Join Our WhatsApp Group!

[12 बेस्ट तरीके] Facebook Se Paise Kaise Kamaye (लाखों रूपये) फेसबुक से पैसे कैसे कमाए 2024

5/5 - (1 vote)

हेलो दोस्तों, क्या आप यह जानना चाहते हैं कि Facebook se paise Kaise Kamaye (फेसबुक से पैसे कैसे कमाए) तो आप हमारे इस लेख को ध्यान पूर्वक शुरू से लेकर अंत तक पढ़ें क्योंकि इस लेख में हमने आपको फेसबुक से पैसे कमाने के 12 बेहतरीन तरीके बताए हुए हैं।

आज के समय में फेसबुक से लोग हर महीने लाखों रूपये कमा रहे है वो भी Copy Paste करके यानी दूसरों की वीडियो को अपलोड करके जो की आप भी काफी आसानी से कर सकते है और इस पोस्ट में हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे।

[12 बेस्ट तरीके] Facebook Se Paise Kaise Kamaye (लाखों रूपये) फेसबुक से पैसे कैसे कमाए 2024

यदि आपने फेसबुक के माध्यम से पैसा कमाना शुरू कर दिया, तो आप पैसे कमाने के और भी अन्य तरीके जान जाएंगे और फिर आपको किसी प्रकार की नौकरी करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और जहां तक बात है फेसबुक से पैसे कमाने की तो आप आसानी से महीने का 50 हज़ार रुपए तक कमा सकते हैं,

इसके साथ-साथ आप फेसबुक को अच्छे से इस्तेमाल करने के तरीकों को भी अच्छे से जान जाएंगे तो अब ज्यादा देर ना करते हुए आइए अब हम आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि आप Facebook se paise Kaise Kamaye? पर सबसे पहले हम आपको यह बता देते Facebook kya hai?

Contents hide

Facebook kya hai

Facebook एक social media platform है, जिसकी सहायता से आप photo video या किसी प्रकार का message देश दुनिया के साथ share कर सकते हैं और आप इस ऐप का इस्तेमाल करके दुनिया के किसी भी व्यक्ति को अपना मित्र बना सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आप इस ऐप के द्वारा अपने दोस्तों के साथ Chat, Voice Calling And Video Calling कर सकते हैं और साथ में इस ऐप के माध्यम से अपने दोस्तों के द्वारा share किए हुए पोस्ट को देखकर Like, Comment और आप अपने मित्र के Post को share कर सकते हैं।

Facebook एक American company है, जिसे Mark Zuckerberg ने 4 फरवरी 2004 को लांच कर दिया था, उस समय इस कंपनी का नाम “the Facebook” था और सांप का प्रचलन काफी तेजी से होने लगा फिर 1 वर्ष बाद इसका नाम बदलकर केवल “Facebook” रख दिया गया,

लेकिन आज के वर्तमान समय में आप इस ऐप का इस्तेमाल करके ना केवल Entertainment ही कर सकते हैं, बल्कि आप इस ऐप के माध्यम से कुछ पैसे भी कमा सकते हैं, क्योंकि पैसा कमाने का यह बहुत बड़ा साधन बन चुका है।

Facebook se paise Kaise Kamaye 2024

जैसा कि हमने आपको ऊपर यह बताया है कि Facebook एक social media platform है, तो आप इस ऐप के द्वारा लोगों के साथ काफी आसानी से जुड़ सकते हैं और ज्यादा मात्रा में ग्राहक खोज कर पैसे भी कमा सकते हैं,

क्योंकि किसी भी social media platform पर काफी आसानी से ग्राहक खोजा जा सकता है, तो अब हम आपको यह बता दे कि Facebook से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं और उन सभी तरीकों को हम नीचे निम्न प्रकार से विस्तार पूर्वक बताने जा रहे हैं।

यदि आप नीचे दिए हुए तरीकों में से किसी भी एक तरीके का इस्तेमाल करके पैसा कमाने की कोशिश करते हैं, तो आप काफी आसानी से अपने खर्चे में रोज कर सकते है, तो आइए अब हम आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि फेसबुक से पैसे कमाने के कौन-कौन से तरीके हैं?

अगर आप फेसबुक पर हर दिन $500 पैसे कैसे कमाए? के बारे में जानना चाहते है तो हम आपको बता दें की आज के समय में फेसबुक भी ऑनलाइन कमाई का एक बहुत ही अच्छा जरिया बन चूका है। आप निचे दिए गए 12 तरीकों के जरिये हर दिन $500 तक भी कमा सकते है। तो चलिए जानते है उन सभी बेहतरीन तरीकों के बारे में।

1. Facebook Page बनाकर Facebook se Paise Kamaye

यदि आप Facebook app का इस्तेमाल करके फेसबुक से पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको Facebook page बनाना चाहिए। इससे आप ज्यादा मात्रा में पैसे कमा सकते हैं, क्योंकि बड़ी-बड़ी Advertising company होती है वह बड़े से बड़े पेज में ही अपने Product या Service का promotion करवाती हैं।

यदि आपके पोस्ट पर लाखों में likes and comments में आते हैं, तो आप काफी आसानी से Facebook page create कर सकते हैं और लाखों likes and comments के साथ लाखों पैसे भी कमा सकते हैं।

इसके जब आप Facebook page create कर लेंगे, तो आप उस Facebook page को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको अपना Facebook account अच्छे से करो और दोस्त मित्रों की संख्या ज्यादा मात्रा में होने चाहिए।

2. Facebook group बनाकर Facebook se Paise Kamaye

यदि आपका Facebook account इस स्थिति में नहीं है कि आप Facebook Page Create कर सकते हैं, तो आप काफी आसानी से बिना समस्या के Facebook Group Create कर सकते हैं और इससे भी आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

यदि आपके Facebook Group में members की संख्या 10,000 से ज्यादा है, तो आपको Facebook App से पैसे कमाने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी, लेकिन इसके लिए आपका Facebook Group Active होना चाहिए।

Facebook Group Active का अर्थ यह है कि यदि आप अपने Facebook Group में किसी प्रकार का पोस्ट करते हैं, तो उस Post पर अच्छे खासे Like और Comment आने चाहिए अर्थात सीधे रूप में कहें, तो आपके पोस्ट पर रिएक्शन होने चाहिए।

इसे भी पढ़ें:

3. Affiliate Marketing करके Facebook se Paise Kamaye

यदि आप अपने Facebook account पर Facebook group create करते हैं, तो आप उस ग्रुप के माध्यम से काफी आसानी से Affiliate Marketing का काम करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, यह पैसा कमाने का सबसे बेस्ट ऑप्शन है।

Affiliate Marketing में आपको बस किसी प्रोडक्ट का affiliate link generate करना रहेगा और उसके बाद उस affiliate link को बनाए हुए Facebook group मे share कर देना है और यदि आपके share किए हुए affiliate link के माध्यम से कोई व्यक्ति प्रोडक्ट खरीदता है,

तो आपको उस प्रोडक्ट के MRP के अनुसार कुछ % का हिस्सा दिया जाएगा और ऐसा करके आप काफी आसानी से महीने का 10 हज़ार से 20 हज़ार रुपए कमा सकते हैं। Affiliate Marketing पैसा कमाने का बहुत बड़ा जरिया है।

4. Reel video बनाकर Facebook se Paise Kamaye

आज के वर्तमान समय में short video का प्रचलन काफी तेजी से चल रहा है और यदि आप चाहें, तो आप अपने Facebook account पर Reel video बनाकर पैसे कमा सकते हैं। यदि आप किसी trending topic कोई video create करेंगे, तो आपका reels video viral हो सकता है।

Reels Video बनाने के लिए आप कोई reel video ओपन कर ले और इसके पश्चात आप अपना अपना एक video create कर ले और share कर दे, जब आपके reel video view आने लगे तो उसके हिसाब से आपको पैसे प्राप्त होंगे।

Reels Video बनाते समय आप clearity का विशेष रुप से ध्यान दें और आप अपने Reels Video किसी दूसरे creator से अलग बनाएं और आपको एक बात बता दे कि आप 15 सेकंड से 1 मिनट की वीडियो बना सकते हैं।

5. Product sell करके Facebook se Paise Kamaye

यदि आप किसी प्रकार का product offline माध्यम से sell करते हैं, तो अब आप के उस product को Facebook app के माध्यम से online sell करके पैसे कमा सकते हैं, इससे आपके बिक्री में ज्यादा वृद्धि हो सकती है और आप अच्छे कहां से पैसा भी कमा सकते हैं।

Facebook पर online माध्यम से product sell करने के लिए आपको उस प्रोडक्ट का एक अच्छा सा फोटो खींचकर उस फोटो को upload कर दे और आप उस product की सारी detail दर्ज कर दे और यदि आप चाहें, तो chat का option भी कर दे,

इससे किसी व्यक्ति को डील फाइनल करने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी, वह आपसे से संपर्क करके प्रोडक्ट के बारे में कैसे जानकारी प्राप्त कर सकता है और product order कर सकते है, तो इस प्रकार से आप facebook पर product sell करके facebook से पैसे कमा सकते हैं।

6. Freelancing करके Facebook se Paise Kamaye

यदि आपके पास किसी प्रकार का skill जैसे Content Writing, Video Editing, Graphic Designing है, तो आप Facebook के माध्यम freelancing का काम खोज सकते हैं। यह बहुत ही और उस काम के द्वारा पैसे कमा सकते हैं।

यदि आपको इन सभी क्षेत्र में knowledge नहीं है, तो आप 2 या 3 महीने समय देखा काफी आसानी से सीख सकते हैं सीखने के लिए आप YouTube app का सहारा ले सकते हैं और यदि चाहे, तो किसी प्रकार का paid course भी खरीद सकते हैं।

यदि आपको किसी freelancing के काम में अच्छे से जानकारी हो जाए तो आप काफी आसानी से महीने का 30 हजार से 40 हज़ार रुपए कमा सकते हैं और Facebook पर आपको freelancing संबंधित बहुत सारे ग्रुप में जाएंगे।

7. PPD Network के द्वारा Facebook se Paise Kamaye

Facebook से पैसे कमाने के लिए आप PPD Network का इस्तेमाल कर सकते हैं। PPD Network का Full Form Pay per download होता है, इसमें यह होता है कि आपके द्वारा किसी फाइल को अपलोड किए जाने पर जब कोई बच्चे डाउनलोड करता है, तो प्रत्येक डाउनलोड के हिसाब से आपको पैसे प्राप्त होते हैं।

यदि आप PPD Network संचालित करते हैं, तो आपको बहुत सारे तरीके से पता चल जाएंगे जिसके माध्यम से आप पैसा कमा सकते हैं, क्योंकि PPD Network पैसे कमाने के बाद शवासन देता है, तो अब आप काफी आसानी से PPD Network का इस्तेमाल करके Facebook से पैसे कमा सकते हैं।

8. Link Shortener के द्वारा Facebook se Paise Kamaye

यदि आप facebook के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप Link Shortener के माध्यम से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको AdFly, Shorte.st, Za.gl, ShrtFly के माध्यम से लिंक को short करके share करना रहता है

और जब आपके share किए लिंक पर कोई व्यक्ति क्लिक करता है, तो उस व्यक्ति को प्रचार दिखाई देगा जिससे आपके पैसा बनाएंगे, तो इस प्रकार से आप Link Shortener के द्वारा Facebook से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

9. Facebook Account बेचकर Facebook se Paise Kamaye

यदि आपके Facebook account पर followers, friends की संख्या ज्यादा है और यदि आप अपने अकाउंट पर किसी प्रकार का पोस्ट करते हैं, तो उस पोस्ट पर भारी मात्रा में like और comments प्राप्त होते हैं, तो आप उसे काफी आसानी से बेच सकते हैं,

क्योंकि बहुत सारे ऐसे व्यक्ति होते हैं, जो बनी बनाई हुई social media profile सारी देते हैं और उस पर अपना एड्स चला कर पैसे कमाते हैं, तो यदि आपको लगता है कि आप आपने Facebook account बेचकर पैसे कमा सकते हैं, तो बेच सकते हैं।

10. Facebook account manage करके Facebook से पैसे कमाए

बहुत सारे ऐसे creators और celebrity होते हैं, जिन्हें अपना social media account handle करने का समय नहीं मिलता है और इसलिए वह Facebook जैसे account manage करने के लिए social media account manager को रखते हैं और इसके लिए वह महीने पर salary देते हैं।

बस इसके लिए आपके पास social media account manage करने का तरीका आना चाहिए जिसके लिए आपको पूरी अच्छी तरह से social media बारे में अच्छे से समझना पड़ेगा और यदि आप Facebook account manage करके पैसा कमाना चाहते हैं, तो Facebook account के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें।

11. PPC Network के द्वारा Facebook से पैसे कमाए

PPC Network का full from Pay Per Click होता है, जिसका अर्थ है यह है कि यदि आप PPC network संचालित करते हैं, तो आपको प्रत्येक click पर पैसे प्राप्त होंगे। यह एक प्रकार की advertisement company होती है।

Pay Per Click के हिसाब से पैसे कमाने के लिए आपको अपने facebook account पर किसी प्रकार का लिंक PPC Network के माध्यम से संचालित करना पड़ेगा और जब आपके share किए हुए लिंक पर कोई व्यक्ति click करेगा, तो आपको पैसे प्राप्त होंगे।

12. PPV network के द्वारा Facebook से पैसे कमाए

PPV Network भी बिल्कुल PPC Network और PPD Network की तरह कार्य करते है, तो आप हम आपको बता दें कि आप PPV Network का full from Pay Per View होता है, जिसमे यदि आप किसी प्रकार का content share करते हैं, तो आप view के हिसाब से पैसे प्राप्त होंगे।

Facebook के माध्यम से पैसा कमाने का यह भी बहुत बेस्ट ऑप्शन है, क्योंकि आज के वर्तमान समय में ज्यादातर लोग Facebook App का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो आज के वर्तमान समय में पैसा कमाने का बहुत बड़ा जरिया है, तो इस प्रकार से आप facebook के द्वारा पैसे कमा सकते हैं।

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए Copy Paste करके (वीडियो देखें)

Conclusion

आज हमने आपको इस लेख के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया है कि आप Facebook se paise Kaise Kamaye? हम उम्मीद करते हैं कि आपको फेसबुक ऐप से पैसा कमाने के जो भी जानकारी प्राप्त हुई है वह आपको पूर्ण रूप से समझ में आ गई होगी

और आपको कभी भी फेसबुक से पैसे कमाने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी और सबसे बड़ी बात आप जितना ज्यादा फेसबुक पर पैसे कमाने के लिए मेहनत करेंगे आप उतना ही ज्यादा पैसे कमाएंगे और आप चाहे,

तो आप इतना पैसा कमा सकते हैं कि आपको नौकरी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, लेकिन इसके लिए आपको इतना मेहनत करने की आवश्यकता पड़ेगी। जब आप फेसबुक के प्रत्येक चीज को बारे में अच्छे से समझ जाएंगे, तो आप काफी आसानी से पैसा कमाने लगेंगे।

Facebook se paise Kaise kamae related FAQ

प्रश्न 1. फेसबुक पर कितने लाइक पर पैसे मिलते हैं?

उत्तर :- Facebook पर कभी भी like के अनुसार पैसे नहीं मिलते हैं। Facebook से पैसे कमाने के लिए हमने आपको ऊपर तरीके बताएं है, तो आप उन तरीको का इस्तेमाल करके फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं और जहां तक लाइक की बात है, तो लाइक के माध्यम से किसी भी प्लेटफार्म के माध्यम से पैसे प्राप्त नहीं होते हैं।

प्रश्न 2. फेसबुक पर कितने फॉलोअर्स पर पैसे मिलते है?

उत्तर :- यदि आप यह जानना चाहते हैं कि facebook पर कितने follwers हो जाने के पश्चात पैसे प्राप्त होते हैं, तो हम आपको बता दें कि आपके फेसबुक अकाउंट पर कम से कम 10 हज़ार followers होने चाहिए, इसके बाद आप आसानी से अपने facebook account पर काम करके पैसे कमा सकते हैं।

प्रश्न 3. फेसबुक की 1 दिन की कमाई कितनी है?

उत्तर :- Facebook की एक दिन कमाई लगभग 3,50,000 डॉलर है, जो एक बहुत बड़ी रकम होती है। यदि आप इस मूल्य को भारत में किमित जनाना चाहते हैं, तो आप 1 dollor की कीमत देखकर उतने से गुणा करके पता कर सकते हैं।

प्रश्न 4. क्या फेसबुक से पैसा कमाया जा सकता है?

उत्तर :- जी हां फेसबुक से पैसे कमाए जा सकता है और हमने आपको बताया भी कि आप फेसबुक का इस्तेमाल करके कैसे कैसे पैसा कमा सकते हैं, पर हम आपको एक बात बता देते आपको फेसबुक से पैसे प्राप्त नहीं होंगे आप केवल फेसबुक का इस्तेमाल करके पैसा कमा सकते हैं।

हेलो दोस्तों, मेरा नाम अंकित गुप्ता है और मैं इस ब्लॉग PaiseKaiseKamaye.org का संस्थापक हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Online Paise Kaise Kamaye, Real Paise Kamane Wala Apps आदि के बारे में जानकारी साझा की जाती है।

Leave a Comment

x