Join Our WhatsApp Group!

Qureka App Se Paise Kaise Kamaye (रोज ₹500) क्विज खेलकर क्यूरेका ऐप से पैसे कैसे कमाए | Qureka Pro App Download

5/5 - (3 votes)

Qureka Pro Earn Money App: क्या आप Qreka से पैसा कमाना चाहते हैं अर्थात आप यह जानना चाहते हैं कि क्यूरेका ऐप से पैसे कैसे कमाए (Qureka App se paise Kaise Kamaye)? तो घबराने की जरूरत नहीं है आप बिल्कुल सही लिख पढ़ने जा रहे हैं क्योंकि इस लेख के माध्यम से आपको क्यों रेखा से पैसे कमाने के सभी Genuine तरीके के बारे में जानकारी प्राप्त होने वाली है।

इसके अतिरिक्त क्यूरेका क्या है (Qureka Kya Hai), Qureka App Download करने तथा उसमें अकाउंट बनाने की प्रक्रिया, Qureka से पैसे कैसे निकालें जैसे अन्य प्रक्रिया को आप लेख की सहायता से जान सकते हैं, तो इसके लिए बस आपको यह लेख ध्यान पूर्वक शुरू लेकर अंत तक पढ़ना है, तो सबसे पहले Qureka Kya Hai? आपको इसके बारे में जानकारी देते हैं।

Qureka App Kya Hai in Hindi

Qureka Pro App, सवालों का जवाब देकर पैसा कमाने वाला ऐप है। अगर सामान्य शब्दों में इसे Quiz App के नाम से जाना जाता है, जहां पर आप सही सवालों का जवाब देकर कुछ पैसे कमा सकते हैं। एक भारतीय एप्लीकेशन है, जिसे Play Store पर 8 March 2018 को लॉन्च किया गया था, जहां पर इस ऐप को डाउनलोड करने वाले व्यक्तियों की संख्या 10 मिलियन है।

इसके अतिरिक्त इस App की Rating 3.7, Review 1K है और इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको मात्र 22 MB खर्च करना पड़ेगा। इस ऐप की सहायता से आप ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमाने के साथ-साथ ज्ञान भी अर्जित कर सकते हैं और यह बहुत ही साधारण एप्लीकेशन है, कोई भी व्यक्ति काफी आसानी से इस्तेमाल कर सकता है।

Qureka App Se Paise Kaise Kamaye (रोज ₹500) क्यूरेका ऐप से पैसे कैसे कमाए | Qureka Pro App Download

Qureka App Se Paise Kaise Kamaye 2024

मुख्य रूप से Qureka App का निर्माण सवालों के जवाब देकर एक पैसा कमाने के साथ-साथ पढ़ने के लिए बनाया गया है, तो आप इस ऐप की सहायता से ना केवल पैसे कमाएंगे बल्कि कुछ ज्ञान प्राप्त कर लेंगे। इसमें App में आपको Intertenmen, GK, Cricket जैसे कई अलग-अलग प्रकार के क्विज मिलेंगे,

लेकिन इस ऐप में आप न केवल सवालों का जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं, बल्कि कुछ और भी अन्य तरीके उपलब्ध हैं, जिसके माध्यम से आप अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है, जिन्हें नीचे निम्न प्रकार से वर्णन किया गया है।

#1. सवालों का जवाब देकर Qureka से पैसे कमाए

जैसा कि हमने आपको पहले इस बात की जानकारी दी है कि मुख्य रूप से इस ऐप का निर्माण सवालों का जवाब देकर पैसे कमाने के लिए किया गया हैं, तो इसमें आपको कई अलग-अलग कैटेगरी से संबंधित प्रश्नों के जवाब देने होंगे, तो आप अपने अनुसार कोई भी कैटेगरी चुनकर उस कैटेगरी में उपस्थित सवालों का जवाब दें, जवाब दिए हुए सवालों के अनुसार Coin प्राप्त करें।

इसके अतिरिक्त आपको यह भी बता दे कि यदि आप किसी प्रश्न का जवाब गलत देते हैं, तो आपके टोटल पॉइंट में से कुछ पॉइंट घट जाएंगे और आपको सवालों का जवाब एक लिमिट समय के अंदर देना रहता है। वैसे, इस ऐप की सहायता से आप किस प्रकार के क्विज गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं इसके वर्णन नीचे निम्न प्रकार से किया गया है।

#2. Live Quiz खेलकर Qureka से पैसे कमाए

जब आप Quiz गेम खेलेंगे, तो उन सभी Quiz गेमों में Live Quiz का ऑप्शन मिलेगा, जिसे ज्वाइन करने के पश्चात Live Quiz खेलने के पश्चात ढेर सारा कॉइन इकट्ठा कर सकते हैं। Live Quiz सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम के 9:00 बजे तक चलता है, जिसमें आप कभी भी ज्वाइन हो सकते हैं और लगातार 10 सवालों के जवाब देने रहते हैं।

इसके अतिरिक्त आपको प्रत्येक सवाल पर 10 सेकेंड का वक्त दिया जाएगा, यदि आप 10 सेकेंड के अंदर सवालों के जवाब नहीं देते हैं या फिर गलत देते हैं, तो आप के टोटल पॉइंट में से कुछ पॉइंट की कमी कर दी जाएगी और आप प्रत्येक Live Quiz गेम के माध्यम से 30 कॉइन काफी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

#3. Hourly Quizzes से पैसे कमाए

Qureka App में आपको Hourly Quizzes का एक ऑप्शन मिल जाएगा, जिसे ज्वाइन करने के पश्चात लगतार कुछ समय तक क्वीज गेम खेलकर ज्ञान के साथ-साथ क्वाइन भी कमा सकते हैं। इसमें Option में आपको प्रत्येक सवाल लिए 90 सेकंड का समय मिलेगा और एक क्वेश्चन का जवाब सही होने पर 20 Coin प्राप्त होंगे

और यदि आप किसी सवाल का गलत जवाब देते हैं, तो 10 Coin घट जाएंगे और यदि आप लगातार 3 सवालों के सही जवाब देते हैं, तो उस स्थिती में आपको 90 Coin प्राप्त होंगे। वैसे, नीचे निम्न प्रकार इस ऑप्शन में उपलब्ध सभी कैटेगरी का वर्णन किया गया हैं।

  • GK Quiz
  • Math Quiz
  • World Quiz
  • Sports Quiz
  • History Quiz
  • Politics Quiz
  • Business Quiz
  • Literature Quiz
  • Geography Quiz
  • Flim & Celeb Quiz

#4. Cricket Quiz से पैसे कमाए

इस ऑप्शन में आपको Cricket संबंधित सवाल के जवाब देने रहेंगे। अगर आप Cricket में इंट्रेस्ट रखते हैं, तो इस वाले ऑप्शन में जाकर क्रिकेट से संबंधित सवालों का जवाब दें और Coin Earn करें और इस वाले ऑप्शन में आपसे क्रिकेट से संबंधित निम्न प्रकार के सवाल पूछे जा सकते हैं।

  • IPL Quiz
  • Indian Cricketers Quiz
  • Cricket Knowledge Quiz
  • Cricket World Cup Quiz
  • Quizzes Around Cricketing Records

#5. Exam Prep Quiz से पैसे कैसे कमाए

अगर आप कोई सरकारी एग्जाम की तैयारी करते हैं, तो इस में आपको सरकारिएग्जाम संबंधित भी कुछ प्रश्न मिल जायेंगे, जिनका आप जवाब देकर Coin earn कर सकते हैं। Exam Prep Quiz में पूछे जाने वाले प्रश्न के केटेगरी निम्न प्रकार से हैं।

  • SSC Exam Quiz
  • UPSC Exam Quiz
  • Bank PO Exam Quiz
  • Management Exam Quiz
  • 10+2 Entrance Exam Quiz

#6. Account Create करके Qureka से पैसे कमाए

आप Qureka App में Account Create करके पैसा कमा सकते है। हालाकि, इस प्रक्रिया के माध्यम से आपको केवल एक बार ही पैसे कमाने को मिलेगा, लेकिन जब आप Account Create करने की प्रक्रिया पूर्ण कर लेते हैं, तो आपको काफी आसानी से 10 Coin प्राप्त हो जायेगा और account बनाने की प्रक्रिया बहुत ही साधारण हैं और इसे नीचे निम्न प्रकार से बताया गया है।

#7. Video देखकर Qureka से पैसे कमाए

इस Qureka App की सहायता से आप ना केवल एक बार अकाउंट क्रिएट करके या ज्ञान प्राप्त करके पैसा कमा सकते हैं, बल्कि इसमें आपको इंटरटेनमेंट के माध्यम से भी पैसा कमाने का मौका मिलेगा। सामान्य रूप से कहा जाए, तो आप इस ऐप की मदद से वीडियो देखकर भी पैसा कमा सकते हैं, तो आप पढ़ाई के साथ-साथ मनोरंजन के माध्यम से भी काफी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

#8. Refer करके Qureka से पैसे कमाए

अक्सर आपको जो भी पैसे कमाने वाले ऐप मिलता होंगा, उन सभी में एक refer की सुविधा दी गई होती हैं, तो ठीक उसी प्रकार से इस ऐप में भी आपको रेफर के माध्यम से पैसा कमाने का मौका मिल जाएगा। यदि आप यह App किसी ऐसे व्यक्ति को रेफर करते हैं, जो इस ऐप में अपना अकाउंट क्रिएट कर सके, तो उस स्थिति में आपको 15 Coin प्राप्त होंगे।

#9. Game खेलकर Qureka से पैसे कमाए

अगर आप Qureka से पैसे कमाना चाहते हैं तो इस ऐप में उपस्थित आप गेम भी खेल सकते हैं। सामान्य रूप से इस ऐप में आपको Candy Slash, Box Tower, Save Panda, Fruit Cut जैसे अन्य गेम मिल जाएंगे जिनमें से आप अपना मन पसंदीदा गेम का चयन करके गेम खेल सकते हैं और ढेर सारा Coin कमा सकते हैं। वैसे, इस ऐप में आपको बहुत साधारण साधारण गेम खेलने का मौका मिल सकता है, बस आपको अच्छे से गेम खेलना रहेगा।

इसे भी पढ़ें:

Qureka App से पैसे कैसे कमाए 2023 (वीडियो देखें)

Qureka App Download Kaise Kare

Qureka Pro App Download करने की प्रक्रिया बहुत साधारण हैं, जैसा कि पहले ही इस बात की जानकारी दी है कि आप इस ऐप को Play Store से Download कर सकते हैं, तो Play Store से Qureka App को डाउनलोड करने की प्रक्रिया नीचे निम्न प्रकार से दी गई है।

  • सर्वप्रथम आपके Google Play Store पर चलें जाना है।
  • Google Play Store में Search Bar पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको Qureka App लिखकर सर्च करना है।
  • तब आपके App के साथ Install का एक ऑप्शन मिलेगा, तब आपको Install पर क्लिक करना है।
  • Install पर क्लिक करने के पश्चात Qureka App Download हो जायेगा।

Qureka me Account Kaise Banaye

Qureka App Download करने के पश्चात Coin Earn करने के लिए Account Create करना पड़ेगा, तो उसके लिए आप नीचे दिए हुए कुछ स्टेप Follow करके Qureka me Account Create करने की प्रक्रिया को जान सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको Qreka App Open कर लेना है।
  • इसके बाद आपको Mobile Number दर्ज करने का मिलेगा, तो दर्ज करें।
  • Mobile Number दर्ज करके Next पर क्लिक करे।
  • Next पर क्लिक करने के पश्चात प्राप्त OTP Verify करें।
  • OTP Verify करने के पश्चात आपको अपना अकाउंट सेट कर लेना है।
  • आप account set करने के पश्चात इस ऐप को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

Qureka se paise Kaise Kamaye Related FAQs

इस आपको इस लेख कि सहायता से Qureka se paise Kaise Kamaye से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने कि कोशिश कि है, अगर फिर भी आपके पास इस टॉपिक से संबंधित कुछ सवाल है, तो उसका जवाब आप नीचे दिए हुए कुछ सवालों के जवाब के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

प्रश्न 1. क्या हम कुरेका से असली पैसा कमा सकते हैं?

उत्तर :- अगर Qureka से असली पैसे कमाने की बात की जाए, तो इस ऐप की मदद से असली पैसे प्राप्त ना होकर क्वाइन प्राप्त होता है। अर्थात आप इस ऐप के माध्यम से जो भी गेम या फिर क्वीज, Refer, account बनाने की प्रक्रिया पूर्ण करेंगे, तो उसके बदले आपको मात्र Coin प्राप्त होगा।

प्रश्न 2. फ्री में पैसे कमाने वाला कौन सा ऐप है?

उत्तर :- अगर फ्री में पैसे कमाने वाले आपकी बात की जाए, तो YouTube, Instagram, Blogger, Amazon जैसे अन्य इत्यादि ऐप है, लेकिन इन सभी आप के माध्यम से पैसा कमाने के लिए आपको काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी, अपना पैसा कमाने लगेंगे तो आप ज्यादा मात्रा में पैसा कमा सकते हैं, शायद आपको किसी अन्य काम की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

प्रश्न 3. बिना मेहनत के पैसे कैसे कमा सकते हैं?

उत्तर :- बिना मेहनत के पैसे नहीं कमाए जा सकता है। आज के वर्तमान समय में जितने भी gaming platform, video platform जैसे अन्य जो भी प्लेटफार्म हैं उन सभी प्लेटफार्म को आपको थोड़ा बहुत मेहनत करना पड़ेगा, तब जाकर आप पैसा कमा सकते हैं।

हेलो दोस्तों, मेरा नाम अंकित गुप्ता है और मैं इस ब्लॉग PaiseKaiseKamaye.org का संस्थापक हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Online Paise Kaise Kamaye, Real Paise Kamane Wala Apps आदि के बारे में जानकारी साझा की जाती है।

Leave a Comment

x