, जहां पर आपको अपना Gender, Name, Date Of Birth, Email ID दर्ज करके नीचे दिए हुए Check Eligibility के Option पर क्लिक कर देना है।
#6. Continue to Apply
आपके द्वारा ऊपर दिए हुए जानकारी के माध्यम से आप जितने लोन धनराशि के लिए एलिजिबल होंगे, वह लोन धनराशि आपका मोबाइल स्क्रीन पर Show होगी और साथ में आपको नीचे एक Continue To Apply का आप्शन मिलेगा, तो आप उस पर क्लिक करें।
#7. KYC documents
Continue to Apply Option पर क्लिक करने के पश्चात आप KYC documents की पेज पर पहुंच जाएंगे, जहां पर सबसे पहले आपको अपना Pan Card का फोटो, फिर अपना एक Selfi फोटो और अंत में Adhar Card का Back & Front Side का फोटो लेकर अपलोड करने के पश्चात नीचे Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
#8. Other Information
KYC Documents की प्रक्रिया पूरा करने के पश्चात आपको अपना 6 अंको का Pin Code, State, Eduction, Marital Status, Language, Loan Purpose की जानकारी देने के पश्चात Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
#9. Add Bank Account Details
Other Information से संबंधित सभी जानकारी देने के पश्चात आपको अपना Bank Details के बारे में जानकारी देना रहेगा, तो आप नीचे दिखाए हुए फ़ोटो की तरह आप्शन पर क्लिक करें।
#10. Bank Information
Add Bank Account Details के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आप Bank Information के पेज पर पहुंच जाएंगे, जहां पर सबसे पहले आपको अपना IFSC Code, Bank Account Number दर्ज कर देना है और फिर Bank Account Confirm करके Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
यह भी पढे – Navi App se loan Kaise Le
#11. Supplemental Credit Info
इतनी प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात Supplemental Credit Info की पेज पर पहुंचेंगे, जहां पर आपको 3 वेरिफिकेशन ऑप्शन मिलेगा, जिसमें से आपको Bank Statement Verification के ऑप्शन में दिए हुए Apply Now पर क्लिक करना है।
#12. Upload Bank Statement
Apply Now की ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपको Increase Your Credit का एक पेज मिलेगा, जिसमें आपको Upload Bank Statement का ऑप्शन मिलेगा, आपको उस पर क्लिक करना है।
#13. Verify Bank Statement
Upload bank statement के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात सबसे पहले आपको अपना Bank Account Name Select करना है और फिर बैंक स्टेटमेंट पर क्लिक करके बैंक स्टेटमेंट अपलोड कर देना है और नीचे दिए हुए Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
#14. Verify Aadhar Card
इतनी प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात आप फिर से Supplemental Credit Info के पेज पर पहुंचेंगे, तो उसमें आपको Aadhar Office eKYC From UIDAI की ऑप्शन में दिए हुए Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करें,
जिससे आप नीचे दिए हुए पेज पर पहुंच जाएंगे, जब आप नीचे दिए हुए पेज पर पहुंचेंगे, तो सबसे पहले आपको अपना आधार कार्ड का नंबर दर्ज कर देना है और फिर Security Code दर्ज करके Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
#15. Thankyou for Applying
Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपको OTP प्राप्त होगा, तो आप उस OTP को दर्ज करके वेरीफाई कर ले, जिससे आपको नीचे दिए हुए फोटो की तरह Thank You For Applying का मैसेज मिलेगा और साथ में Click Here का भी एक ऑप्शन मिलेगा, तो आप उस Click Here के ऑप्शन पर क्लिक करें।
जब आप ऊपर की सभी प्रक्रिया को पूर्ण कर लेते हैं, तो आपका लोन आवेदन फॉर्म Submit हो जाएगा और जब कंपनी के माध्यम से आपका लोन आवेदन वेरीफाई कर लिया जाएगा, तो करीब 30 मिनट से लेकर 6 घंटे में आपका Loan Amount आपके Bank Account में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
यह भी पढे – SBI Se Personal Loan Kaise Le
और यदि आपके द्वारा Submit किए हुए Loan From में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत होती है, तो कंपनी के माध्यम से Call किया जाएगा, जिसमें आपको Loan From के बारे में जानकारी देने के पश्चात सही करने का सलाह भी दिया जाएगा।
CashBean App Se Loan Kaise Le (वीडियो देखें)
CashBean App Se Loan Kaise Le Related FAQs
इस लेख के माध्यम से इन के बारे में जानकारी प्राप्त करने के पश्चात CashBean App से संबंधित कुछ अन्य सवालों का जवाब प्राप्त करना है तो आप नीचे दिए हुए, मुख्य बातों पर ध्यान दे सकते हैं।
प्रश्न 1. कैशबीन का मालिक कौन है?
Cashbean ऐप के मालिक का नाम दविंदर सिंह जग्गी है।
प्रश्न 2. क्या कैशबीन लोन बंद है?
फिलहाल वर्तमान समय में यह कैशबीन ऐप गूगल प्ले स्टोर पर अवेलेबल नहीं है।
प्रश्न 3. कैशबीन काम क्यों नहीं कर रहा है?
CashBean ऐप ने कुछ नियमों का उल्लंघन किया गया कर दिया है, जिससे अभी यह अपनी सर्विस नहीं दे रहा है।