Quora se Paise Kaise Kamaye 2024: हेलो दोस्तो, क्या आप यह जानना चाहते हैं कि Quora se Paise Kaise Kamaye? तो वह जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से दी जा रही है। यदि आप इस लेख को ध्यान पूर्वक शुरू से लेकर अंत तक पढ़ेंगे, तो आपको Quora App से पैसे कमाने के कई सारे तरीके पता चलने वाले हैं।
वैसे, Quora App के माध्यम से पैसे कमाने के तरीके बहुत आसान है इसके लिए आपको बस quora app पर एक से डेढ़ घंटे का समय देना रहेगा, इतने ही समय में आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं, पर चलाते समय में आपको कुछ ज्यादा ही मेहनत करना पड़ेगा।
आप Quora App के माध्यम से केवल पैसे ही नहीं कमाएंगे, आप इससे बहुत कुछ सीख सकते हैं या किसी चीज के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं या फिर आप चाहे, तो इस ऐप के माध्यम से अपनी किसी प्रकार की समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं,
तो आइए अब हम आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि Quora se Paise Kaise Kamaye? इससे पहले हम आपको यह बता देते हैं कि Quora App kya hai? तब आपको Quora से पैसे कैसे कमाए? के बारे में अच्छे से समझ में आएगा।
Quora App kya hai
Quora App एक प्रकार का Android application है, जिसके माध्यम से आप किसी प्रकार का सवाल पूछ सकते हैं तथा किसी दूसरे व्यक्ति के प्रश्न का जवाब दे सकते हैं और ऐसा करके आप इस ऐप के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।
आप इस quora platform को app या website के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं और यदि आपको किसी विशेष टॉपिक के ऊपर इस ऐप के माध्यम से जानकारी देना रहेगा, तो आप उसकी पूरी सीरीज तैयार कर सकते हैं और इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप Google Play Store का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Application name | Quora – Ask Question, Get Answer |
Size | 18 MB |
Download | 10 million Plus |
Review | 18 k |
Rating | 4.4 |
Released on | 5 September 2012 |
Required OS | Android 7.0 and up |
Offered by | Quora Inc |
Quora Site | quora.com |
Quora se paise Kaise Kamaye 2024
क्वोरा से पैसे कैसे कमाए: यदि आप Quora App के माध्यम से पैसे कमाना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें कि आप काफी आसानी से नीचे दिए हुए निम्न तरीकों को फॉलो करके quora App के माध्यम से काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं और सबसे बड़ी बात कि ज्यादातर लोग इन तरीकों का इस्तेमाल करके पैसे कमाते हैं,
तो आपको बस नीचे दिए हुए निम्न तरीकों को अच्छे से समझ कर उनके बारे में जानकारी प्राप्त कर लेना है, इसके बाद आपको quora App के माध्यम से पैसे कमाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी, तो आइए अब हम आपको बताते हैं कि quora App से पैसे कमाने के कौन-कौन से तरीके हैं।
1. Quora Partner program के द्वारा Quora Se Paise Kamaye
Quora के माध्यम से पैसा कमाने का सबसे best तरीका है कि आप Quora Partner program को join कर ले। यदि आप ऐसा कर लेते हैं, तो quora आपको खुद अपने तरफ से पैसा देगा और Quora Partner program में join होने के quora ख़ुद invite करेगा,
लेकिन इसके लिए आपको Quora के नियमों को ध्यान में रखकर Quora पर उपस्थित प्रश्न का बिल्कुल सही जवाब देना रहेगा। जब तक आप quora के माध्यम से पूछे हुए प्रश्न का सही जवाब नहीं देंगे तब तक आप Quora Partner program में joining नहीं कर पाएंगे
और इसके अतिरिक्त आप यह कोशिश करें कि प्रत्येक दिन कम से कम दो से अधिक प्रश्नों का जवाब दें। इससे यह होगा कि आपके द्वारा दिए हुए उत्तर पर view ज्यादा होगा, जिससे Quora Partner program में join होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।
यदि आप Quora Partner Program में Join हो जाएंगे, तब आप Quora के माध्यम से अच्छा खासा पैसा कमाएंगे और यह सारे पैसे आपको dollor के रूप में प्राप्त होंगे, जिसे आप paypal के माध्यम से काफी आसानी से अपने bank account में transfer कर सकते हैं।
2. Quora मंच बनाकर Quora Se Paise Kamaye
Quora App के माध्यम से पैसे कमाने का दूसरा तरीका यह है कि आप quora App पर एक मंच बनाए। यदि आप कोई मंच बनाते है, तो आप उस मंच में केवल प्रश्नों का उत्तर ही नहीं बल्कि अपना कोई अच्छे विचार या नॉलेज शेयर कर सकते हैं।
Quora मंच बिल्कुल ग्रुप की तरह होता है जिसमें अब काफी लोगों को जोड़ सकते हैं और जुड़े हुए व्यक्ति भी आपके मंच पर अपनी कुछ बातें या विचार शेयर कर सकते हैं और यदि किसी प्रकार का सवाल जवाब हो, तो उसे भी साझा कर सकते हैं।
अपनी बातें शेयर करके या फिर लोगों के समस्याओं का समाधान निकाल कर पैसा कमाने का यह तरीका काफी बेस्ट है और साथ में आप किसी चीज़ के बारे में जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं, तो आप Quora मंच बनाकर Quora App के माध्यम से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
3. Website पर traffic लाकर Quora Se Paise Kamaye
यदि आप किसी प्रकार का website संचालित करते हैं, तो आप Quora App के माध्यम से अपने website पर traffic लाकर अच्छा खासा view प्राप्त कर सकते हैं और इस वजह से आपकी कमाई तेजी से बढ़ सकती है।
Website पर traffic लाने के लिए आपको quora पर चले जाना है और वहां से उस प्रकार के क्वेश्चन उठाने हैं जिसके आंसर आप अपने आर्टिकल के माध्यम से दिए हुए हैं इसके बाद quora App पर प्रश्न का उत्तर देते समय थोड़ा सा introduction देना है
और introduction देने के पश्चात आप अपने वेबसाइट से संबंधित उस आर्टिकल का लिंक पेस्ट कर दे, जिसके माध्यम आप जानकारी देना चाहते हैं, तो इसके बाद जब कोई व्यक्ति आपके answer पढ़ेगा, तो आपके website पर लोग visit करेंगे।
तो इस प्रकार आप अपने website पर quora के माध्यम traffic लाकर अच्छी खासी कमाई कर सकते है और यह quora App के माध्यम से पैसे कमाने का बेस्ट ऑप्शन है और काफी blogger पैसे कमाने के लिए इस तरीके का स्तेमाल करते हैं।
4. YouTube पर Traffic लाकर Quora Se Paise Kamaye
जिस प्रकार से आप Quora App के माध्यम से अपने website पर ट्रैफिक ला कर पैसे कमा सकते हैं, ठीक उसी प्रकार आप अपने YouTube Channel पर Traffic लाकर पैसे कमा सकते हैं, इसके लिए भी आपको किसी प्रश्न का उत्तर देते समय उस प्रश्न से संबंधित अपना YouTube Channel का link share कर देना है।
इससे आपके YouTube Channel पर ज्यादा मात्रा में view आ सकते हैं और आपके YouTube की कमाई में बढ़ोतरी हो सकती है, तो Quora App के माध्यम से पैसे कमाने का यह एक best option है। यदि आपका कोई YouTube Channel है, तो Quora App के माध्यम से पैसे कमाने के लिए इस तरीके को अवश्य अपनाएं।
5. Affiliate marketing करके Quora Se Paise Kamaye
यदि आपने कभी marketing का काम करने के बारे में विचार किया है, तो आप काफी आसानी से Quora App के माध्यम से Affiliate marketing का काम कर सकते हैं। यदि आप Affiliate marketing के बारे में नहीं जानते हैं,
तो हम आपको बता दें कि आप जिस product या service का बेचना चाहते हैं, उसे Flipkart, Amazon, GoDaddy, ebay, Myntra जैसे website के माध्यम से आपको affiliate link generate करके link share करना रहेगा।
जब कोई व्यक्ति आपके शेयर किए हुए लिंक के माध्यम से उस प्रोडक्ट को खरीदने का तो आपको उस प्रोडक्ट के प्राइस के अनुसार कुछ पर्सेंट का हिस्सा प्राप्त होगा तो इस प्रकार से आप Affiliate marketing करके पैसा कमा सकते हैं
और जहां तक बात है Quora App के माध्यम Affiliate marketing करके पैसा कमाने के लिए तो हम आपको बता दें कि आप Quora App पर किसी प्रोडक्ट का रिव्यु देकर उस प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक शेयर कर सकते हैं और इस प्रकार से आप Affiliate marketing करके Quora App से पैसे कमा सकते हैं।
6. Advertisement करके Quora Se Paise Kamaye
यदि आप चाहें, तो किसी कंपनी के लिए Advertisement का काम करके भी बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं इसके लिए बस आपको Quora App पर उपस्थित कंपनी से संबंधित प्रश्नों का उत्तर देना रहेगा और यदि आप कंपनी के बारे में अच्छे से जानकारी देने लगेंगे, तो आप काफी आसानी से Advertisement का करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
7. Course sell करके Quora Se Paise Kamaye
Quora App के माध्यम से पैसे कमाने के लिए आप course selling का काम कर सकते हैं quora App पर आपको बहुत सारे तैयारी करने वाले छात्र मिल सकते हैं, तो आप उन्हें काफी आसानी से उनके पढ़ाई से संबंधित Course sell करके पैसे कमा सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आप इस Quora App के माध्यम से ebook भी sell कर सकते हैं। यदि आप कोई ऐसा मंच बना लेते है, जिस पर आप केवल course और ebook sell कर सके, तो आपको quora App के माध्यम से पैसे कमाने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।
8.PPD network के द्वारा Quora Se Paise Kamaye
Quora App से पैसे कमाने के लिए आप PPD network कर सकते हैं। PPD network का फूल फ्रॉम pay per download होता है, जिसके माध्यम से आपको किसी फाइल का लिंक बनाकर share करना रहेगा
और जब कोई व्यक्ति आपके शेयर किए हुए लिंक के माध्यम से उस फाइल को डाउनलोड कर लेगा तो उसके हिसाब से आपको पैसे प्राप्त होंगे, तो Quora App के माध्यम पैसे कमाना का एक बेहतरीन तारीका है।
9. PPC network के द्वारा Quora Se Paise Kamaye
PPC network भी बिल्कुल PPD network होता है। PPC network का फुल फॉर्म pay per click होता है। इसमें भी आपको किसी लिंक के लिए PPC network इस्तेमाल करके लिंक शेयर करना रहेगा।
इसके बाद जब कोई व्यक्ति उस शेयर किए हुए लिंक पर क्लिक कर देगा तो आपको प्रत्येक क्लिक के हिसाब से पैसे प्राप्त होंगे, तो इस प्रकार से आप PPC network का इस्तेमाल करके quora app से पैसे कमा सकते हैं।
10. PPV Network के द्वारा Quora Se Paise Kamaye
Quora App के माध्यम से पैसा कमाने के लिए आप PPV Network का इस्तेमाल कर सकते हैं यह भी बिल्कुल PPC network और PPD network की तरह होता है। इसमें आपको प्रत्येक view के अनुसार पैसे प्राप्त होते हैं, क्योंकि PPV Network का फुल फॉर्म pay per view होता है।
PPV Network के माध्यम से पैसा कमाने के लिए आप अच्छे से PPV Network के बारे में जानकारी प्राप्त करें। इसके बाद आप काफी आसानी से PPV Network का इस्तेमाल करके पैसे कमा पाएंगे, तो इस प्रकार से आप PPV Network के द्वारा Quora App से पैसे कमा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:
- ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कैसे कमाए
- Telegram se Paise Kaise Kamaye
- Digital Marketing Se Paise Kaise Kamaye
Quora से पैसे कैसे कमाए रु40K – रु50K महीना (वीडियो देखें)
Conclusion
आज हमने आपको इस लेख के माध्यम से Quora se Paise Kaise Kamaye? के बारे में बताया है, हम उम्मीद करते हैं कि आपको Quora App से पैसे कमाने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी और आपको इस लेख के माध्यम से जो भी जानकारी प्राप्त हुई है। वह आपको पूर्ण रूप से समझ में आ गई होगी।
वैसे, Quora App का इस्तेमाल करके आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं, लेकिन आपको Quora App के नियम को ध्यान में रखकर Quora App पर उपस्थित प्रश्नों का सही जवाब देना रहेगा, इसके बाद आप काफी आसानी से Quora App के माध्यम से पैसा कमा सकते है।
यदि आपके पास Quora App se Paise Kaise Kamaye से संबंधित किसी प्रकार का सवाल जवाब है तो आप नीचे दिए हुए प्रश्न और उसके उत्तर को पढ़कर Quora से पैसे कैसे कमाए? से संबंधित अपनी समस्या दूर कर सकते हैं।
प्रश्न 1. मैं Quora से कितना पैसा कमा सकता हूं?
उत्तर :- आप Quora App पर जितनी अच्छी तरह से प्रश्न का जवाब देंगे, उसके हिसाब से आपके उत्तर पर view आएगा और उसी view के अनुसार आपको पैसे प्राप्त होंगे तथा या पैसे आपको डॉलर के रूप में प्राप्त होंगे, जिसे आप काफी आसानी से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
प्रश्न 2. क्या Quora से पैसे मिल सकते हैं?
उत्तर :- Quora App से पैसे मिल सकते हैं? नहीं, बल्कि Quora App के माध्यम से पैसे मिलते हैं इसके लिए बस आपको प्रश्नों का सही जवाब देकर Quora Partner Program Join करना रहेगा, इसके पश्चात आप काफी आसानी से Quora App के माध्यम से पैसे प्राप्त कर सकते हैं।
प्रश्न 3. एक दिन में Quora पर कितने सवाल पूछ सकते हैं?
उत्तर :- 1 दिन में आप Quora App के माध्यम से या फिर Quora App पर अधिक से अधिक 10 प्रश्न पूछ सकते हैं। यदि आपके प्रश्न की संख्या 10 से अधिक है, तो आप अगले दिन कुछ प्रश्न पूछ सकते हैं।
प्रश्न 4. Quora Space से कितने पैसे निकाल सकते हैं?
उत्तर :- जब आप Quora App के माध्यम से $10 कमा लेंगे, तब काफी आसानी से आप उसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।