Join Our WhatsApp Group!

One Code App Se Paise Kaise Kamaye (10 आसान तरीके) वन कोड ऐप से पैसे कैसे कमाए 2024

5/5 - (6 votes)

One Code App Se Paise Kaise Kamaye 2024 (ZET पैसा कमाने वाला ऐप): हेलो दोस्तों, क्या आप One Code App के माध्यम से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानना चाहते हैं, तो आप हमारे इस लेख में शुरू से लेकर अंत तक बने रहें। इस लेख के माध्यम से आपको One Code App से पैसे कमाने के बेहतरीन तरीकों के बारे में बताया जाएगा और One Code App से पैसे कैसे कमाए? से संबंधित आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त यदि आपको One Code App से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या है, तो इस लेख के माध्यम से आपके समस्या का भी समाधान किया जाएगा, तो अब ज्यादा देर ना करते हुए आइए हम सबसे पहले हम आपको इस बात की जानकारी देते हैं One Code App Kya Hai? फिर हम आपको One Code App Se Paise Kaise Kamaye? के बारे में जानकारी देंगे।

One Code App Kya Hai

One Code एक प्रकार का finance संबंधित ऐप है, जिसका इस्तेमाल करके आप लोगों को ऑनलाइन माध्यम से Loan, Insurance दिलवाने के साथ-साथ Financial Product दिलवाकर पैसा कमा सकते हैं। सामान्य रूप से इस ऐप को आप एक बिचौलिए के रूप में इस्तेमाल करना है और कमीशन के माध्यम से पैसे कमाना है।

इस ऐप का निर्माण Kisetsu Saison Finance (india) Private Limited के द्वारा बनाया गया है और वर्तमान समय में यह आपको Google Play Store पर ZET (Previously Onecode) के नाम से मिल जायेगा, क्योंकि पहले इसका नाम One Code था, फिर कुछ समय बाद इसका नाम बदलकर ZET रख दिया गया है।

One Code App Se Paise Kaise Kamaye

इस ऐप की सहायता से आप ना केवल Financial Product बेचकर पैसा कमा सकते हैं, बल्कि Mobile Recharge, DTH Recharge जैसे आने कार्य पर परसेंटेज के रूप में पैसा कमा सकते हैं। इसके अतिरिक्त इस ऐप में और भी बहुत सारी सुविधाएं दी गई हैं, तो आइए अब हम आपको बताते हैं कि One Code App से पैसे कैसे कमाए?

One Code App Full Details 2024

App NameZET (Previously Onecode)
Size26 MB
Review70
Rating4.0
Download1 Million Plus
Offered byVistas TechnoLabs Pvt Ltd
Required OSAndroid 5.0 And Up
Released Date12 August 2020

One Code App Se Paise Kaise Kamaye 2024

One Code App से पैसे कैसे कमाए 2023: वन कोड ऐप के माध्यम से पैसे कमाने का तरीका बहुत ही आसान है बस इसके लिए आपको कस्टमर ढूंढना पड़ेगा, ताकि आप उन्हें फाइनेंसियल प्रोडक्ट बेच सके और पैसा कमा सके। आपको काफी आसानी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ कस्टमर मिल सकते हैं, जिन्हें आप Financial Product बेच पाएंगे।

यदि इस ऐप के माध्यम से पैसे कमाने की बात की जाए, तो आप प्रतिदिन ₹200 से लेकर ₹1000 तक कमा सकते हैं और आप इस ऐप के माध्यम से जो भी पैसा कमाएंगे। वह finance से संबंधित कार्य करके कमा सकते हैं, क्योंकि यह एक finance संबंधित App है, तो आइए अब हम आपको बताते हैं कि One Code App से पैसे कमाने के कौन कौन से तरीके है?

#1. Demat Account Open करवाकर One Code Se Paise Kamaye

One Code App के माध्यम से पैसे कमाने के लिए आप किसी दूसरे व्यक्ति का Demat Account Open करवा सकते हैं, आप इस ऐप के माध्यम से जिस कंपनी में डिमैट अकाउंट ओपन करवाएंगे, आपको उस कंपनी के माध्यम से पैसे प्राप्त करने का मौका मिल जाएगा, जो आपके One Code App के वॉलेट में ऐड हो जाएगा।

आज के वर्तमान समय में ऐसे बहुत सारे व्यक्ति हैं, जो शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करके पैसा कमाना चाहते हैं और काफी लोगों को अपना डिमैट अकाउंट ओपन करने नहीं आता है, तो आप उनको डिमैट अकाउंट की ओपन की प्रक्रिया बताकर और अपने शेयर किए हुए लिंक के माध्यम से डिमैट अकाउंट ओपन करवाकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

One Code App में आपको कई सारे अलग-अलग कंपनियों के डिमैट अकाउंट ओपन करवाने से कंपनी के आधार पर अलग-अलग कमीशन प्राप्त हो जाएगा, तो आपको जिस कंपनी का सबसे बेस्ट प्लान लगे, उस कंपनी में Demat Account Open करवाएं और One Code App के माध्यम से पैसे कमाए।

#2. Credit Card Isuse करवाकर One Code App Se Paise Kamaye

जिस प्रकार से आप दूसरो व्यक्ति को Demate Account Open करवाकर पैसे कमा सकते हैं, तो ठीक आप उसी प्रकार से किसी दूसरे व्यक्ति का Credit Card Isuse करवाकर पैसे कमा सकते हैं, इसमें भी आपको अलग-अलग बैंक के माध्यम से अलग-अलग क्रेडिट कार्ड Isuse कराने पर अलग-अलग कमीशन प्राप्त होगा।

इस प्रक्रिया के माध्यम से आप किसी एक क्रेडिट कार्ड को इशू कराकर ₹1000 तक कमा सकते हैं और यह बहुत ही साधारण प्रक्रिया है, जिसे आप काफी आसानी से ऑनलाइन माध्यम से ही किसी व्यक्ति का क्रेडिट कार्ड Isuse करा सकते हैं। बस इसके लिए आपको कस्टमर ढूंढना है और आप जितना ज्यादा कस्टमर ढूंढ सकते हैं आप उतना ही ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।

आपको काफी आसानी से ऑनलाइन माध्यम से कस्टमर मिल जाएंगे और उनसे क्रेडिट कार्ड के प्लान के बारे में बताकर उनके बैंक से संबंधित क्रेडिट कार्ड Isuse करवा सकते हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से आपको ज्यादा पैसा कमाने का मौका प्राप्त हो सकता है, क्योंकि बहुत सारे ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता रहती है।

#3. Loan दिलवाकर One Code App Se Paise Kamaye

One Code App माध्यम से पैसा कमाने के लिए आप किसी दूसरे व्यक्ति को लोन दिलवा सकते हैं। आज के वर्तमान समय में ऐसे बहुत सारे व्यक्ति हैं, जिन्हें पैसे की जरूरत रहती है और वह लोन के चक्कर में इधर उधर भाग दौड़ करते हैं, तो आपको ऐसे कस्टमर ढूंढने हैं जिन्हें लोन की सख्त जरूरत है और आप उन्हें लोन दिलवाकर अच्छा कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।

इस ऐप पर अलग-अलग बैंक के अलग-अलग लोन कमीशन रखा हुआ है, तो आप जिस बैंक के माध्यम से उस व्यक्ति को लोन दिलवाएंगे, उस बैंक के माध्यम से आपको कमीशन प्राप्त होगा और यह भी प्रक्रिया काफी आसान है। इसमें आपको भागदौड़ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी आप ऑनलाइन माध्यम से ही सारी प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त सबसे बड़ी बात यह है कि आज के वर्तमान समय में काफी लोग लोन लेना चाहते हैं, तो आज के वर्तमान समय में लोगो को Loan दिलवाकर पैसे कमाने की सबसे बढ़िया मौका है, तो इस प्रकार से आप बहुत अच्छी तरह से समझ गए होंगे कि इस ऐप की सहायता से आप दूसरों को लोन दिलवाकर पैसा कमा सकते हैं।

Navi App Se Paise Kaise Kamaye (रोज रु500)

#4. Gold Loan दिलवाकर One Code App Se Paise Kamaye

One Code App, Gold Loan दिलवाकर पैसे कमाने की सुविधा देता है। Gold Loan दिलवाकर पैसे कमाने का अर्थ यह है कि आपके पास जो भी Jewelry पर्याप्त है, आप उसे बैंक में गिरवी रखकर Loan दिलवा सकते हैं। आप जो भी Jewelry गिरवी रखेंगे, उसी के अनुसार आपको पैसे प्राप्त होंगे

और यदि आप यह सोच रहे हैं कि यह प्रक्रिया आप ऑफलाइन माध्यम से पूरी होगी, तो इसमें आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है लोन देने वाला व्यक्ति आपके घर पर आएगा और Jewelry के हिसाब से आपको लोन दिलवाएगा, तो इस प्रकार से आप Gold Loan दिलवाकर One Code App से पैसे कमाए।

#5. Bill Payments करके One Code App Se Paise Kamaye

आप One Code App के माध्यम से Bill Payments करके पैसे कमा सकते हैं। Bill Payments करके पैसे कमाने का अर्थ यह है, जब आप इस ऐप के माध्यम से किसी प्रकार का Mobile Recharge, DTH recharge, Electricity Bill, Broadband Bill, Mobile Bill, Gas Bill Payment करके पैसे कमा सकते हैं।

जब आप इस ऐप के सहायता से इस प्रकार के Bill Payments करेंगे, तो अलग-अलग कंपनी के हिसाब से आपको अलग-अलग परसेंटेज मिलेगा और आज के वर्तमान समय में लगभग यह सभी काम ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है, तो आप इस ऐप का इस्तेमाल करके बिल पेमेंट करें और One Code App से पैसे कमाए।

#6. Products बेचकर One Code App Se Paise Kamaye

One Code App, Products बेचकर पैसे कमाने की सुविधा देता है। जब आप इस ऐप के माध्यम से किसी प्रकार का प्रोडक्ट सेल करवाएंगे, तो उसके बदले आपको कमीशन प्राप्त होगा, तो इसके लिए भी बस आपके पास ग्राहक होने चाहिए, ताकि आपके द्वारा शेयर किए हुए प्रोडक्ट को लोग खरीद सके।

इसके अतिरिक्त हम आपको यह भी बता दे की आप इस ऐप के माध्यम से जितना ज्यादा प्रोडक्ट सेल करा पाएंगे, उतने ही ज्यादा पैसे कमा पाएंगे, तो बस आपको यह ऐप install करके आपको अपना अकाउंट क्रिएट कर लेना है, फिर आप इस ऐप में उपस्थित प्रोडक्ट का फोटो शेयर करें और प्रोडक्ट बेचकर One Code App से पैसा कमाए।

#7. Bank Account Open करवाकर One Code App Se Paise Kamaye

जैसा की यह आपको बहुत अच्छी तरह से पता है कि आज के वर्तमान समय में ज्यादातर काम ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है, तो आज बैंक अकाउंट ओपन करवाने के लिए भी कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। आप घर बैठे ही ऑनलाइन किसी बैंक में अपना खाता खोल सकते हैं, तो यह ऐप Bank Account Open करवाकर पैसे कमाने की सुविधा देता है।

इसके लिए आप कस्टमर की तलाश करें और वह व्यक्ति जिस बैंक में अकाउंट ओपन करवाना चाहता है, उस बैंक से अकाउंट ओपन कराने वाला Link सेंड करें, तो जब सामने वाला व्यक्ति आपके द्वारा शेयर केवल लिंक के माध्यम से अपना अकाउंट Open कर लेगा, तो आपको पैसा प्राप्त हो जाएंगे और प्रत्येक बैंक के अलग-अलग कमीशन है।

#8. Crypto के द्वारा One Code App Se Paise Kamaye

आप इस One Code App का इस्तेमाल करके Crypto के द्वारा पैसे कमा सकते हैं। आज के वर्तमान समय में आप यह बहुत अच्छी तरह से देख सकते हैं कि ऐसे बहुत सारे लोग हैं, जो क्रिप्टोकरंसी के माध्यम से लाखों रुपए कमा रहे हैं, तो यह ऐप भी क्रिप्टो के माध्यम से पैसे कमाने की सुविधा देता है, इसके लिए आपको Crypto के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए।

इसके बाद आप इस ऐप में उपस्थित किसी क्रिप्टो को खरीद सकते हैं और जब उसका दाम बढ़ने लगे, तो आप उसे बेचकर पैसा कमा सकते हैं, लेकिन इस तरीके के माध्यम से पैसा कमाने के लिए आपको पैसा इन्वेस्ट करना पड़ेगा, तो यदि आप चाहे तो क्रिप्टोकरंसी के माध्यम से One Code App से पैसे कमा सकते हैं।

#9. Refer करके One Code App Se Paise Kamaye

आप One Code App को Refer करके पैसे कमा सकते हैं। One Code को रेफर करने पर लगभग ₹25 प्राप्त होगा और सामने वाले व्यक्ति को भी ₹25 मिलेगा, इसके अतिरिक्त आप अपनी टीम जितनी बढ़ाते जाएंगे, आप को उसके आधार पर काफी अच्छा पैसा कमाने का मौका मिल सकता है, क्योंकि इसमें कमीशन भी जुड़ता जाता है, तो इस प्रकार से आप इस ऐप को refer करके पैसे कमा सकते हैं।

Conclusion

अभी तक हमने आपको इस लेख के माध्यम से One Code App Se Paise Kaise Kamaye? से संबंधित सभी बेहतरीन तारीख को का वर्णन किया है हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस One Code App के माध्यम से पैसे कमाने में मदद मिलेगी।

इसके अतिरिक्त यदि आपके पास One Code App से पैसे कमाने से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल जवाब है, तो आप नीचे दिए हुए कुछ सवाल और उनके जवाब में अपने सवाल का जवाब ढूंढकर इस एप से पैसे कमाने के संदेह को दूर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:-

One Code App Se Paise Kaise Kamaye Related FAQs

प्रश्न 1. One Code App से कितना पैसा कमा सकते हैं?

अगर One Code App से पैसे कमाने की बात की जाए, तो अगर आप इस ऐप का इस्तेमाल करके सही से कार्य किए हैं, तो आप काफी आसानी से महीने का 20 से 30 हजार रुपए कमा सकते हैं, लेकिन इस ऐप के माध्यम से आपको पैसे कमाने के लिए कार्य करना पड़ेगा।

प्रश्न 2. One Code App Real Or Fake?

One Code App एक रियल ऐप है, जिसे आप बिना किसी समस्या के इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आपको सही से इस्तेमाल करेंगे और आप इस ऐप वास्तविकता इस बात से भी लगा सकते हैं कि यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर अवेलेबल है।

हेलो दोस्तों, मेरा नाम अंकित गुप्ता है और मैं इस ब्लॉग PaiseKaiseKamaye.org का संस्थापक हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Online Paise Kaise Kamaye, Real Paise Kamane Wala Apps आदि के बारे में जानकारी साझा की जाती है।

Leave a Comment

x