Business Loan Kaise Le बिजनेस लोन कैसे ले | 10 लाख तक का बिजनेस लोन : क्या आप बिजनेस लोन लेना चाहते हैं और आपको समझ में नहीं आ रहा है कि बिजनेस लोन कैसे ले? तो आप इस लिखे को पढ़े इसलिए की सहायता से हमने एक ऐसी योजना के बारे में बताए हुए हैं जिसके माध्यम से आप काफी आसानी से बिजनेस लोन प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त बिजनेस लोन प्राप्त करने के लिए अप्लाई करने का प्रोसेस भी बताया गया है और साथ में आप जिस योजना के तहत बिजनेस लोन प्राप्त करेंगे उसे योजना की भी जानकारी दी गई है और कुछ छोटे-मोटे सवालों के जवाब भी दिए गए हैं,
तो लिए सबसे पहले हम आपको बिजनेस लोन लेने के लिए योजना के बारे में जानकारी देते हैं, फिर बिजनेस लोन में प्रयुक्त होने वाले दस्तावेज और एलिजिबिलिटी के बारे में बताने के पश्चात लोन आवेदन के प्रक्रिया के बारे में बताते हैं।
Business Loan Kaise Le | बिजनेस लोन संबंधित जानकारी
बिजनेस लोन लेने के लिए आप JanSamarth योजना का इस्तेमाल कर सकते हैं। JanSamarth योजना कई अलग-अलग प्रकार के लोन प्रोवाइड करने का कार्य करता है जिस पर आपको कम ब्याज दर पर है अच्छी खासी धनराशि का लोन प्राप्त हो सकता है
और यह प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जाने वाली एक ऐसी योजना है, जिसके तहत आपको लोन लेने में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी और JanSamarth द्वारा प्रोवाइड किए जाने वाला लोन के बारे (Features) में नीचे निम्न प्रकार से टेबल में प्रदर्शित किया गया है।
Loan | Business Loan |
Apply website | JanSamarth |
Loan amount | 10 lakh to 1 crore |
Tenure | 7 years (किसी समस्या के कारण 18 महीने के लिए बढ़ाया भी जा सकता है) |
Interest rate | Minimum Interest Rate |
बिजनेस लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट
यदि आप JanSamarth की सहायता से लोन के लिए आवेदन करते हैं, एलिजिबिलिटी चेक करने के पश्चात जो डॉक्यूमेंट की डिमांड की जाती है उसकी लिस्ट मिल जाती है। वैसे कुछ सामान्य डॉक्यूमेंट की एक लिस्ट नीचे नाम प्रकार से प्रदर्शित की गई है।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक अकाउंट डिटेल
- Business property document
बिजनेस लोन लेने योग्यता
JanSamarth पर ही आपको एलिजिबिलिटी चेक करने का ऑप्शन मिल जाएगा और यदि आप योग्य हो जाते हैं तभी आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं, फिर भी कुछ जरूरी बात हम आपको बता देते हैं।
- आपकी उम्र 21 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आपका बिजनेस कम से कम एक वर्ष का होना चाहिए।
- आपका Cibil Score को 750 से अधिक होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें आपके लिए है:
- Navi App Se Paise Kaise Kamaye
- Navi App Se Loan Kaise Le (2 लाख तक)
- 50+ Best Business Ideas | 12 महीने चलने वाला बिजनेस
Business Loan Kaise Le [Full Process] 2024
बिजनेस लोन कैसे लें (PMEGP Loan Apply Online): जैसा कि हमने आपको बताया कि बिजनेस लोन लेने के लिए सरकारी योजना JanSamarth एक बहुत ही अच्छी योजना हो सकती है, तो इस योजना के मुताबिक लोन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे निम्न प्रकार से बताई गई है।
#1. JanSamarth पोर्टल पर जाएं
बिजनेस लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको Google Search Option में JanSamarth लिखकर सर्च करना है और नीचे दिए हुए फोटो की तरह JanSamarth के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
यह भी पढे – Education Loan Kaise Le
#2. Select language
जब आप JanSamarth के वेबसाइट पर पहुंचेंगे, तो वहां सबसे पहले आपको कुछ Indroduction मिलेगा और साथ में आपको Language Select करने का एक ऑप्शन भी मिल जाएगा, तो आप अपने अनुसार कोई भी Language Select कर सकते हैं अन्यथा Cross के निशान पर क्लिक करें।
#3. Check Eligibility
इसके बाद आप होम पेज पर चले जाएंगे जहां पर आपको कई अलग-अलग प्रकार के लोन ऑप्शन मिलेंगे तो उसमें से आपको Business Activity Loan के ऑप्शन में दिए हुए Check Eligibility के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
#4. Select business option
Check Eligibility के Option पर क्लिक करने के पश्चात आप Check Eligibility Page पर पहुंचेंगे, जहां पर आपको Business Loan संबंधित 4 Option मिलेगा, तो उसमें से आपको अपने अनुसार ऑप्शन सेलेक्ट कर लेना है।
#5. Check Eligibility
जब आप अपने अनुसार Business Loan का ऑप्शन सेलेक्ट करते हैं, तो उसके अनुसार एक Page Open होगा, जिसमें आपको उस बिजनेस से संबंधित जानकारी देनी रहेगी, तो आप उस जानकारी को अच्छे से दर्ज करके नीचे दिए हुए Check Eligibility के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
#6. Login To Apply
यदि आप Check Eligibility संबंधित सभी जानकारी दर्ज करके Proceed करते हैं, तो आप Next Page पर जाएंगे। जहां पर आप जितने लोन के लिए एलिजिबल होंगे, वह Loan Amount आपके Mobile Screen पर Show होगा और साथ में आपके Login to Apply का एक ऑप्शन मिलेगा, तो आप उस ऑप्शन पर क्लिक करें।
#7. Registration
Login to Apply के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपको Mobile Number Enter करने का ऑप्शन मिलेगा, तो आप मोबाइल नंबर दर्ज करें और फिर दिए हुए Captcha Code को दर्ज करके Tick Mark करें और Get OTP के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं।
#8. Term & Condition Accept करे
Get OTP के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपको कुछ Term And Condition, Disclaimer, Privacy Policy Accept करना रहेगा, तो आप सभी को एक्सेप्ट करके आगे बढ़ जाए।
#9. OTP Verification
जब आप Term & Condition, Privacy Policy, Disclaimer Accept कर लेते हैं, तो आपके द्वारा दिए हुए मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा, तो उस।OTP को दर्ज करके Submit OTP के ऑप्शन पर क्लिक कर दें, इससे Registration की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
#10. Review Details
Registration की प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के पश्चात आप फिर से homepage पर चले आएंगे और Apply To Login के स्थान पर Proceed का ऑप्शन मिलेगा, तो उस Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करें, जिससे आप Review Detail Page पर पहुंच जाएंगे, और वहां पर आपको लोन संबंधी सभी जानकारी देखकर Proceed के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
#11. Apply
जब आप Review Detail Page देखकर प्रोसीड करते हैं, तो आप एक नए पेज पर जाएंगे, जहां पर सबसे पहले आपको Apply करने का एक ऑप्शन मिलेगा, तो उसे Apply के ऑप्शन पर क्लिक करें।
#12. Loan Form Submitted
Apply के ऑप्शन पर क्लिक करने के के पश्चात सभी जानकारी को दर्ज कर दें और Documents भी अपलोड कर दें, जब आप इतनी प्रक्रिया पूर्ण कर लेते हैं, तो Loan Form Submit कर दें।
#13. नजदीकी ब्रांच में जाएं
Loan Form Submitted हो जाने के पश्चात उसका प्रिंट निकलवा ले और आपने।जिस बैंक का डिटेल दिया होगा, तो उस bank के नजदीकी ब्रांच में जाकर अपने सभी डिटेल को जमा कर दें।
#14. लोन राशि प्राप्त करें
इसके बाद जब बैंक आपके सभी डॉक्यूमेंट और साथ में बिजनेस के बारे में अच्छे से वेरीफाई कर लेगा, तो लोन धनराशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकता है।
अभी तक हमने आपको इस लेख की सहायता से business loan Kaise le संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है और साथ में नीचे कुछ सवाल और उनके जवाब भी दिए गए हैं।
प्रश्न 1. बिजनेस लोन लेने के लिए क्या लगता है?
बिजनेस लोन लेने के लिए मुख्य रूप से आपका बिजनेस रिक्वेस्ट पुराना होना चाहिए।
प्रश्न 2. बिजनेस के लिए कितना लोन लिया जा सकता है?
बिजनेस के लिए आपको अधिकतम एक करोड रुपए तक का लोन मिल सकता है।
प्रश्न 3. बिजनेस करने के लिए लोन कहाँ से मिलेगा?
बिजनेस लोन लेने के लिए आप बिजनेस लोन प्रोवाइड करने वाले बैंक या फिर Jan Samarth portal के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
प्रश्न 4. बिजनेस करने के लिए कौन बैंक लोन देती है?
बिजनेस लोन लेने के लिए आप भारतीय स्टेट बैंक में आवेदन कर सकते हैं।
Aasa he ki muchae lon milega