क्या आप MobiKwik App के माध्यम से लोन लेना चाहते हैं, तो आप इस लेख को पढ़ें, क्योंकि इस लेख की सहायता से काफी विस्तार पूर्वक मोबिक्विक ऐप से लोन कैसे लें (Mobikwik Se Loan Kaise Le) के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है और साथ में इससे संबंधित कुछ सवाल जवाब भी दिए गए हैं,
तो आइए हम आपको इस ऐप के माध्यम से लोन लेने के तरीके के बारे में बताते हैं, पर उससे पहले हम आपको इस MobiKwik App के द्वारा प्रोवाइड किए जाने वाले लोन के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी दे देते हैं और फिर लोन प्राप्त करने के लिए documents तथा Eligibility क्या है? उसके बारे में भी बता देते हैं,

ताकि आपको इस ऐप के माध्यम से लोन लेने में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो और आप काफी आसानी से कुछ ही समय में लोन अमाउंट की प्रक्रिया समाप्त कर लोन अमाउंट अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकें और अपने आवश्यक कार्य के लिए इस्तेमाल कर सकें। चलिए जानते है Mobikwik से लोन कैसे ले सकते है।
MobiKwik Loan App Features
अगर आप बहुत ही साधारण समझ शब्दों में समझाना चाहते हैं की MobiKwik App कितने रुपए का लोन दे रहा है? और इस पर लगने वाला Interest Rate जैसी और भी अन्य चीज क्या है? तो नीचे दिए हुए टेबल पर ध्यान दे सकते हैं।
Loan Amount | ₹10K to 2 Lakhs |
Interest Rate | 9% – 35.99% p.a. |
Tenure | 3 Months – 24 Months |
Processing Fees | 2 to 4% |
Minimum income | Almost ₹10,000 |
loan disbursal | Instant |
Languages | English |
Mobikwik Se Loan Lene Ke Liye Documents
Mobikwik से लोन लेने के लिए कोई खास Documents की डिमांड नहीं करता है, लेकिन नीचे दिए हुए कुछ साधारण Documents आपके पास अवश्य होने चाहिए तभी आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- Aadhar Card
- PAN Card
- Selfie Photo
- Aadhar Card & Bank Account Linked Mobile Number
Mobikwik Se Loan Lene Ke Liye Eligibility
MobiKwik से लोन लेने के लिए आपके पास कुछ Eligibility भी होनी चाहिए और Mobikwik कौन से योग्यतायो पर लोन देता है? उनका वर्णन नीचे निम्न प्रकार से किया गया है।
- भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है
- आपके पास एक जॉब होनी चाहिए
- आपकी सैलरी कम से कम ₹10000 होना चाहिए।
Mobikwik Se Loan Kaise Le (Full Process) 2024
मोबिक्विक से पर्सनल लोन कैसे लें: MobiKwik से लोन लेने के लिए आपको मात्र नीचे दिए हुए कुछ निम्न स्टेप फॉलो करने पड़ेंगे, इसके बाद आप काफी आसानी से इस ऐप के द्वारा लोन प्राप्त कर लेंगे और उससे पहले आप इस ऐप को डाउनलोड करें और अपना UPI ID अवश्य Create कर ले।
#1. Enter Mobile Number
Mobikwik Upi App Open करने के पश्चात आपको हो mobile number दर्ज करने का ऑप्शन मिलेगा तो आप 10 अंकों का mobile number दर्ज करके नीचे दिए हुए continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।
#2. Automatic Verify OTP
जब आप 10 अंकों का Mobile Number दर्ज करके Continue पर क्लिक करते हैं, तो आपके Mobile Number पर 6 अंकों का OTP प्राप्त होगा, जो Automatic Verify हो जाएगा, तो इस प्रक्रिया को भी Complete करें।
#3. Click Loan Option
OTP verify हो जाने के पश्चात आप इस ऐप में अपना Account Create कर ले और फिर आपको इस ऐप के Homepage पर एक Loans का ऑप्शन दिखाई देगा, तो आप उस Loan के ऑप्शन पर क्लिक करें।
यह भी पढे – Money View Se Loan Kaise le
#4. Accept term and condition
Loan Option पर क्लिक करने के पश्चात इस ऐप के माध्यम से आपको लोन लेने के लिए इसके term and condition को Accept करना होगा, तो नीचे दिखाए हुए फोटो की तरह टिक मार्क करें और फिर Get Started Option पर क्लिक करें।
#5. Give Permission
Get Started Option पर क्लिक करने के पश्चात इस ऐप के माध्यम से लोन लेने के लिए आपको इस ऐप को कुछ परमिशन देना रहेगा, तो allow के ऑप्शन पर क्लिक करके परमिशन दे दें।
#6. Upload Selfie Photo
Permission दे देने के पश्चात आपको अपना एक सेल्फी फोटो अपलोड करना रहेगा, तो नीचे दिए हुए ऑप्शन Take A Selfie पर क्लिक करके फोटो ले और अपलोड कर दे।
#7 Check Cibil Score
Selfie Photo Upload कर देने के पश्चात आपका सिबिल स्कोर चेक होगा और उसके अनुसार लोन अमाउंट और उस पर लगने वाला Interest Rate के बारे में जानकारी दी जाएगी, तो यदि आप उस इंटरेस्ट रेट के ऊपर लोन प्राप्त करना चाहते हैं, तो नीचे दिए हुए Check Box पर Tick Mark करके I Accept के ऑप्शन पर क्लिक करें।
#8. Select bank account verification
I Accept के ऑप्शन पर क्लिक करने के तुरंत पश्चात आपको Bank Account Verify करना रहेगा, तो आप UPI ID या फिर Verify With Bank Account के ऑप्शन पर क्लिक करके वेरीफाई कर सकते हैं, तो आप अपने अनुसार कोई भी ऑप्शन सेलेक्ट कर ले।
यह भी पढे – Kreditbee App Se Loan Kaise Le
#9. Enter Account Number & IFSC Code
Bank Account Verification Option सलेक्ट करने के पश्चात आप जिस बैंक अकाउंट में अपना लोन अमाउंट प्राप्त करना चाहते हैं, उस बैंक अकाउंट का Bank Account Number and IFSC Code दर्ज करके Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।
#10. EMI Setup
Bank Account Details दर्ज करने के पश्चात आपको EMI Payment करने के लिए 2 ऑप्शन मिलेंगे, उनमें से आप अपने अनुसार कोई भी एक ऑप्शन सेलेक्ट करें।
#11. Select Debit Card/Net Banking
जब आप EMI Option Select कर लेते है, तो आपको फिर से एक बार EMI Payment करने के लिए Debit Card/Net Banking Select करना रहेगा, तो नीचे दिए हुए फोटो के अनुसार कोई भी Select करें और Check Box में Tick Mark करके Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें।
#12. Login करे
यदि आप Net Banking Select करते है, तो निचे दिए हुए फोटो की तरह इंटरफेस दिखाई देगा, जिसमें आपको अपना User ID और Password दर्ज करना रहता है या फिर आप Debit Card Select करते हैं, तो Debit Card Details दर्ज करना रहता है और फिर आपको Login पर क्लिक करना है।
#13. Verify OTP
जब आप Login पर क्लिक करते हैं, तो उसके पश्चात आपके बैंक से जुड़े Mobile Number पर OTP प्राप्त होगा, जिसे फुल करने के लिए नीचे दिए हुए फोटो की तरह Check Box पर Tick Mark करना रहेगा और फिर थोड़ा सा Scroll करके OTP दर्ज करके Verify कर ले।
#14. Loan Form Submitted Success
जब आप इतनी प्रक्रिया पूर्ण कर लेते हैं, तो आपका Loan Application Form Submit हो जाएगा और आपको Success का एक मैसेज प्राप्त होगा।
#15. Close Mobikwik App
Loan Application Form Submit हो जाने के पश्चात नीचे दिए हुए फोटो की तरह आपको देखने को मिलेगा, तो आपको यह Mobikwik App Close कर देना है और फिर 5 मिनट के बाद इस Mobikwik App को ओपन करें।
#16. Select Receive Loan Amount Option
जब आप 5 मिनट के बाद Mobikwik App Open करते हैं, तो आपके द्वारा दर्ज किए हुए जानकारी के अनुसार Loan Amount Approve हो जाएगा, तो आप जिस माध्यम से उस लोन अमाउंट को अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त करना चाहते हैं, उस हिसाब से नीचे दिए हुए में से कोई भी ऑप्शन सेलेक्ट कर ले।
#17. Select Loan Amount
जब आप लोन प्राप्त करने का ऑप्शन सेलेक्ट कर लेते हैं, तो आपको अपनी आवश्यकता अनुसार Loan Amount दर्ज करना रहेगा या फिर आप अपना Approve Loan Amount दर्ज कर सकते हैं और फिर आपको Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
#18. Select Loan EMI
Continue option पर क्लिक करने के पश्चात आपके द्वारा दर्ज किए हुए Loan Amount के आधार पर EMI option मिलेगा, तो आप अपने अनुसार EMI option select कर ले EMI option select सेलेक्ट करने के पश्चात आपको Select & Continue की ऑप्शन पर क्लिक करें।
#19. received loan amount
जब आप Select & Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर लेते हैं, तो कुछ ही समय के पश्चात Loan Amount आपके Bank Account में Transfer कर दिया जाता है, जिसे आप अपनी आवश्यक कार्य के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढे – Phonepe Se Loan Kaise Le
Mobikwik Se Loan Kaise Le (वीडियो देखें)
Mobikwik Se Loan Kaise Le Related FAQs
हालांकि, अभी तक आपको इस लेख के माध्यम से Mobikwik App से लोन लेने संबंधित सभी प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी, फिर भी आप चाहे, तो नीचे दिए हुए कुछ सवाल और उनके जवाब पर ध्यान दे सकते हैं।
क्या मोबिक्विक तुरंत लोन देता है?
जी हां दोस्तों Mobikwik तुरंत लोन देने वाला ऐप है। आप लोन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात आप तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं।
मोबिक्विक से मुझे कितना लोन मिल सकता है?
Mobikwik के माध्यम से आपको न्यूनतम ₹10000 और अधिकतम ₹200000 का लोन प्राप्त हो सकता है।
मोबिक्विक पर कैश लोन कैसे मिलेगा?
Mobikwik से कैश लोन लेने के लिए आपको Loan EMI वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और आप ऊपर दिए हुए प्रक्रिया को फॉलो करके कैश लोन प्राप्त कर सकते हैं।
मोबिक्विक में ब्याज दर क्या है?
फिलहाल वर्तमान समय में Mobikwik App 9% से 35.99% प्रतिवर्ष के ब्याज दर पर लोन प्रोवाइड कर रहा है।