Adhar Card Se Loan Kaise Le (आधार कार्ड से लोन कैसे ले) 2024 : क्या आप आधार कार्ड की सहायता से लोन प्राप्त करना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें कि आज के वर्तमान समय में आपको बहुत सारे ऐसे ऑप्शन मिल जाएंगे, जहां पर आपको आधार कार्ड से लोन प्राप्त कर कर सकते हैं, लेकिन सही प्लेटफॉर्म का चयन करना बहुत ही मुश्किल है
और यदि आप किसी सही प्लेटफॉर्म का चयन भी कर लेते हैं, तो वह आधार कार्ड से नहीं बल्कि लोन देने के लिए और भी अन्य डॉक्यूमेंट की डिमांड करेगा, तो ऐसे में आपको आधार कार्ड की सहायता से लोन लेने के लिए किस प्लेटफार्म का चयन करना चाहिए?

इसके बारे में इस लेख की सहायता से काफी विस्तार पूर्वक बताया गया है और साथ में आवेदन की प्रक्रिया और लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्या होनी चाहिए? इसके बारे में भी काफी अच्छे से जानकारी दी गई है,
तो यदि आप इस लेख पर अपना थोड़ा सा वक्त देते हैं, तो आपको आधार कार्ड के माध्यम से लोन लेने के तरीके (Aadhar Card Se Loan Kaise Le) के बारे में काफी अच्छी जानकारी हो सकती है और आप आधार कार्ड से बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन प्राप्त कर सकते हैं
Aadhar Card Se Loan Kaise Le संबंधित जानकारी
आधार कार्ड की सहायता से लोन लेने के लिए एक सही और आसान तरीका यही है कि आप PM SVANidhi योजना का लाभ उठाएं। PM SVANidhi योजना, प्रधानमंत्री द्वारा लांच किया गया एक ऐसा योजना है,
जिसकी अंतर्गत कोई गली चौराहे पर ठेला लगाने या दुकान चलाने वाले व्यक्ति को काफी आसानी से लोन मिल सकता है। इसके अतिरिक्त इस PM SVANidhi योजना में और भी अन्य सुविधा दी गई है, तो नीचे निम्न प्रकार से PM SVANidhi योजना द्वारा प्रोवाइड किए जाने वाले लोन की जानकारी दी गई है।
Loan Amount | ₹10K to 50K |
Interest Rate | बहुत ही कम |
Tenure | 1 Year से 5 Years |
Loan Processing Fees | 0 |
Minimum income | Minimum Required |
loan disbursal | 7 days |
Languages | English, Hindi |
Aadhar Card लोन लेने के लिए documents
जैसा कि आपको मात्र आधार कार्ड की सहायता से ही लोन प्राप्त करना है, तो आपको PM SVANidhi की योजना के तहत केवल आधार कार्ड से ही लोन प्राप्त होगा, लेकिन कुछ जरूरी चीज होना अनिवार्य है।
- आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर
- लोन लेने के लिए बैंक अकाउंट डिटेल
यह भी पढे – Education Loan Kaise Le
Aadhar Card से लोन लेने के लिए योग्यताएं
सामान्य तौर पर कहा जाए, तो इस PM SVANidhi योजना के तहत वही व्यक्ति लोन प्राप्त कर सकता है, जो सड़क चौराहे जैसे अन्य जगह पर ठेला या अपना दुकान चलाता है, तो अगर आप ऐसे व्यक्ति है, तो लोन आवेदन का फॉर्म फिल करके Eligibility Check करें और लोन प्राप्त करें।

Adhar Card Se Loan Kaise Le
आधार कार्ड से 10,000 का लोन कैसे मिलेगा: जैसा कि हमने आपको बताया कि Adhar Card की सहायता से लोन लेने के लिए PM SVANidhi एक बेस्ट प्लेटफॉर्म है। यदि आप इस PM SVANidhi के माध्यम से आधार कार्ड के द्वारा लोन प्राप्त करना चाहते हैं, तो नीचे दिए हुए निम्न स्टेप को फॉलो करें
#1 PM SVANidhi
आधार कार्ड लोन 50000 ऑनलाइन अप्लाई: PM SVANidhi योजना के माध्यम से Adhar Card के द्वारा लोन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको PM SVANidhi के Official Website पर चले जाना है।
#2. Apply Loan 10K
PM SVANidh, Official Website पर पहुंचने के पश्चात आपको Loan Apply करने के बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे, इसमें से आपको मात्र Apply Now 10K के ऑप्शन पर क्लिक करना है
#3. Enter mobile number
Apply Loan 10K के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आप रजिस्ट्रेशन पेज पर पहुंचेंगे, जहां पर आपको अपने 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज कर देना है और Send OTP पर क्लिक करना है और आपको उस मोबाइल नंबर को दर्ज करना है, जिससे आधार कार्ड जुड़ा हो।
#4. Verify OTP
Send OTP पर क्लिक करने के पश्चात आपके मोबाइल नंबर 6 अंकों का OTP प्राप्त होगा, तो उस OTP को दर्ज करके Verify OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें।
#5. Personal Information
OTP Verify करने के पश्चात सबसे पहले आपको अपना State और District Select कर लेना है फिर अपने Personal Information के बारे में जानकारी दे दे और ज्यादातर चीज Adhar Card के द्वारा पहले से ही भरा हुआ मिलेगा।
#6. Vending Activity & Address
Personal Information की जानकारी दर्ज कर देने के पश्चात आपको अपने कार्य से संबंधित जानकारी देकर उसका एड्रेस दर्ज करना रहेगा, तो आप उसे कंप्लीट कर ले।
#7. Documents Details के बारे में बताएं
जब आप इतनी प्रक्रिया पूर्ण कर लेते हैं, तो आपसे कुछ डॉक्यूमेंट के बारे में पूछा जाएगा। यदि आपके पाक हैं या फिर नहीं है, तो उसके अनुसार आपको ऑप्शन सेलेक्ट कर लेना है।
#8. Monthly and bank account
Documents Details के बारे में जानकारी देने के पश्चात आपको अपना Monthly Income और फिर इसके बाद आप जी बैंक में लोन की धनराशि चाहते हैं, उस Bank Account का Details दर्ज कर दे।
#9. Required Loan Amount
जब आप ऊपर की सभी प्रक्रिया पूर्ण कर लेते हैं, तो आप अपने आवश्यकता अनुसार अधिक से अधिक ₹10000 का लोन Required धनराशि दर्ज कर सकते हैं, तो अपने अनुसार दर्ज कर ले और Submit पर क्लिक करें।
यह भी पढे – Navi App se loan Kaise Le
#10. Documents Upload करे
जब आप लोन आवेदन फॉर्म भर देते हैं, तो इसके बाद आपको Documents Upload करना रहेगा, जिसमें Adhar Card पहले से ही Verify रहेगा, फिर आपको अपने Bank Account Passbook का Photo अपलोड करने के बाद और भी अन्य Documents Upload करके सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
#11. Submit loan application
Document Upload करने के बाद आपको लोन लेने के लिए ऑप्शन चयन करना रहेगा, तो आप बैंक या फिर डायरेक्ट PM SVANidhi योजना के माध्यम से लोन प्राप्त करना चाहते हैं, तो उसके अनुसार ऑप्शन सेलेक्ट करें और Tick Mark करके सबमिट कर दें।
#12. Note Application Number
जैसे ही आप Loan Application Form Submit कर देते हैं, तो Application Submitted का एक Symbol दिखाई देगा और साथ में नीचे आपको एप्लीकेशन नंबर भी मिलेगा, तो उसे आप नोट करके रख ले और Done पर क्लिक करें।
#13. Download Application Form
इतनी प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात आपको Home Page पर चले जाना है, जहां पर आपको एक फॉर्म डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा, तो आप उसे डाउनलोड कर ले।
जब आप फॉर्म डाउनलोड कर लेते हैं, तो लोन प्राप्त करने के लिए दर्ज किए हुए नजदीकी ब्रांच में जमा करें और यदि आपने दूसरे ऑप्शन का चयन किया है, तो कुछ समय पश्चात लोन अमाउंट प्राप्त हो जाएगा।
यह भी पढे – mPokket App Se Loan Kaise Le
तो इस प्रकार से आप ऑनलाइन माध्यम से आधार कार्ड की सहायता से लोन प्राप्त कर सकते हैं। आधार कार्ड की सहायता से लोन प्राप्त करने का यह बहुत ही साधारण तरीका है और इससे आपको आसानी से लोन भी मिल जाएगी।
आधार कार्ड लोन 50000 ऑनलाइन अप्लाई (वीडियो देखें)
Adhar Card Se Loan Kaise Le Related FAQs
हमने आपको इस लेख की सहायता से आधार कार्ड से लोन कैसे लें संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है और आधार कार्ड से लोन लेने के लिए बेस्ट प्लेटफॉर्म के बारे में भी बताया है, तो इसके अलावा आपको किसी अन्य सवाल का जवाब प्राप्त करना है, तो आप नीचे दिए हुए मुख्य बिंदु पर ध्यान दें।
प्रश्न 1. आधार कार्ड से तुरंत लोन कैसे निकाले?
आधार कार्ड की सहायता से तुरंत लोन प्राप्त करने के लिए PM SVANidhi योजना का इस्तेमाल करें, इससे आवेदन करने के पास तुरंत बड़ी या फिर अधिकतम 7 दिनों में लोन प्राप्त हो जाता है।
प्रश्न 2. आधार कार्ड पर कितने का लोन मिल सकता है?
आप PM SVANidhi योजना के तहत आधार कार्ड के द्वारा अधिकतम ₹50000 का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
प्रश्न 3. आधार कार्ड पर कौन सी बैंक लोन दे रही है?
आपको किसी भी बैंक की सहायता से आधार कार्ड के द्वारा लोन मिल जाएगा लेकिन इसके साथ-साथ आपको अन्य डॉक्यूमेंट भी देना पड़ेगा, बैक की सहायता से केवल आधार कार्ड पर लोन नहीं प्राप्त हो सकता है।