Join Our WhatsApp Group!

HIPI App Se Paise Kaise Kamaye (7 बेस्ट तरीके) वीडियो देख कर हिपी ऐप से पैसे कमाए

4.5/5 - (8 votes)

अगर आप HIPI App के द्वारा से पैसा कमाना चाहते हैं, तो आज हम इस लेख की सहायता से आपको हिपी ऐप से पैसे कैसे कमाए (HIPI App Se Paise Kaise Kamaye)? संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं। वैसे, हम आपको संक्षिप्त शब्दों में बता दे कि HIPI App से ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको मुख्य रूप से शॉर्ट वीडियो बनाकर अपलोड करना रहेगा,

लेकिन इसके अलावा पैसे कमाने के और भी बहुत सारे तरीके हैं, जिनके बारे में नीचे काफी अच्छी तरीके से बताया गया है। यदि आप भी बहुत ही सरल शब्दों में HIPI App से पैसे कैसे कमाए? के बारे में समझाना चाहते हैं, तो आप इस लेख में शुरू से लेकर अंत तक बने रहें।

इसके अतिरिक्त हम आपको यह भी बता दे कि हम आपको इस ऐप की सहायता से न केवल ऐप से पैसे कमाने के तरीके के बारे में ही बताएंगे। बल्कि, इसके साथ-साथ HIPI App Download करना उसमें Account Create करके पैसे कमाने के पश्चात पैसे निकालने (Withdrawal) का प्रोसेस के बारे में भी जानकारी देंगे,

HIPI App Se Paise Kaise Kamaye (7 बेस्ट तरीके) वीडियो देख कर हिपी ऐप से पैसे कमाए

तो आइए सबसे पहले हम आपको HIPI App के बारे में थोड़ी संक्षिप्त जानकारी देते हैं ताकि आपको ऐप के माध्यम से पैसे कमाने के तरीके के बारे में काफी आसानी से समझने का मौका मिल सके जिससे आपको पैसे कमाने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो।

Contents hide

HIPI App Kya Hai | हिप्पी ऐप क्या हैं 

Hipi App एक शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म है, जहां पर 15 से लेकर 90 सेकंड का शॉर्ट वीडियो अपलोड किए जाते हैं। यदि आप Tick Tok App के बारे में जानते हैं, तो यह ठीक उसी प्रकार का ऐप है, जिसे Zee5 द्वारा Tik Tok के बैन होने June 2021 में लॉन्च किया गया।

यदि आप चाहे, तो इस ऐप पर अपना शॉर्ट वीडियो बनाकर अपलोड भी कर सकते हैं और आप इस ऐप में अकाउंट क्रिएट किए बीना ही इस ऐप पर आप इस ऐप पर अपलोड किए हुए वीडियो को काफी आसानी से देख सकते हैं।

यह आप गूगल प्ले स्टोर पर अवेलेबल है, जिसे आप मात्र 32 MB इस्तेमाल करके डाउनलोड कर सकते हैं और इस ऐप की रेटिंग 4.5 है तथा वर्तमान समय में इस ऐप को इस्तेमाल करने वाले व्यक्तियों की संख्या 1 करोड़ से ज्यादा है।

HIPI App Full Details

App Name HIPI App 
Size 32 MB 
Rating 4.5
Review 1 Lakh 
Download 10 Million plus 
Released on 1June 2021

HIPI App Se Paise Kaise Kamaye 2024

जैसा कि हमने आपके ऊपर बताया कि HIPI App की सहायता से पैसे कमाने के लिए वीडियो बनाने के अलावा कुछ और भी तरीके उपलब्ध है, लेकिन हम आपको बता दे कि आप उन तरीकों के माध्यम से ज्यादा पैसे नहीं कमा पाएंगे, तो आइए अब हम आपको HIPI App Se Paise Kaise Kamaye से संबंधित सभी तरीकों के बारे में बताते हैं।

#1. Account Create करके HIPI App से पैसे कमाएं 

जब आप HIPI App पर अपना अकाउंट क्रिएट करेंगे, तो अकाउंट क्रिएट करने के बदले में App बोनस के रूप में आपको कुछ Coin देगा, जो आपके वॉलेट में ऐड हो जाएगा। समान्यतः इस App पर एकाउंट क्रिएट करने पर 15000 Coin प्राप्त होगा।

#2. Video Create करके HIPI App से पैसे कमाए

जैसा कि हमने आपको बताया कि HIPI App पर आप 15 सेकंड से लेकर 90 सेकंड का वीडियो बना सकते हैं, तो आप वीडियो बनाने के पश्चात उसे अपलोड करेंगे और जब आपका वीडियो मोनेटाइज हो जाएगा, तो आपको रुपए में कमाने का मौका मिलेगा,

लेकिन इसके लिए आपका अकाउंट मोनेटाइज होना बहुत ही आवश्यक है। इसके लिए आपको इस App के Setting Open करना है और वहां पर आपको Monetization का ऑप्शन मिल जाएगा, तो उस मोनेटाइज On कर ले,

इसके बाद जब आपके वीडियो पर View आएंगे, उसी के अनुसार आपके पैसे बनेंगे, तो इस प्रकार से आप भी ऐप पर वीडियो क्रिएट करके काफी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं और इस तरीके के माध्यम से ही आपको ज्यादा पैसा कमाने का मौका मिलेगा।

#3. Short video देखकर HIPI App से पैसे कमाए

वीडियो देख कर हीपी ऐप से पैसे कैसे कमाए: यदि आपको इस ऐप पर वीडियो क्रिएट करने नहीं आता है या फिर आप वीडियो क्रिएट नहीं कर सकते हैं, तो आपको इस ऐप पर वीडियो देखकर Coin Earn करने का मौका मिल जाएगा। आप जब भी वीडियो देखेंगे,

तो बीच में आपको एक की स्क्रैच कार्ड मिलेगा और जब आप उस स्क्रैच कार्ड को स्क्रैच करते हैं, तो उसमें उपस्थित कॉइन आपके वॉलेट में ऐड हो जाएगा, तो बिना किसी मेहनत के शॉर्ट वीडियो देखकर पैसा कमाने का यह तरीका बहुत आसान है, तो आप शॉर्ट वीडियो देखकर भी ऐप से पैसे कमा सकते हैं।

#4. Refer करके HIPI App से पैसे कमाए

जैसा कि आपको इस बात की बहुत अच्छी जानकारी होगी कि ज्यादातर पैसे कमाने वाले App में रेफर की सुविधा दी गई होती है, तो यदि आप इस ऐप को भी रेफर करते हैं, तो आपको कुछ कॉइन कमाने का मौका मिल जाएगा, तो आप जितना ज्यादा रेफर कर पाएंगे, आप उसी के अनुसार से पैसे कमा सकते हैं।

#5. Sponsored Post द्वारा HIPI App से पैसे कमाए 

अगर HIPI App पर आपके अच्छे खासे फॉलोअर्स है, तो आप इस Sponsored Post करके पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको विज्ञापन वाले कंपनियों के साथ संपर्क करना पड़ेगा या फिर आपके पास अच्छे मात्रा में फॉलोअर्स होंगे लगभग 20, 30 हजार से अधिक हैं, तो कंपनियां खुद आपसे संपर्क करके इस Sponsored Post करने के लिए पैसा देंगे।

#6. Clobaration करके HIPI App से पैसे कमाए

HIPI App से Clobaration करके पैसे कमाने का अर्थ यह है कि जब आपके अकाउंट पर अच्छे खासे फॉलोअर्स होंगे और आपके वीडियो पर अच्छे खासे View आएंगे, तो कुछ ऐसे छोटे क्रिएटर होते है, जो आपके साथ जुड़कर वीडियो क्रिएट करना चाहेंगे और उसके लिए आप उनसे पैसे चार्ज कर सकते हैं।

#7. कंपटीशन में भाग लेकर HIPI App से पैसे कमाए

HIPI App कभी-कभी कंपटीशन भी लांच करता है, तो यदि आप उन कंपटीशन में भाग लेते हैं और कंपटीशन को जीत जाते हैं, तो उससे भी आपको अच्छा खासा Coin कमाने का मौका मिलेगा, तो आप इस प्रक्रिया को अपनाकर भी ऐप से पैसे कमा सकते हैं।

HIPI App Se Paise Kaise Kamaye (7 बेस्ट तरीके) वीडियो देख कर हिपी ऐप से पैसे कमाए

HIPI App Download Kaise Kare | हिपि ऐप डाउनलोड कैसे करें 

जैसा कि हमने आपको बताया है कि HIPI App, Google Play Store पर Available है, तो इसके लिए बस आपको Google Play Store पर चले जाना है और वहां से HIPI App Search करके Install के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, जिससे HIPI App डाउनलोड होकर आपके मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगा।

यह भी पढ़ें – Navi App Se Paise Kaise Kamaye

हिपी से पैसे कैसे कमाए 500 रूपये (वीडियो देखें)

HIPI App Me Account Create Kaise Kare| हिप्पी ऐप में अकाउंट क्रिएट कैसे करें

यदि आप HIPI App Download कर लेते हैं, तो आप काफी आसानी से इस App में अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं और HIPI App अकाउंट क्रिएट करने के लिए 3 ऑप्शन देता है, तो इस ऐप में अकाउंट क्रिएट करने के लिए आप नीचे दिए हुए प्रक्रिया को फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम आपको HIPI App को ओपन करें।
  • HIPI App Open करने के पश्चात नीचे Right Side में दिए हुए प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Profile Icon पर क्लिक करने के पश्चात अकाउंट क्रिएट करने के लिए आपको 3 ऑप्शन मिलेगा।
  • HIPI App पर अकाउंट क्रिएट करने के लिए दिए हुए 3 ऑप्शन में से आप कोई भी ऑप्शन सेलेक्ट करें।
  • जब आप Mobile Number या फिर Google Account Select करते हैं, तो आपको अपना Mobile Number या फिर Google Account दर्ज करना रहेगा।
  • इसके बाद आपके Mobile Number या फिर Google Account (दर्ज करने के अनुसार) पर OTP प्राप्त होगा, उसे आप वेरीफाई कर ले।
  • इतनी प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात HIPI App में आप अपने अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं।

HIPI App Se Paise Kaise Nikale | हिप्पी ऐप से पैसे कैसे निकाले

HIPI App से पैसे निकालने की प्रक्रिया भी बहुत साधारण है। इसके लिए बस आपको नीचे दिए हुए कुछ स्टेप फॉलो करना है, फिर आप काफी आसानी से HIPI App से पैसे निकाल सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको HIPI App ओपन कर लेना है।
  • HIPI App Open करके Profile ऑप्शन में चले जाना है।
  • Profile वाले ऑप्शन में जाने के पश्चात Reward वाले ऑप्शन को ओपन कर ले।
  • Reward वाले ऑप्शन को Open करने के पश्चात आपके द्वारा Earn किए हुए Coin के निचे Check History का ऑप्शन मिलेगा, तो आप उसे Check History के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Check History के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आप Redeem के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Redeem के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना Paytm Number दर्ज करें।
  • Paytm Number दर्ज करके उसे Verify कर ले।
  • Paytm Number Verify करने के पश्चात आप Paytm App से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

HIPI App Se Paise Kaise Kamaye Related FAQs

हमने आपको इस लेख की सहायता से HIPI App Se Paise Kaise Kamaye? से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी दिए हुए है, फिर भी इससे सम्बन्धित कुछ अन्य सवालों के जवाब प्राप्त करने के लिए आप नीचे दिए हुए कुछ प्रश्न और उनके उत्तर पर ध्यान दे सकते हैं।

प्रश्न 1. दुनिया में सबसे पॉपुलर ऐप कौन सा है?

अगर आप शॉर्ट वीडियो के आधार देखा जाए, तो दुनिया में सबसे पॉपुलर ऐप टिकटोक एप (Tick Tok App) है।

प्रश्न 2. HIPI App से रोज ₹200 कैसे कमाए?

HIPI App की सहायता से रोज ₹200 कमाने के लिए आपको प्रत्येक दिन वीडियो अपलोड करना पड़ेगा और जब आप मोनेटाइज कर लेंगे, तो आप प्रत्येक दिन ₹200 से भी अधिक पैसे कमा सकते हैं।

प्रश्न 3. क्या फ्री में HIPI App से पैसे कमा सकते हैं?

जी हां, आप HIPI App की सहायता से बिना कोई इन्वेस्ट किए ही पैसे कमा सकते हैं, लेकिन इस ऐप की सहायता से पैसे कमाने के लिए आपको मेहनत करना पड़ेगा।

मेरा नाम दीपक है और मैं 2 साल से Content Writing कर रहा हूँ, मुझे Earning Apps और Loan के बारे में लिखना काफी अच्छा लगता है।

Leave a Comment

x