Join Our WhatsApp Group!

Meesho App Se Paise Kaise Kamaye (30000 महीना) घर बैठे मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाए

5/5 - (4 votes)

हेलो दोस्तों, क्या आपने जानना चाहते हैं कि घर बैठे मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाए (Meesho App se Paise Kaise Kamaye)? तो आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको अच्छी तरह से समझ में आ जाएगा कि Meesho se Online Paise Kaise Kamaye?

Meesho App एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिसके माध्यम से ज्यादातर व्यक्ति महीने का 20 से 30 हजार रुपया आसानी से कमा रहे हैं। यदि आप भी इस ऐप का इस्तेमाल करके पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको इस लेख पर अपना थोड़ा सा वक्त देना पड़ेगा।

जब आप किसी एक लेख पर अपना थोड़ा सा वक्त देंगे, तब आपको Meesho App Se Paise Kaise Kamaye? के बारे में जानकारी प्राप्त होगी, पर उससे पहले हम आपको यह बता दे हैं कि Meesho App क्या है? इसके बाद Meesho App से पैसे कैसे कमाए? के बारे में बताएँगे।

Meesho App Kya Hai? (मीशो ऐप क्या है)

Meesho भारत का एक Android Reselling App है, जिसके माध्यम से आप किसी प्रकार के प्रोडक्ट बेच कर पैसा कमा सकते हैं। साधारण रूप में बताया जाए, तो यह ऐप Amazon और Flipkart App की तरह एक shopping App हैं।

आप इस Meesho App के माध्यम से ना केवल Reselling का काम करेंगे, बल्कि आप चाहे, तो इस ऐप का इस्तेमाल करके अपने लिए किसी प्रकार का प्रोडक्ट खरीद सकते हैं। वैसे, इस ऐप के माध्यम से काफी आसानी से बिजनेस किया जा सकता है।

यदि आप इस ऐप का इस्तेमाल करके बिजनेस की शुरुआत करेंगे, तो आपको एक भी रुपए इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और इस ऐप को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। यदि आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप Google Play Store का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके बाद आप इस ऐप में अपना अकाउंट बनाकर इस ऐप के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं और अभी तक इस ऐप को डाउनलोड करने वाले व्यक्तियों की संख्या लगभग 100 मिलियन से ज्यादा है तथा इस ऐप का विवरण नीचे निम्न प्रकार से दिया गया है।

Application nameMeesho App
Download100 Million Plus
Size13 MB
Rating4.3
Review22 k
Required OSAndroid 5.0 and up
Offered byMeesho
Release date16 February 2017
App permissionContacts, Location, Storage other
Type of app E-commerce Platform

Meesho App Se Paise Kaise Kamaye 2024

मीशो ऐप से Reselling करके ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए: अभी हमने आपको ऊपर यह बताया है कि Meesho App Kya Hai? जिससे आपको यह पूरी तरह से confirm हो गया होगा कि Meesho App एक Reselling App है, तो इस ऐप के माध्यम से पैसे कमाने के लिए आपको Reselling का काम करना पड़ेगा।

Reselling के काम में आपको बस किसी प्रोडक्ट पर अपना margin रखना है, इसके बाद इस प्रोडक्ट को सेल कर देना है। जब आप margin रखकर प्रोडक्ट सेल करेंगे, तो आज जितना भी margin रखेंगे, वह पूरा का पूरा आपका होगा अर्थात margin का पूरा पैसा आपके bank account में पहुंच जाएगा,

तो इस ऐप में आपको बस यही का काम करना है, इसके बाद आप आसानी से पैसे कमा लेंगे, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको इस ऐप के माध्यम से पैसे कमाने के लिए ज्यादा से ज्यादा ग्राहक इकट्ठा करना पड़ेगा।

आपके पास जितना ज्यादा कस्टमर होंगे, उतना ही ज्यादा आपका प्रोडक्ट कितने का chance रहेगा और उसी के अनुसार आपको पैसा प्राप्त हो, तो आइए अब हम आपको step by step meesho App से पैसे कमाने के तरीके बताते हैं।

Meesho App Se Paise Kaise Kamaye (30000 महीना) घर बैठे मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाए

#1. Customer find करे

जैसे कि आपको पूरी अच्छी तरह से पता है कि Meesho App के माध्यम से पैसा कमाने के लिए product sell करना पड़ेगा, जिसके लिए ग्राहक (customer) का होना बहुत जरूरी है जब तक आपके पास ग्राहक ही नहीं रहेंगे, तब तक आप अपने प्रोडक्ट सेल नहीं कर पाएंगे, तो सबसे पहले आपको Customer find करना है

Customer find करने के लिए आप social media platform का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर आप चाहे, तो अपना खुद का कोई Website या YouTube channel Create कर सकते हैं। इन सभी प्लेटफार्म के माध्यम से आप काफी आसानी से भारी मात्रा में ग्राहक इकट्ठा कर सकते हैं।

#2. Product Select करें

Meesho App के माध्यम से पैसा कमाने के लिए आपको Customer find करने के पश्चात  Product Select करना है तथा इसमें आपको ऐसा करना है कि किसी एक ऐसे प्रोडक्ट को सेलेक्ट करें, जिससे आप बेचना चाहते हैं। यदि आप चाहें, तो कई सारे प्रोडक्ट एक साथ भी सेलेक्ट कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त यदि आप यह भी सेलेक्ट कर लेते है कि आप किस category के प्रोडक्ट सेल करेंगे? जब आप किसी एक ही category का प्रोडक्ट sell करेंगे, तो इससे लोगों को आपके ऊपर भरोसा रहेगा और शायद इस वजह से लोग आपके प्रोडक्ट खरीद सकते हैं।

#3. Margin रखें

जब आप Customer find तथा Product Select का काम कर लेंगे, तब आपको प्रोडक्ट पर प्रोडक्ट के क्वालिटी के अनुसार Margin रख लेना है। यदि आप किसी प्रोडक्ट की क्वालिटी के अनुसार Margin रखते हैं, तो आपके product बिकने के chance रहेंगे।

Margin रखने का अर्थ क्या है कि यदि किसी प्रोडक्ट का मूल्य ₹500 है और जब आप उस प्रोडक्ट को ₹600 में बेचते हैं तब आपका Margin ₹100 होगा, तो Margin में आप अपने अनुसार से कपड़े के दाम के अतिरिक्त आप अपना जो फायदा कमाएंगे, उसे Margin कहेंगे।

#4. Product share करें

जब आप प्रोडक्ट की क्वालिटी के अनुसार प्रोडक्ट पर Margin रख लेंगे, तब आपको उस प्रोडक्ट को शेयर करना है। जब आप प्रोडक्ट शेयर करेंगे, तो लोग प्रोडक्ट की क्वालिटी तथा मूल्य देखकर खरीदना चाहेंगे, तो आपके शेयर किए हुए लिंक को ओपन करेंगे और प्रोडक्ट की खरीदारी करेंगे।

Product share करने के लिए आप Social Media Platform, Website तथा YouTube channel का इस्तेमाल कर सकते हैं हमने आपको पहले ही नंबर पर बताया है कि आपको यहां पर काफी आसानी से ग्राहक मिल सकते हैं।

#5. Profit Earn करें

जब आपके सारी प्रक्रिया पूर्ण कर लेंगे, तब आपको केवल Profit Earn करना रहेगा। आपको Profit तब Earn होगा, जब आपके शेयर किए हुए प्रोडक्ट को कोई व्यक्ति पसंद करेगा और जब आप उसके लिए वह प्रोडक्ट order करेंगे, तब आप उस product पर अपना margin रखेंगे और इस प्रोडक्ट को उस व्यक्ति के बताए हुए address पर order कर देना है।

जब आप वह प्रोडक्ट व्यक्ति के लिए आर्डर कर देंगे, तब कुछ दिन बाद वह प्रोडक्ट उस व्यक्ति के पास पहुंचेगा और जब देखते उस प्रोडक्ट को लेकर पैसे पेमेंट कर देगा तो आप के margin के पैसे आपके bank account में automatic पहुंच जाएंगे, तो इस प्रकार से आपको मुनाफा होगा।

Meesho App Se Product Order Kaise Kare

आप Meesho App के माध्यम से केवल दूसरों के लिए ही प्रोडक्ट आर्डर नहीं कर सकते हैं यदि आपको भी किसी प्रोडक्ट की आवश्यकता है और उसे आप ऑनलाइन माध्यम से खरीदना चाहते हैं, तो आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस Meesho App के माध्यम से प्रोडक्ट खरीदने का process नीचे निम्न प्रकार से बताया गया है। यदि आप उन process को ध्यान पूर्वक अच्छे से पढ़ लेंगे, तो आपको Meesho App के माध्यम से सामान खरीदने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।

#1.  Product का चयन करें

सबसे पहले आपको Meesho App open करना है। इसके पश्चात आपको product select करना है। आप जो खरीदना चाहते हैं, उस प्रोडक्ट को सेलेक्ट कर ले। मान लेते हैं आप कोई t-shirt खरीदना चाहते हैं, तो आप t-shirt सेलेक्ट करें। आप नीचे दिखाए हुए फोटो कहां से समझ सकते हैं।

#2. Buy Now करें

जब आप अपना मन पसंदीदा प्रोडक्ट सेलेक्ट कर लेंगे, तो आपके mobile screen पर नीचे add to cart और buy now का option मिलेगा, तब आपको अपने अनुसार कोई एक ऑप्शन सेलेक्ट कर लेना है।

यदि आप प्रोडक्ट बाद में खरीदना चाहते हैं, तो आप add to cart के ऑप्शन पर click करें, जिससे यह होगा कि वह प्रोडक्ट से हो जाएगा और उससे आप जब चाहे, तब खरीद सकते हैं या फिर आप उस प्रोडक्ट को तुरंत खरीदना चाहते हैं, तो आप buy now के ऑप्शन पर क्लिक करें।

#3. Size select करे

जब आप buy now के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तब आपको Size select सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा। आप अपने अनुसार आप जिस साइज के कपड़े पहनते हैं, उस साइज को सेलेक्ट कर ले और नीचे दिखाई दे रहे हैं buy now के ऑप्शन पर क्लिक करें।

#4. Address select करें

Size select कर लेने के पश्चात आपको जिस जगह पर अपना सामान मंगवाना है, उस जगह का Address डाल दें, कोई ऐसा लोकेशन या Address डालें, जहां पर आसानी से deliver boy आकर आपका सामान deliver कर सकें। Address ढूंढने में deliver boy को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो।

#5. Payment करें

जब आप product delivery Address दर्ज कर देंगे, तब आपको Payment की प्रक्रिया पूरी करनी है। यदि आप ऑनलाइन माध्यम से payment करना चाहते हैं, तो आप तुरंत UPI id का इस्तेमाल करके payment process कंप्लीट कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त यदि आप चाहें, तो cash on delivery का ऑप्शन सेलेक्ट करके प्रोडक्ट डिलीवर हो जाने के पश्चात पैसे पेमेंट कर सकते हैं। आप अपनी सुविधा के अनुसार ऑप्शन सेलेक्ट कर ले। 

Meesho App से पैसे कैसे कमाए (वीडियो देखें)

Conclusion

आज हमने आपको इस लेख के माध्यम से यह बताया है कि आप मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाए (Meesho App se paise kaise kamaye)? हम उम्मीद करते हैं कि आपको Meesho App के माध्यम से पैसा कमाने के तरीके अच्छी तरह से समझ में आ गए होंगे और आपको Meesho App से पैसे कमाने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।

यदि आप लगातार Meesho App पर काम करेंगे और अच्छे खासे कस्टमर एकत्रित कर लेंगे तो आपको किसी भी प्रकार से पैसे की कमी नहीं होगी अर्थात आप आसानी से अपने महीने के खर्चे में रोज कर सकते हैं तथा आप थोड़ा और कोशिश करेंगे, तो आप महीने का 20 से 25 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:

Meesho App Se Paise Kaise Kamaye Related FAQs

यदि आपको Meesho App के माध्यम से पैसे कमाने (मीशो ऐप से पैसे कैसे कमाए) में या इस ऐप को इस्तेमाल करने में आपको किसी प्रकार का संदेह है, तो आप नीचे दिए हुए प्रश्न और उनके जवाब को पढ़कर अपने संदेह को दूर कर सकते हैं तथा Meesho App के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं।

प्रश्न 1. मीशो से घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

इस लेख में हमने आपको Meesho App के माध्यम से पैसे कमाने के जो तरीके बताए हुए हैं। उन तरीकों का इस्तेमाल करके आप काफी आसानी से घर बैठे Meesho App से पैसे कमा सकते हैं, क्योंकि वह तरीके ऐसे है, जिसमें आपको भागदौड़ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

प्रश्न 2. मीशो एप का मालिक कौन है?

Meesho App का मालिक दो भारतीय व्यक्ति है, जिनका नाम विदित आत्रे और संजीव बरनवाल है। इन दोनों ने मिलकर वर्ष 2015 में Meesho App का निर्माण किया था और आज के वर्तमान समय मे यह एक प्रसिद्ध  E-commerce Platform है।

प्रश्न 3. क्या Meesho App safe है?

जी हां, Meesho App पूरी तरह से safe है। इस ऐप में आपको किसी भी प्रकार से security कि कोई दिक्कत नहीं होगी और इसे अपने आपका डाटा पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे, तो आप निःसंकोच इस ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं।

प्रश्न 4. Meesho App का Head Office कहाँ पर स्थित है?

Meesho App का Head Office भारत देश के Bengaluru state में स्थित है।

हेलो दोस्तों, मेरा नाम अंकित गुप्ता है और मैं इस ब्लॉग PaiseKaiseKamaye.org का संस्थापक हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Online Paise Kaise Kamaye, Real Paise Kamane Wala Apps आदि के बारे में जानकारी साझा की जाती है।

Leave a Comment

x