Join Our WhatsApp Group!

Amazon से पैसे कैसे कमाए (₹30000 से ₹40000) अमेजॉन से 10 तरीके से पैसे कमाए 2024

3.7/5 - (13 votes)

Amazon se Paise Kaise Kamaye in 2024 (अमेजॉन से पैसे कैसे कमाए): हेलो दोस्तों, क्या आप यह जानना चाहते हैं कि Amazon से पैसे कैसे कमाए? तो आप हमारे इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़े, क्योंकि इस लेख में हमने amazon app से पैसे कमाने के कुछ बेहतरीन तरीके बताए है।

यदि आप इन तरीकों को अच्छी तरह से समझ जाएंगे, तो आपको पैसे के लिए किसी अन्य प्रकार के काम करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और आप आसानी से महीने का ₹30000 से ₹40000 कमा सकते हैं और इसके लिए आपको समय भी ज्यादा देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

बस आपको शुरुआती समय में चीजों का अच्छे से समझना है इसके बाद आप आसानी से अमेजॉन ऐप से पैसे कमा सकते हैं, तो आइए सबसे पहले हम आपको यह बताते हैं कि Amazon क्या है? उसके बाद हम आपको बताएंगे कि घर बैठे ऑनलाइन Amazon से पैसे कैसे कमाए?

Amazon App Kya Hai in Hindi

Amazon एक Android shopping Application है, जिसके माध्यम से आप कपड़े, जूते, साड़ी, सूट, Mobile, Laptop, Electronic Product, Furniture जैसे बहुत सारे अन्य product काफी आसानी से घर बैठे order कर सकते हैं।

और यदि आप किसी पैसे से संबंधित कार्य जैसे Mobile Recharge, Bill Payment, Money Transfer का काम करना चाहते हैं, तो इस Amazon के माध्यम से काफी आसानी से कर सकते हैं, क्योंकि यह एक UPI का भी कार्य करता है।

Amazon से पैसे कैसे कमाए

इसके अतिरिक्त इस ऐप के माध्यम से आप Web Series, Show, Cricket Match, New Release Movie जैसे अन्य किसी प्रकार का वीडियो देखना चाहते हैं, तो Amazon prime subscription लेकर मनोरंजन कर सकते हैं।

एक प्रसिद्ध वेबसाइट Wikipedia के अनुसार 5 जुलाई 1994 को Jeff bezos ने Amazon company की स्थापना की है और आज के वर्तमान समय में इसकी कुल संपत्ति 148.4 बिलियन डॉलर है और इस कंपनी में कर्मचारियों की संख्या लगभग 230500 के करीब है।

Amazon से पैसे कैसे कमाए 2024 (Amazon se Paise Kaise Kamaye)

जैसा कि अभी हमने आपको यह बताया है कि Amazon Company एक बहुत बड़ी Company है, तो ठीक उसी प्रकार इस Company के माध्यम से पैसे कमाने के बहुत सारे Option भी हैं। जिसमें से कुछ ऑप्शन ऐसे हैं, जिसके माध्यम से आप unlimited पैसा कमा सकते हैं और कुछ तरीके ऐसे हैं, जिसके माध्यम से आप limited पैसा कमा सकते हैं।

2023 में Amazon se Paise Kaise Kamaye के बारे में बताने से पहले हम आपको यह बता देते हैं कि Amazon के माध्यम से पैसे कमाने के लिए मार्केटिंग के बारे में अच्छा नॉलेज प्राप्त होना चाहिए और यदि मार्केटिंग के बारे में नॉलेज नहीं है, तो घबराने की कोई बात नहीं है, क्योंकि हम आपको Amazon से पैसे कमाने के लिए कुछ ऐसे भी तरीके बताएंगे, जिसमें marketing की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

बस इसके लिए आपको नीचे दिए हुए निम्न तरीकों को ध्यानपूर्वक शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना है इसके बाद आप काफी आसानी से यह समझ जाएंगे कि Amazon के माध्यम से पैसे कमाने के कौन-कौन से तरीके हैं, तो आइए अब हम आपको Amazon से पैसे कमाने के 10 बेस्ट तरीके के बारे में बताते है।

1. Affiliate Marketing करके Amazon se Paise Kamaye

Amazon के माध्यम से पैसे कमाने का सबसे पहला और आसान तरीका Affiliate Marketing हैं। Affiliate Marketing में बस आपको affiliate link बनाकर share करना होता है। इसके बाद जब कोई व्यक्ति आपके शेयर किए हुए affiliate link के माध्यम से प्रोडक्ट खरीदता है, तो आपको उस प्रोडक्ट के कैटेगरी के अनुसार कुछ कमीशन प्राप्त होता है।

क्योंकि अलग-अलग कैटेगरी के अनुसार अलग-अलग परसेंटेज मिलते हैं, लेकिन Affiliate Marketing का काम करने के लिए आपके पास audience की संख्या होनी चाहिए, ऑडियंस की संख्या जितनी ज्यादा होगी आप उतना ही ज्यादा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि प्रोडक्ट बिकने का चांस ज्यादा रहेगा।

?Amazon Affiliate Commission Rate?

Amazon Affiliate Commission Rate in india

तो Amazon app का इस्तेमाल करके Affiliate Marketing से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आप Amazon app open करके अपना अकाउंट क्रिएट कर ले, इसके बाद Affiliate Account Create करें, जिसके लिए Mobile Number, Email Id, Bank Account आदि की आवश्यकता पड़ती है। इसके बाद आप आसानी से Affiliate Marketing करके Amazon app से पैसे कमा सकते हैं।

2. Amazon seller बनकर Amazon से पैसे कैसे कमाए

Amazon seller बनकर Amazon के माध्यम से पैसा कमाने का मतलब यह है कि आप खुद Amazon पर अपना product sale कर सकते हैं अर्थात यदि आप किसी प्रकार का प्रोडक्ट तैयार करते हैं या फिर किसी प्रकार का प्रोडक्ट सेल करते हैं, तो आप उसे Amazon पर बेच सकते है।

Amazon App पर product sale करने के लिए आपको एक Amazon seller account create करना पड़ेगा। इसके बाद आप Amazon पर उस प्रोडक्ट को लिस्ट करवाएं, जिसे आप बेचना चाहते हैं। इसके बाद जब कोई व्यक्ति आपका प्रोडक्ट खरीदेगा, तो उसका पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा।

आज के वर्तमान समय में ज्यादातर लोग Amazon App के माध्यम से seller अर्थात Amazon seller बनकर अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं और सबसे बड़ी बात कि इस प्रक्रिया के माध्यम से पैसे कमाने के लिए यह निर्भर नहीं करता है कि आपके पास audience की संख्या कितनी ज्यादा है?

3. Delivery boy बनकर Amazon se paise Kamaye

Amazon App के माध्यम से पैसा कमाने का तीसरा तरीका यह है कि आप Amazon company के लिए Delivery boy बनकर काम करें। बहुत सारे ऐसे व्यक्ति होते हैं, जो Amazon Seller, Affiliate Marketing का काम नहीं कर पाते हैं।

या फिर आपको समझ में नहीं में नहीं आ रहा है कि Amazon Seller और Affiliate Marketing का काम कैसे किया जाता है, तो आप Delivery boy का काम कर सकते हैं। इस काम में आपको प्रत्येक महीने के हिसाब से सैलरी दी जाएगी, जो लिमिटेड कमाई होगी।

शुरुआती समय में Delivery boy का काम करने के लिए आपको ₹8000 प्रतिमाह दिया जा सकता है और इस काम के लिए आपके पास खुद की बाइक होनी चाहिए। इसके बाद आप आसानी से Amazon company के लिए Delivery boy का काम करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

4. Data Entry का काम करके Amazon से पैसे कैसे कमाए

आप काफी आसानी से Data Entry का काम करके Amazon App के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं, इसके लिए बस आपको Data Entry का काम आना चाहिए। यदि आप इस काम को नहीं जानते हैं, तो आप online माध्यम से Data Entry का काम सीख सकते हैं।

Amazon app पर Data Entry का काम करने के लिए Freelancer, Fiverr and LinkedIn जैसे वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां पर आपको काफी आसानी से Data Entry के जॉब के साथ-साथ और भी अन्य में जॉब मिल जाएंगे।

यह भी पढ़ें >> 2023 में Flipkart से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

5. Cashback के द्वारा Amazon से पैसा कमाए

जैसा कि हमने आपको पहले यह बता दिया है कि आप Amazon App को UPI के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं अर्थात जब आप Amazon app के माध्यम से Money Transfer, Mobile Recharge जैसे कार्य करेंगे,

तब आपको कुछ स्क्रैच कार्ड प्राप्त हो सकते हैं, जिसको स्क्रैच करने पर कैशबैक का रुपए में कुछ पैसे प्राप्त हो सकते हैं, तो इस प्रकार से आप Amazon App को UPI के रूप में इस्तेमाल करके Amazon App के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।

6. Refer करके Amazon se paise Kaise Kamaye

Amazon App के माध्यम से पैसा कमाने के लिए आप Refer का का काम कर सकते हैं अर्थात जब आप Amazon App में अपना UPI id create करके किसी व्यक्ति को Amazon App refer करेंगे, तब आपको प्रत्येक रेफर पर ₹75 प्राप्त होंगे।

मान लीजिए कि आप महीने में 100 व्यक्ति को Amazon App refer कर देते हैं, तो आप आसानी से 1 महीने में 100 × 75 = ₹7500 कमा सकते हैं, पर इसके लिए आपके पास audience की संख्या ज्यादा होनी चाहिए।

7. Service बेचकर Amazon से पैसे कैसे कमाए

आप Amazon App का इस्तेमाल करके किसी प्रकार की सर्विस भी भेज सकते हैं। इसके लिए बस आपके पास एक अच्छी सी सर्विस होनी चाहिए ताकि आप उसे आसानी से किसी ऐसे व्यक्ति को बेच सके।

इसके अतिरिक्त यदि आप अपने सर्विस का प्रचार, वेबसाइट बनाना जैसे अन्य काम नहीं करना चाहते हैं, तो amazon app खुद इस काम को कर सकती है, तो इस प्रकार से आप अमेजॉन पर अपनी सर्विस भेजकर amazon.app के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं।

8. Amazon Handmade के द्वारा Amazon से पैसे कमाए

यदि आप किसी प्रकार का प्रोडक्ट बनाते हैं तो आप उसे Amazon app के माध्यम से सेल कर सकते हैं। आप खुद का अपना नाम और ब्रांड बना सकते हैं। इसके लिए बस आपको अपने ब्रांड का रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा।

इसके बाद आप आसानी से अपने हाथों से बनाए हुए प्रोडक्ट को अमेजॉन ऐप पर सेल कर सकते हैं और आप अपने ब्रांड का लोगो डिजाइन कर सकते हैं इसके अतिरिक्त जब आपका खुद का बना रहेगा, तो आप उसे काफी आसानी से हैंडल कर सकते हैं।

9. Amazon Merch के द्वारा Amazon se paise Kamaye

Amazon App में एक Amazon Merch प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से आप खुद के डिजाइन किए हुए टीशर्ट शर्ट जैसे अन्य प्रोडक्ट सेल कर सकते हैं मुख्य रूप से कहा जाए तो आप इस पर अपना डिजाइन sell करेंगे।

जब आप Amazon Merch के माध्यम से प्रोडक्ट चल करेंगे, तो Amazon app को किसी प्रकार से भुगतान करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, इसके लिए भी आपको Amazon Merch पर एक अकाउंट क्रिएट करना पड़ेगा, जिससे आप अपने डिजाइन किए हुए प्रोडक्ट बेच सके।

10. Amazon influencer बनकर Amazon se paise Kamaye

Amazon app के माध्यम से पैसे कमाने के लिए आप Amazon influencer बन सकते हैं। यह भी बिल्कुल Affiliate Marketing की तरह कार्य करता है, लेकिन Amazon Influencer की कमाई Affiliate Marketing से अधिक होती हैं,

लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि Amazon Influencer के माध्यम से कमाई करने के लिए YouTube channel, Website या Social Media Account का होना बहुत ही जरूरी है, तो अब आप Amazon influencer बनकर Amazon App से पैसा कमा सकते हैं।

यह भी पढ़ें >>

Amazon Se Online Paise Kaise Kamaye (Watch Video)

Conclusion (निष्कर्ष)

आज हमने आपको इस लेख के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया है कि आप Amazon se Paise Kaise Kamaye? हम उम्मीद करते हैं कि आपको Amazon से पैसे कमाने के तरीके समझ में आ गए होंगे और आपको कभी भी अमेजॉन ऐप से पैसे कमाने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।

वैसे, Amazon app एक बहुत बड़ी E-commerce company या Ecommerce site है, तो आपको यहां पैसा कमाने में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होगी आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हैं, पर इसके लिए आपके पास उतना नॉलेज और इतना मेहनत करना पड़ेगा।

Amazon app se paise Kaise kamaye related FAQs

बहुत सारे ऐसे व्यक्ति होते हैं, जिनके अंदर किसी आपको इस्तेमाल करने से संबंधित सवाल भेजते रहते हो, तो इसी प्रकार यदि आपको amazon app से संबंधित किसी प्रकार का सवाल जवाब है, तो नीचे दिए हुए सवाल-जवाब को पढ़कर अपनी समस्या का समाधान निकाल सकते हैं।

प्रश्न 1. घर बैठे Amazon से पैसे कैसे कमा सकते हैं?

उत्तर: घर बैठे अमेजॉन ऐप से पैसे कमाने के लिए आप Amazon influencer, Affiliate Marketing, Amazon handmade, Service Selling, Refer, Amazon Seller, Data Entry का काम कर सकते हैं। बस आप होम डिलीवरी के काम के अलावा amazon में कोई अन्य काम करके Amazon के माध्यम से घर बैठे पैसा कमा सकते हैं।

प्रश्न 2. Amazon से कितनी कमाई कर सकते हैं?

उत्तर: यदि आप Amazon के लिए delivery boy क्या काम करेंगे, तो आप प्रत्येक महीने में ₹8000 से ₹10000 कमा सकते हैं अर्थात आप delivery boy बनकर लिमिटेड पैसा ही कमा सकते हैं, लेकिन जब आप delivery boy के अलावा कोई अन्य कार्य करेंगे, तब आप अनलिमिटेड पैसा कमा सकते हैं और शायद कम पैसे भी कमा सकते हैं।

प्रश्न 3. Amazon से पैसे कमाने का सही तरीका क्या हैं?

उत्तर: हमने इस लेख में ऊपर amazon app के माध्यम से पैसे कमाने के जितने भी तरीके बताए हुए हैं वह सभी के सभी सही तरीके हैं। यदि आप उन तरीकों को समझ लेते हैं, तो आप काफी आसानी से amazon app के द्वारा पैसे कमा सकते हैं।

हेलो दोस्तों, मेरा नाम अंकित गुप्ता है और मैं इस ब्लॉग PaiseKaiseKamaye.org का संस्थापक हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Online Paise Kaise Kamaye, Real Paise Kamane Wala Apps आदि के बारे में जानकारी साझा की जाती है।

5 thoughts on “Amazon से पैसे कैसे कमाए (₹30000 से ₹40000) अमेजॉन से 10 तरीके से पैसे कमाए 2024”

Leave a Comment

x