Join Our WhatsApp Group!

Student Paise Kaise Kamaye (10 बेस्ट तरीके) स्टूडेंट घर बैठे पैसे कैसे कमाए | Part Time Job For Students

4.7/5 - (15 votes)

स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए: क्या आप एक छात्र है और आप पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप इस लेख अर्थात Student Paise Kaise Kamaye? को अवश्य पढ़े। इस लेख के माध्यम से आपको पैसे कमाने के बहुत सारे तरीकों के बारे में जानने का मौका मिलेगा, जिससे आप अपनी पढ़ाई के साथ-साथ भी पैसा कमा सकते हैं।

वैसे, जितने छात्र होते हैं, उन्हें पैसे की कमी तो महसूस होने लगती है जब वह घर से बाहर कहीं घूमने जाते हैं या फिर उनकी फाइनेंस स्थिति सही ना होने की वजह से सही तरीके से पढ़ाई नहीं कर पाते हैं अक्सर पढ़ाई से संबंधित कुछ ना कुछ बाधा आती रहती है, क्योकि एक Student को घर से Limited Pocket खर्च मिलता है,

तो ज्यादा देर न करते हुए आइए सबसे पहले हम आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए और फिर हम आपको स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए? से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी देंगे जिसके आपको पैसे कमाने में किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो।

Student Paise Kaise Kamaye

अक्सर जब कोई स्टूडेंट इंटरनेट पर सर्च करता है कि स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए तो उसको गेम खेलकर पैसे कमाने से संबंधित जानकारी मिलती है और वह भी पैसे इन्वेस्ट करने रहते हैं जो कि एक स्टूडेंट के लिए सही नहीं है और इससे यह भी दिक्कत है कि कोई भी छात्र इस प्रक्रिया के माध्यम से ज्यादा लंबे समय तक पैसे नहीं कमा पाएगा।

इसलिए हम इस लेख के माध्यम से आपको Online और Ofline दोनों तरीकों की मदद से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं और यह ऐसे तरीके हैं जिसकी सहायता से आपको पैसे कमाने में थोड़ा वक्त तो लग सकता है लेकिन आप अच्छा खासा पैसा कमाते रहेंगे और कॉलेज लाइफ समाप्त होने के पश्चात भी पैसे की जरूरत हो, तो आप इन्हीं तरीकों के माध्यम से कमा सकते हैं।

Student Paise Kaise Kamaye (10 बेस्ट तरीके) स्टूडेंट घर बैठे पैसे कैसे कमाए

सामान्य रूप से देखा जाए, तो एक Student के पास इतना समय नहीं होता है कि वह 9 से 5 की job कर पाए क्योंकी उसे अपनी पढाई भी करनी होती है। इसलिए हमने आपको ऐसे तरीकों के बारे में बताया है जहाँ पर आपको दिन में केवल 2 से 4 घंटे काम करने की ही जरुरत होती है और बाकि समय आप पढाई पर अपना ध्यान केन्द्रित कर सकते हैं।

Requirements to Earn Money For Student

जब भी Students पैसे कमाने की सोचते है, तो सबसे पहले दिमाग में यही बात आती है कि पैसे कमाने के लिए किन चीजो की जरूरत होगी, तो मैं आपको बता दें कि पैसे कमाने से संबंधित जो भी आवश्यक चीजें हैं, उन सभी को नीचे निम्न प्रकार से बताया गया है और मुख्य रूप से आपके पास एक स्किल होनी चाहिए।

  • Mobile या Laptop/Computer
  • Internet Connection
  • Mobile Number
  • Email ID
  • Bank Account
  • Some documents (Aadhaar Card & PAN Card etc)
  • Any One Skill

Online Student Paise Kaise Kamaye

सबसे पहले हम आपको इस लेख के माध्यम से ऑफलाइन तरीकों से पैसे कमाने के बारे में जानकारी देते है और यह ऐसे ऑफलाइन तरीके है, जिसके माध्यम से कोई भी काफी आसानी से पैसे कमा सकते हैं और काफी छात्र इन तरीकों का इस्तेमाल कर पैसे भी कमाते है, तो नीचे निम्न प्रकार से दिए गए तरीकों को पढ़े जाने की एक स्टूडेंट ऑफलाइन पैसे कैसे कमा सकता है।

#1. Tution पढ़ाकर स्टूडेंट पैसे कमाए

किसी भी Student के लिए पैसे कमाने का एक बेस्ट वर्क tution पढ़ना हो सकता है, जिससे आप अपना ज्ञान और ज्यादा बढ़ा सकते हैं और तरीके के माध्यम से पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा समय भी नहीं देना पड़ेगा, लेकिन इसके लिए आपके पास इतना ज्ञान होना चाहिए की आप बच्चो को पढ़ा सके

तथा आप Online और Offline दोनो ही माध्यम से ट्यूशन पढ़ा सकते हैं और सामान्यत: इस तरीके के माध्यम से कुछ महीने का 4000 से 5000 रुपए काफी आसानी से कमा सकते हैं, बस आपके पास पढ़ाने का ढंग और ज्ञान होना चाहिए।

#2. Computer Center में पढ़ाकर स्टूडेंट पैसे कमाए

Student के लिए पैसे कमाने का एक और Best तरीका यह है कि आप Computer Center में  Computer पढ़ाए, लेकिन इसके लिए आपको Computer Software के बारे में अच्छी Knowledge होनी चाहिए और लगभग आज के वर्तमान समय में ज्यादा लोगो इसकी जानकारी हो सकती है।

इसके लिए सबसे पहले आपको Computer Center ढूढना पड़ेगा और आज के वर्तमान समय काफी आसानी Computer Center मिल जायेगे और यदि आपके क्षेत्र में Computer Center नहीं है, तो आप खुद का कंप्यूटर इंस्टिट्यूट ओपन कर सकते हैं। हालाकि, इसके लिए आपको थोड़ा पैसा इन्वेस्ट करना पड़ेगा,

लेकिन आप इससे काफी अच्छा पैसा कमा लेंगे और इस काम मे आपको ज्यादा समय भी नहीं देना पड़ेगा, बस आपको कंप्यूटर के बारे में अच्छा ज्ञान होना चाहिए, फिर आप काफी आसानी से महीने का 20 हज़ार से 30 हजार रुपए कमा सकते हैं।

#3. Call Center में काम करके पढ़ाकर स्टूडेंट पैसे कमाए

वैसे, तो Call Center Jobs, Students के लिए One Of The Best Thing नही है, क्योंकि इस काम के लिए आपको ज्यादा समय देना पड़ेगा और यदि आपको यह काम पार्ट टाइम के लिए मिल जाता है तो अच्छा रहेगा जिससे आप कम समय में काम कर पाएंगे और पढ़ाई करने के साथ-साथ पैसे भी कमा पाएंगे।

Call Center की Job में मात्र Customers के Phone Calls Receive करने होते है और उनकी Problems को Solve करने होते है, जिसके लिए आपको पैसे मिलते है, अगर आप 12th पास हैं, तो आपको ये जॉब आसानी से मिल जायेगी,

जिसमें आप अपने टाइम के हिसाब से 4 से 6 घण्टे तक किसी Service Provider Company में काफी आसानी से Call Center में कमा कर सकते है, जिसके लिए आपको 5-10 हजार रूपये आसानी से मिल जायेगा।

#4. Data Entry Job करके पढ़ाकर स्टूडेंट पैसे कमाए

आप Data Entry Jobs करके पैसे कमा सकते है। यह Part-Time करके पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका है। आज के वर्तमान समय में ऐसी बहुत सी Companies हैं, जिन्हें Data Entry Operator की जरूरत होती है, तो आप उनसे संपर्क करके काम कर सकते हैं।

लेकिन इसके लिए आपको Data Entry का Skill सीखना पड़ेगा, जिसे आप काफी आसानी से Internet के माध्यम से कुछ ही समय अंदर सीख सकते है और किसी Company के लिए Data Entry का काम करके काफी अच्छे पैसे कमा सकते है।

Data Entry के काम में सबसे अच्छी बात यह है कि आपके ऊपर समय की कोई पाबन्दी नहीं रहती है। जब भी आप के पास Free Time हो, उस वक्त आप काम कर सकते हैं। Data Entry के काम में आपको कुछ files दी जाती है,

जिनमें आपको कुछ साधारण सा काम करना होता है, और जब आप Project Complete कर लेते हैं, तो कंपनी काफी आसानी से आपके काम के पैसे पेमेंट कर देती है और यह पैसा आपको monthly मिल सकता है।

#5. Delivery Boy का काम करके स्टूडेंट पैसे कमाए

Student के लिए पैसे कमाने का एक और Best तरीका यह है की Part Time Delivery Boy का काम करे। अगर आप Students अपनी Daily routine से कुछ समय फ्री रहते है, तो आप Delivery Boy की Job कर सकते है और अपने खर्च तक के पैसे काफी आसानी से निकाल सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले आपको E-Commerce वेबसाइट जैसे Amazon, Flipkart, Zomato, Swiggy आदि कंपनी, जो Product की Delivery का काम प्रोवाइड करती है, उनसे संपर्क करना है और फिर जॉब कंफर्म हो जाने के पश्चात Delivery Boy का काम शुरू कर दे। इसके लिए आपके पास एक बाइक होना चाहिए।

इसके साथ आपको एक मोबाइल की भी आवश्यकता पड़ेगी और फिर आप 3 से 4 घंटे में अपने सभी प्रोडक्ट डेवलर करने के पश्चात महीने के हिसाब से सैलरी प्राप्त कर सकते हैं और इस प्रकार से आप पैसे कमा सकते हैं।

Online Student Paise Kaise Kamaye

स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए: ऊपर हमने ऑफलाइन तरीकों के बारे में जाना, लेकिन कई Students ऐसे भी होंगे, जो Offline काम नही कर सकते है, तो उस प्रकार के छात्र ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमाने की कोशिश कर सकते हैं और हम आपको बता दें कि यदि किसी छात्र को थोड़ा बहुत इंटरनेट के बारे में जानकारी है तो उसे ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमाने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।

Online तरीकों से Paise कमाने के लिए आपको Laptop या Smartphone के साथ अच्छे Internet Connection की जरूरत होगी। Online माध्यम से पैसे कमाने के लिए बहुत सारे तरीके उपलब्ध है, जिनमें से हमने कुछ बेहतरीन तरीके अर्थात जिसके सहायता से आप जल्द ही अच्छा खासा पैसा कमा लें, उस तरीकों के बारे में बताया है।

#1. Blogging करके स्टूडेंट पैसे कमाए

Students के लिए पैसे Kamane के तरीका में Blogging Best Option है, क्योकि Student के लिए Blog लिखना बहुत ही Interesting हो सकता है, जिसकी सहायता से अपना केवल पैसे ही कमा सकते हैं बल्कि काफी कुछ सीख भी सकते है।

Blogging करने के लिए सबसे पहले आपको WordPress या blogger की सहायता से वेबसाइट क्रिएट कर लेना है और फिर आपको किसी विशेष टॉपिक पर जिसमें आपको अच्छा इंटरेस्ट हो या फिर आप अपने पढ़ाई से संबंधित टॉपिक पर आर्टिकल लिखें,

आर्टिकल लिखने के पश्चात नियमित रूप से अपने वेबसाइट पर पोस्ट करते रहें और फिर जब आपके वेबसाइट पर अच्छे खान से ट्रैफिक आने लगे तो उसे गूगल ऐडसेंस के माध्यम से मोनेटाइज करके अपने ब्लॉग पर विज्ञापन चलाएं और Blogging से पैसा कमाए

#2. Freelancing करके स्टूडेंट पैसे कमाए

आज के समय में कुछ ऐसे लोग है, जो मात्र Freelancing का कमा करके लाखो रुपए कमा रहे हैं और बहुत सारे लोगों जिन्हें Freelancing के बारे में जानकारी प्राप्त नहीं है, जो आज के वर्तमान समय में किसी स्टूडेंट के लिए पैसा कमाने का बेस्ट ऑप्शन है।

सामान्य रूप से Freelancing के काम में आपको Logo Designing, Video Editing, Web Development, Content Writing जैसे और भी बहुत सारे अन्य कार्य करने होंगे, जिन्हें आप काफी आसानी से 2 से 3 महीने के अंदर करते-करते सीख सकते हैं।

जिस क्षेत्र में आपको रूचि हो उस क्षेत्र से संबंधित Freelancing के काम में वक्त दीजिए और उसे अच्छे से सीखकर एक बेहतरीन स्किल तैयार कीजिए, फिर आप उस Freelancing से संबंधित कार्य करके अच्छा खासा पैसा कमाए और Freelancing के काम करने के लिए मात्र 2 से 3 घंटे काफी है।

#3. Affiliate Marketing करके स्टूडेंट पैसे कमाए

Students के लिए Online पैसे कमाने का Affiliate Marketing एक ऐसा तरीका है, जिसमें आपको ज्यादा टाइम खर्च करने की जरूरत नही होती है। आप आसानी से पहले दिन से Income कर सकते है। बस आपके पास Audiance होना चाहिए।

तथा Audiance एकत्रित करने का सबसे अच्छा तरीका Blog और Youtube है और इसके अतिरिक्त Social Media Platform जैसे Facebook, Instagram आदि है, Audiance एकत्रित करने के पश्चात आप Affiliate Marketing से काफी अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं।

सामान्य रूप से आपको Affiliate Marketing के काम में किसी दूसरे कंपनी के प्रोडक्ट सेल करके कमीशन कमाना रहता है, जिसमे अलग अलग प्रोडक्ट के हिसाब से अलग अलग कमीशन होता है और आपको Affiliate Marketing के माध्यम से 10 से 90% तक का कमीशन कमाने को मिल जाएगा।

4. Instagram से स्टूडेंट पैसे कमाए

अगर आप एक Student है, तो आप Instagram के जरिए Part Time काम करके अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं। Instagram से पैसे कमाने के लिए आपको एक रुपए भी खर्च करने की जरूरत भी नहीं है। आपके Instagram में अच्छे खासे Followers हो जाने के बाद आप Promotion करके बढ़िया पैसे कमा सकते हैं।

Instagram की खास बात यह है कि आपको Promotion करने के लिए किसी Company के पास नहीं जाना पड़ता है, बल्कि वह Company आपके पास खुद Promotion करवाने के लिए आती है और आप उस Company के Product का Promotion करके आप अपने हिसाब से पैसे ले सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आपको पैसे कमाने के लिए और भी बहुत सारे तरीके मिल जाएंगे, तो आपको सबसे पहले अपना Instagram Account Grow करना है और हम आपको बता दे की आप instagram के माध्यम से महीने का 1 लाख रुपए तक कमा सकते हैं।

#5. Telegram से स्टूडेंट पैसे कमाए

Telegram आजकल बहुत ही Famous Apps में से एक है। और अगर मैं बोलूं की telegram के जरिए भी आप पैसे कमा सकते है। जी हां, Telegram के माध्यम से भी पैसे कमाए जा सकते है, जो कि One Of Easiest Way Of Earning है। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत की भी जरूरत नही पड़ेगी।

सबसे पहले आप अपना Telegram Channel Create करिए, फिर उसमे कुछ Audience Gain करिए, जो कि बहुत ही आसान है, इसके लिए आप कुछ tricks का इस्तेमाल कर सकते हो या फिर कुछ पैसे देकर Promotion भी करवा सकते है।

आपका channel grow होने के बाद आप उसके जरिए Affiliate Marketing आसानी से कर सकते है और अच्छे खासे पैसे कमा सकते है या फिर आप Promotion के द्वारा भी पैसे बना सकते है, क्योंकि आजकल Social Media Platform पर Promotion का काम बहुत ज्यादा प्रचलित है।

इसे भी पढ़े:

Student Paise Kaise Kamaye Related FAQs

इस लेख की सहायता से Student Paise Kaise Kamaye? से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तारिके बारे एम बताया है, फिर आपके पास कोई है, तो नीचे दिए हुए कुछ सवाल और उनके जवाब पर ध्यान दे सकते है।

प्रश्न 1. मैं एक Student हु, पैसे कैसे कमाऊ?

उत्तर :- Students पढ़ाई के साथ साथ Part Time Jobs करके पैसे कमा सकते है, जिसके लिए आप Tuition & Computer पढ़ा सकते है, Delivery Boy का काम, blogging Youtube, Content writting आदि काम कर सकते हैं।

प्रश्न 2. Students पढ़ाई के साथ पैसे कैसे कमाएं?

उत्तर :- Students पढ़ाई के साथ पैसे कमाने के लिए आपको आपने खाली समय में ऑनलाइन माध्यम से पैसा कमाने के तारिके पर ध्यान देना पड़ेगा, एक स्टूडेंट के लिए पैसे कमाने के लिए सबसे बेस्ट तरीका ऑनलाइन हो सकता है, जिससे वह महीने का लाखो रुपए कमा सकते हैं।

प्रश्न 3. Student Mobile से पैसे कैसे कमाएं?

उत्तर :- Student mobile के जरिए Freelancing करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है, जिसकी सहायता से Youtube, Blogging, Affilate Marketing जैसे अन्य काम कर सकते है, इसके लिए आपको थोड़ा समय देना पड़ेगा और काफी कुछ सीखना भी पड़ेगा, तब एक स्टूडेंट ओ लाइन मोबाइल से बहुत अच्छी तरह पैसा कमा सकता है।

हेलो दोस्तों, मेरा नाम अंकित गुप्ता है और मैं इस ब्लॉग PaiseKaiseKamaye.org का संस्थापक हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Online Paise Kaise Kamaye, Real Paise Kamane Wala Apps आदि के बारे में जानकारी साझा की जाती है।

Leave a Comment

x