Kissht App Se Loan Kaise Le (किस्त ऐप से लोन कैसे ले) :- क्या आप Kisst Loan App के माध्यम से लोन लेना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें कि आप इस App के माध्यम से काफी आसानी से कुछ दिनों के लिए जैसे 10, 15, 20, 30 दोनों के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं और आपको इस लोन आपके माध्यम से लोन की धनराशि भी काम दी जाएगी।
तो यदि आप कम समय के लिए कम धनराशि का लोन प्राप्त करना चाहते हैं, तो Kisst App सबसे बढ़िया ऐप हो सकती है, तो लिए अब हम आपको बताते हैं कि इस ऐप के माध्यम से लोन लेने के लिए आपको कौन-कौन से प्रक्रिया कंप्लीट करना पड़ेगा।
इसके अतिरिक्त हुम आपको इस बात की भी जानकारी देते हैं कि Kisst App की सहायता से लोन लेने के लिए आपको किस प्रकार की डॉक्यूमेंट और आपके पास कौन से एलिजिबिलिटी होनी चाहिए, पर उससे पहले हम आपको Kisst App के तरफ द्वारा प्रोवाइड किए जाने वाले लोन के बारे में थोड़ी जानकारी दे देते हैं।
Kisst Loan App Features
Kisst Loan App, एक RBI-registered NBFC loan app है, जिसकी सहायता से आप कम समय के लिए लोन की धनराशि प्राप्त करने के साथ-साथ EMI पर शॉपिंग भी कर सकते हैं।
इस App की सहायता से लोन प्राप्त करने के लिए आवेदन के पश्चात अधिकतम 5 मिनट का समय लगेगा और इससे बहुत सारे फाइनेंस कंपनियां जुड़ी है, जो लोन की धनराशि प्रोवाइड करती हैं।
Loan App | Kisst Loan App |
Loan Amount | Maximum ₹2,00,000 |
Interest Rate | 18% – 36% |
Tenure | Up to 24 months |
Loan disbursement | 5 Minutes |
Language | English |
Kissht App से लोन लेने के लिए Documents
Kissht App की सहायता से लोन लेने के लिए जो भी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी उसकी लिस्ट नीचे नाम प्रकार से दी गई है।
- PAN card number
- Aadhar card number
- Aadhar Card link mobile number
- Other mobile number
- Parents mobile number
- Two friends mobile number
- Email ID
- Selfie photo
Kissht App से लोन लेने के लिए eligibility
Kissht App किसी सहायता से लोन लेने के लिए कुछ एलिजिबिलिटी की भी आवश्यकता पड़ती है, तो उसकी भी जानकारी नीचे निम्न प्रकार से दी गई है।
- Indian person
- Job
- Work experience
इसे भी पढ़ें: Navi App Se Loan Kaise Le (2 लाख तक)
Kissht App Se Loan Kaise Le 2024
Kissht App की सहायता से लोन लेने की प्रक्रिया बहुत ही साधारण है पर उससे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से या ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा फिर आप नीचे दिए हुए निम्न को फॉलो करें।
#1. Notification Allow करे
जब आप Kisst App को ओपन करेगें, तो सबसे पहले आपको Notification Allow करने का ऑप्शन आएगा, तो आप अपने अनुसार Allow या फिर Don’t Allow के ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाए।
यह भी पढे – Kreditbee App Se Loan Kaise Le
#2. Registration Complete करें
Notification Set करने के बाद आपको Registration Complete करना रहेगा, तो सबसे पहले आप अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करके Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।
#4. Verify OTP
Continue के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपको OTP प्राप्त होगा, तो उस OTP को दर्ज करके Continue के Option पर क्लिक करने के पश्चात आपका OTP Verify हो जाएगा।
#5. Permission दे दे
OTP Verification के तुरंत पश्चात आपको SMS, Location जैसे अन्य चीजों का परमिशन देना रहेगा, तो नीचे दिए हुए Check Box में Tick Mark करके Read & Accept के ऑप्शन पर क्लिक करके परमिशन दे दे।
#6. Get Instant Loan
ऊपर की कुछ साधारण प्रक्रिया पूरा करने के पश्चात लोन आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए हुए फोटो की तरह Get Instant Loan के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
#6. Let’s start
Get instant loan के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आप New Page पर जाएंगे, जहां पर लोन आवेदन करने के लिए आपको Let’s Start के एक ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
#7. Enter Pan Card Number
Let’s Start के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आप Pan Card वाले पेज पर जाएंगे, जहां पर आपको Pan Card Number दर्ज करके नीचे दिए हुए Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
यह भी पढे – Education Loan Kaise Le
#8. User Details
Pan Card Details के बारे में जानकारी देने के पश्चात आपको अपने बारे में डिटेल जानकारी देनी रहेगी, जिसमें आपका नाम पहले से ही लिखा रहेगा, उसके बाद आपको अपने Gender, Date Of Birthday, Marital Status और अंत में Father Name दर्ज करके Proceed के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
#9. Employment Type
अपने बारे में जानकारी देने के पश्चात आपको अपने अनुसार Employment Type Select करना रहेगा, तो अपने अनुसार आवश्यक सेलेक्ट करें।
#10. Income Details
Employment Type Select करने के तुरंत पश्चात आपको अपना कार्य के बारे में जानकारी देनी रहेगी और नीचे दिए हुए Check Box में Tick Mark करके Proceed के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
#11. Reference Details
Pan Card नंबर दर्ज करने के पश्चात Reference Details डिटेल देना रहेगा, तो आपको अपने माता-पिता में से किसी एक का ऑप्शन सेलेक्ट करके उनका नंबर दर्ज करना है और फिर Name दर्ज़ कर देना है। इसके बाद अपने किसी दो दोस्तों का मोबाइल नंबर दर्ज करके Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करें।
#12. KYC documents
Reference Details के बारे में जानकारी देने के पश्चात आपको KYC Documents अपलोड करना रहेगा, तो इसके लिए आप नीचे दिखाए हुए फोटो की तरह के ऑप्शन पर क्लिक करें।
#13. Digi Aadhar
जब आप ऊपर दिखाए हुए ऑप्शन की तरह क्लिक करते हैं, तो आपको आधार कार्ड नंबर दर्ज करने का एक ऑप्शन मिलेगा, तो उसमें आप अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करके कैप्चा कोड दर्ज कर दे और नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
#14. Verify Aadhar card OTP
जब आप Next के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तो आपका आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा, तो आप उस OTP को दर्ज करके आधार कार्ड वेरीफाई कर ले।
#15. Adhar Card Allow करे
आधार कार्ड वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात आधार कार्ड से जुड़े सभी डिटेल को इस ऐप के माध्यम से जोड़ने के लिए आपको Allow करना रहेगा, तो नीचे दिए हुए फोटो की तरह आप Allow के Option पर क्लिक करें।
यह भी पढे – Navi App se loan Kaise Le
#16. Capture Image
Aadhar Card की प्रक्रिया समाप्त हो जाने के पश्चात आपको अपना फोटो अपलोड करना रहेगा, तो आप अपना एक सेल्फी फोटो लेकर अपलोड कर दें।
#17. Confirm & Continue
जब आप इतनी प्रक्रिया पूर्ण कर लेंगे, तो Aadhar Card Digilocker और Your Selfie Verified बताया जाएगा, तो इसके बाद आपको नीचे Confirm And Continue का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
#18. Congratulations
इन सभी प्रक्रिया को पूर्ण करने के पश्चात आप जितने Loan Amount के लिए Eligible होंगे, वह Loan Amount आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देगी और साथ में उस लोन अमाउंट संबंधित अन्य जानकारी भी दी जाएगी, तो यदि आप उस Loan Amount को प्राप्त करना चाहते हैं, तो नीचे दिए हुए Add New Bank के ऑप्शन पर क्लिक करें।
#19. Add Bank Account
Add new bank की ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात सबसे पहले आपको अपना IFSC Code, Account Number, Account Holder Name और अकाउंट नंबर कंफर्म करके Account Type Select कर लेना है और नीचे दिए गए Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
#20. Get My Money Now
Bank Account Add करने के पश्चात फिर से आपको लोन संबंधित जानकारी दी जाएगी। यदि आप उस लोन को प्राप्त करना चाहते हैं, तो नीचे दिए हुए चेक बॉक्स में टिक मार्क करके Get My Money Now के ऑप्शन पर क्लिक करें।
#21. Loan प्राप्त करें
ऊपर की सभी प्रक्रिया पूर्ण रूप में समाप्त करने के पश्चात जितना भी लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा, वह लोन धनराशि आपका मोबाइल स्क्रीन पर शो होगी, जो कुछ ही समय के अंदर आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
इस प्रकार से जब आप ऊपर दिए हुए प्रक्रिया के माध्यम से लोन आवेदन करके लोन की धनराशि प्राप्त कर सकते हैं और वह Loan धनराशि सीधा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दे जाएंगे और जब आप लोन धनराशि प्राप्त कर ले, तो आप उस Loan Amount को वापस सही समय के अंदर पेमेंट भी कर दें।
Kissht App Se Loan Kaise Le (वीडियो देखें)
इन सभी जानकारी के पश्चात Kissht App से लोन संबंधित किसी अन्य सवालों का जवाब प्राप्त करना है, तो आप निचे दिए दिए गए कुछ सवाल और उनके जवाब पर ध्यान दे सकते हैं।
प्रश्न 1. कौन सा एप्स तुरंत लोन देता है?
Kissht App की सहायता से आप 5 मिनट के अंदर लोन प्राप्त कर सकते हैं।
प्रश्न 2. किस्त app क्या है?
किस्त अप एक लोन देने वाला ऐप है, जो कम से कम समय के लिए लोन दे सकता है।
प्रश्न 3. कौन सा ऐप बिना दस्तावेजों के लोन देता है?
किस टाइप की सहायता से आप बिना डॉक्यूमेंट का लोन प्राप्त कर सकते हैं, पर आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड देना पड़ेगा।