Join Our WhatsApp Group!

Banksathi App से पैसे कैसे कमाए (7 Best तरीके) बैंकसाथी ऐप से पैसे कैसे कमाए 2024

5/5 - (6 votes)

Banksathi App Se Paise Kaise Kamaye: हेलो दोस्तों, क्या आप यह जानना चाहते हैं कि Banksathi App से पैसे कैसे कमाए? तो बस आपको यह लेख पढ़ने की जरूरत है, क्योंकि इस लेख में बिल्कुल विस्तार पूर्वक Banksathi App से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताया गया है।

आज के वर्तमान समय में लोग भागदौड़ की जिंदगी पसंद नहीं कर रहे हैं ज्यादातर लोग जानते हैं कि वह अपना काम घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से पूरा कर ले और जब बात आती है बैंकों में जाने की तब लोग और ही परेशान हो जाते हैं।

तो यदि आप घर बैठे उन व्यक्तियों का काम करवा सकते हैं, तो आप इस Banksathi App के माध्यम से आसानी से पैसे कमा सकते हैं क्योंकि इस ऐप में आपको बैंक से जुड़े कार्य ही मिलेंगे और यदि आपको बैंक से जुड़े कार्य करना अच्छा लगता है, तो

आप इस ऐप का इस्तेमाल करें और लोगों का काम करवा कर Banksathi App से ऑनलाइन पैसे कमाए, तो आइए सबसे पहले हम आपको यह बताते हैं कि Banksathi App Kya Hai इसके बाद हम आपको Banksathi App Se Paise Kaise Kamaye (बैंकसाथी ऐप से पैसे कैसे कमाए) के बारे में जानकारी देंगे।

Banksathi App Kya Hai (बैंकसाथी ऐप क्या है)

Banksathi App एक Android application है, जिसके माध्यम से आप finance product को resale करके पैसे कमा सकते हैं और आप इस ऐप के द्वारा ₹0 से अपनी कमाई की शुरुआत कर सकते हैं। इस ऐप के माध्यम से पैसे कमाने के लिए आपको इस ऐप में अपना account create करके KYC को पूरा करना है।

वर्तमान समय में यह company 681 से अधिक शहरों में उपस्थित है तथा इस ऐप की security बहुत ही अच्छी है आप इस ऐप में mPin या fingerprint से lock कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त इस ऐप में आपको और भी बहुत सारे बेहरीन features मिलेंगे।

आज के वर्तमान समय में इस ऐप को इस्तेमाल करने वाले व्यक्तियों की संख्या 1 मिलियन से ज्यादा है, तो आप इस ऐप के माध्यम से Extra Side Income करने के लिए आप इसे Google Play Store से download कर सकते हैं।

Application nameBanksathi
Size24.19 MB
Rating3.8
Review120
Download1 Million
Required OSAndroid 5.0 and up
Offered byBanksathi
Release date17 February 2020
Official Websitebanksathi.com

Banksathi App Se Paise Kaise Kamaye

Banksathi App से पैसे कैसे कमाए 2024: दोस्तो, यदि आप Banksathi App इस्तेमाल करके पैसा कमाना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें कि इस एप के द्वारा आप मुख्यत: 8 तरीकों से पैसे कमा सकते हैं और यदि आप इस ऐप के माध्यम से कमीशन वाला काम करते हैं, तो आप ज्यादा ही पैसे कमा सकते हैं, क्योंकि हमने आपको पहले ही बताया है कि यह एक Financial Products Reselling App है।

यदि आप इस ऐप का इस्तेमाल करके नियमित काम करते हैं, तो आप प्रत्येक दिन हजारों रुपए आसानी से कमा सकते हैं, इसके लिए आपको नीचे दिए हुए तरीकों को अच्छे से समझना पड़ेगा और उन पर काम करना पड़ेगा, तो आइए अब हम आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि बैंक साथी एप से पैसे कैसे कमाए?

Banksathi App से पैसे कैसे कमाए (8 तरीके)

  • Demat Account खुलवाकर
  • Bank Account खुलवाकर
  • Personal Loan दिलवाकर
  • Credit Card दिलवाकर
  • Refer करके
  • Team बनाकर
  • ITR & TAX के द्वारा

#1. Demat Account Open करवाकर Bank Sathi Se Paise Kamaye

आज के वर्तमान युग में ज्यादातर लोग Share Market, Mutual Fund जैसे अन्य क्षेत्र में पैसे इन्वेस्ट करके पैसे कमाना चाहते हैं, जिसके लिए Demat Account Open बहुत ही जरूरी है कोई भी व्यक्ति बिना Demat Account Open करवाया Share Market या Mutual Fund में पैसे इन्वेस्ट नहीं कर सकता है,

तो यदि आप चाहें, तो आप इस ऐप के माध्यम से लोगो का अपना Demat Account Open करवा कर पैसा कमा सकते हैं, इसके लिए बस आपको इस ऐप में दिए हुए 7 कंपनियों का Demat Account Open करवाने वाले लिंक को शेयर करना है,

इसके बाद आपके द्वारा share किए हुए लिंक के माध्यम, जब कोई व्यक्ति Demat Account Open करता है, तब आपको अलग-अलग कंपनी के अनुसार अलग-अलग commission प्राप्त होगा, नीचे निम्न प्रकार से सभी कंपनियों के कमीशन दिए हैं।

Sr. No.Demat Account वाली companyDemat Account company के commission
1.Upstox Demat AccountRs. 300  to  Rs. 1200
2.5 Paisa Demat AccountRs. 125 to Rs.m500
3.Axis Direct Demat AccountRs. 600
4.ICICI Direct Markets AppRs. 600
5.Angel Demat AccountRs. 700
6.Paytm Money Demat AccountRs. 300
7.Jiffy Demat AccountRs. 450

#2. Bank Account Open करवाकर Bank Sathi Se Paise Kamaye

आज के वर्तमान समय में ऐसे बहुत सारे बैंक उपस्थित हो गए हैं, जिसमें आप घर बैठे हैं ऑनलाइन माध्यम से अपना अकाउंट ओपन करवा सकते हैं, तो यदि आप उन बैंक में किसी व्यक्ति का किसी व्यक्ति का account open करवाते हैं, तो आपको अलग-अलग बैंक के अनुसार अलग-अलग कमीशन प्राप्त हो सकता है।

इस ऐप के माध्यम से जो बैंक जुड़े हैं, उन सभी में bank account open करवाने के charge नीचे निम्न प्रकार से दिए गए हैं, तो इस प्रकार से आप किसी व्यक्ति का bank account open करवा कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

इसके लिए भी बस आपको bank account open करवाने वाले link को शेयर करना है और आपके द्वारा share किए लिंक के माध्यम से जब कोई व्यक्ति किसी bank में account open करता है, तो आपको उस बैंक के अनुसार commision प्राप्त होगा।

Banksathi App से पैसे कैसे कमाए (7 Best तरीके) बैंकसाथी ऐप से पैसे कैसे कमाए 2024

इसे भी पढ़े >> Amazon से पैसे कैसे कमाए (₹30000 से ₹40000) 

Sr.No.Bank Account companyDemat Account company commission
1.Kotak 811 Savings AccountRs. 250
2.Axis Savings AccountRs. 550
3.AU Bank Savings AccountRs. 325
4.Niyox Savings AccountRs. 150
5.Fi Money AccountRs.450

#3. Personal Loans दिलवाकर Banksathi App से पैसे कैसे कमाए

आज के इस महंगाई के जमाने में किसी भी व्यक्ति का कार्य loan बिना अधूरा है अर्थात किसी को घर बनाना है, किसी को इलाज करवाना है, गाड़ी खरीदनी है जैसे और अन्य कार्य करवाने हैं, तो व्यक्ति लोन के लिए अप्लाई करते हैं, इस ऐप के साथ मुख्यत: 6 लोन देने वाली कंपनियां जुड़ी हैं।

इस हिसाब से देखा जाए, तो आप उन्हें लोन दिलवाकर कमीशन के रूप में कुछ पैसे कमा सकते हैं। साथ में लोन देने वाली बहुत सारी कंपनियां जोड़ी है तो आपको बस इतना जानकारी प्राप्त करना है कि कौन व्यक्ति कितना लोन लेना चाहता है, तो उसके अनुसार आप उस व्यक्ति को लोन दिलवाकर पैसा कमा सकते हैं।

Sr.No.Personal loan companyPersonal loan company commission
1.Smart coin personal loan2.5%
2.Nira personal loanRs. 450
3. upwards personal loan2.5%
4.Cashe personal loan1.5%
5.True balance personal loanRs. 600
6.Early salary personal loanRs.800

#4. Credit Cards दिलवाकर Banksathi App से पैसे कैसे कमाए

Bank Sathi App के माध्यम से आप केवल Demat account bank account open करवा कर तथा personal loan दिलवाकर पैसे ही नहीं कमा सकते हैं, बल्कि आप चाहे, तो इस ऐप के माध्यम से credit card भी दिलवाकर अच्छा खासा कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।

इस ऐप के माध्यम से आप मुख्यत: 12 कंपनियों के credit card दिलवा सकते हैं और इन सभी कंपनियों के अलग-अलग कमीशन फिक्स है और उन सभी की जानकारी नीचे निम्न प्रकार से दी गई है।

Sr.No.Credit card companyCredit card company commission
1.Bank Of Baroda Credit CardRs.350
2.Axis Bank Credit CardRs.1500
3.AU Bank Credit Card   Rs.1500
4.Freecharge Pay LaterRs.350
5.Yes Bank Credit CardRs.1700
6.Paisa Bazaar StepUp CardRs.450
7.Bajaj EMI CardRs.200
8.IDFC Bank Credit CardRs.1200
9.Galaxy CardRs.100
10.Money Tap     Rs.1800
11.Induslnd Bank Credit CardRs.2000
12.Aspire, Credit Card,Rs. 150

#5. Refer करके Banksathi App से पैसे कैसे कमाए

BankSathi App के माध्यम से पैसा कमाने का सबसे साधारण यह तरीका है कि आप इस ऐप को refer करे। यदि आप BankSathi App को refer करते हैं, तो आप प्रत्येक रेफर पर 10% का कमीशन प्राप्त कर सकते हैं। Refer के माध्यम से कोई भी व्यक्ति काफी आसानी से पैसा कमा सकता है।

Refer से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इस ऐप में अपना अकाउंट क्रिएट कर लेना है और अकाउंट क्रिएट करने के पश्चात इस ऐप में उपस्थित refer link को share करना है। जब कोई व्यक्ति आपके share किए हुए refer link के माध्यम से Account create करता है, तो आपको मुनाफा होगा।

Refer link को शेयर करने के लिए आप YouTube, Blog, Social Media जैसे अन्य प्लेटफार्म का सहारा ले सकते हैं क्योंकि यहां पर आपको काफी आसानी से customer मिल सकते हैं, जिन्हें आप रेफर करके पैसे कमा सकते हैं।

Banksathi App से पैसे कैसे कमाए (7 Best तरीके) बैंकसाथी ऐप से पैसे कैसे कमाए 2024

इसे भी पढ़ें >> Flipkart से पैसे कैसे कमाए (5+ आसान तरीके)

#6. Team बनाकर Bank Sathi Se Paise Kamaye

BankSathi App के माध्यम से टीम बनाकर पैसा कमाने का मतलब यह है कि जब आप किसी व्यक्ति को यह एप रेफर करते हैं, तो हो सकता है कि आपके रेफर किए हुए लिंक के माध्यम से कोई ऐसा व्यक्ति जुड़ जाए जो लाइफ टाइम तक इस ऐप के सहायता से कार्य करता रहे,

उस हिसाब से आपको लाइफ टाइम तक उस व्यक्ति की कमाई का 10% हिस्सा आपको मिलता रहेगा, तो आप ऐसे ही कुछ व्यक्तियों को refer करके अपना एक टीम तैयार कर सकते हैं और जीवन भर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

#7. ITR & TAX के द्वारा BankSathi Se Paise Kamaye

ITR & TAX से पैसे कमाने का मतलब यह है कि आप जो इस ऐप के माध्यम से personal loan credit card जैसे प्रोडक्ट का रीसेलिंग करेंगे या bank account and Demat account करवाएंगे, तो उसी प्रकार ITR & TAX को शेयर करके पैसा कमा सकते हैं।

इस काम के लिए केवल एक ही कंपनी इस ऐप के माध्यम से जुड़ी है और उस कंपनी के माध्यम से आपको ₹150 का कमीशन प्राप्त हो सकता है, तो इस प्रकार से आप ITR & TAX के द्वारा पैसा कमा सकते हैं।

BankSathi App me Account create kaise kare

BankSathi App में Account create करने का प्रोसेस बहुत ही साधारण है सबसे पहले आप इस ऐप को Google Play Store गेम्स डाउनलोड कर ले और इसके पश्चात नीचे दिए हुए निम्न डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल करके अपना अकाउंट क्रिएट कर ले।

  • Aadhar card
  • PAN card
  • Mobile Number (जो आधार कार्ड से लिंक हो)
  • Bank Account Number/Paytm Number

BankSathi App Customer Support Number

यदि आपको BankSathi App इस्तेमाल करने या फिर इस ऐप के माध्यम से आपको पैसे कमाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत हो, तो आप डायरेक्ट BankSathi App का Customer Care Support प्राप्त कर सकते हैं।

आपको BankSathi App में Customer Care से संपर्क करने का ऑप्शन मिल जाएगा अन्यथा आप Email Id – Support@banksathi.com पर mail या मोबाइल नंबर 7412933933 पर करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

Conclusion

आज हमने आपको इस लेख के माध्यम से क्या बताया है कि आप BankSathi App se Paisa Kaise Kamaye? हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस लेख के माध्यम से प्राप्त Bank Sathi app से कमाने के तरीके पूरी अच्छी तरह से समझ में आया होंगे।

यदि आप इन सभी तरीकों को अच्छे से समझ गए होंगे और आपने इन तरीकों को सही से इस्तेमाल करके पैसा कमाना शुरू कर दिया, तो आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, पर इसके लिए आपको अपना market बनाना बहुत ही जरूरी है।

आप जितना अच्छा अपना मार्केट बनाएंगे आपके पैसे कमाने के चांस उतने ही ज्यादा होंगे, तो सबसे पहले आप अपना मार्केट बनाए, इसके बाद आपको Banksathi App के माध्यम से पैसे कमाने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।

Banksathi App Se Paise Kaise Kamaye related FAQs

यदि आपको Banksathi App इस्तेमाल करने में किसी भी प्रकार की समस्या या संदेह हैं, तो नीचे दिए हुए निम्न सवाल-जवाब को पढ़कर अपने संदेह को दूर करके इस ऐप का इस्तेमाल करके पैसा कमा सकते हैं।

प्रश्न 1. क्या Banksathi App Fake है?

जैसा कि हमने आपको पहले ही जा बताया है कि बहुत सारे ऐसे व्यक्ति हैं, जो Banksathi App का इस्तेमाल करके अच्छी खासी काम करते हैं, तो इस प्रकार से देखा जाए, तो यह एक रियल ऐप है और इस ऐप के माध्यम से आप अवश्य कुछ ना कुछ पैसे कमा सकते हैं। बस इस ऐप के माध्यम से आपको पैसे कमाने के तरीके अच्छे समझ में आना चाहिए।

प्रश्न 2. Banksathi App में लॉगिन कैसे करे

Banksathi App में login करके के लिए सबसे पहले आपको Banksathi App में account create करना पड़ेगा इसके बाद आप आसानी से अपना user id and passwor‌d का इस्तेमाल करके Banksathi App login कर सकते हैं।

हेलो दोस्तों, मेरा नाम अंकित गुप्ता है और मैं इस ब्लॉग PaiseKaiseKamaye.org का संस्थापक हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Online Paise Kaise Kamaye, Real Paise Kamane Wala Apps आदि के बारे में जानकारी साझा की जाती है।

Leave a Comment

x