Shopsy App Se Paise Kaise Kamaye? दोस्तों, अक्सर हम आपको अपने लेख के माध्यम से पैसे कमाने के नए-नए तरीके के बारे में बताते रहते हैं, तो आज हम फिर एक बार पैसे कमाने का एक नया तरीका Shopsy App से पैसे कैसे कमाए? के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। अगर आप पैसा कमाना चाहते है, तो इस लेख में शुरू से लेकर अंत तक बनेगा।
इसके अतिरिक्त हम आपको नहीं बता दें कि इस लेख के माध्यम से आपको ना केवल पैसे कमाने के बारे में जानकारी दी जाए बल्कि यह भी बताया जाएगा कि Shopsy App Kya Hai? Shopsy App Download Kaise Kare? Shopsy App Me Account Kaise Banaye? Shopsy App Se Product Kaise Order Kare?
जैसे अन्य जानकारी दी जाएगी और यदि आपको इस ऐप से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल है, तो इस लेख में आपको सवाल का जवाब भी मिल सकता है, तो इसके लिए बस आपको यह लेख ध्यान पूर्वक पढ़ना रहेगा तो ध्यानपूर्वक पढ़ें और Shopsy App Se Paise Kaise Kamaye? के बारे में जानकारी प्राप्त करें।
Shopsy App Kya Hai
Shopsy एक Android Application है, जिसकी सहायता से आप Online Shopping कर सकते है। इस ऐप की सहायता से आपको काफी आसानी से Fashion, Beauty, Mobiles, footwear जैसे अन्य काफी कम दामों में प्राप्त हो जाएंगे। इस ऐप की सहायता से आपको 80 परसेंट के ऑफ पर प्रोडक्ट मिल सकते हैं।
इसके अतिरिक्त जब आप इस ऐप का इस्तेमाल करके पहली बार कोई समान आदर करेंगे तो फर्स्ट ऑर्डर पर इंग्लिश से छूट मिलता है इसके अध्यक्ष हम आपको जानकारी के लिए बता दे की यह Flipkart कम्पनी का App है। सामान्य रूप से आप इस ऐप के माध्यम से Reselling का कार्य करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
Shopsy App को इस्तेमाल करना बहुत ही सरल है और जब आप इस ऐप के माध्यम से किसी प्रकार का प्रोडक्ट खरीदेंगे, तो उसका पेमेंट आप Online & Ofline दोनों ही माध्यम से कर सकते हैं और यदि आपको प्रोडक्ट करो संदना आए तो रिटर्न भी कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त इस ऐप को इस्तेमाल करने में किसी प्रकार की दिक्कत हो, तो कस्टमर केयर की हेल्प ले सकते हैं।
Shopsy App Se Paise Kaise Kamaye 2024
सामान्य रूप से देखा जाए, तो shopsy app से पैसे कमाने की कोई ज्यादा तरीके उपलब्ध नहीं है पर जो भी तरीके हैं आप उन तरीकों के माध्यम से काफी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, तो आइए अब हम आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि Shopsy App से पैसे कैसे कमाए?
#1. Product Sell करके Shopsy App Se Paise Kamaye
Shopsy App के माध्यम से पैसे कमाने का सबसे बेस्ट ऑप्शन यह है कि आप इस ऐप का इस्तेमाल करके Reselling का कार्य करें, आप इस ऐप के माध्यम से जितना ज्यादा प्रोडक्ट सेल कर पाएंगे आपको उतना ही ज्यादा पैसा कमाने का मौका मिल जाएगा और हम आपको यह भी बता दें कि अलग-अलग प्रकार के प्रोडक्ट पर अलग-अलग कमीशन भी मिलेगा।
उदाहरण के रूप में समझाएं, तो आपको किसी इलेक्ट्रॉनिक के प्रोडक्ट पर अलग कमीशन मिलेगा और गारमेंट जैसे प्रोडक्ट पर अलग कमीशन मिलेगा, तो आप जिस प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं, उसे बेचकर काफी आसानी से अच्छा पैसा कमा सकते हैं। एक अनुमान के हिसाब से बताया जाए, तो आप महीने का कम से कम 20 से 30 हजार आसानी से कमा सकते हैं,
लेकिन इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी अर्थात आपको कई सारे जगहों पर मार्केटिंग करनी पड़ेगी। मार्केटिंग करने के लिए आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं और आप जितनी ज्यादा बढ़िया मार्केटिंग करेंगे, उतना ही प्रोडक्ट सेलिंग हो सकती है और उतनी ही आपकी कमाई होगी।
#2. Refer करके Shopsy App Se Paise Kamaye
आज के वर्तमान समय में ज्यादातर ऐप में रेफर का सिस्टम दिया जाता है और ठीक उसी प्रकार से इस Shopsy App में भी रेफर की सुविधा दी गई है, तो यदि आप चाहें तो अपने किसी दोस्त या मित्र, रिश्तेदार को यह Shopsy App रेफर करके प्रत्येक रेफर पर ₹150 कमा सकते हैं, लेकिन या ₹150 शॉपिंग करने पर मिलते हैं
अर्थात जब आपके रेफर लिंक के माध्यम से कोई व्यक्ति ऐप डाउनलोड करके अपना अकाउंट क्रिएट करेगा और फिर वह शॉपिंग करेगा, तो आपको ₹150 प्राप्त होगा और सबसे बड़ी बात यह भी है कि जो व्यक्ति अकाउंट क्रिएट करके शॉपिंग करेगा उसे भी ₹150 प्राप्त होंगे, इस प्रकार से आप दोनों व्यक्ति ₹150 कमा सकते हैं।
Shopsy App Download Kaise Kare
Shopsy app को आप काफी आसानी से Play Store का इस्तेमाल करके डाउनलोड कर सकते हैं और आप यदि आप iphone user है, तो आप App Store का इस्तेमाल करके इस ऐप को Download कर सकते हैं। इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको मात्र 16MB Use करना है और आप नीचे दिए हुए निम्न प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में Google Play Store Open करें।
- Google Play Store Open करके Serech Bar में जाए।
- Serech Bar में जाने के पश्चात App का नाम लिखकर सर्च करें।
- इसके बाद आपको App और साथ में Install का ऑप्शन दिखाई देगा।
- तब आप Install पर क्लिक करें और इससे Shopsy App Download हो जाएगा।
Shopsy App में अकाउंट कैसे बनाए
Shopsy App में अकाउंट बनाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है आप नीचे दिए हुए निम्न Steps को Follow करके काफी आसानी से होंगे Shopsy App में अकाउंट कैसे बनाए? की प्रोसेस के बारे में जान सकते हैं।
- सबसे पहले आप Shopsy App Open करे।
- Shopsy App Open करके Start Earning के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Start Earning के ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपको Mobile Number दर्ज करके Continue पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके Mobile पर OTP प्राप्त होगा, उसे दर्ज़ करके Verify करें।
- OTP दर्ज करके Verify करने के पश्चात इस ऐप में आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा।
- इसके बाद आप आप इस ऐप में अपनी profile set करके इस ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं।
Shopsy App से पैसे कैसे कमाए (Watch Video)
Shopsy App Se Order Kaise Kare
Shopsy App के माध्यम से प्रोडक्ट आर्डर करना बहुत ही आसान है, तो Shopsy app के माध्यम से किसी भी प्रकार का product आर्डर करने के लिए नीचे दिए हुए कुछ Steps Follow करें और Shopsy App Se Order Kaise Kare? के बारे में जानकारी प्राप्त करें।
- सबसे पहले आप Shopsy App Open करें।
- Shopsy App Open करके Search Box पर क्लिक करें।
- Search Bar में आप उस Product को search करे, जिसे आप खरीदना चाहते हैं।
- इसके उस Product को Add to cart के Option में Save करें।
- इसके बाद Place order के option में address दर्ज़ करें
- Address दर्ज़ करके पर Payment करिए, यदि आप Online Payment नहीं करना चाहते हैं, तो आगे बढ़ जाएं।
- इसके बाद Verification करके Order Confirm करे।
Shopsy App Se Product Kaise Sell Kare
Shopsy App के माध्यम से प्रोडक्ट सेल करने के लिए आप नीचे दिए हुए निम्न स्टेप को फॉलो करके जान सकते हैं, तो आइए अब हम आपको बताते हैं कि Shopsy App से प्रोडक्ट कैसे बेचे? जिससे आप Shopsy App के द्वारा पैसे कमा सकें।
- सबसे पहले आप Shopsy App Open करें, इसमें आपको अलग-अलग प्रकार की कैटेगरी मिलेंगे।
- इसके बाद आप जिस प्रकार के कैटेगरी का सामान बेचना चाहते हैं, उस कैटेगरी को सेलेक्ट करें और उससे संबंधित सभी डिटेल को ध्यान पूर्वक पढ़ ले।
- कैटेगरी सेलेक्ट करने के पश्चात उसमें से आप जिस प्रोडक्ट को भी सेल करना चाहते हैं उसे शेयर कर दे, शेयर करने से उस प्रोडक्ट की डिटेल भी शेयर हो जाएगी।
- Product Share करने के पश्चात यदि किसी व्यक्ति को पसंद आ जाता है, तो आपसे यह प्रोडक्ट आर्डर करने के लिए कह सकता है, तो आप उस प्रोडक्ट को Add To Cart में सेव करते हैं।
- Add To Cart में सेव करने के पश्चात उस व्यक्ति का नाम एड्रेस और मोबाइल नंबर जैसे अन्य जानकारी दर्ज करके मार्जिन सेलेक्ट कर ले।
- इसके बाद आप Payment के Detail पर Cash On delivery का ऑप्शन सेलेक्ट करें और उस प्रोडक्ट को आर्डर कर दे।
- इस प्रकार से आप किसी भी व्यक्ति को किसी प्रोडक्ट पर अपना मार्जिन रखकर बेच सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:-
Shopsy App Customer Customer Care Number
इस लेख के माध्यम से हमने आपको Shopsy app से संबंधित सभी जरूरी जानकारी प्रदर्शित की है फिर भी यदि आपको इस ऐप को इस्तेमाल करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो आपको समस्या का समाधान प्राप्त करने के लिए Shopsy App Customer Customer की help ले सकते हैं।
Shopsy App Customer Customer Care Mobile Number:- 044-4561 4700 पर call करके इस एप से संबंधित ऑर्डर या फिर इस ऐप से संबंधित कोई और समस्या का हल प्राप्त कर सकते हैं। इसके यदि आप चाहें तो अपनी समस्या Email id- support@shopsy.in के माध्यम से भी प्रदर्शित कर सकते हैं।
Shopsy Real Or Fake
अभी तक इस ऐप का इस्तेमाल करके काफी लोगों ने उड़द खरीदे हुए हैं और बहुत सारे लोग ऐप का इस्तेमाल करके पैसे कमाने का भी दावा करते हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि या ऐप फ्लिपकार्ट कंपनी का ऐप है तो आप इस पर पूर्ण तरह से विश्वास कर सकते हैं, तो आप इस ऐप के माध्यम से वाकई में पैसे कमा सकते हैं।
Conclusion (निष्कर्ष)
इस लेख के माध्यम से Shopsy App Se Paise Kaise Kamaye से संबंधित जो भी जरूरी जानकारी थी अर्थात शॉप से ऐप से पैसे कमाने के तरीके के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है फिर भी आपके पास किसी प्रकार का सवाल जवाब है, तो आप नीचे दिए हुए कुछ सवाल और उनके जवाब को को पढ़ सकते हैं।
Shopsy App Se Paise Kaise Kamaye Related FAQ
प्रश्न 1. Shopsy app का मालिक कौन है?
Shopsy App के Founder कल्याण कृष्णमूर्ति है, जिन्होंने इस Shopsy App की शुरुआत सन 2021 में की थी और यह फ्लिपकार्ट कंपनी के द्वारा बनाया गया ऐप है।
प्रश्न 2. क्या आप Shopsy app से पैसे कमा सकते हैं?
जी हां दोस्तों, आप Shopify App से पैसे कमा सकते हैं दुनिया भर में 81% व्यापारकर के लोग Shopify App से काफी पैसे कमा रहे हैं आप इसमें Product Share तथा Refer की प्रक्रिया अपनाकर काफी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
प्रश्न 3. Shopsy से कितना पैसा कमा सकते हैं?
आप Shopsy App इस्तेमाल करके जितना ज्यादा प्रोडक्ट सेल कर पाएंगे, आपको उतना ही ज्यादा पैसा कमाने का मौका प्राप्त हो सके, तो यह आपके ऊपर निर्भर करता है आप कितना ज्यादा प्रोडक्ट सेल कर सकते हैं अर्थात आप की मार्केटिंग स्किल कितनी अच्छी है?