हेलो दोस्तों, आज हम आपको इस लेख के माध्यम से कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाए (content writing se paise Kaise Kamaye) के बारे में बताने जा रहे हैं क्योंकि बहुत से लोग कंटेंट राइटिंग के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं पर उनको सही जानकारी नहीं प्राप्त होती कि कंटेंट राइटिंग से पैसा कैसे कमाया जाता है।
तो अब घबराने की बात नहीं है, बस आपको यह लेख शुरू से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ना है इसके बाद आपको काफी आसानी से समझ में आ जाएगा कि Content Writing से पैसे कैसे कमाए?
क्योंकि इस लेख में कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाने (हिंदी कंटेंट राइटिंग जॉब्स फ्रॉम होम) के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई है और साथ में यह भी बताया गया है कि कंटेंट राइटिंग का काम कहां मिल जाएगा,
तो दोस्तों, Content Writing Se Paise Kaise Kamaye और कंटेंट राइटिंग का काम कहां मिलेगा (Content Writing Ka Kam Kaha Milega)? के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख में अंत तक बने रहें, तो आइए सबसे पहले हम आपको यह बताते हैं कि Content writing Kya Hota hai? इसके बाद आपको अन्य जानकारी दी जाएगी।
Content Writing Kya Hota Hai
Content writing एक प्रकार का Skill है, जिसके माध्यम से किसी विशेष जानकारी को लिखित रूप से समाज में प्रस्तुत किया जाता है। Content writing का काम कोई भी व्यक्ति कर सकता है। बस उस व्यक्ति को किसी क्षेत्र के बारे में अच्छे से जानकारी होना चाहिए, जिससे लोगो को सही जानकारी प्राप्त हो सके।
Content writing का काम करने के लिए किसी क्षेत्र के बारे में जानकारी होने के साथ-साथ उस व्यक्ति को Content भी लिखना आना चाहिए। Content writing का काम करते समय मुख्य रूप से कंटेंट की क्वालिटी अर्थात grammar sentence जैसे अन्य चीजों पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाता है,
ताकि Content पढ़ने वाले व्यक्ति को जानकारी प्राप्त करने में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। Content writing को Article Writing के नाम से भी जाना जाता है, अगर उदाहरण के रूप में समझाया जाए, तो आप जो यह लेख पढ़ रहे हैं एक प्रकार का Content (आर्टिकल) है और यह Content एक लिखित रूप में है।
Content Writing Se Paise Kaise Kamaye 2023
Content Writing के माध्यम से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, बस आपको Content Writing का काम करने आना चाहिए। यदि आपको नहीं पता है कि Content Writing का काम कैसे किया जाता है? अर्थात Article या Content कैसे लिखा जाता है, तो आप YouTube या Google के माध्यम से Content Writing करना सीख सकते हैं।
Content Writing का काम सीख लेने के पश्चात आपको इसी क्षेत्र या टॉपिक के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त होनी चाहिए। मान लीजिए कि आप किसी नई Technology के बारे में लोगों को बताना चाहते हैं, तो आपको उस Technology के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त होना चाहिए, ताकि आप अपने लेख के माध्यम से लोगों को सही जानकारी प्रस्तुत कर सकें।
Content Writing के माध्यम से पैसे कमाने के लिए आपको एक दो चीजों पर विशेष रूप से ध्यान देना पड़ेगा, तब आपके लिए Continue Writing के माध्यम से पैसा कमाना आसान हो जाएगा, तो आइए है अब हम आपको बताते हैं कि आप Continue Writing की सहायता से पैसे कैसे कमा सकते हैं।
#1. Website के लिए आर्टिकल लिखकर पैसे कमाए
आप किसी Website के लिए Content Writing का काम करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, इसके लिए सबसे पहले आपको यह तय कर लेना है कि आप किस प्रकार के वेबसाइट के काम करना चाहेंगे। इसके बाद आप उस प्रकार के वेबसाइट को Mail करके Content Writing के काम के लिए बात कर सकते हैं।
मान लीजिए, आप News संबंधित वेबसाइट के लिए काम करना चाहते हैं, तो आप इसके लिए news वाली Websites को mail कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त यदि आपको किसी अन्य टॉपिक के बारे में अच्छी जानकारी है, तो आप उस टॉपिक से संबंधित websites को mail कर सकते हैं, यदि seat खाली होगी, तो काम मिल सकता है।
इसके अतिरिक्त सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जब आप Content Writing के काम के लिए mail करेंगे, तो आप अपने किसी Article को सैंपल के रूप में Send कर सकते हैं, इससे Content Writing का काम मिलने का चांस थोड़ा बढ़ जाएगा, क्योंकि Website Manager को Content देखने के पश्चात यह लगता है कि व्यक्ति को Content के बारे में अच्छी जानकारी है।
#2. Content Writing Agency Open करके पैसे कमाए
अगर आपको Content Writing के बारे में अच्छी जानकारी है और आपके पास Content Writing संबंधित बहुत सारे कार्य आते हैं तो आप उसके लिए एक Content Writing Agency Open कर सकते हैं और आप अपने जरूरत के अनुसार Content Writer को Hier कर सकते हैं।
इसके बाद आप जितने भी Content Writer को Hier करेंगे, उसे Monthly Salary पर रख सकते हैं या फिर उन्हें उसके काम के अनुसार पैसे दे सकते हैं। जब आप Content Writing Agency खोलकर Content Writer को Hier करेंगे, तब आपके लिए सबसे बड़ा फायदा यह रहेगा कि आप किसी भी प्रकार का Content ले सकते हैं,
क्योंकि आपके Content Writing Agency में कई अलग-अलग क्षेत्र के बारे में जानकारी रखने वाले Content Writer मिल सकते है, तो आप उस Content Writer से उसकी जानकारी के अनुसार Content या Article लिखवा सकते हैं और इस प्रकार से आप Content Writing के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।
#3. Content Writing सिखाकर पैसे कमाए
यदि आपको Content Writing के बारे में जानकारी है और आप दूसरों के लिए Content या Article लिखकर पैसा नहीं कमाना चाहते हैं, तो आप लोगो को Content Writing के बारे में जानकारी देकर अर्थात सिखाकर Content Writing के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं और बहुत सारे ऐसे व्यक्ति हैं जो इस प्रकार से दूसरों को Content Writing सिखाकर पैसा कमा रहे हैं।
कंटेंट राइटिंग सिखाकर पैसा कमाने के लिए आप YouTube App को इस्तेमाल कर सकते हैं, जिस पर आप Content Writing के बारे में छोटी से छोटी जानकारी के ऊपर वीडियो बनाकर पोस्ट कर सकते हैं और YouTube Channel Monetize हो जाने के बाद पैसा कमा सकते हैं और यदि आप चाहें, तो paid course भी उपबल्ध करवा सकते हैं।
इसके अतिरिक्त Content Writing सिखाकर पैसा कमाने के लिए आप अपना वेबसाइट ओपन कर सकते हैं या फिर आप Content Writing Course का ebook तैयार करके social media platform का इस्तेमाल करके sale कर सकते हैं, तो इस प्रकार से आप Content Writing सिखाकर Content Writing के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं।
#4. अपने लिए Content Writing का काम करके पैसे कमाए
Content Writing का काम करके Content Writing के माध्यम से पैसे कमाने के लिए आप अपने लिए Content लिख सकते हैं। खुद के लिए Content लिखने का मतलब यह है कि आप अपनी खुद की एक Website Create कर सकते हैं और उस पर अपने द्वारा लिखे हुए Content या Article को post कर सकते हैं,
जब आपका Website Monetize हो जाएगा, तो Content पर आए हुए View के अनुसार आपको पैसे प्राप्त होने लगेंगे, लेकिन जब आप खुद के लिए Content या Article लिखेंगे, तब आपको पैसा कमाने में देर हो सकती हैं, क्योंकि Website पर 30 से 40 आर्टिकल होना बहुत ही जरूरी है, इसको लिखने में समय लग सकता है।
अपने लिए Content Writing का काम आप तब कर सकते हैं जब आपको पैसों की ज्यादा जरूरत नहीं है या फिर आपको Content Writing का काम नहीं मिल रहा है तो उस समय भी आप अपनी खुद की Website Create कर सकते हैं और खुद के लिए लिख सकते हैं और आप अपने ही वेबसाइट को Content Writing के काम के लिए सैंपल के रूप में दिखा सकते हैं।
#5. UC News पर लिखकर पैसे कमाए
Content Writing के माध्यम से पैसे कमाने के लिए आप UC News App का इस्तेमाल कर सकते हैं। वैसे, आप UC News App के बारे में बहुत अच्छी तरह से जानते होंगे यदि आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं हम आपको बता दें कि उसी ने एक प्रकार का ऐप है, जिस पर आप News Related Article या Content लिखकर कुछ पैसा कमा सकते हैं।
अगर आपको News पढ़ना अच्छा लगता है या फिर आप एक News Writer बनना चाहते हैं, तो यह ऐप आपके बहुत ही काम आ सकता हैं इस ऐप का इस्तेमाल करके आप काफी आसानी से Content Writing का काम कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए भी आपको थोड़ा समय देना पड़ेगा।
UC News पर Content Writing का काम करके पैसे कमाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप बहुत ही कम समय में अच्छी जानकारी दे सकते हैं और आप अपने के बारे में न्यूज़ या फिर कोई प्रसिद्ध न्यूज़ को अपने हिसाब से सही से लिखकर UC News पर post कर सकते हैं, तो इस प्रकार से आप Content Writing का काम करके पैसे कमा सकते हैं।
#6. Quora पर लिखकर कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाए
Quora App के बारे में आपको बहुत अच्छी जानकारी होगी, क्योंकि ज्यादातर लोग इस ऐप का इस्तेमाल करके अपने सवालों का जवाब ढूंढते हैं, तो आप इस ऐप का इस्तेमाल करके Content Writing का काम कर सकते हैं अच्छा ठीक है, पर आप किसी प्रकार की जानकारी शेयर कर सकते हैं और अच्छे काम से ट्रैफिक आने पर पैसा कमा सकते हैं।
इसके अतिरिक्त बहुत सारे ऐसे सवाल तो मिल जाएंगे, जिसके बारे में आप अच्छे से Research करके लोगो के सवालों का जवाब दे सकते हैं यह सब कुछ एक content writer का ही कार्य होता है, इसके अतिरिक्त इस ऐप में आपको ऐसी भी सुविधा मिल जाएगी जिसके माध्यम से आप किसी प्रकार का ज्ञान भी बांट सकते हैं,
तो इस स्थिति में आप अपने Content Writing Skill को इस्तेमाल करते हुए किसी टॉपिक के बारे में अच्छे से जानकारी शेयर कर सकते हैं और यहां पर आपको कुछ ऐसे भी गुजर से मुलाकात हो सकती है, जो आपको content writing का काम दिलवा सकते हैं या फिर खुद दे सकते हैं, बस आपकी writing skill बढ़िया होनी चाहिए।
#7. News Dog पर लिखकर Content Writing से पैसे कमाए
News Dog एक प्रकार का News संबंधित ऐप है, जिस पर Writer की जरूरत है, तो आप इस ऐप को इस्तेमाल करके Content Writing का काम कर सकते हैं और Content Writing के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं। इस News Dog App को आप Free में इस्तेमाल कर सकते हैं, इसे डाउनलोड करने के लिए आपको Google Play Store पर चलें जाना है।
इसके बाद इस News Dog App को डाउनलोड करके अपना अकाउंट क्रिएट कर लेना है, इसके बाद उसमें आपको न्यूज़ संबंधित आर्टिकल लिखकर पोस्ट करते रहना है, जिससे आपको पैसे प्राप्त हो सकता है, तो इस प्रकार से आप Content Writing का काम करके पैसा कमा सकते हैं।
#8. News Agency के लिए लिखकर पैसे कमाए
Content Writing के माध्यम से पैसे कमाने के लिए आप किसी News Agency के लिए काम कर सकते हैं, बहुत सारी ऐसी News Agency होती है, जो Content Writer को monthly salary के अनुसार रखती है। यदि आपको Content Writing के क्षेत्र में बहुत ज्यादा जानकारी है तो आपको ज्यादा पैसा मिल सकता है
अर्थात आपको आपके content writing skill के अनुसार पैसा दिया जा सकता है अन्यथा आप को सैलरी पर रखा जाएगा। किसी News Agency में Content Writing का काम करने के लिए आपको अपने क्षेत्र के News Agency में जाकर काम के बारे में पता कर लेना है अगर सीट खाली होगी तो आपको जरूर काम मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें:
- Facebook Page Se Paise Kaise Kamaye
- Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye
- Online Paise Kaise Kamaye App (1 लाख महीना)
Content Writing से पैसे कैसे कमाए (वीडियो देखें)
Content Writing Ka Kaam Kaha Milega
हिंदी कंटेंट राइटिंग जॉब्स फ्रॉम होम: आज के वर्तमान समय में बहुत सारे ऐसे प्लेटफार्म हो गए हैं, जिनके माध्यम से काम ढूंढना आसान हो गया है और जहां तक बात है Content Writing के काम के लिए तो हम आपको बता दें कि यह भी काम काफी आसानी से मिल जाएगा। बस आपको Content Writing आना चाहिए, तो आइए हम आपको बताते हैं कि Content Writing का काम कहां मिल सकता है।
#1. Fiverr पर Content Writing का काम ढूंढे
आप Fiverr का इस्तेमाल करके Content Writing का काम खोज सकते हैं। इसके लिए बस आपको Fiverr App डाउनलोड करके अपना अकाउंट क्रिएट कर लेना है या आप fiverr की वेबसाइट पर भी अपना अकाउंट बना सकते है और इसके बाद आपको अपने प्रोफाइल में आप जिस चीज के बारे में आर्टिकल लिख सकते हैं उसे दर्ज कर दें और साथ में अपनी धनराशि भी दर्ज करते हैं।
इसके बाद जब कोई व्यक्ति आपके प्रोफाइल को देखेगा तो शायद आपको काम मिल जाएगा लेकिन मुख्य रूप से आप अंग्रेजी भाषा आनी चाहिए और इस ऐप के माध्यम से आपको जो भी पैसे प्राप्त होंगे और डॉलर के रूप में प्राप्त होंगे, तो इस प्रकार से आप Fiverr App पर Content Writing का काम ढूंढकर कुछ पैसे कमा सकते हैं।
#2. Freelancer पर Content Writing का काम ढूंढे
Freelancer भी Fiverr App की तरह एक App हैं, जिसके माध्यम से आप Content Writing संबंधित कार्य ढूंढ सकते हैं। इन सभी ऐप पर केवल Content Writing का ही काम नहीं मिलता है, इस पर आपको और भी बहुत सारे काम मिल जाएंगे, जिसे आप घर बैठे काफी आसानी से कर सकते हैं।
#3. Upwork पर Content Writing का काम ढूंढे
Upwork भी Freelancer तथा Fiverr App की तरह कार्य करने वाले एक ऐप है, इस पर भी आपको काफी आसानी से कंटेंट राइटिंग का काम मिल सकता है और यदि आपको किसी अन्य क्षेत्र के बारे में जानकारी है, तो उससे संबंधित कार्य भी आप इस प्लेटफार्म पर ढूंढ सकते हैं।
#4. Telegram पर Group Join करके Content Writing का काम ढूंढे
Telegram एक प्रकार का ऐप है जिस पर आपको बहुत सारे अनेकों चैनल मिल जाएंगे, जिनमें से आपको कुछ content writer संबंधित भी ग्रुप मिल जाएंगे, इसमें कई सारे blogger & Writer जुड़े होते हैं, तो उस Group में Join होकर Content Writing का काम ढूंढ सकते हैं।
Telegram पर उपस्थित Content Writing Group में प्रत्येक दिन कोई ना कोई ब्लॉगर अपने ब्लॉग के लिए राइटर ढूंढते है, तो आप उनसे बात करके Content Writing का काम कर सकते हैं, पर इसके लिए ज्यादातर blogger को सैंपल दिखाना पड़ता है उसके हिसाब से वह व्यक्ति आपको काम देगा।
#5. Facebook पर Group Join करके Content Writing का काम ढूंढे
जिस तरह से आपको Telegram पर Content Writing का काम मिल सकता है, ठीक उसी प्रकार आपको Facebook पर भी Content Writing का काम मिल सकता है। इसके लिए आपको Facebook पर Content Writing संबंधित Group Join करना पड़ेगा और आपको उस Group में अपने Writing संबंधित थोड़ी जानकारी देनी रहेंगा।
तो शायद कोई व्यक्ति आपसे Content Writing काम कराने के लिए Hire कर सकता है, या फिर आप किसी व्यक्ति से बात करके उसके लिए Content Writing का काम कर सकते हैं, तो इस प्रकार से आप Content Writing का काम काफी आसानी से ढूंढ कर Content Writing के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं।
Content Writing Course in Hindi (कंटेंट राइटिंग कोर्स)
अगर आपको Content Writing कैसे किया जाता है इसके बारे में जानकारी नहीं है और आप जानना चाहते है की Content Writing Kaise Sikhe? तो हम आपको बता दें की youtube पर आपको Free Content Writing Course in Hindi मिल जायेगा। आप वहां से वीडियोज देख कर आसानी से सिख सकते है। वीडियो देखने के बाद आपको खुद से भी रेगुलर प्रैक्टिस करना होगा ताकि आप Content Writing को अच्छे से सिख सके।
Content Writing Se Paise Kaise Kamaye Related FAQs
यदि आपको कंटेंट राइटिंग संबंधित किसी प्रकार के सवाल का जवाब पाना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए हुए सवाल और उनके जवाब को पढ़कर अपना जवाब प्राप्त कर सकते हैं।
प्रश्न 1. कंटेंट राइटर को भुगतान कैसे मिलता है?
उत्तर :- Content writer को भुगतान उसके स्किल के ऊपर दिया जाता है यदि कंटेंट राइटर को अच्छे क्वालिटी का लेख लिखने आता है तो उसके हिसाब से पैसा दिया जाएगा और प्रत्येक word के हिसाब से पैसा मिलता है। इसके अतिरिक्त यदि आप वार्ड के हिसाब से पैसा नहीं लेना चाहते हैं तो आप महीने की सैलरी के रूप में पैसे ले सकते हैं।
प्रश्न 2. कंटेंट राइटर कितना कमा सकते हैं?
उत्तर :- सामान्य तौर पर एक कंटेंट राइटर महीने के कम से कम ₹10000 कमा सकता है, पर ज्यादा मेहनत किया जाए तो महीने का 2 से 3 लाख भी कमाया जा सकता है। बस इसके लिए आपको कंटेंट राइटिंग के काम के साथ अंग्रेजी भाषा के बारे में अच्छे से जानकारी होना चाहिए, तब आप महीने के आसानी से 2 से 3 लाख कमा पाएंगे।
प्रश्न 3. कंटेंट कैसे लिखते हैं?
उत्तर :- कंटेंट लिखने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज का है कि आप जिस टॉपिक के ऊपर कंटेंट लिखेंगे, उसके बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त होनी चाहिए और आपको ग्रामर के बारे में अच्छे से नॉलेज होना चाहेंगे, उसके बाद आप आसानी से कंटेंट लिख सकते हैं। वैसे यदि आपको किसी क्षेत्र के बारे में जानकारी नहीं है और लिखने का तरीका मालूम है, तो आप अच्छे से रिसर्च करके रिसर्च कंटेंट लिख सकते हैं।