Ring App Se Loan Kaise Le (रिंग ऐप से लोन कैसे लें) 2024 : Ring App की सहायता से लोन लेने की प्रक्रिया भी बहुत आसान है, क्योंकि इस आपकी सहायता से लोन लेने के लिए ना आपको किसी प्रकार की खास डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी और ना ही ज्यादा टाइम लगेगा मात्र 5 मिनट के अंदर लोन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं
और लोन धनराशि तुरंत अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं, तो Ring App की सहायता से लोन लेने के लिए आप इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़े, जिससे आपको इस ऐप द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाली लोन सुविधा, लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट और योग्यताएं क्या होनी चाहिए? और इसके साथ Ring App संबंधित कुछ सवाल के जवाब भी दिए गए हैं।
Ring Loan App Features
यदि आप Ring App की सहायता से लोन प्राप्त करना चाहते हैं, तो उससे पहले आपको यह जानना चाहेंगे कि Ring App लोन संबंधित कौन-कौन सी सुविधा दे रहा है अर्थात आपको कितने समय और कितने interest rate पर कितने धनराशि का लोन प्राप्त हो सकता है।
Loan Amount | ₹2 Lakhs |
Interest Rate | 18% – 36% p.a. |
Tenure | 3 Months – 24 Months |
Processing Fees | 3% |
Minimum income | Almost ₹10,000 |
loan disbursal | 5 Minutes |
Languages | English |
Ring App lene ke liye Document
जैसा कि आप कुछ बात की बहुत अच्छी जानकारी हो गई की ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन माध्यम से लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है, तो Ring App की सहायता से लोन लेने के लिए आपको नीचे दिए हुए निम्न डॉक्यूमेंट की जरूरत है
- Mobile number
- Aadhar card number
- Selfie photo
- Email ID
- Bank detail
- Aadhar Card Link Mobile Number
Ring App Se Loan Lene Ke Liye Eligibility
Ring App की सहायता से लोन लेने के लिए कुछ Eligibility भी होनी चाहिए, तभी आप इस Ring App में लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- भारतीय नागरिक ही लोन के लिए आवेदन कर सकता है।
- उम्र कम से कम 21 वर्ष होना अनिवार्य है।
- आपके पास कोई जॉब होनी चाहिए।
- Monthly Income कम से कम ₹10000 के करीब होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: Mobikwik se loan Kaise le (5 मिनट में 60000 का लोन)
Ring App Se Loan Kaise Le [Full Process] 2024
रिंग ऐप से लोन कैसे लें: Ring App की सहायता से लोन प्राप्त करना है, तो सबसे पहले आपको इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर लेना है, फिर आपको मात्र नीचे दिए हुए कुछ स्टेप कंप्लीट करने के पश्चात लोन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं और लोन अमाउंट अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
#1. Allow करे
जब आप Ring App Open करते हैं, तो सबसे पहले आपको Allow करने का ऑप्शन मिलेगा, तो आप Allow के ऑप्शन पर क्लिक करें।
#2. Registration करे
Allow के Option पर क्लिक करने के पश्चात आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना रहेगा, तो आप मोबाइल नंबर दर्ज करके Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
यह भी पढे – Kreditbee App Se Loan Kaise Le
#3. Enter OTP
Mobile Number Submit करने के पश्चात आपको OTP प्राप्त होगा, तो आप उस OTP को दर्ज करके Verify कर ले।
#4. Permission दे
OTP Verify करने के पश्चात आपको इस ऐप की सहायता से लोन लेने के लिए इस ऐप को Permission देना रहेगा, तो आप नीचे दिए हुए फोटो की तरह Check Box पर Tik Mark करके Read & Accept के ऑप्शन पर क्लिक करें।
#5. Basic detail दर्ज करें
Permissions दे देने के पश्चात आपको अपना Basic detail दर्ज करना रहेगा, जिसमें सबसे पहले आपको अपना Name, Father Name, Email और Address Of Birth तथा Gender सलेक्ट करके Proceed के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
#6. Verify KYC document
Basic detail दर्ज करने के पश्चात KYC document upload करना है, तो इसके लिए आपको नीचे दिए हुए फोटो की तरह Arrow का निशान दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
#7. Inter Aadhar card number
Arrow के निशान पर क्लिक करने के पश्चात नए पेज पर जाएंगे, जहां पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है और फिर capture फिल करके नीचे दिए हुए Next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
#8. Verify Aadhar card
Aadhar Card Number दर्ज करके सबमिट करने के पश्चात आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा, तो उस OTP को दर्ज करके Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
#9. Set Security Pin
Aadhar Verification Process Complete करने के पश्चात आपको Security Pin दर्ज करना है। यदि आपने पहले से बनाया है, तो उसे ही दर्ज करें अन्यथा नया बना ले और Done पर क्लिक करें।
यह भी पढे – mPokket App Se Loan Kaise Le
#10. Allow Digi Locker
Security pin बना लेने के पश्चात आपको digilocker enable करना होगा, तो आपको Allow के ऑप्शन पर क्लिक करें।
#11. Upload selfie photo
Digilocker Allow कर देने के पश्चात नीचे दिए हुए फोटो की तरह कैमरा के ऑप्शन पर क्लिक करके आपको अपना एक सेल्फी फोटो लेकर अपलोड कर देना है।
#12. Income detail
Selfie photo upload कर देने के पश्चात आपको अपने इनकम डिटेल की जानकारी देनी रहेगी, तो आप नीचे दिए हुए फोटो की तरह ऑप्शन सेलेक्ट कर ले और check book में tick mark करके Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करें।
यह भी पढे – mPokket App Se Loan Kaise Le
#13. Eligible Loan Amount
जब आप ऊपर के सभी डिटेल दर्ज कर लेते हैं, तो आपके द्वारा दिए हुए जानकारी के अनुसार आपको लेने अमाउंट प्राप्त होगा, तो यदि आपको इतने तक का लोन चाहिए, तो नीचे दिए हुए Check Box में टिक मार्क करके Accept Offer के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
#14. Set Pin
Accept offer की ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपको 4 अंको का pin सलेक्ट कर लेना है, तो आप अपने अनुसार कोई भी चार अंको का पिन दर्ज करके उसे Confirm करें और नीचे दिए हुए Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें।
#15. Select loan receive option
इतनी प्रक्रिया के पश्चात लोन अमाउंट आपको रिसीव हो जाएगा। यदि आप चाहे, तो उस लोन अमाउंट को वहीं से इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर बैंक के ऑप्शन पर क्लिक करके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं
यह भी पढे – Navi App se loan Kaise Le
#16. Bank Account Details
जब आप बैंक अकाउंट ऑप्शन सेलेक्ट करते हैं, तो आपके सामने Bank Account Details Submit करने का ऑप्शन आ जाएगा, तो सबसे पहले उसमें आप अपना IFSC code bank account number account holder name and account type select करके continue के ऑप्शन पर क्लिक कर दें
Receive loan amount in bank account
जब आप इतनी प्रक्रिया पूर्ण कर लेते हैं, Ring App से लोन लेने का प्रक्रिया पूरी तरीके से समाप्त हो जाएगा और लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर भी कर दिया जाएगा।
रिंग ऐप से लोन कैसे लें पूरा प्रोसेस 2024 (वीडियो देखे)
Ring App Se Loan Kaise Le Related FAQs
अभी तक इस लेख की सहायता से आपको विस्तार पूर्वक Ring App Se Loan Kaise Le? सभी महत्वपूर्ण जानकारी और प्रक्रिया के बारे में बता दिया गया है, लेकिन निचे कुछ सवाल और जवाब भी दिए गए, तो आप हम पर भी और जरूर ध्यान दें।
प्रश्न 1. मैं रिंग ऐप से भुगतान कैसे करूं?
Ring App से भुगतान करने के लिए आप स्कैन की सुविधा इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर डायरेक्ट बैंक अकाउंट में ही पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
प्रश्न 2. रिंग ऐप कितना ब्याज लेता है?
फिलहाल वर्तमान समय में रिंग अप का ब्याज दर 18% से 36% है।
प्रश्न 3. Ring loan app RBI registered?
जी हां दोस्तों Ring loan app, RBI-registered NBFC App है।