Join Our WhatsApp Group!

PhonePe Se Paise Kaise Kamaye (फोन पे से रोज ₹500 कैसे कमाए) 2024

5/5 - (6 votes)

हेलो दोस्तों, क्या आप PhonePe से पैसे कैसे कमाए? (Phonepe se Paise Kaise Kamaye) से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक अच्छे से पढ़े,

यदि साधारण रूप में कहें, तो आपको फोन पे से पैसे कैसे कमाए (PhonePe me Paise Kaise Kamaye)? बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल में थोड़ा सा समय देना पड़ेगा इसके बाद आप काफी आसानी से समझ जाएंगे कि Phonepe से पैसे कमाने के तरीके क्या-क्या है?

वैसे, आज के वर्तमान युग में ज्यादातर लोग Phonepe का इस्तेमाल करते होंगे, पर उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है की Phonepe से पैसे कैसे कमाए जाते है? तो हम आपसे यही कहना चाहेंगे कि आप इस जानकारी को सही से प्राप्त करें और Phonepe से रोज ₹ 500 कमाए

यहाँ हम सबसे पहले आपको phonepe kya hai उसके बाद Phonepe se Paise Kaise Kamaye? और साथ में यह भी बताएंगे कि Phonepe से कमाने पैसे कैसे निकाले?

फोन पे क्या है | phonepe kya hai in Hindi

Phonepe App, Google pay और paytm की एक Android UPI App है, जिसका इस्तेमाल करके आप Mobile Recharge, DTH Recharge, Money Transfer, Money Received, Bill Payment, Rent Payment, Loan Repayment  जैसे पैसे से संबंधित अन्य कार्य काफी आसानी से कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त इस ऐप का इस्तेमाल करके आप Bike Insurance, Car Insurance, Health Insurance, Personal Accident Insurance, Term Life Insurance, International Travel Insurance तथा Insurance Renewal और इस App के माध्यम से आप Ticket Booking का काम काफी आसानी से कर सकते हैं।

यदि आप किसी प्रकार का बिजनेस चलाते हैं, तो इस ऐप का इस्तेमाल करके आप Money Received करने के लिए business account open कर सकते हैं। यह App पूरी तरह से सुरक्षित ऐप है। इसकी गुणवत्ता को जानने के लिए आप Google Play Store का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस phonepe कंपनी की स्थापना वर्ष 2015 में की गई थी और इससे Google Play Store पर वर्ष 2016 में लांच किया गया था। इस phonepe App को 3 व्यक्ति राहुल चारी, समीर निगम, और बुर्जिन इंजीनियर ने मिलकर बनाया था और आज के वर्तमान समय में इस ऐप को इस्तेमाल करने वाले व्यक्तियों की संख्या लगभग 1 मिलियन से ज्यादा है।

Application namePhonepe  UPI, Payment, Recharge
Size36MB
Rating4.4
Review30K
Download100 million Plus
Required OSAndroid 5.0 and up
Offered byPhonepe
Release date29 Aug 2016
Refer Price₹100/refer
CategoryFinance App
निर्माणकर्ताराहुल चारी, समीर निगम, और बुर्जिन इंजीनियर

Phonepe se Paise Kaise Kamaye 2024

वैसे, Phonepe से पैसे कमाने के बहुत सारे ऑप्शन तो नहीं है, पर जो भी है, उससे आपको पैसे कमाने में किसी प्रकार की दिक्कत अर्थात हम आपको Phonepe से पैसे कमाने के तरीके बताएंगे वह बिल्कुल genuine तरीके होंगे।

Phonepe एक बहुत बड़ी कंपनी है। इस ऐप के माध्यम से अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है, पर इसके लिए आपको इस ऐप के माध्यम से पैसे कमाने के तरीकों को समझना पड़ेगा। यदि आपने एक बार नीचे दिए हुए Phonepe से पैसे कमाने के तरीको को अच्छे से समझ लिया,

तो आपको फिलहाल या फिर आने वाले समय में एक प्रकार से कहा जाए तो आपको कभी भी Phonepe से पैसे कमाने में किसी प्रकार की भी दिक्कत नहीं होगी, क्योंकि हम Phonepe से पैसे कमाने के तरीकों को बेहतरीन रूप से बताएंगे,

तो आइए अब हम आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि फोन पे से पैसे कैसे कमाए (Phonepe se Paise Kaise Kamaye)? इसके बाद हम आपको Phonepe से पैसे कमाने के तरीके? से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें भी बताएंगे।

Navi App Se Paise Kaise Kamaye (रोज रु500)

#1. Ticket book करके Phonepe Se Paise Kamaye

Phonepe से पैसे कमाने का सबसे पहला तरीका यह है कि आप Phonepe App का इस्तेमाल करके Ticket Booking का कार्य करें, क्योंकि आप Ticket Booking के माध्यम से आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

अक्सर लोगों को इधर-उधर आना जाना लगा रहता है, जिसके लिए वह cyber cafe पर जाकर अपने लिए Ticket Book करवाते हैं और इस काम के लिए वह अच्छे खासे पैसे चार्ज करते हैं तो इस हिसाब से देखा जाए, तो आप Phonepe के माध्यम से यह काम करके बहुत ही आसानी से पैसा कमा सकते हैं।

जब आप Phonepe App Open करेंगे, तब थोड़ा सा scroll करने के पश्चात एक ticket का ऑप्शन दिखाई देगा और उसमें आपको Flight ✈️, Train ?, Bus ? और यहां तक कि आप Hotel के लिए भी ticket का काम कर सकते है।

यदि आपको Ticket Booking संबंधित कार्य के बारे में जानकारी प्राप्त नहीं है, तो आप YouTube App का इस्तेमाल करके Ticket Booking का काम सीख सकते हैं, तो इस प्रकार से आप Phonepe App का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं।

#2. Refer करके Phonepe Se Paise Kamaye

यदि आप Phonepe App का इस्तेमाल करके Ticket Booking का कार्य नहीं कर पाएंगे, तो आप Phonepe App से पैसे कमाने के लिए Refer का कार्य कर सकते हैं या फिर आप दोनों ही कार्य करके Phonepe App के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं।

Phonepe App को Refer करने पर आपको प्रत्येक Refer पर ₹100 प्राप्त होंगे, जो आपके Phonepe Wallet या Phonepe Gift Card में add हो जायेंगे। Refer का कार्य बहुत ही आसान में होता है, इसमें बस आपको refer link किसी दोस्त या मित्र को शेयर करना होता है,

इसके बाद जब और व्यक्ति आपके शेयर किए हुए लिंग के माध्यम से account create करता है, तो आपको प्रत्येक रेफर के हिसाब से कैसे प्राप्त हो जाते हैं और जहां तक बात है Phonepe App को Refer करने की, तो इसके लिए जब आप Phonepe App को open करेंगे,

तब आपको Home Page पर Refer & Get ₹100 का ऑप्शन दिखाई देगा, जब आप उस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तब आपको invite का ऑप्शन मिल जाएगा, तो आप किसी भी ऑप्शन के माध्यम से अपने किसी दोस्त या मित्र को phonepe App refer करके पैसा कमा सकते हैं,

तो इस प्रकार से आप phonepe के माध्यम से phonepe App को refer करने के पश्चात पैसा कमा सकते हैं, आप जितना ज्यादा refer कर पाएंगे, आपको उसके अनुसार है अच्छा खासा पैसा प्राप्त करने का मौका प्राप्त हो सकता है।

Phonepe se Paisa Kaise Kamaye से संबंधित महत्वपूर्ण बातें

Phonepe से पैसे कमाने से संबंधित महत्वपूर्ण बातें यह है कि आप इस ऐप के माध्यम से पैसे कमाने के लिए जो भी तरीके इस्तेमाल करेंगे उसे अच्छे से जान लें और उसके term and condition अवश्य ध्यान में रखें और सबसे पहले आप Phonepe App में आप अपना account create कर ले।

PhonePe पर Refer से प्राप्त पैसे कैसे निकालें

Refer से प्राप्त पैसे को निकालने की प्रक्रिया बहुत ही साधारण है और बहुत लोगों की समस्या है की जो उन्हें refer के माध्यम से पैसे प्राप्त हुए है, उन्हें अपने bank account में ट्रांसफर नहीं कर पाते है, तो इसके लिए हम आपको कुछ easy step बताने जा रहे हैं आप उस step के माध्यम से काफी आसानी से अपने पैसे प्राप्त कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको किसी ऐसे दुकान पर चले जाना है, जिसके पास phonepe का business account हो, यदि आपके किसी दोस्त या मित्र का business account है, तो आप उसका phonepe का scan bar इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • जब आपके पास phonepe business account available हो जाए, तो आप उस Business Account का Scan Bar, Scan कर ले।
  • Scan करने के पश्चात आपके सामने खुद आपके phonepe wallet या phonepe gift card में उपस्थित balance दिखाई देने लगेगा, तो आप उस कोई समान खरीदकर उस पैसे का इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्विज खेल कर लोको ऐप से पैसे कमाए

सवालों के जवाब देकर पैसे कैसे कमाए 2023

Amazon से पैसे कैसे कमाए (₹30000)

Conclusion

आज हमने आपको इस लेख में यह बताने का प्रयास किया है कि आप फोन पे से पैसे कैसे कमा सकते हैं अर्थात फोन पे से पैसे कैसे कमाए (Phonepe se Paise Kaise Kamaye)? के बारे में जानकारी देने की कोशिश की है।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको Phonepe App के माध्यम से पैसे कमाने में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो, पर सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप Phonepe App का इस्तेमाल करके ज्यादा पैसे नहीं कमा पाएंगे और पैसे कमा लेते हैं तो आपको कभी-कभी ही पैसे कमाने का मौका मिल सकता है।

जिंदगी में ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपको किसी skill के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करनी पड़ेगी या फिर आप कुछ समय के लिए part time में काम करके पैसा कमाना चाहते हैं तो यह आपके लिए काफी अच्छा option हो सकता है,

पर इसके लिए आपको पैसे कैसे कमाए से संबंधित अन्य आर्टिकल को भी अच्छे से पढ़ना पड़ेगा और उन आर्टिकल को हम अपने इसी वेबसाइट पर प्रस्तुत किए हुए हैं, तो आप उसे बिल्कुल ध्यान पूर्वक पढ़ें और पैसे कमाए।

Phonepe Se Paise Kaise Kamaye Related FAQs

प्रश्न 1. Phonepe पर cashback कैसे मिलता है?

Phonepe पर cashback प्राप्त नहीं होता है, क्योंकि Phonepe App, Money Transfer Recharge, Bill Payment जैसे अन्य प्रोसेस पर किसी भी प्रकार का पैसा नहीं देता यदि आप इस ऐप को रेफर करते है, तो उसके बदले आपको ₹100 प्राप्त होते हैं, तो अब आप बिल्कुल अच्छी तरह से समझ गए होंगे कि Phonepe पर cashback नहीं मिलता है।

प्रश्न 2. फोन पे से कितना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं?

Phonepe Apo के माध्यम से आप अधिक से अधिक ₹100000 तक ट्रांसफर कर सकते हैं। वैसे, मनी ट्रांसफर bank की Limit तथा व्यक्ति के इस्तेमाल पर निर्भर करता है यदि कोई बिजनेस अकाउंट है, तो आप एक लाख से ज्यादा भी ट्रांसफर कर सकते हैं।

प्रश्न 3. फोन पे से रिचार्ज करके पैसे कैसे कमाए?

Phonepe ऐप के माध्यम से रिचार्ज करके आप पैसे नहीं कमा सकते हैं, बल्कि खुद Phonepe रिचार्ज करने के बदले पैसे लेती है अर्थात जब हम फोन पर के माध्यम से किसी व्यक्ति का रिचार्ज करते हो, तो ₹2 एक्स्ट्रा चार्ज देने पड़ते हैं, तो आप Phonepe App के माध्यम से विचार करके पैसे नहीं कमा सकते हैं।

हेलो दोस्तों, मेरा नाम अंकित गुप्ता है और मैं इस ब्लॉग PaiseKaiseKamaye.org का संस्थापक हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Online Paise Kaise Kamaye, Real Paise Kamane Wala Apps आदि के बारे में जानकारी साझा की जाती है।

Leave a Comment

x