Join Our WhatsApp Group!

LIC Se Paise Kaise Kamaye | एलआईसी से घर बैठे पैसे कमाने के 4 बेस्ट तरीके | LIC Agent कैसे कमाते है?

5/5 - (1 vote)

LIC Se Paise Kaise Kamaye 2024: हम सब यह बहुत अच्छी तरीके से जानते हैं कि LIC एक जीवन बीमा कंपनी है, जो कई अलग-अलग प्रकार के (Plan अनुसार) बीमा सर्विस प्रोवाइड करती है, तो ऐसे में अगर आप इस LIC बीमा कंपनी के माध्यम से पैसे कमाने की इच्छा रखते हैं, 

तो आप इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ सकते हैं, क्योंकि इस लेख की सहायता से एलआईसी से पैसे कैसे कमाएं (LIC Se Paise Kaise Kamaye) के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है और इसके साथ इस LIC कंपनी के बारे में भी थोड़ी संक्षिप्त जानकारी दी गई,

LIC Se Paise Kaise Kamaye | एलआईसी से घर बैठे पैसे कमाने के 4 बेस्ट तरीके | LIC Agent कैसे कमाते है?

तो आइए सबसे पहले हम आपको इस LIC कंपनी के बारे में बताते हैं और फिर हम आपको LIC कंपनी से पैसे कमाने से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी के साथ इससे जुडे कुछ सवाल जवाब पर भी काफी अच्छे से चर्चा करेंगें।

LIC Kya hai | LIC कंपनी के बारे में संक्षिप्त जानकारी

LIC, जिसका फुल फॉर्म Life Insurance Corporation of India (भारतीय जीवन बीमा निगमन) है की स्थापना 1 सितंबर 1956 को हुई हैं। वर्तमान समय में जिसके पास कुल संपत्ति ₹5,61,343.55 Cr. होने के साथ ₹ 38,353.46 Cr. का कैश है।

वर्तमान समय में इस कंपनी में कार्य करने वाले कर्मचारियों की संख्या 98,463 है। यह LIC कंपनी पूरी तरह से भारत सरकार की कंपनियां है और 2022 में इस कंपनी को शेयर मार्केट में लिस्ट किया गया है, तो आइए अब हम आपको इस कंपनी के माध्यम से पैसे कमाने (LIC Se Paise Kaise Kamaye) के तरीके के बारे में बताते हैं।

LIC se paise Kaise kamaye | एलआईसी से पैसा कैसे कमाए

अगर आप LIC से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप LIC के साथ पार्ट टाइम या फुल टाइम अपने अनुसार से कार्य करके पैसे कमा सकते हैं, तो नीचे निम्न प्रकार से हमने LIC से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में बताए हुए हैं, जिससे आपको अच्छा खासा पैसा कमाने का मौका मिल सकता है।

वैसे, मुख्य रूप से देखा जाए तो LIC से पैसे कमाने के कोई ज्यादा तरीके उपलब्ध नहीं है, लेकिन LIC से पैसे कमाने की जो भी तरीके उपलब्ध है, यदि आप उन सभी तरीकों पर ध्यान पूर्वक कार्य करते हैं, तो काफी अच्छा खासा पैसा कमाने का मौका मिल सकता हैं,

तो आपको अपने अनुसार LIC से पैसे कमाने के लिए किसी बेस्ट प्लेटफॉर्म का चयन कर लेना है, जिससे आपको पैसे कमाने में सुविधा महसूस हो, तो नीचे नाम प्रकार से बताए गए LIC से पैसे कमाने से संबंधित तरीकों को ध्यानपूर्वक पढ़े।

#1. LIC में पैसा इन्वेस्ट करके LIC से पैसे कमाए

LIC से पैसे कमाने का एक साधारण अर्थ यह है कि आप इस कंपनी के Shareholder बन जाए, इसके लिए बस आपको अपना Demat Account ओपन करना रहेगा और घर बैठे ही आप इस कंपनी के शेयर खरीद सकते हैं।

यदि कंपनी का शेयर ऊपर बढ़ेगा, तो आपको अच्छा पैसा कमाने का मौका मिलेगा और यदि शेयर नीचे जाता है, तो आप नुकसान में हो सकते हैं और इस तरीके के माध्यम से पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा वक्त लग सकता है 

और आपको सोच समझकर इस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करना पड़ेगा कि आपको कितने समय में कितना रिटर्न प्राप्त करना चाहिए? वैसे, आपको बता दे की जब इस कंपनी को शेयर मार्केट में लिस्ट किया गया था, उस वक्त इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹826 के करीब था और आज के वर्तमान समय में इसका शेयर प्राइस ₹888 तक पहुंच गया है।

#2. LIC Agent बनकर LIC से पैसे कमाए

आप LIC एजेंट का नाम सुनकर बहुत अच्छी तरीके से जान गए होंगे कि LIC Agent बनकर पैसे कैसे कमाए जा सकता है? वैसे, फिर भी हम आपको बता दें कि LIC Agent बनने के पश्चात आपको LIC के बीमा बेचना रहेगा हैं, जिस पर आपको लगभग 25% से 40%का कमीशन प्राप्त हो सकता है।

वैसे, अलग-अलग बीमा के अनुसार अलग-अलग कमीशन सुनिश्चित किया गया रहता है और इसके लिए आपके पास मात्र 10वीं की योग्यता होनी चाहिए अर्थात आप 10वीं पास कर लिए हैं, तो आप काफी आसानी से LIC Agent बन सकते हैं और आप इस काम को पार्ट टाइम या फुल टाइम में भी कर सकते हैं।

यदि आप इस काम में समय देते हैं, तो आप आने वाले समय में अच्छे खासे पैसा कमा सकते हैं LIC Agent बनने के लिए आपको अपने नजदीकी LIC केंद्र पर चले जाना है और वहां से LIC Agent बनने संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करके उसके अनुसार कार्य करके LIC Agent बन जाना है।

#3. LIC का बीमा खरीद कर पैसे LIC से पैसे कमाए

यदि आप लंबे समय तक कहीं पैसे इन्वेस्ट करके रखना चाहते हैं, जो आने वाले समय में काफी अच्छा रिटर्न दे सके, तो ऐसे में आप LIC कंपनी के अलग-अलग प्लान के हिसाब से बेस्ट प्लान चयन करके जीवन बीमा ख़रीद सकते हैं और अपने पैसे को उस बीमा प्लान के इन्वेस्ट कर सकते हैं।

आप जो प्लान खरीदेंगे, उसके अनुसार आपके पैसे में बढ़ोतरी होगी और आप लंबे समय में आप काफी अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, यह एक प्रकार का रिस्क भी हो सकता है, लेकिन LIC कंपनी पर पूर्ण रूप से भरोसा किया जा सकता है,

क्योंकि यह एक भरोसेमंद कंपनी होने के साथ-साथ बीमा सेक्टर में काफ़ी पुरानी और जानी मानी कंपनी है और कंपनी की फाइनेंसियल स्थिति जैसे अन्य चीज भी काफी ठीक-ठाक है, तो इस कंपनी के बीमा खरीद कर पैसे कमाने के बारे में विचार किया जा सकता है।

#4. LIC कर्मचारी बनाकर LIC से पैसे कमाए

LIC कर्मचारी बनकर LIC से पैसे कमाने (LIC Se Paise Kaise Kamaye) का अर्थ यह है कि आप LIC कंपनी में परमानेंट कर्मचारियों के पद पर कार्य कर सकते हैं। हालांकि, बस आपको इस बात का ध्यान रखना पड़ेगा कि LIC कंपनी की भर्ती कब निकल जा रही है,

तो निकली हुई भर्ती के अनुसार आप अपने पद के लिए आवेदन कर सकते हैं और उससे से संबंधित जो भी प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी, जैसे Exam, Interview जैसे अन्य Process को पूरा करके LIC कंपनी में कर्मचारियों के पद पर कार्य करके LIC से पैसे कमा सकते हैं।

यह भी पढ़ें – Navi App Se Paise Kaise Kamaye

LIC एजेंट पैसे कैसे कमाते हैं

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि LIC एजेंट पैसे कैसे कमाते हैं, तो हमने आपको बता दे की LIC एजेंट जितना ज्यादा कार्य करता है, उतना ही ज्यादा उसे पैसे कमाने का मौका मिल सकता है अर्थात LIC एजेंट को पैसे कमाने की कोई सीमा नहीं है।

मुख्य रूप से यह निर्भर करता है कि वह LIC एजेंट कितना से कितना ज्यादा से ज्यादा LIC बीमा पॉलिसी Sale करवा सकता है, वह जितना ज्यादा बीमा पॉलिसी सेल करवा सकता है, उसी के अनुसार उसे 25% से लेकर 40% तक का कमीशन प्राप्त करने का मौका मिलेगा।

LIC Se Paise Kaise Kamaye (वीडियो देखें)

LIC Se Paise Kaise Kamaye Related FAQs 

इस लेख की सहायता से हमने आपको LIC से पैसे कैसे कमाए (LIC Se Paise Kaise Kamaye) संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने की कोशिश कि है, फिर भी आप कुछ अन्य सवालों के जवाब प्राप्त करना चाहते हैं, तो नीचे दिए हुए कुछ सवाल और उनके जवाब पर ध्यान दे सकते हैं।

एलआईसी पूरा होने पर कितना पैसा मिलता है?

एलआईसी कंपनी द्वारा अलग-अलग प्रकार की बीमा दी जाती है, तो आप जिस प्लान के अनुसार बीमा करवाए होंगे, उसी प्लान के अनुसार आपको पैसे दिए जाएंगे।

एलआईसी एजेंट कैसे पैसा कमाते हैं?

LIC एजेंट जो भी LIC जीवन बीमा प्लान सेल करवाने में मदद करता है, उसके अनुसार कमीशन प्राप्त होता है। सामान्य तौर पर कम से कम 25% का कमीशन काफी आसानी से प्राप्त हो जाता है।

भारत में नंबर 1 बीमा कंपनी कौन सी है?

भारत में नंबर वन बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) कंपनी है।

भारत में LIC में कितने विभाग हैं?

भारत मे LIC कंपनी के 1381 उपग्रह कार्यालय, 113 मंडल कार्यालय, 8 क्षेत्रीय कार्यालय और लगभग स्थित है।

मेरा नाम दीपक है और मैं 2 साल से Content Writing कर रहा हूँ, मुझे Earning Apps और Loan के बारे में लिखना काफी अच्छा लगता है।

Leave a Comment

x