हेलो दोस्तों, क्या आप यूट्यूब से पैसा कमाना चाहते हैं और आपको यूट्यूब से पैसे कमाने से संबंधित में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं है, तो आप इसलिए कुछ शुरू से लेकर अंत तक पढ़कर यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए (YouTube Se Paise Kaise Kamaye)? के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यदि आप इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ते हैं, तो आपको Youtube से पैसे कमाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होंगे और आपको इस लेख के माध्यम से यूट्यूब से पैसे कमाने के बेहतरीन से बेहतरीन तरीकों के बारे में पता चलने वाला है और यह ऐसे तरीके हैं, जिन तरीकों के माध्यम से बहुत ही ज्यादा और अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है।
आपको इस लेख के माध्यम से केवल यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए के बारे में ही नहीं बताया जाएगा बल्कि आपको इस बारे में भी जानकारी दिया जाएगा कि यूट्यूब क्या है? यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं (YouTube channel Kaise banaye)? जैसे और भी जानकारी जो यूट्यूब से पैसे कमाने से संबंधित हो उसके बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन किया गया है,
तो आइए सबसे पहले हम आपको यह बताते हैं कि यूट्यूब क्या है? इसके बाद हम आपको यूट्यूब से पैसे कमाने के बेहतरीन तरीकों के बारे में बताएंगे, ताकि आपको यूट्यूब से पैसे कमाने में किसी प्रकार की दिक्कत ना आए। Youtube Channel बनाकर घर बैठे पैसे कैसे कमाए के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।
YouTube Kya Hai
YouTube एक Video Platform है, जिसके माध्यम से आप जिसके माध्यम से आप Movie, Study, Comedy, Traveling, Gaming जैसे और भी बहुत सारे video देख सकते हैं। इस Video Platform पर लगभग आपको सभी कैटेगरी के वीडियो देखने को मिल जाएगा। यह आपको ऐप के रूप में मिल जाएगा।
यह ऐप सभी स्मार्टफोन में उपस्थित रहता है और इस को Gmail Id के द्वारा login करके चलाया जाता है। इस ऐप का इंटरफ़ेस बहुत ही साधारण होता है एक छोटा बच्चा भी इससे काफी आसानी से चला सकता है और इस ऐप पर आप जो भी वीडियो देखेंगे आप उस वीडियो की क्वालिटी अपने अनुसार चेंज कर सकते हैं।
इस ऐप की स्थापना 14 फरवरी 2005 को किया गया था और इस ऐप के संस्थापक स्टीव चेन, जावेद करीम तथा चाड हर्ले है। इस ऐप का मुख्यालय संयुक्त राज्य अमेरिका में उपस्थित है। सबसे बड़ी बात की कोई भी व्यक्ति अपना खुद का वीडियो बनाकर इस ऐप पर अपलोड करके पैसे कमा सकता है।
YouTube Se Paise Kaise Kamaye 2024
यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए: आप यह बहुत अच्छी तरह से जानते होंगे कि यूट्यूब ऐप के माध्यम से पैसे कमाने के लिए वीडियो बनाकर यूट्यूब पर पोस्ट करना रहता है। यदि आपको इसके बारे में जानकारी प्राप्त नहीं है, तो आप को हम बता देंगे यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको वीडियो बनाना पड़ेगा।
आप यूट्यूब पर वीडियो पोस्ट करने के लिए शॉर्ट वीडियो या फिर लॉन्ग वीडियो बना सकते हैं, आज के वर्तमान समय में शॉर्ट वीडियो से भी काफी अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है तो आप अपने अनुसार शॉर्ट वीडियो या लॉन्ग वीडियो बना सकते हैं।
जब आप Youtube पर वीडियो बनाना शुरू करेंगे, तो आप कोशिश करे कि आप एक ही कैटेगरी पर वीडियो बनाना शुरू करेंगे तो आपको पैसे कमाने में और भी आसानी हो जायेगी, तो आई अब हम आपको जानकारी देते हैं कि यूट्यूब से पैसे कमाने के कौन-कौन से तरीके हैं।
#1. Google AdSense के द्वारा YouTube से पैसे कमाए
YouTube के माध्यम से पैसा कमाने का सबसे पहला तरीका Google AdSense है और शायद ही कोई ऐसा यूट्यूब पर होगा जो यूट्यूब के माध्यम से पैसे कमाने के लिए Google AdSense का इस्तेमाल नहीं करता होगा। Google AdSense के द्वारा YouTube से पैसे कमा काफी आसान और सुरक्षित है।
Google AdSense के द्वारा पैसे कमाने के लिए आपको अपना चैनल मोनेटाइज करना है इसके लिए जब आपके YouTube Channel पर 1000 subscriber तथा आपके कुल वीडियो पर 4000 Hour View प्राप्त हो जाए, तो आपका YouTube Channel काफी आसानी से Monetize हो जाएगा, इससे आपकी YouTube Channel पर add चलने लगेगा
और जब आपके YouTube Channel पर Add चलेगा, तो आपको उसके पैसे प्राप्त होंगे। पूरी दुनिया में Google AdSense सबसे बड़ा Ad Network है, इसके माध्यम से काफी अच्छा कौन सा पैसा प्राप्त होता है, तो आप सबसे पहले यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए Google AdSense का इस्तेमाल कर सकते हैं।
#2. Sponsorship के द्वारा YouTube से पैसे कमाए
YouTube के माध्यम से पैसा कमाने का दूसरा तरीका यह है कि आप Sponsorship का काम कर सकते हैं। Sponsorship के काम के लिए आपको काफी अच्छा खासा पैसा प्राप्त हो सकता है, क्योंकि बहुत सारी कंपनियां हैं, जो Sponsorship के काम कीजिए लाखों रुपया देते हैं, बस इसके लिए आपका niche पर होना चाहिए।
जब आपका यूट्यूब चैनल किसी एक टॉपिक पर रहेगा, तो उससे संबंधित आपको कोई कंपनी संपर्क करने की कोशिश करेगी और फिर वह कंपनी अपने प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए आपको अच्छा खासा पैसा दें सकती है, लेकिन आपका चैनल किसी एक ही कैटेगरी पर होना चाहिए और आपके यूट्यूब चैनल पर अच्छे खासे subscriber होने के साथ video पर view आना चाहिए।
#3. Affiliate Marketing के द्वारा YouTube से पैसे कमाए
YouTube से पैसे कमाने के लिए आप Affiliate Marketing की प्रक्रिया को अपना सकते हैं। Affiliate Marketing के काम में आपको प्रोडक्ट बेचकर उस प्रोडक्ट पर कमीशन कमाना है। यदि आप Affiliate Marketing के द्वारा कोई Physical Product बेचेंगे तो उस पर आपको 1 से 20% तथा Software संबंधित Product पर 50 से 90% का कमीशन प्राप्त होगा।
आप जिस टॉपिक पर वीडियो बनाते हैं, उसी टॉपिक से रिलेटेड प्रोडक्ट को Affiliate Marketing के माध्यम से बेच सकते हैं। वैसे, अगर आप अपने टॉपिक से संबंधित प्रोडक्ट बेचेंगे, तो आपके लिए काफी अच्छा रहेगा, क्योंकि आप अपने Viewer को बेचेंगे, उसके बारे में आपको अच्छे से जानकारी रहेंगी, जिससे आप लोग तक अच्छा प्रोडक्ट पहुंचा सकते हैं।
जब आप लोगो को अच्छा प्रोडक्ट बेचेंगे, तो लोग आपके ही Affiliate Link के अन्य Product को खरीद सकते हैं। Affiliate Marketing के माध्यम से पैसे कमाने के लिए आपको बाद Affiliate company को Join करना पड़ेगा, जिसे आप काफी आसानी से internet के माध्यम ही घर बैठे जुड़ सकते हैं।
#4. अपना Product Sell करके YouTube से पैसे कमाए
आप केवल कंपनी के प्रोडक्ट बेचकर YouTube से पैसे कमाने के लिए पैसा नहीं कमा सकते हैं, बल्कि आप अपना खुद का भी प्रोडक्ट बेचकर YouTube से पैसा कमा सकते हैं और आज के समय में ज्यादा से ज्यादा लोग अपना खुद का प्रोडक्ट YouTube के माध्यम बेचकर काफी अच्छा खासा पैसा कमा रहा है।
यदि आपको अपना खुद का Product बेचकर YouTube से पैसा कमाने के लिए उदाहरण के रूप में समझाया जाए, तो मान लीजिए आपके पास कपड़ों की दुकान है, तो उन कपड़ों के बारे में यूट्यूब पर अच्छे से जानकारी दे सकते हैं और साथ में आप अपना नंबर भी दे सकते हैं, जिससे आप कपड़े सेल कर सके,
तो इस प्रकार से आप अपना खुद का प्रोडक्ट भेजकर यूट्यूब के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको अपना एक YouTube Channel Create कर लेना है, फिर आपको अपने प्रोडक्ट की अच्छे क्वालिटी में वीडियो बना लेना है, इसके बाद आप उस वीडियो को अच्छे से एडिट करके अपने YouTube Channel पर Post कर दे।
#5. Service Sell करके YouTube से पैसे कमाए
आज के वर्तमान समय में बहुत सारे ऐसे व्यक्ति हैं, जो किसी काम को शुरू करना है, पर उनको सही जानकारी प्राप्त ना होने की वजह से वह व्यक्ति अपने काम को शुरू करने में असमर्थ रहते हैं, तो इस स्थिति में आप अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से उस काम के बारे में जानकारी देकर उस व्यक्ति की मदद कर सकते हैं
यदि इसे उदाहरण के रूप में समझाया जाए, तो हम आपको बता दें कि अगर कोई व्यक्ति blogger बनना चाहता है और उसे ब्लॉगिंग के बारे में थोड़ी भी जानकारी नहीं है, तो आप अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से उस व्यक्ति को ब्लॉगिंग के बारे में जानकारी दे सकते हैं और यदि आप अच्छा खासा जानकारी देने लगे, तो आप कोर्स भी सेल कर सकते हैं,
तो इस प्रकार से आप यूट्यूब चैनल के माध्यम से Service Sell करके यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं। बस इसके लिए आप जानकारी सहित वीडियो बनाएं ताकि आपके वीडियो देखने में किसी भी व्यक्ति को बोरिंग महसूस ना हो और आपको वीडियो को dislike ना करें, तो आप पूरी जानकारी में वीडियो बनाकर सर्विस सेल करके पैसे कमाए।
#6. Short video बनाकर यूट्यूब से पैसे कमाए
जैसा कि हमने आपको शुरू में ही यह बताया है कि आप यूट्यूब के माध्यम से पैसा कमाने के लिए short video क्रिएट कर सकते हैं, तो आप अपने अनुसार किसी भी टॉपिक पर शॉर्ट वीडियो बनाना शुरू कर दें इसे आपको बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगेगा और एडिटिंग का काम भी काफी आसानी से हो जाएगा।
इसके अतिरिक्त Short Video के माध्यम से बहुत तेज़ी के साथ Subscribe भी Gain किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए आपको किसी विशेष टॉपिक पर अपने वीडियो के माध्यम से अच्छा जानकारी देना है, तभी आपको YouTube पर Short video के माध्यम से पैसे कमाने में जल्द सफलता प्राप्त हो सकता है।
#7. Super chats के द्वारा यूट्यूब से पैसे कमाए
Super chats के द्वारा YouTube से काफी अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है इसके लिए बस आपको यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग करना है, जिस पर लोग अच्छे खासे कमेंट करते हैं और अपनी कमेंट को Reach दिलाने के लिए लोग Comment में Premium Sticker का इस्तेमाल करते हैं।
जब लोग Comment में Premium Sticker का इस्तेमाल करते हैं, तो Use किया Premium Sticker खरीदा रहता है, तो उस Sticker के मूल्य का कुछ हिस्सा YouTube अपने पास commission के रूप रखता है और शेष आपको प्राप्त हो जाएगा, तो इस प्रकार से आप YouTube पर लाइव स्ट्रीमिंग करके Super chats पैसे कहां सकते हैं।
#8. YouTube Channel Sell करके YouTube Se Paise Kamaye
YouTube के माध्यम से पैसा कमाने के लिए आप अपना YouTube Channel Sell कर सकते हैं। यदि आप यह सोच रहे हैं कि YouTube Channel Sell करके भी पैसे कमाया जा सकता है तो यह बिल्कुल सही बात है आपके channel पर अच्छे खासे subscriber होने चाहिए।
आपके यूट्यूब चैनल पर जितने ज्यादा subscriber होंगे आपको उसी के अनुसार पैसे प्राप्त होंगे। यदि आपके यूट्यूब चैनल पर subscriber करके संख्या ज्यादा है, तो आपको ज्यादा पैसे प्राप्त हो सकते हैं और कम है, तो कैसे प्राप्त हो सकते हैं, तो इस प्रकार से आप YouTube Channel Sell करके YouTube से पैसे कमा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:
- Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye
- Content Writing Se Paise Kaise Kamaye
- Facebook Page Se Paise Kaise Kamaye
YouTube से पैसे कमाने के लिए आवश्यक वस्तुएं
YouTube से पैसे कमाने के लिए आपके पास कुछ जरूरी प्रोडक्ट होना चाहिए। वैसे, देखा जाए तो यदि आपके पास केवल एक अच्छा सा स्मार्टफोन है, तो आप काफी आसानी से उस प्रोडक्ट के माध्यम से अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत कर सकते हैं, लेकिन YouTube Channel बनाने के लिए कौन-कौन सी चीजों की जरूरत पड़ती है, उन्हें नीचे निम्न प्रकार से बताया गया है।
- YouTube Channel बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक अच्छा सा Smartphone होना चाहिए।
- इसके बाद आपके पास एक email account होना चाहिए।
- Video को Edit करने के लिए Editing App जैसे Kinemaster App होना चाहिए।
- Video edit करने के लिए आपको जानकारी होने चाहिए, जिसे आप काफी आसानी से Youtube के माध्यम से ही सिख सकते हैं।
- YouTube Channel पर वीडियो पोस्ट करने के लिए अच्छा Speed वाला Internet Connection होना चाहिए।
यूट्यूब चैनल कैसे बनाए | YouTube channel Kaise banaye
YouTube के माध्यम से पैसे कमाने के लिए YouTube channel बनान बहुत जरूरी है, क्योंकि जब तक आप YouTube channel नहीं बनाएंगे, तब तक हम वीडियो पोस्ट नहीं कर पाएंगे और वीडियो पोस्ट नहीं कर पाएंगे, तो आप YouTube के माध्यम से पैसे नहीं कमा पाएंगे, तो आइए हम आपको स्टेप बाय स्टेप YouTube channel बनाने का Process बताते हैं।
- YouTube channel बनाने के लिए सबसे पहले आपको YouTube के Official Website पर चले जाना है।
- YouTube के Official Website पर पहुंचने के बाद आपको उस ईमेल अकाउंट का इस्तेमाल करना है, जिसके माध्यम से आप यूट्यूब चैनल बनाना चाहते हैं।
- Email Account के माध्यम से साइन इन करने के पश्चात आपको Create A Channel का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
- Create A Channel के Option पर क्लिक करने के पश्चात Get Start का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
- Get Start के ऑप्शन बाद Use A Custom Name पर क्लिक करके आप अपने YouTube Channel का नेम दर्ज करिए।
- YouTube Channel का Name रख लेने के पश्चात आपको अपना मोबाइल नम्बर verify कर लेना है।
- मोबाइल नम्बर verify करने के बाद Channel का लोगो अपलोड करें
- Channel का लोगो अपलोड करने के पश्चात Channel के लिए डिस्क्रिप्शन लिख दे।
- डिस्क्रिप्शन लिखने के पश्चात यदि आपका कोई social media का लिंक है, तो उसे add कर दे।
- इसके बाद अंत में आपको Save & Continue के option पर क्लिक करना है, तब आपका youtube channel बन जायेगा।
- इसके बाद आप video बनाकर वीडियो पोस्ट कर सकते हैं।
Youtube Channel Monetization Kaise Kare
जैसा की अभी हमने आपको ऊपर यह बताया है कि Youtube Channel Monetization करने के लिए 1000 subscriber तथा आपके वीडियो के माध्यम से कम से कम 4000 Hour View हो जाना चाहिए। आपको यह क्राइटेरिया पार करना है, तभी आपका Youtube Channel Monetize होगा, तो आइए अब आपको बताते हैं Youtube Channel Monetize कैसे किया जाता है।
- Youtube Channel Monetize करने के लिए सबसे पहले आपको Chrome Browser Open करना है।
- Chrome Browser ओपन करने के पश्चात Youtube ओपन कर लेना है।
- Chrome Browser में Youtube Open करने के बाद आपको सबसे ऊपर Right Side में आपके Channel का Logo का दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक करके Creator Studio Open कर लेना है।
- जब आप Creator Studio का ऑप्शन Open करेंगे, तब आपको इसऑप्शन के अंदर Left Side में Monetisation का ऑप्शन दिखाई देगा, तो उस पर क्लिक करें।
- Monetisation के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपको एक Page Open होगा, जिसमे आपको Apply का ऑप्शन मिलेगा।
- इसके बाद आप उस apply के ऑप्शन पर क्लिक करने पश्चात आपको term & condition अच्छे से पढ़कर Done कर देना है।
- Term & Condition के बाद आपको अपने Youtube Channel को Google AdSense से add करना है।
- इसके बाद अंत आपको approval मिलने के पश्चात आपका Youtube Channel Monetize हो जाएगा।
Top 10 Youtube Channel Idea | यूट्यूब चैनल आइडियाज
YouTube Se Paise Kaise Kamaye Related FAQs
प्रश्न 1. यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर होने पर कितने पैसे मिलते हैं?
उत्तर :- यह एक क्राइटेरिया होती है कि जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर हो जाएंगे तथा 4000 घंटा व्यू प्राप्त हो जाएगा तो आपके पैसे बनने लगेंगे पर यह जो भी पैसे बनते हैं view के अनुसार आते हैं जितने ज्यादा view आएंगे उतने ही अच्छे पैसे कमाने का मौका प्राप्त होगा, लेकिन इसके लिए आपको 1000 सब्सक्राइबर तथा 4000 घंटा व्यू का लिमिट क्रॉस करना होगा।
प्रश्न 2. 1000 लाइक पर कितने पैसे मिलते हैं?
उत्तर :- आपको यूट्यूब पर like के अनुसार पैसे नहीं मिलते हैं, लाइक तो सिर्फ इस मिलता है कि आपने वीडियो को कितना अच्छा बनाया है और आपकी विडियो कितनी usefull है और जहा तक बात है पैसे की तो पैसे आपको view पर मिलते हैं, जितना ज्यादा view उतना अच्छा पैसा मिलेगा।
प्रश्न 3. यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं?
उत्तर :- यूट्यूब से पैसे कमाने में कोई भी लिमिट नहीं है आप जितना ज्यादा अच्छा काम करेंगे, आपको उतना ही अच्छा पैसा कमाने का मौका प्राप्त हो जाएगा। इसके अतिरिक्त जब आप स्पॉन्सरशिप का काम करेंगे, तो आपको और भी ज्यादा पैसे प्राप्त होंगे अन्यथा व्यू के अनुसार आपको पैसा प्राप्त होते रहेंगे।