Join Our WhatsApp Group!

Canva Se Paise Kaise Kamaye (₹500 से ₹1000 रोज) कैनवा से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

3/5 - (5 votes)

आज इस आर्टिकल में आप जानेंगे की 2024 में Canva Se Paise Kaise Kamaye? दोस्तों, इंटरनेट की दुनिया में ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए Canva एक बहुत ही अच्छा ऐसा Platform है, जिससे आप घर बैठे फ्री में हज़ारों रुपया कमा सकते हैं। मैंने खुद Canva की मदद से 15,000 रूपये कमाए हैं और यदि आप भी चाहे, तो इस लेख को पढ़ने को पश्चात Canva से पैसे कमाने के तरीके जान सकते है।

आज हम आपको इस लेख के माध्यम से अपने खुद के Experience के आधार पर Canva से पैसे कैसे कमाए जाते हैं? और Canva से पैसे कमाने के और भी अन्य तरीके के बारे में जानकारी देंगे तथा इसके साथ साथ कैसे कोई Beginner, Free में Canva से पैसे कैसे कमा सकता है? इसके बारे में बताएँगे,

Canva Se Paise Kaise Kamaye (₹500 से ₹1000 रोज) कैनवा से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

तो आइए सबसे पहले हम आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि कैनवा क्या है (Canva Kya Hai) फिर हम आपको Free और Paid दोनों तरीके से Canva Se Paise Kaise Kamaye? के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे।

Contents hide

Canva Kya Hai

Canva एक Online Graphic Design Platform है, जिसका इस्तेमाल आप Social Media Graphics और Presentations बनाने के लिए कर सकते है। सामान्य रूप से बताएं, तो आप इस ऐप का इस्तेमाल करके Video Editing, Photos Designing, Logo Design जैसे और भी अन्य कार्य कर सकते हैं।

आप Canva Platform का इस्तेमाल सभी तरह के Device जैसे Desktop, Android और IOS में कर सकते हैं। Canva को सरल भाषा में एक Online Graphic Designing Tool कह सकते हैं, जो आपको काफी आसानी से internet पर मिल जाएगा तथा इस प्लेटफार्म को Web Version और Application दोनों Version में इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Canva Se Paise Kaise Kamaye 2024

कैनवा एक ऐसा ऐप है जिसमें पैसे कमाने के पीछे बहुत सारे ज्यादा है आप उस ऐप को किस प्रकार से इस्तेमाल करते हैं या आपके ऊपर निर्भर करता है। वैसे, इस लेख के माध्यम से हम आपको कैनवा से पैसे कमाने के कुछ बेहतरीन तरीके बताने जा रहे हैं, जिसकी सहायता से वाकई लोग ने काफी अच्छा खासा पैसा कमाया है।

#1. Thumbnail बनाकर Canva से पैसे कमाए

जैसा कि आपको यह बहुत अच्छी तरह से पता है कि आज के वर्तमान समय में इंटरनेट पर आज अगर सबसे ज्यादा कोई चीज़ चलती है तो वो Youtube Video है। आज हर एक दिन दिन हज़ारो लोग Youtube Channel बना रहे हैं, तो ऐसे में उन्हें ऐसा कोई इंसान चाहिए होता है,

जो उनके लिए Youtube Thumbnail बना दें और यदि आप Canva से बहुत अच्छे – अच्छे प्रोफेशनल Youtube Video का Thumbnail बना लेते हैं, तो आप काफी आसानी से एक india में Thumbnail का ₹10 से ₹20 और Foreign Client से 5$ तक Charge कर सकते हैं।

#2. Logo Designing कर के Canva से पैसे कमाए

Canva की सहायता से पैसे कमाने के लिए आप Logo Designing कर सकते हैं, काफी लोग  लोग Canva से Logo Designing करके हर महीने हज़ारो रुपये कमा सकते हैं, तो अगर आप भी Canva को बहुत अच्छे से इस्तेमाल करना सीख लेते है, तो आप भी Canva की मदद से Logo बनाकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

वैसे भी अगर आप को Canva इस्तेमाल करने नहीं आता है तो आप काफी आसानी से 1 से 2 महीने के अंदर इस ऐप को इस्तेमाल करना सीख सकते हैं आपको इसके बारे में Tutorial Video, यूट्यूब पर बहुत सारे मिल सकते हैं और फिर Canva की मदद से अच्छे से अच्छा सुंदर और प्रोफेशनल Logo बनाकर प्रत्येक महीने हज़ारो रुपया पैसे कमा सकते हैं।

#3.Affiliate Program के द्वारा Canva से पैसे कमाए

हर बड़ी कंपनी की तरह Canva का भी खुद का अपना Affiliate Program है, तो आप Canva Affiliate Program की तहत प्रत्येक महीने लाखो रुपया की कमाई कर सकते हैं। Canva एक Sell पर $36 का कमीशन देता है, जिसका Indian Value 2880 के करीब हो सकता है,

लेकिन इसके लिए आपको Canva का Premium Version किसी को Refer करना पड़ेगा और फिर वह उसे खरीद लेता है, तो Canva का Affiliate Programm के माध्यम से आप प्रत्येक महीने हज़ारो डॉलर की कमाई कर सकते हैं।

#4. Canva Premium बेचकर Canva से पैसे कमाए

Canva App में आपको Canva का Premium बेचकर पैसे कमाने की सुविधा मिल जायेगी। अगर आप सोच रहे होंगे की Canva का Premium कैसे बेचा सकता है, तो आपको बता दें की Canva क Premium खरीदने का दो तरिका होता है।

पहला तरिका यह होता है की आप Canva का Premium खुद Canva के Official Website पर से खरीदे और दुसरा तरिका यह है की आप Canva का Premium को किसी अन्य Tool Provider Website की मदद से खरीदे

जहाँ पर ये Premium Products बहुत ही सस्ते में मिलते हैं। ऐसे में आप इन जगह से खरीदकर अपना Account को दूसरे लोगो को महंगे दाम में Social Media की मदद से बेच सकते हैं और Canva के मदद से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

#5. Contributor Designer बनकर Canva से पैसे कमाए

Canva पर Contributor Designer बनकर आप हर महीने हर लाखो रूपये कमा सकते हैं। अगर आप Canva इस्तेमाल करते होंगे, तो अक्सर आपको बहुत सारे Premium Design बने हुए मिलते होंगे, तो आप इन Design को खुद से बनाकर Canva पर Creator और Contributor बनकर अपने Design को Sell कर सकते हैं।

Canva पर Contributor Designer बनकर पैसे कमाने के दो तरीके हैं पहला आप Complete Licence Sell करके और दूसरा Partnership पर काम करके, जिसमे आपको प्रत्येक Premium Sell पर 35% का कमीशन मिलेगा।

#6. Graphic Designer बनकर Canva से पैसे कमाए

आप Canva पर Graphic Designer Teacher बनकर Canva से अच्छा ख़ासा पैसे कमा सकते हैं। बहुत से लोग ऐसे हैं, जो Canva का इस्तेमाल Professional तरीके से करना चाहते हैं, पर नए लोगो को Canva का इस्तेमाल करना अच्छे से नहीं आता है।

ऐसे में Canva Graphic Designer Teacher बनकर Video Courses बना सकते हैं। आप लोगो को Canva का Tutorial का Course बनाकर Sell कर सकते है और Canva से पैसे कमा सकते, इसके साथ आप इस Course को Udemy Platform पर भी बेच सकते हैं।

#7. Banner Design बनाकर Canva Se Paise Kamaye

Canva की मदद से आप बहुत अच्छा Banner बनाकर प्रत्येक महीने हज़ारो रुपया कमा सकते हैं। Canva पर हर तरह के Professional से लेकर Attractive Banner बनाने का मौका मिल सकता है। ऐसे मे बहुत से बड़ी कंपनी होती है, जो अपने बिज़नेस के लिए Banner बनवाती हैं,

तो आप उनके लिए Canva से Banner बना सकते हैं आप कंपनी से Contact करने के लिए Linkedin का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर आप Digital Marketing Agency के जरिये Banner बनाने का काम कर सकता है।

#8. Quotes बनाकर Canva Se Paise Kamaye

जैसे की आपको बहुत अच्छी तरह से पता है कि भारत में हर महीने कई सारे बड़े पर्व जैसे में दिवाली, होली, दसहरा, ईद इत्यादि आते हैं और इन त्यौहार को करोडो लोग द्वारा धूम धाम से मनाते है, ऐसे में इन दिनों लोग Internet पर ये पर्व से सम्बंधित Quotes, Wishes और Shayari Images को Download करते हैं

और जब लोग इनके वेबसाइट पर आते हैं, तो Website का Owner एडसेंस की मदद से पैसे कमा सकते हैं। ऐसे में आप इन वेबसाइट वालो से कांटेक्ट करके इनके लिए Quotes बनाकर हर महीने हज़ारो रुपया कमा सकते हैं। 

#9. Fiverr के द्वारा Canva Se Paise Kamaye

Fiverr ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए एक बहुत ही अच्छा Platforms है। ऐसे में आप Fiverr पर अपना एक Profile Account बनाकर Canva की मदद से Graphic Design करके Foreign Client का काम उठा सकते हैं,

जहाँ पर आपको कम से कम एक Service Charge करने का 5$ से लेकर 10$ मिलता है। ऐसे में आप अगर अच्छे से लम्बे समय तक करते हैं, तो आप एक महीने में 500$ से लेकर 1000$ कमा सकते हैं। पर उसके लिए आपको अंग्रेजी में बात करने आना चाहिए।

#10. Infographic Design बनाकर Canva से पैसे कमाए

Infographic का मतलब होता है की Image की मदद से Information देना। यह एक प्रकार का Art होता है, जिस पर आप थोड़े से मेहनत करने के पश्चात कुछ समय के अंदर काफी आसानी से सीख सकते हैं और फिर आप इस कला के माध्यम से काफी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

इस art की सहायता से पैसे कमाने के लिए आपको बहुत सारे Infographics बनाकर Content Creator और Influencer को Samples दिखाए और यदि क्लाइंट को आपका काम अच्छा लगता है तो वह आपको हायर कर सकते हो और फिर Infographic Design बनवाने के बदले आपको पैसे दे सकते हैं।

Canva Free और Canva Paid में अंतर

हालांकि, हमने आपको Canva से पैसे कमाने के कुछ बेहतरीन तरीके के बारे में बताएं है, लेकिन आपको Canva से पैसे कमाने के लिए Canva Free Version और Canva Paid Version के बारे में अच्छे से समझ लेना चाहिए।

Canva Paid Version में आपको बहुत सारे Graphic Art, Photo, Background और Template पहले से बहुत अच्छे तरीके से Design की हुई मिलती है। जिसका इस्तेमाल करने के लिए आपको Canva का Subscription लेना पड़ता है,

वही Free Version में आपको बहुत ही कम Features, Graphics Tools और Template मिलते हैं। यही वजह से लोग Canva से पैसे कमाने के लिए Canva Paid Version को खरीदकर Canva का इस्तेमाल करते हैं,

लेकिन यदि आप एक Canva से पैसे कमाने वाले beginner व्यक्ति हैं, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है हम आपको नीचे इस लेख के माध्यम से Canva Free Version से पैसे कमाने के ऐसे तरीके के बारे में बताएंगे, जिससे मैंने एक महीने में Free Version से ₹15000 कमाया। 

Canva से पैसे कमाने के लिए जरुरी बातें

अगर आपने Canva से पैसे कमाने के लिए विचार किया है, तो नीचे दिए हुए कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना पड़ेगा, इससे आपको Canva से पैसे कमाने में काफी मदद मिल सकती है।

  • Canva से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक अच्छा लैपटॉप या एक कंप्यूटर जरूर से होना चाहिए। हालांकि आप इसे मोबाइल में इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन काफी धीमी गति से कार्य करता है।
  • उसके बाद आपके पास अच्छा Speed Internet Connection होना चाहिए, क्योंकि Canva एक Online Graphic Designing Tool है।
  • Canva से पैसे कमाने की तीसरी सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको कैनवा इस्तेमाल करने आना चाहिए जिसे आप काफी आसानी से ऑनलाइन माध्यम से सीख सकते हैं।

मैंने कैसे Canva से ₹15000 कमाया?

जैसा कि आपको ऊपर बताएंगे तरीकों के माध्यम से मैं बहुत अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा कि कैनवा से पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं, तो अब हम उस तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमे मेरा खुद का Experience है, तो आइये जानते हैं की मैंने कैसे Canva Free Version से ₹15000 रूपये से भी ज्यादा पैसे कैसे कमाया।

सबसे पहले मैंने एक Domain ख़रीदा, और उस Domain को मैंने Quotes Website बनाया, मैं आप लोग को बता दूँ की Quotes Website वैसे Website को बोला जाता है, जहाँ पर Quotes, Wishes, Shayari, Facts इत्यादि की Images को Share की जाती है।

इसके बाद मैने एक Quotes Website बनाकर, Canva से Quotes और Shayari की Images बनाई और उस Website पर Upload कर दिया और ऐसे में एक महीने तक करता रहा तथा मैं हर दिन करीब 50 Photo डालता था।

इस तरह से एक महीने बाद मेरा Website Monetization हो गया और वो Website भी Grow करने लग गया, फिर मैंने उस Website को ₹7000 में Online Social Group में बेच दिया और इस तरह से मैंने फिर एक Website बनाया और उसे भी ₹7000 में बेच दिया।

इसके बाद मेरा एक दोस्त एक दिन मुझे बोला की मुझे Canva का Premium चाहिए, तो मैंने seotoolsadda.com वेबसाइट की सहायता से कम पैसे में Canva Premium खरीद लिया, आपको बता दें की Canva के Official Website से Premium बहुत ही ज्यादा महँगा बिकता है, इसलिए किसी Online Tools Website की मदद से Canva का Premium को खरीदें,

इसके बाद मैंने Tools के माध्यम से खरीदा हुआ Canva Premium को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अधिक दाम पर कई लोगों को बेचा, जिससे मुझे काफी अच्छा खासा पैसा कमाने का मौका मिल गया।

उसके बाद मैंने एक काम और किया, मैंने ढेड़ सारे Quotes, Shayari Website वालो से Contact किया और उनसे बोला की मैं आपके Website के लिए ढेड़ सारे Quotes और Shayari की Images बना दूंगा और आप मुझे पैसे दे देना,

फिर इस तरह से मैंने तकरीबन 10 वेबसाइट से भी ज्यादा लोगो के लिए हर दिन 50 से 100 Photo बनाता था, जिसके लिए मैं हर एक Post के लिए ₹10 से लेकर ₹20 रूपये चार्ज करता था। इस तरह से मैंने यह काम करके एक महीने में 20,000 रूपये से भी ज्यादा पैसे कमाए।

इसे भी पढ़ें:

आप कैसे Canva से पैसे कमा सकते हैं?

सबसे पहले आप यह रिसर्च कीजिये की आप Graphic Designing Tools से क्या – क्या बना सकते हैं और फिर आप उस स्किल पर काफी अच्छे से मेहनत करके उसकी स्किल के एक अच्छे मास्टर बन जाए, और फिर उस Product को किन लोगो की जरूरत है अर्थात आप अपने लिए लाइन के ढूंढने की कोशिश करें और उनके लिए काम करना शुरू कर दें।

Canva से क्या-क्या बनाया जा सकता है?

आप Canva की मदद से किसी भी प्रकार के डिजिटल कार्य जैसे सोशल मीडिया संबंधित कार्य, वेबसाइट संबंधित कार्य, वीडियो एडिटिंग संबंधित कार्य जैसे और भी कार्य काफी आसानी से कर सकते हैं। वैसे, नीचे निम्न प्रकार से कैनवा के माध्यम से किए जाने वाले सभी कार्यों का उल्लेख किया गया है।

  • Doc
  • Quotes
  • Wishes
  • Facts Motivation
  • Whiteboard
  • Logo
  • Facebook Post
  • Facebook Cover
  • Poster
  • Infographic
  • A4 Documents
  • Instagram Post (Square)
  • Your Story
  • Instagram Story
  • Presentation
  • Card
  • Video
  • Photo Collage
  • Resume
  • Flyer
  • Book Cover
  • Youtube Thumbnail
  • Phone Wallpaper
  • Mobile Video
  • Pinterest Pin
  • Invitation
  • Visual Suite
  • PDF editor
  • Graphs and charts
  • YouTube video editor
  • Photo editor
  • Business cards
  • Mugs
  • T-Shirts
  • Hoodies
  • Calendars
  • Labels
  • Websites
  • Stickers
  • Yard signs
  • QR Code Generator

Canva से पैसे कमाने के लिए Platform

दोस्तों, आज के वर्तमान समय में ऐसा बहुत सारे प्लेटफार्म उपलब्ध है जिसकी सहायता से आपको डिस्टिक काम काफी आसानी से मिल सकता है सामान्य तौर पर ज्यादातर लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन Facebook के अलावा भी आप कई सारे अन्य Platform का इस्तेमाल करके काम उठा सकते हैं और कुछ बेहरीन प्लेटफार्म को नीचे निम्न प्रकार से बताया गया है।

  • Linkedin
  • Instagram
  • Agency Website
  • Telegram Group
  • Youtube Creator
  • Freelancing Website

Canva से पैसे कमाने के लिए Facebook से काम ढूंढे

दोस्तों Canva से पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म Facebook है, Facebook पर आप ना सिर्फ Canva और Graphic Designing के काम खोज सकते हैं, बल्कि सभी तरह के Online काम जैसे Web Development से लेकर Content Writing का काम Facebook से ढूंढ सकते हैं।

सबसे पहले आप अपने Profile को एक Professional Look दीजिये, उसके लिए आप अपने Profile के Bio में अपना Skill को Mention कीजिये। जैसे: I Am a Professional Graphic Designer,  Youtube Thumbnail & Poster Banner Experts With Canva. आदि अपने अनुसार सेट करें।

इसके बाद आप ढेड़ सारे Graphic Designer के Group को Join कर लीजिये और वहाँ पर अपने काम के बारे में लोगो को बताए साथ अपना सैंपल भी शेयर करते रहे, जिससे आपको वहां से काफी आसानी से काम मिल सकता है और इस प्रकार से आप Canva से काम करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Client से Deal कैसे करते हैं

canva की सहायता से काम करने के लिए आपको काम जल्दी चाहिए, तो आप नीचे दिए हुए निम्न तरीके को अपनाये, आपको काम बहुत जल्दी मिलेगा।

  • पहला कुछ काम फ्री में Demo के तौर पर करके दें, और उन्हें बोले की अगर पसंद आये तो आगे काम दें।
  • हमेसा इज्जत और उनकी समस्या को समझने की कोशिश कीजिये और अगर आपको उनके साथ काम नहीं करना है, तो उन्हें प्यार से मना कर दें।
  • आप ये बोले की मैं आपके साथ लॉन्ग टाइम के लिए काम करना चाहता हूँ और आप पेमेंट हर महीने के लास्ट में ले, लेकिन आप ये समझ लीजिये की वो फ्रॉड तो नहीं है, इसके लिए आप उसके प्रोफाइल और उससे बात करके समझें।
  • हमेशा काम टाइम पर करके दे और जितना बार Client Editing करने के लिए बोले, उतना बार Editing करके Product Deliver करे।
  • इसके अलावा आप हमेशा काम ढूंढने की कोशिश करते रहे, इसके लिए सोशल मीडिया वेबसाइट पर एक्टिव रहें।

Canva Se Paise Kaise Kamaye Related FAQs

इस लेख के माध्यम से आपको Canva se paise Kaise Kamaye? से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की गई है, लेकिन अगर आपके पास इन सभी जानकारी को प्राप्त करने के पश्चात किसी प्रकार का सवाल है, तो आप नीचे दिए हुए कुछ सवाल और उनके जवाब का अध्ययन कर सकते हैं।

प्रश्न 1. Canva से पैसे कमाने के लिए कितना समय लगेगा?

उत्तर :- Canva से पैसे कमाने के लिए कम से कम आपको एक महीने का समय लगेगा, क्योंकि canva को इस्तेमाल करना सीखना पड़ेगा, जिसे आप आसानी से एक महीने में सीख सकते हैं।

प्रश्न 2. Canva Paid बढ़िया है या Canva Free?

उत्तर :- अगर आप Beginner हैं, तो आप Canva Free का इस्तेमाल कीजिये। और जब आपको Client मिलना चालु हो जाए, तो आप Canva Premium का इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं।

प्रश्न 3. Canva से कोई Beginner एक महीने में कितना पैसा कमा सकता है?

उत्तर :- आप Canva से एक महीने में 10,000 रुपया से लेकर 15,000 रूपये कमा सकता है, इसके अतिरिक्त आपके स्किल के ऊपर निर्भर करता है, आप जितनी अच्छी तरह से canva इस्तेमाल करना सीख सकते है आप उतना अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

हेलो दोस्तों, मेरा नाम अंकित गुप्ता है और मैं इस ब्लॉग PaiseKaiseKamaye.org का संस्थापक हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Online Paise Kaise Kamaye, Real Paise Kamane Wala Apps आदि के बारे में जानकारी साझा की जाती है।

Leave a Comment

x