Join Our WhatsApp Group!

Twitter Se Paise Kaise Kamaye (7+ तरीके) ट्विटर से पैसे कैसे कमाए 2024

5/5 - (9 votes)

Twitter Se Paise Kaise Kamaye 2024 (ट्विटर से पैसे कैसे कमाए): आज के वर्तमान समय में ऑनलाइन पैसा कमाना कितना आसान हो गया है क्योंकि इंटरनेट की दुनिया में ऐसा बहुत सारे प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से काफी अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है तो आज हम आपको एक ऐसे ही प्रसिद्ध प्लेटफार्म Twitter से पैसे कैसे कमाए? के बारे में बताने जा रहे हैं

और ज्यादातर लोग ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानने के साथ – साथ Twitter Se Paise Kaise Kamaye के बारे में भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो यह लेख उन सभी व्यक्तियों के काम आएगी, जो घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए प्लेटफार्म की तलाश कर रहे हैं।

Twitter Se Paise Kaise Kamaye 2023 | ट्विटर से पैसे कैसे कमाए
Twitter Se Paise Kaise Kamaye

तो आइए अब हम आपको सबसे पहले यह बताते हैं कि ट्विटर ऐप क्या है (Twitter Kya Hai in hindi)? इसके बाद हम आपको टि्वटर एप से पैसे कैसे कमाए (Twitter Se Paise Kaise Kamaye) के बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन करेंगे बस आपको या लेख शुरू से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ना है।

Twitter क्या है? (Twitter Kya Hai in Hindi)

Twitter एक Social Media Platform है, जो Facebook, Instagram, Pinterest तथा Koo App की तरह कार्य करता है। वर्ष 2006 में Jack Dorsey, Evan Williams, Biz Stone और Noah Glass ने मिलकर इस Twitter को बनाया था। कोई भी व्यक्ति इस Twitter App के माध्यम से प्रत्येक दिन अधिक से अधिक 280 अक्षर पोस्ट कर सकते हैं।

इस ऐप के माध्यम से आप अपनी कोई बात शेयर कर सकते है। जब इस ऐप के माध्यम कोई बात या जानकारी शेयर किया जाता है, तो उसे ट्वीट कहा जाता है, तो इस ऐप पर आप कोई Twit Post करके अपने Twit पर Like, Share और Comment प्राप्त कर सकते हैं और किसी दूसरे व्यक्ति के Twit पर Like, Share और Comment प्राप्त कर सकते हैं।

Twitter एक बहुत ही सख्त ऐप है, यदि आप इस ऐप के नियमों को ध्यान में रखकर इस्तेमाल नहीं करेंगे, तो आपका Twitter account ban हो सकता है। इस ऐप के माध्यम से आप बहुत ही आसानी से बड़े-बड़े सेलिब्रिटी को Follow कर सकते हैं और आप अपने ट्विटर अकाउंट पर फॉलोअर्स पढ़ाकर टि्वटर एप से पैसे कमा सकते हैं,

तो आपको बहुत अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा कि टि्वटर एप क्या है, तो आइए अब हम आपको बताते हैं कि आप ट्विटर ऐप से पैसा कैसे कमा सकते हैं।

Twitter Se Paise Kaise Kamaye 2024 | ट्विटर से पैसे कैसे कमाए

Twitter Monetization Start in 2024: Twitter से पैसे कमाने के कुछ बेहतरीन तरीके को नीचे निम्न प्रकार से वर्णन किया गया है, लेकिन टि्वटर ऐप से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताने से पहले हम आपको यह बता दे कि आपको ट्विटर ऐप के माध्यम से पैसे कमाने के लिए आपके Twitter Account पर ज्यादा मात्रा में follower होने चाहिए,

क्योंकि आपके जितने Followers होंगे, तो आपको उतना ही ज्यादा पैसे कमाने का मौका प्राप्त हो सकता है, तो सर्वप्रथम आप अपने Twitter Account बढ़ाये, इसके लिए आप समय – समय पर एक्टिव होते रहें, तो आइए अब हम आपको बताते हैं कि Twitter App से पैसे कमाने के तरीके कौन-कौन से हैं।

#1. Affiliate Marketing के द्वारा Twitter से पैसे कमाए

Twitter के माध्यम से पैसे कमाने के लिए Affiliate Marketing का काम बहुत ही बढ़िया रहेगा, आप इस काम के सहायता से ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं और बहुत सारे ऐसे मार्केटर हैं जो एथलीट मार्केटिंग का काम करके महीने का 2 से 3 लाख रुपए आसानी से कमा लेते हैं, तो आइए बताते हैं कि आप Affiliate Marketing के द्वारा Twitter से कैसे पैसे कमा सकते हैं।

Twitter App के माध्यम से Affiliate Marketing के काम करने के लिए सबसे पहले आप यह तय कर ले कि आप किस प्रकार के Product Sale करना चाहते हैं। इसके बाद आप उस Product के Category से संबंधित Affiliate Company Join कर लीजिए और प्रोडक्ट का Affiliate Link लिंक बनाकर अपने Twitter Account पर Share करें।

इसके बाद जब कोई व्यक्ति आपके Share किए हुए Affiliate Link की सहायता से इस प्रोडक्ट को परिचित करेगा तो आपको प्रोडक्ट के प्राइस के अनुसार कुछ प्रतिशत का हिस्सा प्राप्त होगा, इस प्रकार से आपके प्रोडक्ट के जितना बड़ा अमाउंट रहेगा, तो आपको उतना ही बड़ा अमाउंट प्राप्त हो सकता है, जिससे आप काफी अच्छा खासा पैसा प्राप्त कर सकते हैं,

पर इसके लिए आपके पास ज्यादा फॉलोअर्स होने चाहिए, क्योंकि जब आपके Twitter Account पर ज्यादा फॉलोअर्स रहेंगे, तब आपके प्रोडक्ट ज्यादा लोगों के पास पहुंचेंगे और इस वजह से आपके लिंग की सहायता से प्रोडक्ट बिकने के ज्यादा चांस रहेंगे, तो इस प्रकार से आप Affiliate Marketing के द्वारा Twitter से पैसे कमा सकते हैं।

#2. Sponsor Tweet के द्वारा Twitter Se Paise Kamaye

Twitter App के माध्यम से पैसे कमाने के लिए आप Sponsor Tweet की प्रक्रिया को अपना सकते हैं। ऐसे बहुत सारे Social Media Influencer है, जो Sponsor Tweet के माध्यम से प्रत्येक महीने कम से कम एक लाख रुपए कमा लेते हैं, तो ऐसा करके आप भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

बस इसके लिए आपके पास ज्यादा फॉलो वर्ष होने चाहिए क्योंकि तभी आपको ऐसी कंपनियां संपर्क कर सकते हैं, जो आपको Sponsor Tweet के अच्छे खासे पैसे दे सके अर्थात Sponsor Tweet में आपको किसी Company के के प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देकर पैसा कमाना होता है और इसके लिए आपको Product के बारे में अच्छी बाते लिखकर शेयर करना रहेगा,

तो बस आपको किसी कंपनी के बारे में ट्वीट करके पैसा कमाना है और या एक ऐसा काम है जिसमें आपको परफेक्ट भी हिसाब से पैसा प्राप्त होगा लेकिन इसके लिए आपको अपना Twitter Account Grow करना पड़ेगा, जिससे आपके फॉलोअर्स की संख्या बढ़े, तो आप अपने Twitter Account पर follower बढ़ाकर Sponsor Tweet के द्वारा Twitter से पैसे कमाए।

#3. अपना प्रोडक्ट बेचकर Twitter Se Paise Kamaye

Twitter App पर आप अपना Product बेचकर Twitter App से पैसे कमाए और यदि आप किसी प्रकार की सर्विस भी सेल करते हैं तो आप इस ऐप के माध्यम से कर सकते हैं बस आपके प्रोडक्ट या सर्विस क्वालिटी से भरपूर होनी चाहिए, क्योंकि आपको इस ऐप पर काफी क्वालिटी वाले व्यक्ति मिल जाएंगे।

Twitter App के माध्यम से आपको अपना प्रोडक्ट और सर्विस बेचने के लिए एक लिंक प्रोवाइड कर देना है कि जिससे कोई कोई व्यक्ति आपके प्रोडक्ट के बारे में अच्छे से जान जाए और उस व्यक्ति को प्रोडक्ट के मूल्य का भी पता चल जाए, जिससे कि प्रोडक्ट या सर्विस खरीदने वाले व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो।

इस ऐप पर प्रोडक्ट खरीदने के लिए आपको serious person मिल जाएंगे, बस आपके आपका प्रोडक्ट या सर्विस क्वालिटी से भरपूर होना चाहिए, तो इस प्रकार से आप इस ऐप के माध्यम से आप अपना प्रोडक्ट सेल करके पैसे कमा सकते हैं। प्रोडक्ट सेल करके पैसा कमाने के लिए काफी अच्छा तरीका है।

#4. Link Shortener के द्वारा Twitter Se Paise Kamaye

Link Shortener एक ऐसी वेबसाइट है, जिसकी सहायता से आप किसी Link को Short करके पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए बस आपको किसी वेबसाइट का लिंक लेकर Link Shortener की सहायता से उसे छोटा कर देना है और इसके पश्चात उस short किए हुए link को Twitter App पर शेयर कर देना है।

जब कोई व्यक्ति आपके शेयर किए हुए Shortlink पर क्लिक करेगा, तो उसके पश्चात उस व्यक्ति को ऐड दिखाई देगा इसके बाद वह मेन साइट पर विजिट करेगा, तो Shortlink क्लिक करने के पश्चात जब व्यक्ति को प्रचार दिखाई देगा तब इसके बदले आपको पैसे प्राप्त होंगे, तो इस प्रकार से आप Link Shortener के द्वारा Twitter से पैसे कमा सकते हैं।

आप अपने Niche से रिलेटेड link को Link Shortener की सहायता से short करके share करें, इससे आपके share की हुए लिंक पर ज्यादा क्लिक आने के चांस बनेंगे और इस वजह से आपको ज्यादा पैसा प्राप्त हो सकते हैं, तो Link Shortener भी पैसा कमाने के लिए काफी अच्छा तरीका है।

#5. Cross Promotion करके Twitter Se Paise Kamaye

Twitter के माध्यम से Cross Promotion का काम करके पैसे कमाना एक बहुत ही बेस्ट ऑप्शन है। Cross Promotion के माध्यम से पैसे कमाने का मतलब यह है कि आपको अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से YouTube, Blog आदि पर ट्रैफिक भेजना है, जिससे आपके ब्लॉक तथा यूट्यूब पर ज्यादा View आएंगे और अच्छे खासे पैसा प्राप्त होंगे।

इसके के लिए भी आपके ट्विटर अकाउंट पर फॉलोअर्स की संख्या ज्यादा होनी चाहिए और आप का ट्विटर अकाउंट किसी एक टॉपिक से संबंधित होना चाहिए, ताकि आपके YouTube तथा Blog पर काफी आसानी से ट्रैफिक पहुंच जाएं क्योंकि, जब आप जानकारी से रिलेटेड कोई लिंक प्रोवाइड करेंगे तो उस पर ट्रैफिक आने के चांस बढ़ जाएंगे।

#6. अपना बिजनेस प्रमोट करके Twitter Se Paise Kamaye

यदि आपका बिजनेस में मुनाफा कम है और आप अपने बिजनेस के माध्यम से ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो Twitter Account काफी बेस्ट रहेगा, क्योंकि आप Twitter App के माध्यम से पैसे कमाने के लिए आप अपने बिजनेस को भी प्रमोट कर सकते हैं और जब आप Twitter App के माध्यम से अपने बिजनेस को प्रमोट करेंगे, तो आपके प्रोडक्ट बिकने के ज्यादा चांस रहेंगे।

इसके लिए बस आपको अपने बिजनेस संबंधित जानकारी share करना है, इसमें आपको अपने बिजनेस के प्रोडक्ट और आपका बिजनेस कैसे काम करता है इन सभी के बारे में आप बता सकते हैं और आप अपने बिजनेस से संबंधित संपूर्ण जानकारी देने के लिए कोई लिंक फॉरवर्ड कर सकते हैं, तो इस प्रकार से आप अपने बिजनेस को भी प्रमोट करके पैसा कमा सकते है।

#7. Twitter Account बेचकर Twitter Se Paise Kamaye

जिस प्रकार से आप ट्विटर ऐप के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं ठीक उसी प्रकार से बहुत सारे ऐसे व्यक्ति हैं जो ट्विटर ऐप के माध्यम से पैसा कमाने की कोशिश कर रहे हैं तो उनमें से ज्यादातर लोग ऐसे होते हैं जो बना बनाया टि्वटर अकाउंट खरीदने के लिए तैयार रहते हैं बस उस ट्विटर अकाउंट पर फॉलोअर्स की संख्या ज्यादा होनी चाहिए,

क्योंकि आपके ट्विटर अकाउंट पर जितने ज्यादा फॉरवर्ड रहेंगे आप का ट्विटर अकाउंट उतना ही बिकने का चांस आएगा और उसी के हिसाब से आपको पैसे प्राप्त होंगे, तो आप अपने टि्वटर अकाउंट को बेचकर ज्यादा पैसे कमाने के लिए आप अपने अकाउंट पर ज्यादा फॉलोअर्स इकट्ठा करें, तो इस प्रकार से आप टि्वटर एप से पैसे कमा सकते हैं।

अधिक पैसे कमाने के लिए इसे पढ़ें:-

Twitter Monetization Start in 2023 (वीडियो देखें)

Twitter Se Paise Kaise Kamaye Related FAQs

प्रश्न 1. क्या ट्विटर से पैसे मिल सकते हैं?

जी नही, आपको डायरेक्ट ट्विटर ऐप के माध्यम से पैसा प्राप्त नहीं होगा। ट्विटर ऐप एक ऐसा साधन है, जिसका इस्तेमाल करके आप पैसे कमा सकते हैं और हमने ऊपर टि्वटर ऐप से पैसे कमाने के कुछ बेहतरीन तरीके बताएं, बस आपको अपने ट्विटर अकाउंट पर ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स इकट्ठा करना है।

प्रश्न 2. ट्विटर कितना भुगतान करता है?

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया है कि ट्विटर ऐप किसी भी प्रकार से पैसे नहीं देता है तो जब आप ट्विटर पर किसी भी प्रकार का ट्वीट करते हैं तो आपको ट्वीट का भुगतान नहीं प्राप्त होगा अर्थात टि्वटर ऐप के माध्यम से साझा किया हुआ किसी बात के लिए ट्विटर ऐप भुगतान नहीं करता है।

प्रश्न 3. भारत में ट्विटर पर कितने लोग हैं?

एक अनुमान के अनुसार यह अंदाजा लगाया गया है कि भारत में ट्विटर ऐप को इस्तेमाल करने वाले व्यक्तियों की संख्या लगभग दो करोड़ से ज्यादा है।

हेलो दोस्तों, मेरा नाम अंकित गुप्ता है और मैं इस ब्लॉग PaiseKaiseKamaye.org का संस्थापक हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Online Paise Kaise Kamaye, Real Paise Kamane Wala Apps आदि के बारे में जानकारी साझा की जाती है।

Leave a Comment

x