Join Our WhatsApp Group!

INDmoney App Se Paise Kaise Kamaye (3 बेस्ट तरीके) US के Stocks में Investment करके पैसे कमाए

5/5 - (3 votes)

INDmoney App Se Paise Kaise Kamaye 2024: क्या आपने कभी शेयर बाजार (Share Market) में इन्वेस्टमेंट किया है? अगर हां तो आपको कितना रिटर्न मिल पाया है? क्या आपको लगता है कि भारतीय शेयर मार्केट से जितना रिटर्न मिल पाता है उससे ज्यादा आप US Stock से कमा सकते हैं?

अगर हां, तो आज हम आपको ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप घर बैठे केवल इंडिया के ही नहीं बल्कि US के स्टॉक में भी निवेश कर सकते हैं और बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं। हम जिस ऐप की हम बात कर रहे है उस ऐप का नाम है – INDmoney App

INDmoney App एक ऐसा Investment प्लेटफॉर्म है जो यूजर्स को US और इंडिया के Stock में निवेश करने का मौका देता है और साथ ही सारी इन्वेस्टमेंट को इसी एप्लीकेशन से मैनेज भी किया जा सकता है। कहने का मतलब ये है कि अब आपको अलग-अलग स्टॉक इन्वेस्टमेंट के लिए अलग-अलग ऐप के बारे में जानने की जरूरत नहीं है, आप INDmoney App से स्टॉक मैनेज से संबंधित सारे काम कर सकते हैं।

INDmoney App Se Paise Kaise Kamaye (3 बेस्ट तरीके) US के Stocks में Investment करके पैसे कमाए

अब अगर आपको जानना है कि INDmoney App से पैसे कैसे कमाए? तो इसके लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। क्योंकि यहां हम आपको INDmoney App क्या है? INDmoney App se Paise Kaise Kamaye, INDmoney Se Paise Kamane Ke Tarike, INDmoney के फायदे और नुकसान, हर एक चीज के बारे में बहुत डिटेल में जानकारी देंगे तो चलिए शुरू करते हैं –

INDmoney App Full Details

US Stock में इन्वेस्टमेंट करना हो तो INDmoney App से स्टॉक में निवेश करके ढेर सारे पैसे कमाए जा सकते हैं। INDmoney से पैसे कमाने के तरीके जानने से पहले आइए इसकी संक्षिप्त जानकारी प्राप्त कर लेते हैं –

पोस्ट का नामINDmoney App Se Paise Kaise Kamaye
ऐप का नामINDmoney
लॉन्च डेट27 जून 2019
कैटेगरीUS Stock Investment
उद्देश्यस्टॉक में निवेश करके पैसा कमाने का मौका देना और सभी स्टॉक को एक प्लेटफॉर्म पर मैनेज करने की सुविधा प्रदान करना
साइज26MB
रेटिंग4.4
डाउनलोड्स5M+
रिक्वायर्ड डिवाइसएंड्रॉयड 6 या इससे ऊपर के डिवाइस
ऐप लिंकयहाँ क्लिक करें

INDmoney App क्या है?

INDmoney एक ऐसा एप्लीकेशन है जो यूजर्स को इंडिया के स्टॉक्स में तो निवेश करने का मौका देता ही है साथ ही US के स्टॉक्स में भी इन्वेस्टमेंट करने की सुविधा प्रदान करता है। इस एक प्लेटफार्म पर आप अपने सारे स्टॉक्स को मैनेज कर सकते हैं। मान लीजिए कि आपने Upstox App से स्टॉक मार्केट में निवेश कर रखा है तो अब आप उस इन्वेस्टमेंट से संबंधित सारी जानकारीI

NDmoney App से प्राप्त कर सकते हैं, कहने का मतलब यह है कि अब आपको विभिन्न प्रकार के स्टॉक इन्वेस्टमेंट के लिए विभिन्न प्रकार के एप्लीकेशन की जरूरत नहीं है, अब सारे काम एक ही प्लेटफॉर्म पर संभव है और वह प्लेटफॉर्म है INDmoney।

इसके अलावा पैसे कमाने की दृष्टि से भी INDmoney बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय होती जा रही है। INDmoney ऐप से आप घर बैठे बिना किसी मेहनत के बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं। यह एप्लीकेशन आपको स्टॉक से पैसे कमाने का मौका तो देता ही है लेकिन इसके साथ – साथ आप रेफर एंड अर्न और रिवॉर्ड के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं।

आज का आर्टिकल ही इसी विषय पर है कि INDmoney App से पैसे कैसे कमाएं इसलिए यहां हम आपको INDmoney ऐप डाउनलोड करने से लेकर INDmoney ऐप से पैसे कमाने के तरीके तक की जानकारी देंगे।

INDmoney App Se Paise Kaise Kamaye 2024

INDmoney एक इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म है जहां आप स्टॉक मार्केट में पैसे लगाकर अपनी किस्मत आजमा सकते हैं और हाई रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं लेकिन इसके अलावा भी INDmoney से पैसे कमाने के तरीके उपलब्ध है। INDmoney से पैसे कमाने के तीन तरीके हैं जो कि इस प्रकार हैं –

  • स्टॉक में इन्वेस्ट करके पैसे कमाए।
  • रेफर एंड अर्न करके पैसे कमाए।
  • और रिवॉर्ड जीतकर पैसे कमाए।

इन तीनों तरीकों के बारे में जानने से पहले आपको ये जानना होगा कि INDmoney ऐप का इस्तेमाल कैसे करें तो आइए पहले ये जान लेते हैं कि INDmoney को डाउनलोड कहां से करें –

INDmoney App Download कैसे करें?

अगर आप एंड्रॉयड यूजर्स हैं तो खुश हो जाइए क्योंकि INDmoney ऐप एंड्रॉयड स्मार्टफोन को ही सपोर्ट करता है। एंड्रायड यूजर्स INDmoney App को प्लेस्टोर में जाकर बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं जिसका प्रोसेस कुछ इस प्रकार है –

  • सबसे पहले Google Play Store ओपन कर लीजिए।
  • फिर सर्च बार में जाकर INDmoney App सर्च कीजिए।
  • उसके बाद आपको INDmoney App नजर आ जाएगा जहां पर आपको Install का ऑप्शन मिलेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक कर लीजिए।
  • इस तरह कुछ ही मिनट में INDmoney ऐप आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगा।

INDmoney App में अकाउंट कैसे बनाएं?

INDmoney App Download करने के बाद पैसे कमाने के लिए पहले आपको इस ऐप में अपना एक अकाउंट बनाना होगा। INDmoney में अकाउंट बनाने के लिए आपको KYC Documents की जरूरत होगी क्योंकि ये एक Investment Platform है तो चलिए हम आपको पहले लगने वाले दस्तावेजों की जानकारी दे देते हैं –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक हो
  • बैंक अकाउंट जो पैन कार्ड से लिंक हो।

चलिए अब ये जानते है कि INDmoney App में अकाउंट कैसे बनाते हैं –

  • सबसे पहले आप INDmoney ऐप को डाउनलोड करके ओपन कर लीजिए।
  • जैसे ही आप इस ऐप को ओपन करेंगे, आपके सामने एक इंटरफेस आएगा जहां Get Started का विकल्प मिलेगा, इसी विकल्प कर क्लिक कर दीजिए।
  • अब आपको मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के लिए कहा जाएगा, तो यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और OTP के लिए रिक्वेस्ट भेजनी है।
  • फिर जो OTP आएगा उसे दिए गए जगह पर एंटर करके वेरिफाई कर लेना है, ध्यान रहे कि आप जिस मोबाइल नंबर को एंटर करेंगे वो आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • अब ओटीपी वेरीफाई करने के बाद आपको KYC करना होगा, आप अपने आधार कार्ड या पैन कार्ड के जरिए KYC कर लीजिए।
  • KYC करने के बाद आप Create Account पर क्लिक कीजिए, इतना करने के बाद आपका अकाउंट तैयार हो जाएगा।

अकाउंट बनाने के बाद आप INDmoney से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। हमने आपको उन तरीकों के बारे में तो बता ही दिया है जिससे आप INDmoney में पैसे कमाते हैं तो चलिए अब उन तरीकों के बारे में डिटेल में जान लेते हैं –

#1. स्टॉक में निवेश करके INDmoney से पैसे कैसे कमाए?

स्टॉक में निवेश करके पैसे कमाने का तरीका बहुत ही आसान है बस आपको पहले अकाउंट बनाना होगा और उसके बाद US Stock में निवेश करना होगा। INDmoney App के माध्यम से आप शेयर बाजार (Share Market), Mutual Fund, Cryptocurrency आदि में निवेश कर सकते है और हाई रिटर्न कमा सकते हैं।

निवेश बाजार से कितना पैसा कमा सकते हैं यह पूरी तरह शेयर बाजार में होने वाले उतार – चढ़ाव पर निर्भर होता है इसलिए ये नहीं कहा जा सकता कि आप INDmoney में पैसे निवेश करने पर कितना कमा लेंगे, हो सकता है कि शेयर मार्केट नीचे जाने से आपको नुकसान हो जाय तो वहीं शेयर ऊपर जाने पर आप करोड़ों के मालिक बन जाएंगे।

याद रहे कि स्टॉक मार्केट में जहां आपको फायदा मिल सकता है वही नुकसान भी हो सकता है। आप कितना पैसा कमाएंगे यह स्टॉक मार्केट में होने वाले उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है। अगर स्टॉक की कीमत बढ़ती है तो आपको फायदा होगा।

लेकिन यदि आपने जिस स्टॉक खरीदा है उसकी कीमत लगातार घाटती जाए तो आपको भारी नुकसान भी झेलना पड़ सकता है। इसलिए स्टॉक में निवेश करने से पहले स्टॉक मार्केट को अच्छी तरह से समझ ले और उसके बाद ही कहीं पैसे निवेश करें, इससे हाई रिटर्न प्राप्त करने के चांसेस बढ़ जाएंगे।

#2. रेफर एंड अर्न से पैसे कैसे कमाए?

INDmoney ऐप से पैसे कमाने का एक और शानदार तरीका है जिसे रेफर एंड अर्न कहा जाता है। आपने बहुत सारे एप्लीकेशन में रेफर एंड अर्न का ऑप्शन देखा होगा, यह ऑप्शन इसलिए दिया जाता है ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा इस एप्लीकेशन को शेयर करें और एप्लीकेशंस के डाउनलोडर बढ़ते जाएं लेकिन इससे एप्लीकेशन रेफर करने वाले को भी फायदा होता है क्योंकि जो भी व्यक्ति एप्लीकेशन को रेेफर करता है उसकी कमाई होती है।

कहने का अर्थ यह है कि अगर INDmoney ऐप को आप रेफर करेंगे और आपका दोस्त या रिश्तेदार आपके रेफर किए गए लिंक के माध्यम से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इसमें अकाउंट बनाएगा तो आपको कुछ कमीशन प्राप्त होगा जो अधिकतम ₹1500 तक का हो सकता है।

INDmoney को रेफर करने के लिए आपको पहले इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा, फिर इसमें अकाउंट क्रिएट करना होगा और उसके बाद रेफर एंड अर्न के सेक्शन में जाकर इस एप्लीकेशन के यूनिक लिंक को सोशल मीडिया एप्लीकेशंस जैसे कि व्हाट्सएप, फेसबुक या इंस्टाग्राम में शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा आप सीधे अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के बीच भी लिंक शेयर कर सकते हैं।

जब भी कोई व्यक्ति आपके रेेफर लिंक के माध्यम से ऐप को डाउनलोड करके अकाउंट बनाएगा और इस एप्लीकेशन के माध्यम से स्टॉक में इन्वेस्ट करेगा तो आपको समय-समय पर उसका कमीशन मिलता रहेगा। तो इस तरह रेफर एंड अर्न करके भी आप INDmoney से अच्छी – खासी कमाई कर पाएंगे।

#3. रिवॉर्ड जीतकर INDmoney से पैसे कमाए

INDmoney से पैसे कमाने का एक लाजवाब तरीका है रिवॉर्ड। अगर आप किसी के रेफरल लिंक के माध्यम से INDmoney ऐप डाउनलोड करके अकाउंट बनाते हैं तो रेफर करने वाले को तो कमीशन मिलता ही है साथ ही रेफरल लिंक से अकाउंट बनाने वाले को भी कुछ रिवॉर्ड मिलते हैं।

आप इस एप्लीकेशन के तहत 750 रुपए तक का फ्री स्टॉक जीत सकते हैं जो कमाई करने का शानदार तरीका है। इसके अलावा जब भी आप स्टॉक मार्केट में निवेश करेंगे तो समय-समय पर आपको कुछ रिवॉर्ड मिलते रहेंगे, इस तरह इस एप्लीकेशन से रिवॉर्ड जीतकर भी आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:

INDmoney से पैसे कैसे कमाए (वीडियो देखें)

INDmoney App सुरक्षित है या नहीं?

INDmoney App से पैसे तो कमाए जा सकते हैं लेकिन सुरक्षा की दृष्टि इस ऐप को पूरी तरह सुरक्षित नहीं कहा जा सकता क्योंकि यह ऐप यूजर्स का पर्सनल इंफॉर्मेशन, फोटोज, विडियोज, मेसेज, ईमेल, फाइनेंशियल इंफॉर्मेशन आदि कलेक्ट करता है और इसे थर्ड पार्टी ऑर्गेनाइजेशन के साथ शेयर भी कर सकता है।

किसी भी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते समय आपको सावधानी रखनी ही चाहिए। इन बातो का ध्यान रखने के बाद ही ऐप के माध्यम से स्टॉक में इन्वेस्ट करना चाहिए। ऐप में इन्वेस्ट करने से पहले आप इस ऐप की ऑनलाइन रेटिंग और यूजर्स का रिव्यू जरूर देख लें।

इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर 4.4 की रेटिंग जो कि काफी अच्छी है जिससे यह समझ में आता है कि जिन यूजर्स ने इस एप्लीकेशन को यूज किया है उन्हें एक अच्छा एक्सपीरिएंस मिला है, वहीं ऐप को पॉजिटिव रिव्यू भी मिल रहे हैं यानि यूजर्स को किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा है।

FAQs – INDmoney App Se Paise Kaise Kamaye 2023

प्रश्न 1. INDmoney App क्या है?

INDmoney वह एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप भारतीय स्टॉक के साथ-साथ US Stock में भी निवेश करके हाई रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन के माध्यम से सारे स्टॉक को मैनेज किया जा सकता है यानि अलग-अलग स्टॉक के लिए अलग-अलग एप्लीकेशन की आवश्यकता अब आपको नहीं होगी।

प्रश्न 2. INDmoney से पैसे कैसे कमाएं?

INDmoney से पैसे कमाने के तीन तरीके है और वह हैं, स्टॉक में निवेश करके पैसा कमाना, रेफर एंड अर्न करके पैसा कमाना और रिवॉर्ड जीतकर पैसे कमाना। इन तरीकों से आप महीने में अच्छी – खासी कमाई कर सकते हैं।

प्रश्न 3. INDmoney ऐप में अकाउंट कैसे बनाएं?

INDmoney ऐप में अकाउंट बनाने के लिए ऐप को ओपन करके Get Started पर क्लिक करें, इसके बाद मोबाइल नंबर डालकर OTP वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करें, इसके बाद KYC करें और Create Account पर क्लिक कर दें, इतना करने के बाद INDmoney में अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा और उसके बाद आप स्टॉक में निवेश करके या रेफर करके पैसे कमा पाएंगे।

हेलो दोस्तों, मेरा नाम अंकित गुप्ता है और मैं इस ब्लॉग PaiseKaiseKamaye.org का संस्थापक हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Online Paise Kaise Kamaye, Real Paise Kamane Wala Apps आदि के बारे में जानकारी साझा की जाती है।

Leave a Comment

x