Join Our WhatsApp Group!

Koo App से पैसे कैसे कमाए (10 तरीके) कू ऐप से घर बैठे पैसे कमाए 2024

4.7/5 - (12 votes)

Koo App Se Paise Kaise Kamaye 2024 (Koo App से पैसे कैसे कमाए): आज के वर्तमान समय में ज्यादातर लोग ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं और यही नहीं जो व्यक्ति ऑफलाइन काम कर रहा है, वह भी ऑनलाइन क्षेत्र में आना चाहता हैं, तो आज हम आपको एक ऐसे प्लेटफार्म के बारे में बताएंगे, जिसकी सहायता से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

आए दिन कई तरह के नए-नए ऐप लांच हो रहे हैं, इसमें से ज्यादातर ऐप पैसे कमाने वाले ऐप हैं और इन्ही ऐप में से एक ऐप Koo App है, तो आज हम इस लेख के माध्यम से यही बताएंगे की Koo App क्या है? और कू ऐप से पैसे कैसे कमाए (Koo App se Paise Kaise Kamaye) इसके साथ आपको यह भी बताया जाएगा कि Koo App के Features है?

वैसे, आपको एक बात बता दे कि Koo App एक Social Media platform है, तो जो भी सोशल मीडिया के माध्यम से पैसा कमाने के बारे में विचार करते हैं, उनके लिए भी यह आर्टिकल काफी काम के होने वाली है, क्योंकि Koo App एक Social Media platform है, बड़े बड़े हस्तियों के द्वारा इस ऐप का इस्तेमाल किया जाता है।

यदि आपने कभी twitter इस्तेमाल किया है, तो हम आपको बता दें की यह Koo App, twitter App की तरह ही कार्य करता है, तो वक्त बर्बाद न करते हुए, आइए अब हम आपको यह बताते है की 2023 में Koo App से घर बैठे पैसे कैसे कमाए (Koo App se Paise kaise kamaye) पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।

Koo App क्या है? (What is Koo App in Hindi)

Koo App एक Social Media platform है, जो twitter की तरह कार्य करता है, इस Koo App को अगस्त 2020 में Google Play Store पर लांच किया गया था। यह एक indian है, इस ऐप को आप english भाषा के अतिरिक्त हिंदी, तेलुगु, मराठी, तमिल, असामी, कन्नड़, बंगाली, गुजराती जैसे और अन्य भाषा में इस्तेमाल कर सकते हैं।

Koo App से पैसे कैसे कमाए (10 तरीके) कू ऐप से घर बैठे पैसे कमाए 2024
Koo App से पैसे कैसे कमाए

Google Play Store पर Koo App कि Rating- 4.4, Size- 30 MB, Review- 437K और Download- 10 मिलियन से ज्यादा है, इस सोशल मीडिया ऐप के माध्यम से आप काफी आसानी से text chat, video chat और audio chat काफी आसानी से कर सकते हैं।

Koo App Review in Hindi

Name Of ApplicationKoo App
Launch Date 1 May 2020
CountryIndia
FounderAprameya Radhakrishna and Mayank Bidawatka
Rating4.4 / 5 Star
Reviews437K
Downloads10M+
Application CategorySocial Media

Koo App se Paise Kaise Kamaye 2024

जैसा कि हमने आपको पहले ही यह बता दिया है कि Koo App एक social media platform है और हम सभी अच्छी तरह से जानते हैं कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों से काफी आसानी से जुड़ा जा सकता है और जहां लोग होते हैं वहीं से अच्छा कौन सा पैसा कमाया जा सकता है, तो आइए अब हम आपको बताते हैं कि आप Koo App से पैसे कैसे कमा सकते हैं।

Koo App से पैसे कैसे कमाए (10 तरीके) कू ऐप से घर बैठे पैसे कमाए 2024
Koi App Se Paise Kaise Kamaye 2023

1. Affiliate marketing के द्वारा Koo App से पैसे कमाए

आप जरूर कभी ना कभी affiliate marketing का नाम सुना होगा, यदि आपने ऐसा कोई नाम नहीं सुना है, तो हम आपको बता दे की affiliate marketing इंटरनेट की दुनिया से पैसा कमाने का सबसे बड़ा साधन है, इस काम में आपको बस किसी प्रोडक्ट के लिंक जनरेट करके share करना रहता है और जब कभी भी कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर की हुए लिंक से प्रोडक्ट खरीदना है तो आपको उस प्रोडक्ट के प्राइस का कुछ परसेंटेज होता है,

तो बस आपको Koo App से पैसा कमाने के लिए किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस का affiliate link बनाकर आपको अपने Koo App के account पर शेयर करना रहेगा और इसके बाद जब कोई आपके affiliate link प्रोडक्ट या सर्विस खरीदता है, तो आप पैसे कमा सकते हैं।

2. Blog पर traffic लाकर Koo App से पैसे कमाए

जैसा कि आप बहुत अच्छी तरह जानते हैं कि Koo App ट्विटर की तरह कार्य करता है, इस पर भी लोग कुछ शेयर किए हुए बातों को करने आता है और अपने बातों को शेयर करते हो, तो इस हिसाब से देखा जाए तो Koo App की मदद से आप अपने ब्लॉग पर
traffic ला सकते हैं।

इसके लिए आपको बस अपने टॉपिक से रिलेटेड बातों को बताना है। जब कभी भी आप ट्विटर पर कुछ लिखकर पोस्ट कर रहे हैं तो उस से रिलेटेड अपना ब्लॉग का लिंक ऐड कर दें, आपके ब्लॉग पर ट्राफिक आने का चांस बढ़ सकते हैं और आप अच्छे कहां से पैसे कमा सकते हैं।

3. YouTube पर View लाकर Koo App से पैसे कमाए

जिस तरह से आप Koo App के मदद से अपने ब्लॉग पर traffic ला सकते हैं, ठीक उसी प्रकार Koo App के मदद YouTube पर View भी ला सकते हैं, इसके लिए भी आपको बस किसी ट्रेंडिंग टॉपिक से रिलेटेड वीडियो बनाकर उस वीडियो का लिंक Koo App के account पर Share कर देना रहेगा।

इससे यह फायदा होगा कि जो व्यक्ति उस topic के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहता है, तो आपके वीडियो देख सकता है और वैसे भी ज्यादातर लोग पढ़ना पसंद ना करके वीडियो देखना ज्यादा पसंद करते हो, तो इस काम से लोग आपके वीडियो देख सकते हैं और आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

4. Product sell करके Koo App से पैसे कमाए

आप चाहे, तो कोई आपके मदद से प्रोडक्ट सेल करके पैसा कमा सकते हैं, आपका खुद का प्रोडक्ट है जिससे आप बना कर बेचते हैं, तो उसे बेचने के लिए Koo App का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए बस आपको अपने प्रोडक्ट का लिंक शेयर करना रहेगा और जो कोई भी आपके प्रोडक्ट order करेगा, उसको डिलीवर कर देना है पैसे कमाना है, तो आप इस तरह से Koo App के मदद से Product sell करके पैसा कमा सकते हैं।

5. Course sell करके Koo App से पैसे कमाए

यदि आप किसी प्रकार का Course sell करते हैं, तो Koo App आपके काम आ सकता है, क्योंकि Koo App मदद से ना केवल Product sell कर सकते हैं, बल्कि Course sell भी कर सकते हैं।

इसके लिए आपको बस किसी टॉपिक/क्षेत्र के बारे में अच्छा नॉलेज होना चाहिए, इसके बाद आपको उस पर Course बनाना है और Course बनाने के बाद Koo App की मदद लेकर उस Course को sell कर सकते हैं।

आप कोशिश करें, जितना अच्छा अपना कोर्स बना सकते हैं, इतना अच्छा Course बनाए और ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़े, इससे आपके Course बीकने के चांस बढ़ सकते हैं और उतना ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Navi App Se Paise Kaise Kamaye (रोज रु500)

6. Sponsorship के द्वारा Koo App से पैसे कमाए

Sponsorship के द्वारा Koo App से पैसे कमाने के लिए आपके Koo App के अकाउंट पर followers की संख्या ज्यादा होनी चाहिए, आपके अकाउंट पर जितने ज्यादा followers होंगे, Koo App से पैसे कमाने के उतने ही ज्यादा चांस बन सकते हैं, Sponsorship कि काम में आपको बस कैसे कंपनी के प्रोडक्ट का प्रमोशन करना रहेगा जिसके लिए आप बच्चे कैसे पैसे चार्ज कर सकते हैं।

7. URL Shortener के द्वारा Koo App से पैसे कमाए

Shorte.st, Adf.LY, Za.gl जैसे कुछ और अन्य वेबसाइट है, जिसका इस्तेमाल करके आप पैसे कमा सकते हैं। इस काम में बस आपको कुछ लिंक को शॉट करना रहेगा और आपको अपने Koo App के अकाउंट पर शेयर करना रहेगा।

जब कोई व्यक्ति आपके शेयर के लिंक पर क्लिक करेगा, तो उस व्यक्ति को विज्ञापन दिखाई देंगा और आपको उसके बदले पैसे मिलेगा तो इस तरह से URL Shortener के द्वारा Koo App से पैसे कमा सकते हैं।

8. Refer and earn के द्वारा Koo App से पैसे कमाए

Koo App की मदद से पैसा कमाने के लिए आप Refer and earn का तरीका अपना सकते हैं इसमें आपको बस कुछ ऐसे apps and website की तलाश करनी है जिसको शेयर करने पर पैसे मिलते हैं।

इसके बाद आपको उन सभी apps and website में अपना अकाउंट क्रिएट करके Koo App पर शेयर करना रहेगा, जब कोई व्यक्ति आपके शेयर किए हुए लिंक के माध्यम से उस apps या website अपना अकाउंट क्रिएट कर लेता है, तो आपको कुछ पैसे प्राप्त हो सकते हैं, तो इस प्रकार से आप Refer and earn के द्वारा Koo App से पैसे कमा सकते हैं।

9. Service sell करके Koo App से पैसे कमाए

यदि आपको किसी चीज के बारे में अच्छी जानकारी है, तो लोगो उस field संबंधित Service देकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं अर्थात यदि आपको हेल्थ के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त है तो आप लोगों को हेल्थ के बारे में नॉलेज देखें अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

10. Koo App Account sell करके पैसे कमाए

Koo App से पैसे कमाने के लिए आप अपने Koo App Account को sell कर सकते हैं, क्योंकि बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जो Instagram जैसे अकाउंट को पैसे देकर खरीद लेते हैं बस इसके लिए उसे अकाउंट पर अच्छे खासे followers होने चाहिए, तो इस हिसाब से देखा जाए, तो Koo App Account sell करके पैसा कमाया जा सकता है।

Conclusion

Koo App के माध्यम से पैसे कमाने में ज्यादा समस्या नहीं होनी चाहिए, क्योंकि Koo App सोशल मीडिया का अच्छा खासा प्लेटफार्म और काफी ज्यादा लोग प्लेटफार्म के माध्यम से जुड़े हैं और जहां लोग होते हैं वही पैसा कमाया जाता है, तो इस हिसाब से आपको पैसे कमाने के लिए ग्राहक को खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी, आप बहुत अच्छी तरह से समझ गए होंगे कि Koo App kya hai? और Koo App se Paise Kaise Kamaye?

यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो, तो आप इसे अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ जरूरी शेयर करे ताकि उन्हें भी ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके के बारे में पता चल सके और वह भी पैसे कमा सके। यदि आपके कोई सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है।

Our HomepageClick Here

FAQ – Koo App Se Paise Kaise Kamaye

प्रश्न 1. क्या Koo App से पैसा कमाया जा सकता है?

उत्तर. जी हाँ ! यदि आप इस आर्टिकल में बताये गए Koo App से पैसे कमाने के तरीको का इस्तेमाल करते है तो आप महीने के 30,000 से 40,000 रूपये आसानी से कमा सकते है।

प्रश्न 2. क्या Koo App एक इंडियन ऐप है?

उत्तर. जी हाँ ! कू ऐप एक इंडियन ऐप है। इस App का संस्थापक Aprameya Radhakrishna और Mayank Bidawatka है।

हेलो दोस्तों, मेरा नाम अंकित गुप्ता है और मैं इस ब्लॉग PaiseKaiseKamaye.org का संस्थापक हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Online Paise Kaise Kamaye, Real Paise Kamane Wala Apps आदि के बारे में जानकारी साझा की जाती है।

Leave a Comment

x