Phonepe Se Loan Kaise Le : क्या आप Phonepe के माध्यम से लोन लेना चाहते हैं? तो हम आपको बता दें कि Phonepe App में आपको Loan लेने के लिए बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे, जिसकी सहायता से आप बिना किसी समस्या के ऑनलाइन माध्यम से लोन प्राप्त हो सकता है।
सामान्य तौर पर कहा जाए, तो Phonepe किसी भी प्रकार से कोई लोन प्रोवाइड नहीं करता है, लेकिन यह बात आती है कि Phonepe Se Loan Kaise Le, तो हम आपको बता दे कि Phonepe कुछ लोन कंपनियों को स्पांसर करता है,
जो ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे लोन दिलवाने का कार्य करते हैं, तो साधारण शब्दों में कहा जाए, तो आपको Phonepe App की मदद से लोन लेने के लिए Phonepe द्वारा किसी Sponsored कंपनी की सहायता से लोन लेना पड़ेगा,
तो आइए अब हम आपको बताते हैं कि Phonepe के माध्यम से आपको लोन कैसे मिलेगा? अर्थात आपको किस-किस कंपनियों के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकते है और इसके साथ में हम आपको यह भी बताएंगे की आपको कितने धनराशि का लोन मिल सकता है।
Phonepe se loan Kaise le | फोन पे से लोन कैसे लें
जैसा कि हमने आपको पहले इस बात की जानकारी दी है कि Phonepe App की मदद से लोन लेने के लिए आपको Sponsored कंपनियों का इस्तेमाल करना पड़ेगा,
तो आइए सबसे पहले हम आपको कुछ बेहतरीन Sponsored कंपनियों के बारे में बताते हैं और फिर हम आपको बताएंगे कि उन Sponsored कंपनियों के माध्यम से आप किस प्रकार से लोन प्राप्त कर सकते हैं।
#1. Moneyview के द्वारा Phonepe से लोन ले
Moneyview App के बारे में आप बहुत अच्छी तरीके से जानते हैं यह एक लोन देने वाला ऐप है, जिसे फिलहाल Phonepe के साथ-साथ कुछ अन्य कंपनियों के माध्यम से भी इस Sponsored किया जाता है।
अगर आप चाहे, तो इस Sponsored कंपनी के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकते हैं। इस लोन एप की सहायता से आपको ₹5,000 से ₹10,00,000 धनराशि का लोन 16% से 39% के ब्याज दर पर प्राप्त कर सकते है।
यदि आपका Cibil Score बेहतर हो, तो आप इससे भी कम इंटरेस्ट रेट पर इस Moneyview Sponsored कंपनी के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकते हैं और प्रोसेसिंग फीस आपको कम से कम 2% से लेकर 8% देना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें – Moneyview Se Paise Loan Kaise
#2. Loan Buddy के द्वारा Phonepe से लोन ले
Loan Buddy भी एक काफी बेहतरीन लोन प्लेटफार्म है, जिसे Phonepe कंपनी के माध्यम से Sponsored किया जाता है। इस ऐप की सहायता से आप कम से कम ₹10000 से लेकर अधिकतम 15 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आपको यह भी बता दे कि इस ऐप के माध्यम से लोन लेने के लिए आपको न्यूनतम 11. 99% ब्याज दर चुकाना पड़ेगा और प्रोसेसिंग फीस के रूप में आपको टोटल लोन अमाउंट का 2% के GST देना पड़ सकता है।
Loan Buddy App की सहायता से लोन लेने की प्रक्रिया बहुत ही साधारण है। आप मात्र कुछ मिनट में लोन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं और कुछ ही समय पश्चात आपका लोन अमाउंट भी आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
#3. Kotak bank के द्वारा Phonepe से लोन ले
Kotak Bank के बारे में आप बहुत अच्छी तरीके से जानते होंगे। यह एक प्रकार Private भारतीय बैंक है, जो कई अलग-अलग प्रकार की फाइनेंसियल सुविधा उपलब्ध कराता है, तो इस कंपनी को भी Phonepe द्वारा इन स्पॉन्सर किया जाता है,
जिसके माध्यम से आप अपने आवश्यकता अनुसार लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और यदि आप लोन के लिए एलिजिबल हो जाते हैं, तो आपको काफी आसानी से लोन प्रोवाइड कर दिया जाता है और कोटक बैंक के माध्यम से लोन लेने के लिए आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों प्रक्रिया का इस्तेमाल कर सकते हैं।
#4. Fibe के द्वारा Phonepe से लोन ले
Fibe Loan App एक काफी जाना माना Loan App है, जिसके माध्यम से आप अधिकतम 5 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं और हम आपको बता दें कि इस कंपनी को भी Phonepe द्वारा इन स्पॉन्सर किया जाता है।
यदि आप Fibe पर लोन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर लेते हैं, तो आप मात्र 2 मिनट के अंदर लोन की धनराशि प्राप्त कर सकते हैं और अभी तक इस Fibe Loan App कंपनी ने लगभग 5.7 मिलियन से ज्यादा लोन वितरित कर चुका है।
इस Fibe के माध्यम से लोन आवेदन की प्रक्रिया बहुत ही साधारण है और लोन आवेदन करने के लिए आपके पास PAN, Aadhaar Card, Salary Account Bank Statement होना अनिवार्य है, इन डॉक्यूमेंट के माध्यम से काफी आसानी से लोन आवेदन कर सकते हैं।
#5. Other Sponsored Loan App
हमने अभी आपको ऊपर Phonepe द्वारा Sponsored किए जाने वाले कुछ बेहतरीन Loan App के बारे में जानकारी दिए हुए हैं। इसके अतिरिक्त और भी बहुत सारे Loan App है, जिन्हें Phonepe कंपनी के माध्यम से इस Sponsored किया जाता है,
तो आप अपने अनुसार किसी भी बेस्ट Loan App का चयन कर ऑनलाइन माध्यम से Phonepe के द्वारा लोन ले सकते हैं, तो आइए अब हम इस Sponsored company से लोन आवेदन की प्रक्रिया आपको बताते हैं,
पर उससे पहले हम आपको लोन आवेदन करने के लिए डॉक्यूमेंट और योग्यताओं के बारे में जानकारी दे देते हैं, ताकि आपको किसी भी Loan App के मदद से Loan लेने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना मिले।
Phonepe से लोन लेने के लिए Documents
Phonepe द्वारा Sponsored कंपनियों के माध्यम से लोन लेने के लिए आपके पास नीचे दिए हुए Documents होना चाहिए, तभी आप काफी आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- Aadhar card
- PAN card
- Selfie photo
- Mobile number
- Email ID
- Bank statement
Phonepe से लोन लेने के लिए eligibility
अगर आप Phonepe द्वारा किसी भी Sponsored कंपनी की सहायता से लोन आवेदन करना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए हुए निम्न योग्यताएं पर अवश्य ध्यान दें।
- भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
- आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- जॉब होना अनिवार्य है।
- आपकी मंथली सैलरी कम से कम ₹5000 होना चाहिए।
- सिबिल स्कोर 650 से अधिक होना अनिवार्य है।
Phonepe द्वारा Sponsored कंपनीयो से लोन कैसे लें | Phonepe Se Loan Kaise Le
Phonepe द्वारा Sponsored कंपनी के माध्यम से लोन प्राप्त करने के लिए आपको नीचे दिए हुए निम्न स्टेप पूरा करना हैं। यह कुछ ऐसे साधारण स्टेप है, जो लोन लेने के लिए सभी लोन ऐप में इस्तेमाल किया जा सकते हैं।
- Phonepe द्वारा इस Sponsored कंपनी की सहायता से लोन लेने के लिए आपको Phonepe App Open करके किसी Loan App का चयन कर लेना है।
- Phonepe पर Loan App का चयन करने के पश्चात आपको उस ऐप को Google Play Store के माध्यम से डाउनलोड कर लेना है।
- Loan App को डाउनलोड कर लेने के बाद आपको उस Loan App में Account Create कर लेना है।
- Account Create करने की प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात आपको Basic Details दर्ज कर देना है।
- Basic Details दर्ज करने करने के पश्चात आपके Documents Uploads कर देने हैं।
- जैसे ही आप Documents Uploads कर लेते हैं, तो आप Loan App द्वारा पूछे अन्य प्रश्नों के बारे में भी जानकारी दे दे।
- Loan आवेदन संबंधित सभी प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात आपको Loan Form Submitted कर देना है।
- Loan Form Submit करने के पश्चात Loan Approve हो जाने पर लोन अमाउंट आपके बैंक के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
Phonepe Se Loan Kaise Le Related FAQs
जैसा कि हमने आपको ऊपर यह बताया है कि आप Phonepe App के माध्यम से लोन लेने के लिए क्या कर सकते हैं? ठीक उसी प्रकार से Phonepe से लोन लेने से संबंधित कुछ सवाल और उनके जवाब दिए गए हैं।
प्रश्न 1. फोन पे पर कितना लोन मिल सकता है?
आप जिस Phonepe Sponsored कंपनी के माध्यम से लोन प्राप्त करते हैं, उसके अनुसार आपको लोन की धनराशि दी जाएगी।
प्रश्न 2. क्या फोन पे के माध्यम से लोन मिल सकता है?
जी नहीं, आपको Phonepe App के माध्यम से लोन नहीं मिल सकता है। आप Phonepe द्वारा इस Sponsored कंपनियों के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकते हैं।
प्रश्न 3. Phonepe loan app download कैसे करे?
Phonepe लोन App नहीं, बल्कि एक UPI App है, जो Loan Company को इन Sponsored करता है और इसे आप Play Store से Download कर सकते है।