Join Our WhatsApp Group!

Paytm से पैसे कैसे कमाए (10 बेस्ट तरीके) PayTM Se Paise Kaise Kamaye 2024

5/5 - (7 votes)

Paytm se Paise Kaise Kamaye in Hindi: हेलो दोस्तों, क्या आप Paytm से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप इस इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें, इसके बाद आपको paytm App से पैसे कमाने में किसी प्रकार की दिक्कत नही होगी।

Paytm App से पैसे कैसे कमाए के बारे में बताने के साथ साथ इससे जुड़े कुछ सवाल के जवाब भी आपको इस लेख में मिल जाएंगे, जिसे पढंकर आप अपने संदेह दूर कर सकते हैं और paytm से पैसा कमा सकते हैं। Paytm से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं और आप उन सभी तरीकों का इस्तेमाल करके paytm App से अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं।

इसके अतिरिक्त paytm App बहुत ही प्रसिद्ध और सुरक्षित UPI App है, तो इस ऐप के माध्यम से आपको पैसे कमाने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी, तो आइए अब सबसे पहले हम आपको यह बताते हैं कि Paytm App Kya Hai? इसके बाद हम आपको Paytm se Paise Kaise Kamaye? के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

Paytm Kya Hai (पेटीएम क्या है)

Paytm एक UPI (unified payment interface) और Electronic Payment Company है, जिसका पूरा नाम “Pay Through Mobile” है। इस ऐप के माध्यम से आप Mobile Recharge, DTH Recharge, Bill Payment, Money Transfer, Ticket Booking, Investment जैसे अन्य पैसे जुड़े कार्य काफी आसानी से कर सकते हैं।

इस Paytm की स्थापना वर्ष 2010 में विजय शेखर शर्मा ने की थी और इस Paytm App को 30 April 2012 को Google Play Store पर लांच किया गया था और इस Paytm App का Head Office India के Noida में उपस्थित है तथा आज के वर्तमान समय में Paytm App को इस्तेमाल करना बहुत ही सरल है।

आज के वर्तमान समय में आपको Paytm UPI App ही नहीं प्राप्त होगा, बल्कि Paytm Company ने और भी बहुत सारे App जैसे Paytm for Business, Paytm First Game, Paytm Money आदि App Launch हो गए हैं और Paytm App अपने users के लिए हमेशा नए नए सुविधा देता रहता है।

Paytm se Paise Kaise Kamaye 2024

आप Paytm App का इस्तेमाल करके केवल पैसे से जुड़े कार्य ही नहीं कर सकते हैं, बल्कि आप पेटीएम से पैसे भी कमा सकते हैं। पेटीएम ऐप के माध्यम से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, जो नीचे निम्न प्रकार से बताए गए हैं।

यदि आप इन तरीको को सावधानीपूर्वक अच्छे से समझ जाएंगे, तो आपको Paytm App से पैसा कमाने में आसानी हो जाएगी और आप अपने खर्चे काफी आसानी से मैनेज कर सकते हैं, तो आइए अब हम आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि Paytm से पैसे कमाने के तरीके कौन-कौन से हैं।

1. निवेश करके Paytm Se Paise Kaise Kamaye

आज के वर्तमान युग में बहुत सारे ऐसे व्यक्ति हैं, जो पैसे इन्वेस्ट करके पैसे कमाना चाहते है। कुछ लोग share market तथा Mutual Fund में इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो कुछ लोग crypto currency में इन्वेस्ट करके पैसा कमाना चाहता है,

तो यदि आपने Mutual Fund में पैसे इन्वेस्ट करके पैसे कमाने के बारे में विचार किया है, तो हम आपको बता दें कि आप Paytm App के द्वारा Mutual Fund में पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं। Mutual Fund में पैसे निवेश करने की न्यूनतम राशि ₹500 है,

लेकिन पैसे इन्वेस्ट करने से पहले सही से जानकारी प्राप्त कर ले और अपने जानकारी के अनुसार ही पैसे इन्वेस्ट करें। जब आप म्युचुअल फंड के बारे में जानकारी प्राप्त करके पैसे इन्वेस्ट करेंगे, तो आपको पैसे कमाने का मौका प्राप्त हो सकता है।

2. Recharge करके Paytm Se Paise Kamaye

Paytm App के माध्यम से पैसे कमाने का दूसरा सबसे बेस्ट तरीका यह है कि आप DTH Recharge तथा Mobile Recharge करें, जब आप paytm App का इस्तेमाल करके recharge करेंगे, तब आपको एक scratch card प्राप्त होगा, जिसमे आपको cashback के रूप में पैसे प्राप्त हों सकते हैं।

यदि आपको उस scratch card में पैसे नही मिलेंगे, तो किसी शॉपिंग पर छूट प्राप्त हो सकती है। Paytm App के माध्यम से recharge करने के लिए आपको अपना paytm App open करना है, इसके बाद आपको homepage पर ही recharge का option दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।

इसके पश्चात जिस मोबाइल या dth का recharge करना चाहते हैं, उसकी मोबाइल number या dth id दर्ज़ करके कंपनी सेलेक्ट करें और अंत में पैसे payment करके recharge की प्रक्रिया पूर्ण करें, इसके बाद cash back वाले option में जाए और scratch card open करें।

3. Product sell करके Paytm से पैसे कैसे कमाए

Paytm के माध्यम से पैसे कमाने के तरीके में से एक तरीका यह भी है कि आप paytm के product को बेचे, paytm का product बेचने के लिए paytm seller partner program में आपको अपना अकाउंट क्रिएट करना पड़ेगा, इसके लिए आप paytm product बेचने के योग्य हो जायेंगे।

Paytm का product बेचने का अर्थ यह है कि आप paytm के लिए reselling के लिए काम कर रहे हैं। इसके आपको paytm seller partner program join करने के पश्चात paytm का कोई product उठाकर उसका link share कर देना है

और यदि आपके शेयर किए हुए लिंक के माध्यम से जब कोई व्यक्ति product खरीदेगा, तब आपको उस product के मूल्य के अनुसार कुछ % हिस्सा प्राप्त होगा, तो इस प्रकार से आप paytm का product sell करके paytm के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं।

4. Paytm wallet के द्वारा Paytm Se Paise Kamaye

Paytm App से पैसे कमाने का एक best option Paytm wallet भी है। आपको अपने Paytm App में Paytm wallet का option मिलेगा। यदि आपका Paytm wallet active है, तो अच्छी बात है अन्यथा किसी identy card का इस्तेमाल करके paytm wallet active कर सकते हैं।

Paytm App में उपस्थित Paytm wallet का इस्तेमाल करके पैसे कमाने का तरीका यह है कि आपको paytm wallet में कुछ पैसे add करना पड़ेगा, इसके आपको scratch card प्राप्त हो सकता है, जिसमे आपको पैसे मिल सकते हैं, offer को ध्यान में रखकर paytm wallet में पैसे add करें।

जब आप offer को ध्यान में रखकर पैसे Add करेंगे, तो आपके लिए सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आपको उस offer के अनुसार जरूर कुछ ना कुछ प्राप्त होगा और प्रत्येक महीने paytm wallet के लिए कोई न कोई offer आते रहते हैं।

5. Cashbacks point के द्वारा Paytm Se Paise Kamaye

Paytm App में आपको Cashbacks point का option मिलेगा। जब हम paytm ऐप का इस्तेमाल करके mobile recharge, DTH Recharge, Money Transfer और patym wallet में पैसे add करते है। तब हमें Cashbacks point प्राप्त होता है।

इसके अतिरिक्त paytm App में कभी कभी task भी आते रहते है, यदि आप उन task को भी complete करते हैं, तब भी आपको Cashbacks point प्राप्त हो सकता है, जब आपको यह cash back point प्राप्त हो, तो उस cashback point को पैसे में ट्रांसफर कर सकते हैं,

जो आपके paytm wallet में ऐड हो जाएगा, तो इस प्रकार से आप Cashbacks point का इस्तेमाल करके paytm App के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं। 1010 cashback point के बदले ₹10 प्राप्त होगा।

6. Offer check करके Paytm से पैसे कमाए

paytm से पैसे कमाने के लिए आप offer check कर सकते हैं, जब आप paytm App open करेंगे, तब आपको cashback के option में चले जाना है, वहां पर वह सारे offer मिल जाएंगे, जो आपके लिए eligible होंगे,

तो इसके बाद आप काफी आसानी से paytm App के द्वारा offer check करके पैसा कमा सकते हैं। उस offer वाले option में आपको money transfer offer, recharge Offer, cashback point offer जैसे सभी offer के बारे में जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

7. Ticket book करके Paytm Se Paise Kamaye

यदि आप चाहें, तो paytm App का इस्तेमाल करके ticket book करके पैसे कमा सकते हैं, बस आपको ticket book करने के लिए ग्राहक को ढूंढना है या फिर आप ticket booking का दुकान खोल सकते हैं।

अक्सर लोग इधर उधर जाते रहते हैं, जिसके के लिए उन्हें टिकट की आवश्कता होती है, तो लोग दुकान पर ticket book करने के लिए जाते हैं, तो आप उनके लिए ticket book करके पैसे कमा सकते हैं और यदि आपको ticket book करने नही आता है, तो आप online माध्यम से सीख सकते हैं।

8. अपना product sell करके Paytm से पैसे कमाए

आप Paytm App का इस्तेमाल करके केवल paytm का ही product नहीं सेल कर सकते हैं यदि आप चाहें, तो इस ऐप का इस्तेमाल करके आप अपना खुद का भी product sell कर सकते हैं, paytm App पर खुद का product बेचकर पैसे कमाने का एक बेस्ट option है।

Paytm App के माध्यम से आप जो खुद का product sell करेंगे, तो उस product के मूल्य का निर्धारण आप खुद कर सकते हैं तथा उन्हें बेचकर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। यदि आप अपने product के माध्यम से ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप अपने product की quality best तथा quality के ही मूल्य निर्धारण करे।

Paytm से पैसे कैसे कमाए (10 बेस्ट तरीके) PayTM Se Paise Kaise Kamaye 2024

Dhani App से पैसे कैसे कमाए (15000 से 20000 हर महीने)

9. Refer करके Paytm से पैसे कैसे कमाए

यदि आप ऊपर बताए किसी भी तरीके के माध्यम से पैसे नहीं कमाना चाहते हैं, तो आप paytm App को refer करके paytm से पैसा कमा सकते हैं। किसी भी ऐप को refer करके पैसे कमाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है।

यदि आप paytm App को refer करेंगे, तो आपको प्रत्येक refer पर ₹100 प्राप्त होगा, पर इसके के लिए आपके आप जिस व्यक्ति को paytm App refer करेंगे, तो उस व्यक्ति को आपके शेयर किये हुए लिंक के माध्यम से Paytm App download करना पड़ेगा,

फिर Paytm App में account create करने के पश्चात किसी व्यक्ति को ₹1 send करना पड़ेगा, तो आपको ₹100 और send करने वाले व्यक्ति अर्थात नए paytm user को ₹10 प्राप्त होगा, तो इस प्रकार से आप Paytm App को refer करके paytm से पैसे कमा सकते हैं।

10. Bill Payment करके Paytm से पैसे कैसे कमाए

Paytm से पैसे कमाने का सबसे बेस्ट और आसान तरीका यह है कि आप किसी प्रकार का bill payment करने के लिए paytm App का इस्तेमाल करे, जब आप paytm App का इस्तेमाल करके bill payment! करेंगे, तब आपको जरूर कुछ ना कुछ कैशबैक प्राप्त हो सकता है।

वैसे, जरूर आपको प्रत्येक महीने में राशन, गैस सिलेंडर, बिजली का बिल चुकाना पड़ता होगा, तो आप उस bill को Paytm app के माध्यम से चुका सकते हैं, तो इस प्रकार से आप paytm App का इस्तेमाल करके bill payment करके paytm से पैसा कमा सकते हैं।

Conculsion

आज हमने आपको इस लेख के माध्यम पेटीएम से पैसे कैसे कमाए (paytm se paise kaise kamye) के बारे में बताया है, तो हम उम्मीद करते हैं कि आपको बहुत अच्छी तरह से paytm App से कमाने के तरीके समझ आ गए होंगे और आपको कभी भी इस ऐप के माध्यम से पैसे कमाने में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो।

इसके अतिरिक्त हम आपको इस बात की जानकारी देना चाहते हैं कि आप paytm App का इस्तेमाल करके paytm से ज्यादा पैसे नही कमा पाएंगे, तो ज्यादा पैसे कमाने के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

अधिक पैसे कमाने के लिए इसे भी पढ़ें >>

Paytm se Paise Kaise Kamaye related FAQs

प्रश्न 1. पेटीएम से फ्री में पैसे कैसे कमाए?

उत्तर: हमने आपको इस लेख में ऊपर paytm से पैसे कमाने के जो तरीके बताए हुए हैं, उसमे से mutual fund के छोड़कर आप किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके बिना पैसे invest किए paytm से free में पैसा कमा सकते हैं।

प्रश्न 2. क्या पेटीएम मनी कमीशन लेती है?

उत्तर: यदि आप पेटीएम मनी का इस्तेमाल करके लेन देन जैसे कार्य करने के पर आपको कमीशन देने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि ऐसे कार्य काफी आसानी से बिना कमीशन के किया है और आप जो कार्य करना चाहते हैं, उससे संबधित कमीशन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

हेलो दोस्तों, मेरा नाम अंकित गुप्ता है और मैं इस ब्लॉग PaiseKaiseKamaye.org का संस्थापक हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Online Paise Kaise Kamaye, Real Paise Kamane Wala Apps आदि के बारे में जानकारी साझा की जाती है।

Leave a Comment

x