Join Our WhatsApp Group!

[10+ Best तरीके] Freelancing Se Paise Kaise Kamaye (40 से 50 हजार महीने) फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए

5/5 - (2 votes)

हेलो दोस्तों, क्या आप Freelancing के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं अर्थात आप यह जानना चाहते हैं कि फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए (Freelancing se Paise Kaise Kamaye)? तो आपको बस इस लेख पर थोड़ा सा वक्त देना पड़ेगा, क्योंकि इस लेख में हमने Freelancing से पैसे कमाने के कुछ बेहतरीन तरीके बताए हुए हैं।

इसके अतिरिक्त इस लेख को उस व्यक्ति अवश्य पढ़ना चाहिए, जिनके पास किसी न किसी प्रकार का skill हैं, क्योंकि उस व्यक्ति को इस लेख के माध्यम से जरूर कुछ ना कुछ जानने का मौका प्राप्त हो सकता है, जिसके माध्यम से वह भी अच्छा खासा पैसा कमा सकता है,

तो आइए सबसे पहले हम आपको यह बताते हैं कि Freelancing kya hai? इसके बाद हम आपको यह बताएंगे कि Freelancing Kaise Sikhe और Freelancing se Paise Kaise Kamaye? और साथ में आपको फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने के तरीके से संबंधित कुछ सवाल और उनके जवाब को भी आपके साथ साझा करेंगे।

Contents hide

Freelancing kya hai

Freelancing एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसके द्वारा कोई व्यक्ति घर बैठे अपने skill के माध्यम से पैसे कमा सकता है। इस काम को करने के लिए किसी भी कंपनी की आवश्यकता नहीं पड़ती है। एक प्रकार से यह काम ठेकेदारी के रूप में किया जाता है, जिसमें एक काम करने वाला और दूसरा काम कराने वाले के अलावा कोई अन्य व्यक्ति शामिल नहीं होता है।

Freelancing का काम ऑनलाइन माध्यम से किया जाता है और Freelancing का काम करने वाला व्यक्ति अपने skill में बहुत ही माहिर होता है, जिससे वह अपने काम को निर्धारित समय सीमा के अंदर अच्छे ढंग से पूरा करके काम कराने वाले व्यक्ति को सौंप देते है तथा Freelancing के काम करने वाले व्यक्ति को Freelancer कहा जाता है।

Freelancing के अंतर्गत Content Writing, Video Editing, SEO Services, Photo Editing, App Development, Translating, Photography, Copywriting, Graphic Designing जैसे और भी बहुत सारे कार्य आते हैं। Freelancing के काम में आप अपने skill के अनुसार पैसे की demand कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त Freelancing के काम में किसी प्रकार की कोई समय सीमा बाधित नहीं होती है अर्थात आप जब चाहे, तब अपने काम को कर सकते हैं, लेकिन आपको अपना काम उस समय सीमा के अंदर प्रस्तुत करना पड़ेगा, जितना आप उस काम को करने के लिए समय सीमा मांग किए है।

[10+ Best तरीके] Freelancing Se Paise Kaise Kamaye (40 से 50 हजार महीने) फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए

Freelancing se Paise Kaise Kamaye 2024

Freelancing के माध्यम से पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके है, बस Freelancing का काम करने के लिए आपके पास एक बढ़िया सी skill होनी चाहिए, क्योंकि Freelancing के काम में skill एक बहुत बड़ा Base है और skill पर ही पैसा प्राप्त होते है।

आप Freelancing का काम करके महीने का 40 या 50 हजार रुपए कमा सकते हैं या फिर आप चाहे, तो इससे अधिक भी कमा सकते हैं। Freelancing एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है, जिसके माध्यम skill के आधार पर आपको पैसा कमाने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।

वैसे, अभी हमने आपको ऊपर यह बताया है कि Freelancing के अंतर्गत कौन-कौन से कार्य आते हैं, तो आप काफी अच्छी तरह से समझ गए होंगे कि Freelancing से पैसे कैसे कमाया जा सकता है, पर इसके अतिरिक्त Freelancing के अंतर्गत और भी बहुत सारे कार्य आते हैं,

तो आइए अब हम आपको विस्तार पूर्वक बताते हैं कि आप Freelancing के माध्यम से पैसे कैसे कमा सकते हैं अर्थात फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए (Freelancing se Paise Kaise Kamaye)?

#1. Graphic designing करके Freelancing से पैसे कमाए

आपने जरूर कभी ना कभी Graphic designing का नाम सुना होगा और यदि आपने Graphic designing का नाम नहीं सुना है, तो कोई बात नहीं हम आपको बताते हैं कि आप कैसे Graphic designing के माध्यम से Freelancing का काम करके पैसे कमा सकते हैं।

Graphic designing में बेहतरीन रूप से attract करने वाले चित्रों को designing किया जाता है, जिन चित्रों को लोग किसी प्रकार की कोई कहानी या किसी वीडियो में ऐड करके कोई बात प्रस्तुत करने के लिए करते हैं। इसके अतिरिक्त कार्टून जैसी चीजें बनाने के लिए Graphic designing को प्रयोग में लाया जाता है।

Graphic designing का काम करने के लिए आपकी सोच काफी creativity होनी चाहिए, ताकि आप बेकार से बेकार दिखने वाले चीजों को बेहतर से बेहतर बना सके। एक अच्छे Graphic designer बनने के लिए आपको इसके बारे में अच्छी से जानकारी प्राप्त करनी पड़ेगी

आप एक अच्छे Graphic designer बनकर काफी अच्छे से महीने का 5 से 6 लाख रुपए कमा सकते हैं, पर इसके लिए आपको अच्छे से Graphic designing पर समय देना पड़ेगा, ताकि आप Graphic designing के प्रत्येक छोटी चीजों के बारे में जानकारी प्राप्त कर ले और नई नई चीजें सीखते रहे।

#2. Web Development करके Freelancing से पैसे कमाए

आज के वर्तमान समय में ज्यादातर लोग Web Development में अपना करियर बनाना चाहते हैं। यदि आपने कभी Coding करने के बारे में विचार किया है या फिर आप एक Coder है, तो आप काफी आसानी Web Development का काम करके महीने का लाखों रुपए कमा सकते हैं, पर Coding का काम आसान नहीं होता है,

क्योंकि कोडिंग करते समय आपको JavaScript, Python, Ruby, PHP जैसे बहुत सारे Programming Language सीखने पड़ते हैं। वैसे ज्यादातर coding के बारे में वही जानते हैं, जो IT Sector से belong करते हैं। अगर आप भी चाहे, तो online या IT Sector में अपना admission करवाकर coding जैसी बहुत सारी चीजें सीख सकते हैं।

वैसे, यदि आप Web Development के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लेते हैं, तो आप काफी आसानी से वेबसाइट डिजाइन करके काफी अच्छा खासा पैसा प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप App बनाकर भी पैसा कमा सकते हैं, क्योंकि आज के वर्तमान समय में ज्यादातर लोग खुद का भी App बनवाते है।

इसके अतिरिक्त आप ऑनलाइन माध्यम से दूसरे देशों में भी आप अपना कस्टमर ढूंढ सकते हैं और Web Development का काम करके अच्छे खासे पैसे चार्ज कर सकते हैं, बस आपको Web Development अच्छे से आना चाहिए, इसके लिए भी आपको कुछ समय देना पड़ेगा।

#3. Email marketing करके Freelancing से पैसे कमाए

Email Marketing एक ऐसी Marketing है, जिसके माध्यम से Email Marketer किसी Product के बारे में mail लिखकर, उस व्यक्ति को mail send करते हैं, जिसे आपकी वेबसाइट के बारे में जानकारी प्राप्त नहीं है अर्थात उस व्यक्ति को यह मालूम नहीं है कि कोई ऐसी भी वेबसाइट है, जिसके माध्यम से वह best quality का product या service खरीदा जा सकता है।

Email Marketing का काम में Business Mail लिखा जाता है, अगर आपको Business Mail लिखना नहीं आता है, तो सबसे पहले आप Business Mail लिखना सीख ले। जब आप अच्छे से Business Mail लिखकर किसी व्यक्ति को सेंड करेंगे, तो उस mail में दिए हुए लिंक पर क्लिक करने से आपके वेबसाइट पर ज्यादा मात्रा में ट्रैफिक आ सकते हैं।

Business Mail में इस प्रकार का mail लिखा जाता है कि Product या Service के बारे में जानने की और भी इच्छा हो, जब व्यक्ति को mail के माध्यम से Product या Service के बारे में अच्छे से जानकारी दी जाएगी या उसके सामने इस प्रकार से प्रस्तुत किया जाएगा कि वह व्यक्ति ऑटोमेटिक उस लिंक पर क्लिक करने के लिए मजबूर हो जाए,

तो Email marketing भी बहुत बड़ी marketing है, जिसके Freelancing का काम करके अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है, बस आपको Email marketing के बारे में जानकारी प्राप्त करना पड़ेगा और अच्छे से Business Mail लिखना सीखना पड़ेगा, इसके बाद आपको Email marketing के द्वारा Freelancing का काम करके पैसे कमाने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।

#4. Content writing करके Freelancing से पैसे कमाए

Content writing भी Freelancing के अंतर्गत आता है, जिसे आप काफी आसानी से करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। यह भी एक प्रकार की skill है, जिसे अच्छे से समय देखकर सीखा जा सकता है। बहुत सारे ऐसे व्यक्ति होते हैं, जो Content writing का काम करके महीने का लाखों रुपए कमाते हैं।

इसके अतिरिक्त कुछ ऐसे content writer हैं, जो विदेशों में भी अपना ग्राहक बनाकर रखे हैं और उनके लिए अच्छे कंटेंट तैयार करके 2 या 3 लाख रुपए से भी अधिक पैसा कमाते हैं। Content Writing में script, business, technology, story जैसे अन्य बहुत सारी चीजों पर writing करनी होती है,

उसमें से आप अपने अनुसार कोई एक टॉपिक या कई सारे टॉपिक पर अच्छे से पकड़ बना सकते हैं और उन पर Content Writing का काम करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। Content Writing सीखने के लिए आप Youtube का सहारा ले सकते हैं या फिर किसी प्रकार की कोचिंग, जो कंटेंट राइटिंग सिखाती है, उसे ज्वाइन कर सकते हैं।

Content Writing एक ऐसी skill है, जिसकी हमेशा मांग रहती हैं। यदि आपने Content Writing सीख लिया, तो आप काफी आसानी से अपने प्रत्येक दिन का 2 से 4 घंटे देकर महीने में 20 से 30 हज़ार रुपए कमा सकते हैं और साथ में आप कोई और भी कार्य कर सकते हैं।

Note: यदि आप Content Writing से पैसे कमाना चाहते है तो हमने इसके बारे में एक अन्य लेख में पूरी जानकारी दी हुई है आप “Content Writing से पैसे कैसे कमाए” पर क्लीक करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

#5. Photography करके Freelancing से पैसे कमाए

Photography भी एक बेहतरीन skill है, यदि आपको अच्छे से photo shoot करने आता है, तो आप काफी आसानी से Photography माध्यम से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। बहुत सारे ऐसे व्यक्तियों को लगता है की Photography के काम में कुछ नहीं है और यह बेकार के काम होते हैं, पर ऐसा नहीं है।

Photography एक बहुत बड़ी industry है और यह industry दिन पर दिन बढ़ती जा रही है और यदि आप इस क्षेत्र में अपना कदम रखते हैं, तो आप बहुत कुछ सीख सकते हैं। सामान्य तौर पर देखा जाए, तो केवल फोटो खींचकर पैसा कमाना रहता है, पर फोटो खींचने के लिए अच्छे एंगल के बारे में जानकारी प्राप्त करना बहुत ही जरूरी है, जिसे सीखने में काफी वक्त लगता है।

वैसे, बहुत सारे ऐसे व्यक्ति होते हैं, जो फोटोग्राफर की तलाश करते रहते हैं और इस काम के लिए वह व्यक्ति अच्छा खासा अमाउंट देने के लिए भी तैयार करते हैं, तो आप Freelancing के माध्यम से Photography का काम करके बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।

#6. Translator बनकर Freelancing से पैसे कमाए

बहुत सारे ऐसे व्यक्ति होते हैं, जिन्हें कई सारी भाषाओं सीखने में अच्छा लगता है और सीखते भी है, तो हम आपको बता दें कि 1 से अधिक भाषा के बारे में जानकारी प्राप्त करना एक प्रकार की skill होती है और आपको यह बात बहुत अच्छी तरह से पता है कि skill का इस्तेमाल करके freelancing के माध्यम से अच्छा खासा पैसा कमाया जाता है।

आज के वर्तमान समय में इस देश दुनिया में बहुत सारे ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें Translator की जरूरत रहती है और इसके अतिरिक्त बहुत सारी ऐसी बड़ी-बड़ी कंपनियां होती है, जो translator को अच्छे दामों पर Hire करते हैं, तो आप उनके लिए Translator का काम करके काफी अच्छी खासी रकम कमा सकते हैं।

वैसे, ज्यादातर Translator को कोई बात, बुक या कहानी जैसे चीजों को एक भाषा से दूसरे भाषा में अनुवाद करने का काम मिलता है। यह काम बहुत ही कम समय का होता है। इसमें आपको किसी भी प्रकार से भाग दौड़ करने की जरूरत नहीं है, बस आपको अपने काम पर थोड़ा सा ध्यान देना है, इसके बाद आपको अच्छे खासे पैसे प्राप्त हो जाएंगे।

#7. Accountant बनकर फ्रीलांसिंग से पैसे कमाए

आज के वर्तमान समय में बहुत सारे ऐसे व्यक्ति हैं, जो एक से ज्यादा Website, YouTube Channel, Social Media Account जैसे अन्य चीजें बना रहे हैं, जिसके माध्यम से लोग अच्छा खासा पैसा कमा रहे है, पर इनके पास इतना ज्यादा समय नहीं होता है कि बस अभी चीजों पर अच्छे से ध्यान दे पाए।

इसलिए उनमें से ज्यादातर लोग उन सभी Account में से कुछ Account को handel करने के लिए Accountant को रखते हैं और इसके लिए वह व्यक्ति monthly salary के हिसाब से पैसे देते हैं तथा काफी अच्छे खासे पैसे देते हैं और यह काम भी बहुत आसान होता है,

तो इस प्रकार से आप Accountant का काम करके काफी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, बस आपको MS PowerPoint तथा MS Excel जैसे चीजों को अच्छी तरह से जानना पड़ेगा, जब आप इनके Base को अच्छे से समझ जाएंगे, आप तो काफी आसानी से Accountant का काम कर लेंगे।

Accountant के काम में आपको उस चीज पर बहुत अच्छे से ध्यान देना पड़ेगा, जो आपको handel करने के लिए दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त बहुत सारे ऐसे celebrity होते हैं, जिन्हें Accountant की जरूरत पड़ती है, तो Freelancing के द्वारा Accountant के माध्यम से पैसे कमाने का बेस्ट ऑप्शन है।

#8. Copywriting करके फ्रीलांसिंग से पैसे कमाए

Copywriting भी Content Writing, Accountant की तरह Freelancing के माध्यम से पैसे कमाने का एक बेस्ट ऑप्शन है। यह बहुत ही आसान कार्य इसे आप काफी आसानी से और बहुत जल्द सीख सकते हैं। इस काम में आपको प्रत्येक शब्द के हिसाब से पैसे प्राप्त होंगे और आप काफी कम समय में ज्यादा काम कर सकते हैं।

Copywriting के काम में आपको केवल किसी एक website पर दिए हुए जानकारी को Copy करना है और दूसरे website में Paste कर देना है। वैसे, बहुत सारे व्यक्तियों को लगता है कि Copywriting का काम बहुत आसान होता है, पर इसको ध्यान पूर्वक ना किया जाए, तो बहुत सारी गलतियां हो जाती है।

इसके अतिरिक्त इसमें भी आपको देश विदेश के कस्टमर काफी आसानी से प्राप्त हो जाएंगे और यदि आप चाहे, तो अच्छी खासी कस्टमर प्राप्त करने के लिए Fiverr, Freelancer, Upwork जैसे वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके माध्यम से आपको अच्छा कहां से कस्टमर प्राप्त हो जाएंगे।

#9. SEO Services देकर Freelancing से पैसे कमाए

आज का वर्तमान समय में SEO Services की काफी अच्छी खासी डिमांड है। यदि आप SEO के बारे में अच्छे से सीख जाएंगे, तो आप काफी आसानी से महीनों का लाखों रुपए कमा सकते हैं। बहुत सारे ऐसे ब्लॉगर और राइटर होते हैं, जिन्हें SEO Services की आवश्यकता पड़ती है, तो आप उनको SEO Services देकर fee charge कर सकते हैं।

वैसे, SEO Services का काम आसान नहीं होता है, इस काम को भी करने के लिए अच्छी खासी जानकारी प्राप्त होना चाहिए। इसमें आपको ज्यादातर आर्टिकल को optimise करके SEO Content तैयार करना रहता है, जिसे आप काफी आसानी से कर सकते हैं। यदि आपको इसके बारे में जानकारी प्राप्त है, तब आपको यह काम करने में बहुत ही मजा आएगा।

#10. Editing करके Freelancing se Paise Kamaye

Freelancing के माध्यम से पैसे कमाने के लिए आप editing का कार्य कर सकते हैं, क्योंकि Editing, Freelancing के अंतर्गत आता है और सबसे बड़ी बात कि यह काम काफी आसानी से सीखा जा सकता है। इसके अतिरिक्त इस काम की डिमांड भी काफी तेजी से बढ़ती जा रही है और आने वाले समय में हमेशा रहेगी।

आज के वर्तमान समय में जितने भी बड़े-बड़े Youtubers होते हैं, उन सभी को Editor की आवश्यकता रहती है। यदि आपको बहुत अच्छी तरह से video editing का कार्य आता है, तो आप उनको mail करके video editing के काम के लिए बात कर सकते हैं और यदि आपको किसी बड़े Youtubers ने hire कर लिया,

तो आप काफी आसानी से महीने का एक से दो लाख रुपया कमा सकते हैं और आपको इस काम में केवल अपने 24 घंटे में से 4 या 5 घंटे का समय देना रहेगा। बस आपको video editing के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त होना चाहिए। यह भी एक प्रकार की skill है, इसे काफी आसानी से कुछ समय में सीखा जा सकता है।

#11. Data entry के द्वारा फ्रीलांसिंग से पैसे कमाए

Data entry का काम भी बहुत अच्छा काम है, जिसके द्वारा आप काफी आसानी से 40 या 50  हजार रुपए कमा सकते हैं। बहुत सारी ऐसी बड़ी-बड़ी कंपनियां होती है, जिन्हें Data entry का काम करने वाले व्यक्ति की आवश्यकता होती है, तो आप उन कंपनी में जॉब के रूप में या फिर उन सभी कंपनी के लिए पार्ट टाइम काम करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

Data entry का काम करने के लिए coding के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त होना चाहिए, तभी आप Data entry का काम कर पाएंगे। यदि आप चाहे, तो किसी प्रकार का कोर्स करके काफी आसानी से Data entry के काम को सीख सकते हैं और आने वाले समय में अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, तो इस प्रकार से आप Freelancing के रूप में Data entry का काम कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:

Freelancing Kaise Sikhe in Hindi

यदि आपको फ्रीलांसिंग से पैसे कमाना है तो आपको सबसे पहले Freelancing स्किल्स सीखना जरुरी है, फ्रीलांसिग सिखने के लिए आप यूट्यूब पर videos देख सकते है। आप फ्रीलांसिंग से रिलेटेड जिस भी स्किल को सीखना चाहते है उसे यूट्यूब पर सर्च करके फ्री में Freelancing Course कर सकते है। और अपने अंदर एक skill develop कर सकते है।

Freelancing से पैसे कैसे कमाए 2024 (वीडियो देखें)

Conclusion

आज हमने आपको इस लेख के माध्यम से फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए (Freelancing Se Paise Kaise Kamaye)? के बारे में बताया है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको freelancing से पैसे कमाने के जो भी तरीके पता हुए हैं, वह आपको पूरी अच्छी तरह से समझ में आ गए होंगे और आपको कभी भी Freelancing के माध्यम से पैसे कमाने में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो।

Freelancing का काम करने के लिए मुख्य रूप से किसी skill का होना बहुत जरूरी है, जिसे हमने अच्छे से आपको ऊपर बताया है। जब आपके पास कोई एक भी skill रहेगी, तभी आप Freelancing के माध्यम से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। Skill के बिना Freelancing से पैसा कमाना मुश्किल है,

तो Freelancing के माध्यम से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले skill बनाए, आप काफी आसानी से कोई भी skill 2 से 3 महीने में काफी हद तक सीख सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। इसके अतिरिक्त हम अब आपको बता दे कि आप Freelancing के माध्यम से महीने का 20 से 30 हजार रुपए काफी आसानी से कमा सकते हैं।

Freelancing Se Paise Kaise Kamaye Related FAQs

यदि आपको Freelancing के माध्यम से पैसे कमाते में किसी प्रकार का सकते हैं तो नीचे दिए हुए सवाल और उनके साथ उनके जवाब को पढ़कर अपने संडे को दूर कर सकते हैं।

प्रश्न 1. फ्रीलान्स जॉब्स क्या है?

Freelancing Job एक प्रकार का ऐसा कार्य है, जिसमें आप अपने skill के अनुसार समय सीमा के अंदर काम को बिना किसी समस्या के पूरा कर सकते हैं। इसमें आप अपने काम के खुद मालिक रहेंगे और जब चाहे, तब आप अपने काम को कर सकते हैं। Freelancing Job का मतलब यही है कि आप अपने काम को करने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र है, बस आपके काम से किसी को आहत नहीं पहुंचना चाहिए।

प्रश्न 2. फ्रीलांसिंग कैसे सीखे?

Freelancing का काम सीखने के लिए सबसे पहले आपको यह देखना पड़ेगा कि आपको किस चीज में ज्यादा Interest है। जब आप अपने Interest के अनुसार काम करेंगे, तो आप काफी ध्यान पूर्वक और मजे से उस काम को संपादित करेंगे और आपका काम भी बहुत सुंदर होगा, तो सबसे पहले आपको अपना Interest ढूढना है, इसके बाद आपको Freelancing सीखने में किसी प्रकार से दिक्कत नहीं होगा।

प्रश्न 3. फ्रीलांसर कैसे काम करता है?

Freelancing एक निजी कार्य है, जिसे आपको अपने skill के अनुसार handal करना रहता है और यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप अपने काम को किस प्रकार से और कितने समय में तथा कितने अच्छे से कर रहे हैं।

प्रश्न 4. फ्रीलांसर में जॉब कैसे करें?

Freelancer का job करने के लिए आप Fiverr, Freelancer, LinkedIn तथा Upwork जैसी site का इस्तेमाल कर सकते हैं, आपको यहां पर काफी आसानी से Freelancing job प्राप्त हो जाएंगे और आपको अच्छे खासे पैसे भी मिलेंगे, इसके अतिरिक्त आप अपने काम को काफी मजे लेकर कर सकते हैं।

हेलो दोस्तों, मेरा नाम अंकित गुप्ता है और मैं इस ब्लॉग PaiseKaiseKamaye.org का संस्थापक हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Online Paise Kaise Kamaye, Real Paise Kamane Wala Apps आदि के बारे में जानकारी साझा की जाती है।

Leave a Comment

x