Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home/u128509358/domains/paisekaisekamaye.org/public_html/index.php:1) in /home/u128509358/domains/paisekaisekamaye.org/public_html/wp-content/plugins/ultimate-post/classes/Initialization.php on line 748
Flipkart Se Paise Kaise Kamaye (7+ बेस्ट तरीके) फ्लिपकार्ट से घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2024
Join Our WhatsApp Group!

Flipkart Se Paise Kaise Kamaye (7+ बेस्ट तरीके) फ्लिपकार्ट से घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2024

3.9/5 - (7 votes)

Flipkart se paise Kaise Kamaye in Hindi (फ्लिपकार्ट सेलर कैसे बने): हेलो दोस्तों, क्या आप इस बात की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं कि Flipkart से पैसे कैसे कमाए (7 बेस्ट तरीके), 2024 में फ्लिपकार्ट से घर बैठे पैसे कैसे कमाए, तो आप हमारे इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें,

क्योंकि इस लेख में हमने फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने के बेहतरीन से बेहतरीन तरीका बताएं हुए हैं और इन तरीकों में से आपको जरूर कोई ना कोई तरीका पसंद आ सकता है, जिसके माध्यम से आप Flipkart से अच्छा पैसा कमा सकते है।

Flipkart Se Paise Kaise Kamaye (5+ आसान तरीके) | 2023 में फ्लिपकार्ट से घर बैठे पैसे कैसे कमाए
Flipkart Se Paise Kaise Kamaye 2024

वैसे, हम आपको यह बात बता दे कि Flipkart से पैसे कमाने में किसी प्रकार की ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। बस आपको अपना मार्केट बनाना है और आप जिस तरीके का इस्तेमाल करके फ्लिपकार्ट से पैसा कमाना चाहेंगे, उसे अच्छे से समझना पड़ेगा,

तो आइए सबसे पहले हम आपको बताते हैं कि Flipkart क्या है? इसके बाद हम आपको बताएंगे कि Flipkart से पैसे कैसे कमाए (Flipkart se online paise Kaise Kamaye) अर्थात फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने के तरीके कौन-कौन से हैं?

Flipkart kya hai in Hindi

Flipkart एक Android shopping application है, जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति काफी आसानी से घर बैठे Garment, Furniture, Kambal, Mobile, Laptop, Power Bank, Jacket, Electronic Product, Books जैसे अन्य सामान ऑर्डर कर सकता है।

आप इस Flipkart platform को Apps और Website दोनों रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। Flipkart App में Account Create करने के लिए केवल Mobile Number की आवश्यकता पड़ती है और यदि आप चाहे, तो email ID भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त हम आपको इस बात की जानकारी दे दे कि Flipkart Platform एक online e-commerce है तथा यह एक भारतीय ऐप है, जिसे सचिन बंसल और बिन्नी बंसल ने वर्ष 2007 में बनाया था और इसे 2 जुलाई 2011 को Google Play Store पर लांच किया था।

आप इस ऐप को हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा के अतिरिक्त कुछ अन्य भारतीय भाषाओं में भी इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके साथ इस ऐप में आपको गेम खेलकर इनाम जीतने का मौका मिल सकता है तथा सबसे बड़ी बात यह है कि आपको इस ऐप में 24/7 customer support मिल जाएगा।

अभी तक हमने आपको यह बताया है कि Flipkart kya hai? तो इसके पश्चात अब हम आपको यह बताएंगे कि Flipkart से पैसे कैसे कमाए? वैसे, Flipkart से पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके तो नहीं है, पर जो भी तरीके हैं काफी बेस्ट तरीके हैं।

Flipkart Se paise Kaise Kamaye 2024

वैसे, फ्लिपकार्ट से पैसे कैसे कमाए? के बारे में बताने से पहले हम आपको यह बता दें कि Flipkart app के माध्यम से ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपके पास ज्यादा audience होने चाहिए, Flipkart App माध्यम से पैसे कमाने के लिए प्रोडक्ट बेचना पड़ेगा।

यदि आप Flipkart App के माध्यम से Product बेचकर पैसा नहीं कमाना चाहते है, तो घबराने की कोई बात नहीं क्योंकि इसके अलावा भी हमने आपको Flipkart App से पैसे कमाने के कुछ बेहतरीन तरीके बताए हुए,

तो आइए हम आपको बताते हैं कि Flipkart से पैसे कमाने के तरीके कौन-कौन से हैं और आप उन तरीकों का इस्तेमाल करके किस तरह से कितना पैसा कमा सकते हैं, तो आप ध्यानपूर्वक Flipkart से पैसे कमाने के तरीकों को पढ़ें।

1. Affiliate Marketing करके Flipkart से पैसे कमाए

Flipkart Affiliate Se Paise Kaise Kamaye: फ्लिपकार्ट के माध्यम से पैसा कमाने के लिए सबसे बेस्ट और आसान तरीका यह है कि आप Affiliate Marketing का काम करें। यदि आप Affiliate Marketing के काम को करने के बारे में अच्छे से समझ गए, तो आप काफी आसानी से महीने का 20 से 30 हजार रुपए कमा सकते हैं।

इसके अतिरिक्त यदि आप चाहे, तो 20 से 30 हजार रुपए से अधिक पैसे कमा सकते हैं, क्योंकि इसमें पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं है। बस इस काम में आपको ज्यादा से ज्यादा Product Sell करना रहेगा और आपके द्वारा Product Selling के अनुसार आपको commission प्राप्त होगा।

Flipkart App के माध्यम से Affiliate Marketing का काम करके पैसा कमाने के लिए आपको Affiliate Account Create करना पड़ेगा और इसके पश्चात आपको वह Category सेलेक्ट कर लेना है, जिस Category का प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं फिर आपको उस Category के Product का Affiliate Link बनाकर share करना रहेगा।

इसके पश्चात जब आपके द्वारा share किए हुए Link के माध्यम से कोई प्रोडक्ट खरीदेगा, तो Product Category के आधार पर Product के Price के अनुसार आपको Percentage के रूप में कमीशन प्राप्त होगा, तो इस प्रकार से आप Flipkart App का इस्तेमाल करके पैसा कमा सकते हैं।

2. Flipkart Seller बनकर Flipkart Se Paise Kamaye

फ्लिपकार्ट सेलर कैसे बने: Flipkart से पैसा कमाने के लिए आप Flipkart Seller बन सकते हैं। यदि आपको समझ में नहीं आ रहा है कि Flipkart Seller क्या होता है, तो हम हम आपको बता दें कि Flipkart Seller वह होता है, जो Flipkart पर Product Sale करता है।

यदि आपके पास कोई अपनी दुकान है, जिसके माध्यम से आप offline product selling का काम कर रहे हैं, तो आप उस प्रोडक्ट को Flipkart App के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से बेच सकते हैं और यदि आप चाहे, तो घर पर ही अपना कोई स्टोर बनाकर Flipkart Seller का काम कर सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले आपको Flipkart Seller Program में जाकर इसके Term and Condition को ध्यान पूर्वक पढ़ ले। इसके पश्चात आवश्यक दस्तावेज के साथ Flipkart Seller Program में अपना account create कर ले, फिर आप काफी आसानी से Flipkart पर अपना प्रोडक्ट भेज कर पैसे कमा सकते हैं।

3. Data Entry के द्वारा Flipkart Se Paise Kamaye

Flipkart के माध्यम से पैसे कमाने के लिए Data Entry का काम बहुत ही बेस्ट है। बस आपको Data Entry का काम आना चाहिए। यदि आपको Data Entry काम नहीं आता है, तो आप कोई class join करके Data Entry का काम सीख सकते हैं।

इसके बाद आप आसानी से Freelancer, LinkedIn, and Fiverr जैसे वेबसाइट का इस्तेमाल करके Flipkart के लिए Data Entry का काम सर्च कर सकते हैं और यदि आप चाहें, तो यह काम आपको Flipkart के official website पर भी प्राप्त हो सकता है।

4. Flipkart में जॉब करके Flipkart Se Paise Kamaye

फ्लिपकार्ट में जॉब: यदि आप Flipkart App के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें कि आप Flipkart company में Job कर सकते हैं। अक्सर Flipkart नई-नई vacancy लेकर आती रहती हैं। बस आपको check करते रहना है की vacancy कब आ रही हैं, जो आपको Flipkart के official website के द्वारा पता चल जाएगी।

Flipkart Company में आपको Customer Care, Product Packing, Data Entry जैसे अन्य जॉब काफी आसानी से प्राप्त हो सकता है, तो आप अपने अनुसार किसी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं और Flipkart Company में जॉब करके Flipkart के द्वारा पैसा कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े >> Dhani App से पैसे कैसे कमाए (15000 से 20000 हर महीने)

5. Delivery boy का काम करके Flipkart Se Paise Kamaye

Flipkart Company में आपको Delivery boy का काम काफी आसानी से प्राप्त हो सकता है, क्योंकि Flipkart Company को अक्सर Delivery boy की तलाश रहती है, जिसमें आपको लगभग प्रत्येक महीने ₹10,000 से कम या अधिक की सैलरी प्राप्त हो सकती है।

इसके अतिरिक्त Delivery boy का काम करने के लिए आपके पास खुद की बाइक होनी चाहिए, तो इसके बाद आप काफी आसानी से Flipkart Company में Delivery boy क्या काम करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

6. Refer करके Flipkart से पैसे कैसे कमाए

यदि आप चाहे, तो Flipkart App के माध्यम से पैसे कमाने के लिए Flipkart App को Refer कर सकते हैं। यदि Flipkart App को Refer करेंगे, तो आपको प्रत्येक रेट पर ₹100 प्राप्त होंगे, यह काफी आसान कार्य है। यदि प्रत्येक दिन 5 व्यक्ति को रेफर करते हैं, तो काफी आसानी से ₹500 प्राप्त कर लेंगे।

Flipkart App के पैसा कमाने का सबसे बेस्ट तरीका है, जिसमें आपको किसी भी प्रकार से मेहनत करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। बस आपको refer link share कर देना है जब कोई व्यक्ति उस लिंक के माध्यम से Flipkart App में अपना अकाउंट क्रिएट करेगा, तब आपको पैसे प्राप्त हो सकता है।

7. Super Coin के द्वारा Flipkart Se Paise Kamaye

flipkart par super coin kaise kamaye: Flipkart से पैसे कमाने के लिए आप Super Coin का इस्तेमाल कर सकते हैं अर्थात जब हम शॉपिंग करते हैं, तो कभी कभी हमें Super Coin प्राप्त हो जाते हैं और यदि आपके पास 10 से ज्यादा Super Coin प्राप्त हो, तो आप उसे पैसे में कन्वर्ट करके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त यदि आप चाहे, तो उस Super Coin को next शॉपिंग करते समय इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमे यह होगा कि आपके पास जितने भी Super Coin होंगे, उतने रुपए की आपको छूट मिल जाएगी, जिस प्रकार से आप Super Coin का इस्तेमाल करके Flipkart से पैसे कमा सकते हैं।

यह भी पढ़ें >> Moj App से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए (8 बेस्ट तरीके)

फ्लिपकार्ट सेलर कैसे बने? | Flipkart Seller Kaise Bane

फ्लिपकार्ट सेलर बनने के लिए आपको Flipkart Seller Program में join होना पड़ेगा इसके लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी और आपको वह प्रोडक्ट लिस्ट करवाना पड़ेगा, जिसे आप बेचना चाहते हैं, इसके बाद आप आसानी से फ्लिपकार्ट सेलर बनकर फ्लिपकार्ट से पैसे कमा सकते हैं।

Conclusion

हमने आपको इस लेख के माध्यम से यह बताया है कि आप Flipkart se paise Kaise Kamaye?(फ्लिपकार्ट से पैसे कैसे कमाए) हम उम्मीद करते हैं कि आपको फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने के बारे में जानकर काफी अच्छा लगा होगा और आपको फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।

इसके अतिरिक्त हम आपको यह भी बता दें कि यदि आपने फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने पर ध्यान दे दिया तो आपको नौकरी करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी लेकिन इसके लिए आपको प्रत्येक चीजों का अच्छे से समझना पड़ेगा और आपको अपना मार्केट बनाना पड़ेगा।

इसके बाद आप आसानी से Flipkart के द्वारा पैसा कमा सकते हैं। इसके अतिरिक्त यदि आपको पैसे कमाने के और भी तरीके जानने हैं, तो आप हमारे अन्य आर्टिकल को पढ़ सकते हैं क्योंकि हमने घर बैठे पैसे कैसे कमाए से संबंधित बहुत सारे लेख पोस्ट किए हैं।

Flipkart se Paise Kaise Kamaye related FAQs

यदि आपको फ्लिपकार्ट ऐप के माध्यम से पैसे कमाने में किसी प्रकार का संदेह है, तो नीचे दिए हुए सवाल-जवाब को पढ़कर अपने संदेह को दूर कर सकते हैं। इसके बाद आप आसानी से फ़्लिपकार्ट के द्वारा पैसे कमा सकते हैं।

प्रश्न 1. क्या हम फ्लिपकार्ट से कमाई कर सकते हैं?

उत्तर: जी हां, आप काफी आसानी से फ्लिपकार्ट के द्वारा कमाई कर सकते हैं और हमने आपको ऊपर बताया भी है कि आप कैसे Flipkart के द्वारा पैसा कमा सकते हैं, तो सबसे पहले ऊपर दिए हुए तरीकों को पढ़ें। इसके बाद आप उनमें से कोई भी तरीका का इस्तेमाल करके फ्लिपकार्ट से पैसा कमाना शुरू कर दे।

प्रश्न 2. बिना बेचे फ्लिपकार्ट से कमाई कैसे करें?

उत्तर: बिना बेचे Flipkart से कमाई करने के लिए आप Flipkart में जॉब कर सकते हैं या फिर आप रेफर और सुपर कॉइन जैसे प्रक्रिया अपना सकते हैं इसके अतिरिक्त यदि आप चाहें तो delivery boy का काम करके फ्लिपकार्ट से पैसे कमा सकते हैं।

प्रश्न 3. क्या फ़्लिपकार्ट ने अपना एफिलिएट प्रोग्राम बन्द कर दिया है?

उत्तर: वर्तमान समय में Flipkart ने affiliate account create करना बंद कर दिया है और फिलहाल उसी का एफिलिएट अकाउंट चल रहा है, जो 5 जुलाई 2018 से पहले अपना एफिलिएट अकाउंट ओपन किये थे।

हेलो दोस्तों, मेरा नाम अंकित गुप्ता है और मैं इस ब्लॉग PaiseKaiseKamaye.org का संस्थापक हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Online Paise Kaise Kamaye, Real Paise Kamane Wala Apps आदि के बारे में जानकारी साझा की जाती है।

Leave a Comment

x