Shriram Finance Personal Loan : क्या आप Shriram Finance से Personal Loan प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही लेख पढ़ रहे हैं। आपको इस लेख की सहायता से काफी विस्तार पूर्वक और बहुत ही आसान शब्दों में Shriram Finance Personal Loan के बारे में जानकारी दी जाएगी,
जिससे आप यह बहुत अच्छी तरीके से जान सकते हैं कि Shriram Finance की सहायता से Personal Loan प्राप्त करने हेतु आपके पास कौन-कौन से डॉक्यूमेंट होने चाहिए और किस प्रकार की योग्यताओं की आवश्यकता है?
इसके साथ-साथ आप ऑनलाइन माध्यम से Shriram Finance Personal Loan आवेदन करने के प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी देगें, जिसकी सहायता से आप घर बैठे ही Shriram Finance की सहायता से Personal Loan प्राप्त कर सकते हैं,

तो ज्यादा देर ना करते हुए आइए सबसे पहले हम आपको Shriram Finance Personal Loan के बारे में जानकारी देते हैं और फिर हम आपको Shriram Finance की सहायता से आवेदन करने हेतु सभी महत्वपूर्ण जानकारी देंगे।
Shriram Finance Personal Loan Features
सामान्य रूप से जब भी किसी बैंक या प्लेटफार्म के माध्यम से लोन प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप उस लोन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी Interest Rate, Tenure जैसे अन्य चीजों के बारे में जानकारी प्राप्त करते होंगे,
तो उसी प्रकार की जानकारी Shriram Finance से पर्सनल लोन संबंधित नीचे निम्न प्रकार से टेबल के रूप में प्रदर्शित की गई है, तो आप नीचे दिए हुए टेबल पर अवश्य ध्यान दें और उसके बाद लोन आवेदन की प्रक्रिया देखें।
Loan Amount | ₹15,00,000 |
Interest Rate | 12% P.A. |
Tenure | 12 Months to 60 Months |
Fees | No security deposit |
Processing Fee | ₹600 + GST |
Loan Amount Process | 72 hours |
Languages | English |
Shriram Finance Personal Loan Eligibility
किसी भी बैंक या फिर फाइनेंस कंपनी की सहायता से लोन प्राप्त करने के लिए कुछ योग्यताओं होना अनिवार्य हैं, तो ठीक उसी प्रकार से Shriram Finance की सहायता से पर्सनल लोन प्राप्त करने हेतु नीचे दिए हुए योग्यताएं होनी चाहिए।
- आप एक भारतीय व्यक्ति होने चाहिए
- आपकी न्यूनतम उम्र 21 वर्ष होना अनिवार्य है
- अधिकतम उम्र 60 वर्ष होना चाहिए।
Shriram Finance Personal Loan Documents
Shriram Finance की सहायता से Personal Loan प्राप्त करने हेतु जो भी आवश्यक दस्तावेज हैं, उन सभी दस्तावेज की एक लिस्ट नीचे निम्न प्रकार से प्रस्तुत की गई है, तो आवेदन करने से पहले उन दस्तावेजों को अवश्य अपने एकत्रित करें।
- पहचान पत्र (identity proof)
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- 6 महीने का बैंक बैलेंस
- 3 महीने की सैलरी स्लिप
- eNACH Check
- NCH From
Read Also – Adhar Card Se Loan kaise Le
Shriram Finance Personal Loan (Apply Process)
Shriram Finance से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत ही साधारण है आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करके इस प्रक्रिया को पूर्ण करके 72 घंटे के अंदर Shriram Finance से 15 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
#1. Official Website पर जाएं
Shriram Finance से Personal Loan प्राप्त करने के लिए आपको दिए हुए लिंक पर क्लिक करना है, जिससे आप इसके ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
#2. Apply Online
जैसे ही आप ऊपर दिए हुए Link पर क्लिक करते हैं, तो आपको नीचे दिखाई दे रहे फोटो की तरह कुछ ऑप्शन दिखाई देगा, जिसमें आपको सबसे पहले अपना Mobile Number फिर Pin Code और उसके बाद Required Loan Amount दर्ज करके नीचे दिए हुए Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
#3. Verify OTP
Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपके द्वारा दिए हुए Mobile Number पर 6 अंकों का OTP प्राप्त होगा, तो आप उस OTP को दर्ज करके Verify & Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करें।
#4. Enter PAN Card Details
Verify & Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आप Personal Details Page पर पहुंच जाएंगे, जहां पर आपको सबसे पहले अपना PAN Card Number दर्ज कर देना है और फिर continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
#5. Enter Kyc Details
Pan Card Number दर्ज करने के पश्चात सभी डिटेल ऑटोमेटिक ले लेता है, इसके बाद मात्र आपको कुछ जरूरी डिटेल जैसे Email ID, Address के बारे में जानकारी देकर नीचे दिए हुए Continue पर क्लिक कर देना है।
#6. Application Done
जब आप Continue के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तो लोन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी और आपको Done का ऑप्शन दिखाई देगा, इस प्रकार से आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी।
इस प्रकार से आप लोन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर लेते हैं, तो कुछ समय पश्चात बैंक के कस्टमर केयर के माध्यम से आपको कॉल प्राप्त होगा, जिसमें आपको कुछ जानकारी देनी रहेगी, तो आप जानकारी बता दे और ध्यान रहे OTP जैसे अन्य चीजों को शेयर ना करें।
Shriram Finance Personal Loan Related FAQs
हमने आपको काफी विस्तार पूर्वक बताया कि आप किस प्रकार से Shriram Finance की सहायता से Personal Loan प्राप्त कर सकते हैं सवालों के जवाब प्राप्त करने हैं, तो आप नीचे दिए हुए कुछ सवाल और उनके जवाब पर ध्यान दे सकते हैं।
What is Shriram Finance personal loan interest rate?
Shriram Finance की सहायता Personal Loan लेने पर Interest Rate कम से कम 12% P. A. देना पड़ेगा।
How to check shriram finance personal loan status?
आप आनलाइन माध्यम से shriram finance के Official Website या फीर इसके नजदीकि branch में पहुंचकर loan Status Check कर सकते हैं।
What is the maximum amount of personal loan in shriram finance?
आप shriram finance की सहायता से 15 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
Who is the owner of Shriram Finance?
Shriram Finance Company के Owner Mr. R. Thyagarajan है।