Join Our WhatsApp Group!

Gamezy App Se Paise Kaise Kamaye (रोज रु500) गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए ऐप

5/5 - (2 votes)

Gamezy App Se Paise Kaise Kamaye 2023: आज के वर्तमान समय में पैसे कमाने के नए-नए तरीके और ऐप लांच होते जा रहे हैं तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से पैसे कमाने वाला एक नया ऐप Gamezy ऐप से पैसे कैसे कमाए? के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

इसके साथ-साथ आपको इस लेख के माध्यम से Gamezy App से पैसे निकालने की प्रक्रिया, अकाउंट बनाने की प्रक्रिया, केवाईसी पूरा करने की प्रक्रिया, Gamezy App डाउनलोड करने की प्रक्रिया जैसे अन्य जानकारी भी आपको इस लेख के माध्यम से दी जाएगी,

तो ज्यादा देर ना करते हो आइए हम आपको सबसे पहले इस बात की जानकारी देते हैं कि Gamezy App Kya Hai? फिर हम आपको इस ऐप के माध्यम से पैसे कमाने की प्रक्रिया अर्थात Gamezy App Se Paise Kaise Kamaye? के बारे में जानकारी देंगे।

Gamezy App Kya Hai

Gamezy App एक प्रकार का ऐसा Android application जिसकी सहायता से आप Online माध्यम से Fantasy & Rummy Game खेलकर रियल पैसा कमा सकते हैं, Gamezy App का निर्माण Gamecraft Company द्वारा किया गया है और इस ऐप को भारत में इस्तेमाल करने वाले व्यक्तियों की संख्या लगभग 1 मिलियन से ज्यादा है।

साधारणत: एक गेम खेलकर पैसे कमाने वाला ऐप है, जिसकी सहायता से आप गेम खेल कर पैसे कमाने के लिए Dream11 My 11 Circle जैसे अन्य आप की तरह इस्तेमाल करके टीम क्रिएट करना रहता है और जब आपकी टीम अच्छे खासे अदाएं प्राप्त करती हैं तो उस रैंक के हिसाब से आपको धन की प्राप्ति होगी और इस प्रकार से आप गेम खेल कर पैसा कमा सकते हैं।

Gamezy App की सहायता से पैसे कमाने के लिए आपको और भी बहुत सारे तरीके मिल जाएंगे और उन सभी तरीकों को नीचे निम्न प्रकार से वर्णन किया गया है, तो आप बहुत अच्छी तरह से समझ गए होंगे कि गेमजी एप क्या है? आइए अब हम आपको बताते हैं कि Gamezy App से पैसे कमाने के कौन-कौन से तरीके हैं?

App NameGamezy App
Download500K Plus (According to Play Store)
Size26
Review5
Rating2.0
Required OSAndroid 5.1 And Up
Offered ByGamezy Games
Released Date16 February 2023 (on Play Store)

Gamezy App Se Paise Kaise Kamaye 2024

Gamezy ऐप से पैसे कैसे कमाए: Gamezy App की सहायता से पैसे कमाने के लिए आपको मुख्य रूप से गेम खेलना पड़ेगा और सामान्य रूप से इस ऐप में आपको Fantasy Game, Card Game & Casual Game के तीन ऑप्शन मिलेंगे और इन सभी गेम के सेक्शन में अलग-अलग प्रकार के गेम उपलब्ध है,

Gamezy App Se Paise Kaise Kamaye

जिनमें से आप अपने अनुसार मनपसंद गेम चुनकर खेल सकते हैं और रिजल्ट इन राशि एकत्रित कर सकते हैं, तो आइए आप हम आप को विस्तार पूर्वक बताते हैं कि Gamezy App से पैसे कैसे कमाए?

#1. Fantasy Game खेलकर Gamezy ऐप से पैसे कमाए

Gamezy App की सहायता से सबसे ज्यादा पैसा कमाने के लिए सबसे पहला तरीका Fantasy Game है। इस ऐप में उपस्थित Fantasy Game में आपको Cricket, Football और Kabaddi Game में टीम क्रिएट करने का मौका मिलेगा और फिर आप उस टीम पर अपने पैसे इन्वेस्ट करेंगे, इसके बाद रैंक के अनुसार पैसे प्राप्त कर लेंगे।

इस प्रक्रिया के माध्यम से आपके पैसे खोने के डर भी रहेंगे, इसलिए आप सोच समझकर समझदारी से Fantasy Game खेलें और यदि आप इस तरीके के माध्यम से पैसे कमाते हैं, तो काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं और यदि आपके पास Fantasy Game में पैसे इन्वेस्ट करने के लिए पैसे नहीं है, तो इसमें उपस्थित Fantasy Point System प्रक्रिया के माध्यम से टीम क्रिएट कर सकते हैं

और टीम क्रिएट करने के पश्चात अच्छे रैंक प्राप्त कर Point Earn कर सकते हैं। हालांकि, इस इस प्रक्रिया की सहायता से आपको किसी प्रकार का मुनाफा नहीं होगा, लेकिन इस प्रक्रिया के माध्यम से आप की प्रैक्टिस बनी रह सकती है, तो Gamezy App के माध्यम से पैसे कमाने के लिए आप Fantasy Game खेल सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

#2. Card Game खेलकर Gamezy ऐप से पैसे कमाए

आप कार्ड गेम के बारे में बहुत अच्छी तरह से जानते होंगे, यदि आप नहीं जानते तो हम बता दें कि ताश वाला गेम का नाम आप जरूर कभी ना कभी सुने होंगे और शायद खेले भी होंगे, तो आप Gamezy App की सहायता से ताश वाला गेम खेलकर कमा सकते हैं, इसके लिए भी आपको ताश वाला गेम खेलने आना चाहिए।

इसके अतिरिक्त जब आप ताश वाला गेम खेलना शुरू करेंगे, तो उससे पहले आपको पैसे इन्वेस्ट करना पड़ेगा और उसी के अनुसार आपको पैसे प्राप्त होंगे और पैसे प्राप्त करने के लिए आपको गेम भी जितना पड़ेगा और सबसे बड़ी बात यह भी है कि इसमें भी आपके पैसे खोने के डर रहेंगे, इसलिए आप इस गेम को भी सोच समझ और समझदारी कैसे खेले।

इसके अतिरिक्त हम आपको इस बात की भी जानकारी दें दे की अगर आपको ताश वाला गेम खेलने नहीं आता है और आप ताश वाला गेम खेलना चाहते हैं, तो प्रैक्टिस का ऑप्शन मिल जाएगा उस के माध्यम से आप ताश वाला गेम खेलकर प्रैक्टिस कर सकते हैं और फिर आप अपने स्किल के अनुसार पैसे इन्वेस्ट करके इस Gamezy App के माध्यम से पैसा करें

#3. Casual Game खेलकर Gamezy ऐप से पैसे कमाए

Gamezy App में आपको Casual Game मिल जाएंगे और इस Casual Game में आपको Ludo, Snacks & Ladder वाला गेम खेलने का मौका मिलेगा और आप इसके माध्यम से भी काफी अच्छा पैसा कमा लेंगे, और यह बहुत ही साधारण गेम है आप इस गेम को जरूर कभी ना कभी खेले भी होंगे, तो आप इस किन के माध्यम से काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

हालांकि, इस गेम के माध्यम से भी आपको पैसे कमाने के लिए पैसा इन्वेस्ट करना पड़ेगा और गेम जीतने पर लगाए हुए पैसे के अनुसार आपको पैसा प्राप्त होगा, तो सावधानी इसी में ही है कि आप सोच समझकर इस गेम को भी खेल और गेम को इतनी अच्छी तरह कैसे खेले, आपके पास पैसे जीतने के ज्यादा से ज्यादा चांस हो

अन्यथा बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जो इस प्रकार के साधारण गेम में भी काफी अच्छा खासा पैसा हार जाते हैं, तो इसलिए समझदारी के सहायता से पैसे इन्वेस्ट करके गेम खेलना बहुत ही जरूरी है और यदि आप इस ऐप की सहायता से इस प्रकार के गेम खेलते हैं, तो आप आसानी से महीने का 2 से ₹3000 कमा सकते हैं।

#4. Refer करके Gamezy ऐप से पैसे कमाए

आपको इस बात की बहुत अच्छे से जानकारी होगी कि लगभग जितने भी इस प्रकार के गेम खेल कर पैसे कमाने वाले ऐप होते हैं, उन सभी ऐप में एक रेफर की प्रक्रिया दी गई होती है, जिसकी सहायता से आप किसी व्यक्ति को गेम ऐप रेफर करके कुछ पैसे कमा सकते हैं, तो ठीक इसी प्रकार से गेमजी ऐप में रेफर की सुविधा दी गई है,

तो जब आप इस ऐप को रेफर करेंगे तो आपको लगभग प्रत्येक रेफर पर ₹20 मिल जाएगा, लेकिन इसके लिए आप जिस व्यक्ति को रेफर करेंगे उस व्यक्ति को आपके द्वारा भेजे हुए रेफर लिंक के माध्यम से Gamezy App डाउनलोड करके एक अकाउंट क्रिएट करना पड़ेगा, जब वह व्यक्ति इतनी प्रक्रिया पूरा कर लेगा, तो आपको रेफर के पैसे काफी आसानी से मिल जाएंगे।

Gamezy App Download Kaise Kare

Gamezy App Download करने की दो ऑप्शन है पहला ऑप्शन आप इसे Google Play Store के माध्यम से डाउनलोड करें, लेकिन Google Play Store माध्यम से डाउनलोड किए हुए Gamezy App में पैसे कमाने की कोई खास प्रक्रिया नहीं मिले, तो इसके लिए आपको यह ऐप Google Chrome Browser के माध्यम से डाउनलोड करना पड़ेगा और इसकी प्रक्रिया नीचे निम्न प्रकार से बताई गई है।

  • सर्वप्रथम आप अपने स्मार्टफोन में Google Chrome Browser Open करके Search Bar पर जाए।
  • Search Bar पर जाने के पश्चात आपको Gamezy App Download लिखकर सर्च करना है और फिर आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट मिल जाएगी।
  • ऑफिशियल वेबसाइट मिल जाने के पश्चात उस पर क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर डालकर दिए हुए डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करें।
gamezy app download
  • जब आप डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तो यह ऐप डाउनलोड होने लगेगा और फाइल के रूप में डाउनलोड होकर आपके फोन में सेव हो जाएगा।
  • इसके बाद आपको Gamezy App का फाइल ओपन करना है, फिर Gamezy App का फाइल ओपन करने के पश्चात Unknown Source Allow कर देना है।
  • इतनी प्रक्रिया पूर्ण कर लेने के पश्चात अंत में आपको एक इंस्टॉल का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें और फिर यह ऐप Install होकर आपके मोबाइल स्क्रीन पर चला आएगा।

इसे भी पढ़ें:

Gamezy App से पैसे कैसे कमाए 2023 (वीडियो देखें)

Gamezy App Par Account Kaise Banaye

Gamezy App Download करने के पश्चात इस ऐप में अकाउंट बनाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है बस इसके लिए आपके पास एक मोबाइल नंबर होना चाहिए फिर आप नीचे दिए हुए निम्न स्टेप को फॉलो करके गेमजी ऐप पर अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं।

  • सर्वप्रथम आपको Gamezy App Open करके Language Select करना है।
  • इसके बाद आपको मोबाइल नंबर सर्च करने का ऑप्शन मिलेगा, तो उसमें आप अपने 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें और ओटीपी सेंड करें।
  • ओटीपी सेंड करने के पश्चात आपके द्वारा दर्ज किए हुए मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा, उसके बाद आपको वोट भी दर्ज करके भेज रिफाई कर ले।
  • ओटीपी वेरीफाई करने के बाद आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा फिर आप अपना प्रोफाइल सेट करके आपको इस्तेमाल कर सकते हैं।

Gamezy App Referral Code

यदि Gamezy App में अकाउंट क्रिएट करते समय Referral Code का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो हम आपको बता देगी आप अपने किसी अच्छे दोस्त से Referral Code की डिमांड कर सकते हैं,

जो इस ऐप को इस्तेमाल करता है या फिर आप इंटरनेट के माध्यम से रेफर कोड प्राप्त कर सकते हैं और हमने कुछ नीचे Gamezy App Referral Code दिए हुए हैं, जब आप इस सुपरकोर्ट का इस्तेमाल करते हैं तो शायद आपको ₹100 बोनस प्राप्त हो जाएगा।

  • 5UXJNC
  • FREE100
  • CJZM3C
  • EBONUS100

Gamezy App Me Paise Kaise Add Kare

Gamezy App की सहायता से गेम खेल कर पैसे कमाने के लिए आपको पैसे इन्वेस्ट करना पड़ेगा और पैसे Add करने के लिए आप नीचे दिए हुए निम्न प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं।

  • सर्वप्रथम आपको Gamezy App Open करना है।
  • Gamezy App Open करके Add Cash के ऑप्शन पर जाएं।
  • Add Cash के ऑप्शन पर जाने के पश्चात अमाउंट दर्ज करें।
  • अमाउंट दर्ज करने के पश्चात पैसे ऐड करने के लिए ऑप्शन सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद आप अपने पास अपने बैंक अकाउंट से कटवा कर ऐड कर सकते हैं।

Gamezy App Me KYC Complete Kaise Kare

जब तक आप Gamezy App में KYC की प्रक्रिया पूर्ण नहीं कर लेते हैं, तब तक आप इस ऐप के माध्यम से अपने कमाए हुए पैसे विड्रोल नहीं कर पाएंगे, तो इसके लिए आप नीचे दिए हुए निम्न स्टेप फॉलो करके KYC की प्रक्रिया फोन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको Gamezy App Open कर लेना है।
  • इसके बाद आपको KYC के ऑप्शन में चले जाना है।
  • KYC के ऑप्शन में जाने के पश्चात आपको अपना PAN Card Number, Date Of Birth, Name करने के साथ-साथ पैन कार्ड का एक फोटो अपलोड करना है।
  • इतनी प्रक्रिया पूर्ण कर लेने के पश्चात केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

Gamezy App Se Paise Kaise Nikale

Gamezy App की सहायता से अपने कमाए हुए पैसे निकालने के लिए आपके पास UPI ID, Bank Account में से कोई आईडी होनी चाहिए और आपको इस ऐप की सहायता से कम से कम ₹25 कमाना पड़ेगा, इसके बाद आप नीचे दिए हुए Process को फॉलो करके इस ऐप के माध्यम से अपने काम आएंगे पैसे निकाल सकते हैं।

  • Gamezy App Open करके Wallet Option पर जाएं।
  • Wallet Option पर जाने के पश्चात UPI ID या Bank Account नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद आप अपने कमाए में धन राशि के अनुसार कम से कम ₹25 ऐड करें।
  • इतनी प्रक्रिया करने के पश्चात विड्रॉल के ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने पैसे काफी आसानी से निकाल सकते।

Gamezy App Real Or Fake

काफी लोगों का ऐसा कहना है कि उन्होंने Gamezy App की सहायता से काफी अच्छे खान से पैसे कमाए हुए हैं, तो सामान्य रूप से आप भी इस ऐप के माध्यम से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं लेकिन फिर भी सावधानी से आप इस ऐप को इस्तेमाल करें और इस ऐप को इस्तेमाल करने से पहले इसके बारे में अच्छे से जांच पड़ताल करें, आपके लिए बहुत ही अब अच्छा रहेगा।

Gamezy App Se Paise Kaise Kamaye Related FAQs

इस लेख की सहायता से हमने आपको Gamezy App Se Paise Kaise Kamaye से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने की पूरी कोशिश की है फिर भी आपके पास इस ऐप से संबंधित कोई सवाल है, तो नीचे दिए हुए कुछ सवाल और उनके जवाब को पढ़ सकते हैं।

प्रश्न 1. Gamezy App की सहायता से कितना पैसे कमा सकते हैं?

उत्तर :- सामान्यत: आप Gamezy App की सहायता 5 हज़ार से लेकर 6 हजार रुपए कमा सकते हैं, लेकिन यह सब आपके योग्यता के ऊपर निर्भर करता है तो आप जितनी अच्छी तरह से गेम खेलेंगे आपको तो नहीं अच्छा पैसा कमाने का मौका मिल सकता है।

प्रश्न 2. Gamezy App कैसा ऐप है?

उत्तर :- सामान्यत: Gamezy App गेम खेलकर पैसा कमाने वाला ऐप है, जिसकी सहायता से आप गेम खेलने के साथ सबसे पर की प्रक्रिया भी अपना कर कुछ पैसे कमा सकते हैं इसके अतिरिक्त इस तारीख में आपको किसी अन्य प्रकार की सुविधा नहीं मिलेगी।

हेलो दोस्तों, मेरा नाम अंकित गुप्ता है और मैं इस ब्लॉग PaiseKaiseKamaye.org का संस्थापक हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Online Paise Kaise Kamaye, Real Paise Kamane Wala Apps आदि के बारे में जानकारी साझा की जाती है।

Leave a Comment

x