Join Our WhatsApp Group!

MX Player Se Paise Kaise Kamaye (7 बेस्ट तरीके) गेम खेल कर रोज रु500 कैसे कमाए

3.7/5 - (25 votes)

हेलो दोस्तों, क्या आप MX Player App के माध्यम से पैसे कमाना चाहते हैं अर्थात आप यह जानना चाहते हैं कि एमएक्स प्लेयर से पैसे कैसे कमाए (MX Player Se Paise Kaise Kamaye)? तो आप इसलिए कुछ शुरू से लेकर अंत तक पढ़े, क्योंकि इस लेख में MX Player App से पैसे कमाने के कुछ बेहतरीन तरीके बताए गए हैं।

इसके अतिरिक्त इस लेख के माध्यम से यह भी बताया गया है कि आप इस MX Player App के माध्यम से अपने कमाए हुए पैसे कैसे निकाल सकते हैं और आप इस ऐप को डाउनलोड करके अपना अकाउंट क्रिएट कैसे कर सकते हैं? इसके अतिरिक्त आपको इस लेख के माध्यम से कुछ और भी अन्य जानकारी दी जाएगी,

MX Player Se Paise Kaise Kamaye (7 तरीके) | गेम खेल कर रोज रु 500 कैसे कमाए
MX Player Se Paise Kaise Kamaye (7 तरीके)

तो ज्यादा देर ना करते हुए आइए अब हम आपको MX Player से पैसे कैसे कमाए (MX Player Se Paise Kaise Kamaye)? पर इससे पहले हम आपको यह बता दें की MX Player Kya Hai? जिससे आपको MX Player App के माध्यम से पैसे कमाने में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो।

MX Player Kya Hai | एमएक्स प्लेयर क्या है?

MX Player एक Mobile Android application है, जिसकी सहायता से आप Online & Offline दोनों ही माध्यम से HD Quality में वीडियो देख सकते हैं। साधारण रूप से बताया जाए तो यह एक बहुत बड़ा Video Player App है। आज के वर्तमान समय में इस ऐप को इस्तेमाल करने वाले व्यक्तियों की संख्या लगभग 1 बिलियन से ज्यादा है।

आप इस आपको फ्री में इस्तेमाल करके Hollywood, Bollywood, Tollywood Movie, web series, Audio Video Songs जैसे इंटरटेनमेंट से संबंधित अन्य फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं और आप इस ऐप के माध्यम से गेम खेल कर पैसा भी कमा सकते हैं। इसके अतिरिक्त इस ऐप में Gold Subscription उपलब्ध है, जिस की सुविधा आप ₹1 में प्राप्त सकते हैं।

इसके अतिरिक्त इस ऐप के सबसे बड़ी खास बात यह कि आप इस ऐप के माध्यम से बड़ी-बड़ी फाइल कुछ समय के अंदर एक फोन से दूसरे फोन में सेंड कर सकते हैं तथा यह ऐप IOS तथा Android दोनो स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध है और काफी आसानी से इस ऐप को Google Play Store के माध्यम से Download किया जा सकता है।

MX Player Se Paise Kaise Kamaye 2024

MX Player से पैसे कमाने के कुछ बेहतरीन तरीके को नीचे निम्न प्रकार से उल्लेख किया गया है, पर MX Player Se Paise Kaise Kamaye? के बारे में बताने से पहले हम आपको यह बता दे की आपको इस ऐप के माध्यम से Coin कमाने का मौका प्राप्त हो सकता है, जिसे आप पैसे में बदलकर अपना बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकता है।

इसके अतिरिक्त हम आपको यह भी बताना चाहेंगे कि आप MX Player के माध्यम से ज्यादा पैसे तो नहीं कमा पाएंगे पर इतने पैसे कमा सकते हैं कि आप अपने छोटे-मोटे कार्य जैसे पॉकेट खर्च काफी आसानी से निकाल सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको नीचे दिए हुए निम्न तरीकों को अपनी अच्छी स्किल बनानी पड़ेगा,

Navi App Se Paise Kaise Kamaye (रोज रु500)

तो आइए अब हम आपको बताते हैं कि आप MX Player की सहायता से कैसे पैसे कमा सकते हैं अर्थात आपको MX Player App के माध्यम से पैसे कमाने के लिए क्या करना पड़ेगा? और आप इन ऐप के माध्यम से कितना पैसा कमा सकते हैं?

#1. Account Create करके MX Player से पैसे कमाए

आप MX Player में Account Create करके MX Player के द्वारा कुछ Coin प्राप्त कर सकते हैं अर्थात जब आप इस ऐप में अपना अकाउंट के लिए करेंगे, तो आपको 100 Coin प्राप्त होंगे, जिससे आप पैसे में बदलकर अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं, लेकिन हम आपको बता दें कि इस प्रक्रिया के माध्यम से आप केवल एक बार ही पैसे कमा सकते हैं।

Account Create करके MX Player के माध्यम से 100 Coin प्राप्त करने के लिए आप अपना Mobile Number, Email ID या Facebook Account इस्तेमाल करके MX Player में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और 100 Coin प्राप्त कर सकते हैं।

#2. Game खेलकर MX Player Se Paise Kamaye

MX Player के माध्यम से दूसरा सबसे बेस्ट तरीका यही है कि आप गेम खेल कर पैसा कमाए आप कितना अच्छा गेम खेलेंगे, उसी के अनुसार आपकी रैंकिंग होंगे और रैंकिंग के अनुसार आपको कॉइन प्राप्त होंगे फिर आप उन coin को पैसे में बदलकर अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको अच्छे से गेम खेलना होगा।

इस ऐप में लगभग 100 से ज्यादा गेम जैसे MX Soccre, Crazy Dunk, MX Headder, Mx Magic Box आदि में आपको कई सारे गेम मिल जाएंगे, जिसमें से आप अपने अनुसार कोई भी मनपसंद गेम का चयन करके गेम खेल सकते हैं और गेम खेलने के पश्चात पैसे प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको गेम जितना पड़ेगा।

#3. Invitation Code के द्वारा MX Player से पैसे कमाए

यदि आप MX Player में अकाउंट क्रिएट करते समय किसी दूसरे व्यक्ति का इनविटेशन कोड इस्तेमाल करते हैं तो आपको 100 Coin प्राप्त हो जाएंगे, इसके लिए बस आपको किसी दूसरे व्यक्ति के इन्विटेशन कोड कॉपी करके पेस्ट कर देना है और जब आप अकाउंट बना लेंगे तो आपको 100 Coin प्राप्त हो जाएंगे।

#4. Refer करके MX Player Se Paise Kamaye

जिस तरह से आप किसी दूसरे व्यक्ति का इनविटेशन कोड इस्तेमाल करके 100 Coin प्राप्त कर सकते हैं, तो ठीक उसी प्रकार से आप अपना इनविटेशन देकर किसी दूसरे व्यक्ति को देकर लगभग 50 कॉइन प्राप्त कर सकते हैं। MX Player के माध्यम से पैसे कमाने का यह भी काफी बेस्ट तरीका है।

इस तरीके के माध्यम से आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको ज्यादा से ज्यादा यह ऐप Refer करना पड़ेगा और उनको रेफर करके एक अकाउंट क्रिएट कराना पड़ेगा तब आपको 50 पॉइंट प्राप्त हो सकते हैं, तो इस प्रकार से आप MX Player के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।

#5. Daily Check-in करके MX Player से पैसे कमाए

MX Player App में Daily Check-in की सुविधा दी गई है, तो आप इस ऐप को Daily Check-in के माध्यम से प्रत्येक दिन 10 कॉइन प्राप्त कर सकते हैं, जोकि काफी आसान और बहुत ही कम समय की प्रक्रिया है।

इसके लिए बस आपको Daily Check-in पर जाकर क्लिक करना है और 10 कॉइन आपके बैलेंस में ऐड हो जाएंगे, तो इस प्रकार से आप Daily Check-in करके MX Player के द्वारा पैसा कमा सकते हैं।

#6. Video Upload करके MX Player Se Paise Kamaye

MX Player में आपको एक MX Tube का ऑप्शन मिलेगा, जिसके माध्यम से आप कोई वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं जब आप इस पर कोई वीडियो अपलोड करेंगे तो आप का वीडियो अब ग्रुप होगा और जब वीडियो अपलोड हो जाएगा तो व्यू के अनुसार आपको पैसे प्राप्त होंगे। यदि आप एक क्रिएटर है, तो या सुविधा आपके लिए काफी अच्छा रहेगा।

वैसे, जब आप MX Player Open करेंगे, तो आपको सबसे नीचे चौथे नंबर पर एक Mx Tube का ऑप्शन मिलेगा उसमें आपको यह सारी प्रक्रिया पूर्ण करने हैं और उसमें आपको जितने भी वीडियो मिलेंगे वह किसी ना किसी क्रिकेटर के द्वारा ही अपलोड किए गए हैं तो आप इस प्रकार से भी MX Player के द्वारा पैसा कमा सकते हैं।

#7. Video देखकर MX Player Se Paise Kamaye

MX Player में Video देख कर भी पैसे कमाने की सुविधा उपलब्ध है तो आप इस ऐप में उपस्थित वीडियो को देखकर पैसे कमा सकते हैं और कोई एक वीडियो देख लेने के पश्चात उस वीडियो को देखने से संबंधित कॉइन आपके वॉलेट में add हो जाएगा, इस प्रकार से आप Video देखकर MX Player पैसे कमा सकते हैं।

MX Player से पैसे कैसे कमाए (Watch Video)

MX Player App Download

आप MX Player App को काफी आसानी से कुछ ही समय के अंदर एक क्लिक में डाउनलोड कर सकते हैं और हम आपको बता दें कि इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको Google Play Store पर जाना पड़ेगा, फिर आप नीचे दिए हुए नियम प्रोसेस को फॉलो करके काफी आसानी से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सर्वप्रथम आप अपने स्मार्टफोन में Google Play Store ओपन करें।
  • Open करने के पश्चात आप Search Bar वाले ऑप्शन में जाए।
  • Search Bar वाले ऑप्शन में आपको MX Player लिखकर सर्च करना है।
  • सर्च करने के पश्चात आपको MX Player App और साथ में Install का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • Install के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात MX Player App Download हो जाएगा।
  • इसके बाद आपके साथ में अपना अकाउंट क्रिएट करके इस ऐप को पैसा कमाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

MX Player App में अकाउंट कैसे कैसे बनाएं

अगर आप ऊपर दिए हुए प्रोसेस को फॉलो करके MX Player App Download कर चुके हैं तो आप नीचे दिए हुए प्रोसेस फॉलो करते काफी आसानी से MX Player App में अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं, तो आइए अब हम आपको बताते हैं कि आप किस प्रकार से MX Player App अपने अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं।

  • सर्वप्रथम आपको MX Player App Open कर लेना है।
  • MX Player App Open करने के पश्चात आपको ऊपर दिखाई दे रहे 3 Line पर क्लिक करना है।
  • 3 dot पर क्लिक करने के पश्चात आपको Sign Up का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • Sign Up के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपको Mobile Number, Email ID and Facebook तीन ऑप्शन मिलेगा तो आप किसी भी ऑप्शन के माध्यम से अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं।
  • यदि आप Mobile Number के माध्यम से अपना अकाउंट क्लियर करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर देना है।
  • मोबाइल नंबर दर्ज करने के पश्चात आपको एक OTP भी प्राप्त होगा।
  • इसके बाद आप प्राप्त OTP को दर्ज करके मोबाइल नंबर वेरीफाई कर ले।
  • इतनी प्रक्रिया पूर्ण कर लेने के पश्चात MX Player App में आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा।

MX Player Se Paise Kaise Nikale

आप MX Player App के माध्यम से अपने कमाए हुए पैसे निकालने के लिए पेटीएम ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं और आप जो भी पैसे निकालेंगे, वह आपके पेटीएम वॉलेट में ऐड हो जाएगा

और हम आपको यह भी बता दे की आप इस MX Player App के माध्यम से कम से कम ₹20 और अधिक से अधिक ₹600 निकाल सकते हैं,

तो आइए बताते हैं कि आप MX Player से पैसे कैसे निकाल सकते हैं। इसके लिए बस आपको नीचे दिए हुए निम्न प्रोसेस को फॉलो करना है फिर आप काफी आसानी से MX Player के द्वारा अपने कम आएंगे पैसे निकाल सकते हैं।

  • सर्वप्रथम आपको MX Player Open कर लेना है।
  • इसके बाद आप को सबसे ऊपर 3 लाइन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद वहां पर आपको Redeem का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप जितना अमाउंट (अपने कमाएंगे पैसे के अनुसार) निकालना चाहते हैं, उतना दर्ज करें।
  • इतनी प्रक्रिया करने के पश्चात आपको अपना पेटीएम नंबर दर्ज करना है।
  • पेटीएम नंबर दर्ज कर लेने के पश्चात आपको अंत में Withdrawl के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • विड्रॉल के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपके पैसे 7 दिन के अंदर आपके सामने पहुंच जाएंगे।

अधिक पैसे कमाने के लिए इसे पढ़ें:

MX Player Se Paise Kaise Kamaye Related FAQs

हमने आपको इस लेख के माध्यम से MX Player Se Paise Kaise Kamaye? से संबंधित जरूरी जानकारी देने की कोशिश की है, लेकिन यदि आपको इस ऐप से पैसे कमाने में किसी प्रकार का संदेह है, तो आप नीचे दिए हुए कुछ सवाल और उनके जवाब को पढ़कर अपने संदेह को दूर कर सकते हैं।

प्रश्न 1. क्या MX Player सुरक्षित ऐप है?

MX Player एक एक सुरक्षित ऐप है। इस ऐप से संबंधित किसी भी प्रकार का धोखाधड़ी न्यूज़ प्रकाशित नहीं हुआ है और सबसे बड़ी बात कि यह ऐप Google Play Store पर उपलब्ध है, तो आप इस ऐप को निसंदेह इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन फिर भी आप अपने तरफ से सावधानी अवश्य बरते।

प्रश्न 2. MX Player से कितना पैसा कमा सकते हैं?

आप MX Player के माध्यम से ज्यादा पैसे नहीं कमा सकते हैं लेकिन यदि आपने मेहनत किया तो आप अपने खर्चे काफी आसानी से मेहनत कर पाएंगे और इस ऐप के माध्यम से ज्यादा पैसा कमाने के लिए आप MX Tube की प्रक्रिया अपना सकते हैं, लेकिन इसके लिए भी आप बहुत ज्यादा मेहनत करना पड़ेगा। तब आप इस एप के द्वारा अच्छा खासा पैसा प्राप्त कर पाएंगे।

प्रश्न 3. Mx Player किस देश का ऐप है?

Mx Player एक भारतीय एप्लीकेशन है, जिसे वर्ष 2011 में Google Play Store पर लांच किया गया था और इस ऐप का निर्माण Mx Media & Entertainment Company के द्वारा किया गया है, यह पूरी तरह से सुरक्षित ऐप है आप इस ऐप को काफी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

हेलो दोस्तों, मेरा नाम अंकित गुप्ता है और मैं इस ब्लॉग PaiseKaiseKamaye.org का संस्थापक हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Online Paise Kaise Kamaye, Real Paise Kamane Wala Apps आदि के बारे में जानकारी साझा की जाती है।

Leave a Comment

x