Join Our WhatsApp Group!

Chillar App Se Paise Kaise Kamaye (5 तरीके) चिल्लर ऐप से पैसे कैसे कमाए 2024

5/5 - (5 votes)

Chillar App Se Paise Kaise Kamaye 2024: हेलो दोस्तो, अक्सर अपने नए-नए पोस्ट के माध्यम से आपको पैसे कमाने के नए-नए तरीके बताते रहते हैं, तो आज हम फिर एक बार एक पैसा कमाने वाला App, Chillar App के बारे में जानकारी देंगे और इसके साथ हम आपको यह भी बताएंगे कि Chillar App से पैसे कैसे कमाए? और इस चिल्लर एप के माध्यम से पैसे कमाने के जितने भी तरीके हैं उन सभी तरीकों को इस लेख में विस्तार पूर्वक वर्णन किया जाएगा।

Chillar App Se Paise Kaise Kamaye

तो यदि आप यह जानना चाहते हैं कि चिल्लर ऐप क्या है और चिल्लर ऐप से पैसे कैसे कमाए, तो आप इस लेख में शुरू से लेकर अंत तक बने रहें और ध्यान पूर्वक इस लेख को पढ़ें। इसके साथ हम आपको यह भी बता दे कि आपको इस पोस्ट के माध्यम से ना केवल Chillar App से पैसा कमाने के बारे में जानकारी दी जाएगी। बल्कि, इस चिल्लर ऐप को डाउनलोड करने तथा अकाउंट बनाने जैसे संबंधित अन्य जानकारी का भी वर्णन किया जाएगा।

Chillar App Kya Hai | चिल्लर ऐप क्या है

सामान्य रूप से Chillr App पैसा कमाने वाला ऐप है, जो आपको Google Play Store पर Money Earning App – Chillar के नाम से मिल जाएगा, जिसमें ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमाने के कई अलग अलग तरीके दिए गए हैं और आप इस ऐप के माध्यम से कमाए हुए पैसे को काफी आसानी से UPI ID या फिर डायरेक्ट अपने Bank Account में Transfer कर सकते हैं।

Chillar App बहुत ही साधारण ऐप है, जिसकी सहायता से आप पैसे कमाने के साथ-साथ मनोरंजन भी कर सकते हैं और कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष अधिक हो, वह इस ऐप को इस्तेमाल कर सकता है। इस Chillar App को फिलहाल जनवरी 2022 में Play Store पर लांच किया गया था और आज के वर्तमान समय में इस ऐप को इस्तेमाल करने वाले व्यक्तियों की संख्या 5 लाख से ज्यादा है।

Chillar App Se Paise Kaise Kamaye 2024

चिल्लर ऐप से पैसे कैसे कमाए: Chillar App के माध्यम से पैसे कमाने के जो भी तरीके दिए गए हैं, वह बहुत ही साधारण तरीके हैं और आपको इन सभी तरीकों के माध्यम से पैसे कमाने में कोई ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। आप काफी आसानी से अपने खाली समय में इस ऐप को इस्तेमाल करके काफी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

सामान्य रूप से कहा जाए, तो आप अपने खर्चे तक का पैसे काफी आसानी से निकाल सकते हैं और इस ऐप में आपको प्रत्येक दिन पैसा कमाने का मौका मिलेगा, तो आइए अब हम आपको इस लेख के माध्यम से पैसे कमाने की सभी तरीके के बारे में बताते हैं जिससे आप अपने खाली समय में थोड़ा बहुत प्रॉफिट बना सकें।

#1. Task पूरा करके Chillar App Se Paise Kamaye

Chillar App से पैसे कमाने का सबसे बेस्ट और आसान तरीका यह है कि आप इस ऐप में उपस्थित टास्क को पूरा करें। इस ऐप में आपको प्रत्येक दिन नए-नए मिलते रहेंगे और जब आप उनका टास्क पूरा कर लेंगे, तो उस टास्क को पूरा करने के लिए जो अमाउंट फिक्स किया गया होगा, वह आपको प्राप्त हो जाएगा और इस टाइप में आपको टेस्ट बहुत ही साधारण मिलेंगे।

अगर उदाहरण के रूप में देखा जाए, तो आपको कोई ऐप डाउनलोड करके अकाउंट बनाना रहेगा और जब आप इस प्रकार की प्रक्रिया पूर्ण कर लेते हैं, तो काफी आसानी से आपके पैसे आपके वॉलेट में ऐड हो जाएगा। इसके लिए बस आपको App Open करने के पश्चात All Offer वाले आप्शन में चले जाना है और वहां पर जो भी टास्क उपस्थित होगा उसे पूरा करके पैसे कमाए।

#2. Spin & Win के द्वारा Chillar App Se Paise Kamaye

Chillar App में आपको Spin & Win का एक ऑप्शन मिलेगा, जिसमें आपको केवल एक पहिया घुमाना रहेगा, जिस पर कई अलग अलग सांचे बने होंगे और सांचे में नंबर लिखा हुआ या फिर कोई गिफ्ट का निशान बना हुआ जैसे अन्य कुछ होंगे, पहिए को घुमाने के बाद पहिया का जो खाचा तीर के सामने आकर रुकेगा, तो उस सांचे में उपस्थित क्वाइन या गिफ्ट आपको प्राप्त हो जाएगा, तो इस प्रक्रिया के माध्यम से आप कुछ ही सेकेंड में पैसा कमा सकते हैं।

#3. Game खेलकर Chillar App Se Paise Kamaye

Chillar App में Game खेलकर पैसे कमाने की सुविधा दी गई है। यदि आपको मोबाइल में गेम खेलना अच्छा लगता है और आपके Free व्यक्ति हैं या फिर आपके पास काफी ज्यादा समय है, तो आप इस ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने खाली समय में Chillar App की सहायता से गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं।

वैसे, हम आपको बता दें कि इस ऐप में आपको कई अलग-अलग तरह के गेम मिलेंगे, जिनमें से आप अपना मन पसंदीदा गेम का चयन करके खेल सकते हैं और आप जीतने अच्छे तरीके से Game खेल सकते हैं, उतना ही ज्यादा आपको इस ऐप के माध्यम से पैसे chillar coin प्राप्त करने का मौका मिल जाएगा।

#4. Refer के द्वारा Chillar App Se Paise Kamaye

Chillar App की सहायता से पैसे कमाने के लिए आप Chillar App को रेफर कर सकते हैं। Chillar App Refer करने के लिए बस आपको Refer & Earn के ऑप्शन में चले जाना है। वहां पर आपको एक Invite Link मिलेगा, आप उस Invite Link को डायरेक्ट वहीं से Facebook, Instagram, WhatsApp, Message जैसे अन्य प्लेटफार्म पर उपस्थित किसी दोस्त या मित्र को शेयर कर सकते हैं।

या फिर आप चाहें, तो उस लिंक को कॉपी करके किसी अन्य प्लेटफार्म के माध्यम से भी सेंड कर सकते हैं और जब आप यहां आप किसी व्यक्ति को रेफर करते हैं और वह व्यक्ति आपके द्वारा रेफर किए हुए लिंक के माध्यम से अकाउंट क्रिएट कर लेता है, तो वह व्यक्ति इस ऐप को इस्तेमाल करके जितना ज्यादा पैसा कम आएगा और जब उस पैसे को विड्रोल करेगा, तो विड्रोल किए हुए पैसे का 10% हिस्सा आपको प्राप्त होगा। इस प्रकार से आप इस ऐप को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं।

#5. Account Create करके Chillar App Se Paise Kamaye

Chillar App की सहायता से पैसे कमाने के लिए आपको Chillar App में अकाउंट क्रिएट करना पड़ेगा और जब आप अकाउंट क्रिएट करेंगे, तब आपको Sign-up Bonus के रूप में कम से कम ₹10 प्राप्त हो सकता है। वैसे, नीचे निम्न प्रकार से इस ऐप में अकाउंट क्रिएट करने की प्रक्रिया बताइ गई है।

Chillar App Se Paise Kaise Kamaye (वीडियो देखें)

Chillar App Download Kaise Kare

शुरुआत में हमने आपको इस बात की जानकारी दी है कि Chillar Apk, Play Store पर अवेलेबल है, तो आप काफी आसानी से Google Play Store की सहायता से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं, डाउनलोड करने की प्रक्रिया नीचे निम्न प्रकार से दी गई है।

  • सबसे पहले आपको Play Store Open कर लेना है।
  • Play Store Open करके Search Bar पर जाना है।
  • Search Bar पर Chillar App लिखकर सर्च करें।
  • इसके बाद Chillar App के साथ Install ऑप्शन मिलेगा, तो Install पर क्लिक करें।
  • Install पर क्लिक करने बाद कुछ समय में Chillar App Download हो जाएगा।

Chillar me Account Create Kaise Kare

Chillar App Download करने के पश्चात पैसे कमाने के लिए अकाउंट क्रिएट करने की जरूरत पड़ेगी, तो आप इस ऐप में अकाउंट क्रिएट करने के लिए नीचे दिए हुए स्टेप पर ध्यान दे सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको Chillar App Open kar लेना है।
  • Chillar App Open करके Language Select करना है।
  • Language Select करके Let’s Start पर क्लिक करें।
  • Let’s Start पर क्लिक पर क्लिक करने पर Mobile Number दर्ज करना है।
  • Mobile Number दर्ज करके Sign up/Login पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद 6 अंको का ओटीपी प्राप्त होगा, उसे दर्ज करके वेरीफाई करें।
  • OTP Verify करके आपको अपना name, email ID जैसे अन्य detail दर्ज कर देना है।
  • इतनी प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात Chillar App में अकाउंट क्रिएट हो जाएगा।

Chillar App Se Paise Kaise Nikale

Chillar App से पैसे निकालने की प्रक्रिया बहुत ही साधारण आपके पास मात्र Bank Account या फिर UPI ID होना चाहिए। इसके साथ पहली बार इस ऐप के माध्यम से पैसे Withdrawal करने के लिए आपके Chillar App Wallet में कम से कम ₹5 होना चाहिए और इसके बाद आप ₹300 से भी अधिक पैसे निकाल सकते हैं, तो नीचे दिए हुए निम्न स्टेप को फॉलो करके इस ऐप के माध्यम से पैसे निकालने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

  • सर्वप्रथम Chillar App Open करना है।
  • Chillar App Open करके Wallet वाले आप्शन में जाना है।
  • इसके बाद Redeem Now पर क्लिक करके UPI ID या Bank Account वेरीफाई कर लेना है।
  • Account या फिर ID Verify करने के पश्चात न्यूनतम धनराशि दर्ज करना है।
  • न्यूनतम धनराशि दर्ज करने के पश्चात Redeem पर क्लिक करना है।
  • Redeem पर क्लिक करने के कुछ समय बाद आपके पैसे आपके अकाउंट में पहुंच जाएंगे।

रियल पैसे कमाने के अन्य लेख भी पढ़ें:-

Chillar App Se Paise Kaise Kamaye Related FAQs

इस लेख की सहायता से आपको Chillar App से पैसे कमाने के जो भी तरीके थे उन सभी तरीकों को इस लेख के माध्यम से बताया गया है, फिर भी आपके पास Chillar Aap Se Paise Kaise Kamaye? से संबंधित कोई सवाल जवाब हैं, उसका जवाब आप नीचे दिए हुए कुछ सवालों के जवाब के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

प्रश्न 1. Chillar App में ₹1 के लिए कितना चिल्लर कॉइन होना चाहिए?

चिल्लर एप में यदि आपको ₹1 कमाना है, तो इसके लिए आपको कम से कम 10 चिल्लर कॉइन कमाना पड़ेगा। इस ऐप में 10 चिल्लर कॉइन के बराबर ₹1 होता है।

प्रश्न 2. चिल्लर ऐप से कितना पैसा कमाया जा सकता है?

आप चिल्लर ऐप के माध्यम से केवल छोट मोट खर्चे ही मैनेज कर सकते हैं। सामान्य रूप से देखा जाए तो आप चिल्ला ऐप के मतों से महीने का ₹2000 से ₹3000 कमा सकते हैं।

प्रश्न 3. क्या असली में चिल्लर ऐप से पैसा कमाया जाता है?

जी हां, दोस्तों सच में आप चिल्लर ऐप के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं और इसके लिए आपको एक भी रुपया इन्वेस्ट करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। बस आपको थोड़ा सा समय देना रहेगा और फिर आप काफी आसानी से थोड़ा बहुत पैसा कमा सकता है।

हेलो दोस्तों, मेरा नाम अंकित गुप्ता है और मैं इस ब्लॉग PaiseKaiseKamaye.org का संस्थापक हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Online Paise Kaise Kamaye, Real Paise Kamane Wala Apps आदि के बारे में जानकारी साझा की जाती है।

Leave a Comment

x