Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home/u128509358/domains/paisekaisekamaye.org/public_html/index.php:1) in /home/u128509358/domains/paisekaisekamaye.org/public_html/wp-content/plugins/ultimate-post/classes/Initialization.php on line 748
Threads App से पैसे कैसे कमाए | 10 तरीके से घर बैठे लाखो रूपये कमाए मोबाइल से » PaiseKaiseKamaye.org
Join Our WhatsApp Group!

Threads App से पैसे कैसे कमाए | 10 तरीके से घर बैठे लाखो रूपये कमाए मोबाइल से

5/5 - (4 votes)

Threads App Se Paise Kaise Kamaye 2024 (10 तरीके से घर बैठे लाखो रूपये कमाए): मार्क जुकरबर्ग, मेटा (Meta) द्वारा हाल ही में एक नया ऐप लॉन्च किया गया है जिसका नाम Threads App है। जो इस समय काफी चर्चा में हैं। Threads App एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जो Instagram की तरह ही है, फर्क सिर्फ इतना है कि इस ऐप में इंस्टाग्राम से कुछ ज्यादा फैसिलिटी मिल रही है जैसे कि इंस्टाग्राम में आप ज्यादा कैरेक्टर्स के Text Post नहीं कर सकते लेकिन Threads App में आप 500 कैरेक्टर्स तक के Text Post कर सकते हैं।

इस ऐप के लॉन्च होने के बाद सभी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर इसकी तरफ अट्रैक्ट हो रहे हैं, ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आखिर Threads App है क्या? Threads App को एक तरह से ट्विटर का प्रीमियम वर्जन कहा जा रहा है, इस ऐप में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की काफी ऑडिएंस बन रही है।

Threads App Se Paise Kaise Kamaye | Threads App से पैसे कैसे कमाए

इसकी खास बात यह है कि Threads App में यूजर्स अपनी इंस्टाग्राम आईडी और पासवर्ड से ही साइन इन कर सकते हैं। अब जैसे कि इंस्टाग्राम पार्ट टाइम पैसे कमाने का एक अच्छा प्लेटफॉर्म है उसी तरह Threads App में भी पैसे कमाए जा सकते हैं।

आज हम आपको इस पोस्ट में Threads App से पैसे कैसे कमाए? (Threads App Se Paise Kaise Kamaye) के बारे में जानकारी देंगे। लेकिन पहले जरूरत है Threads App के बारे में जानने की तो चलिए पहले यह जान लेते है की Threads App क्या है? फिर Threads ऐप से पैसे कमाने के तरीके के बारे में भी विस्तार से जानेंगे।

Threads App Full Details 2024

Threads App हालही में लॉन्च हुआ है लेकिन इतने ही समय में इसके काफी Users बन चुके हैं। ऐप के अंदर Instagram से कुछ ज्यादा फीचर्स एड किए गए है इसलिए ऐप लोगों को काफी पसंद आ रहा है। ऐप की संक्षिप्त जानकारी निम्नलिखित है –

पोस्ट का नामThreads App से पैसे कैसे कमाए
ऐपThreads App
कैटेगरीसोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
लॉन्च डेट27 जून 2023
लॉन्च किया गयामार्क जुकरबर्ग की Meta कंपनी द्वारा
बेनिफिटइंस्टाग्राम और ट्विटर से ज्यादा फीचर्स
साइज71.73 Size
रेटिंग3.9
डाउनलोड50 मिलियन से ज्यादा
रिक्वायर्ड वर्जनएंड्रॉयड 9 या उससे ऊपर का वर्जन
Threads ऐप डाउनलोडयहाँ क्लिक करें

Threads An Instagram App क्या है?

Threads, इंस्टाग्राम की तरह ही एक सोशल मीडिया एप्लिकेशन है जहां पर आप उसी प्रकार अपने मनपसंदीदा कंटेंट्स देख सकते हैं जैसे इंस्टाग्राम पर देखते हैं। यहां आप अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ Chat कर सकते हैं और साथ ही साथ आज कल के ट्रेंड से अपडेटेड भी रह सकते हैं।

ये बिल्कुल इंस्टाग्राम की तरह ही काम करता है जहां आप दूसरों को फॉलो कर सकते हैं और अपने फेवरेट कंटेंट क्रिएटर्स की पोस्ट देख सकते हैं. आप खुद अपने Text, Videos और Photos पोस्ट कर सकते हैं और फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं। कहने का अर्थ यह है कि Threads App इंस्टाग्राम का ही एक नया रूप है जिसमें आपको कुछ एक्स्ट्रा बेनिफिट मिलते हैं जैसे कि –

  • आप इंस्टाग्राम पर ज्यादा कैरेक्टर्स के टेक्स्ट पोस्ट नहीं कर सकते लेकिन Threads पर 500 कैरेक्टर्स तक के Text पोस्ट कर सकते हैं.
  • 5 मिनट से ज्यादा समय की वीडियो पोस्ट कर सकते हैं जो कि इंस्टाग्राम पर नहीं किया जा सकता.
  • Photos के साथ – साथ कोई Link भी पोस्ट कर सकते हैं.

Threads App का इस्तेमाल कैसे करें?

Threads App में आपको कोई अलग से अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है, इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके आप इसमें अपने इंस्टाग्राम यूजरनेम और पासवर्ड से लॉगिन कर सकते हैं। Threads App में आपको बिलकुल वही आईडी मिलेगी जो इंस्टाग्राम पर है यानि जिस तरह की Setting आपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कर रखी है वही आपको Threads App पर मिलेगी और जिन्हें आपने इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रखा है उन क्रिएटर्स के कंटेंट आप Threads App से भी देख सकते हैं।

Threads App में भी ये फीचर दिया गया है कि यूजर्स खुद ये डिसाइड कर सकते हैं कि कौन उनके Content देख सकता है, कौन उन्हें Mention कर सकता है और कौन उनके Threads पर Reply कर सकता है, इस तरह के फीचर्स यूजर्स की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए दिए गए हैं यानि यूजर्स बिना किसी चिंता के इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

उम्मीद है आप Threads App के बारे में सब कुछ समझ गए होंगे लेकिन अब सवाल ये है कि Threads App से पैसे कैसे कमाए? आपने सोशल मीडिया ऐप से पैसे कमाने के बारे में तो सुना ही होगा, अगर आप जानते हैं कि सोशल मीडिया ऐप जैसे कि इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर इत्यादि से पैसे कैसे कमाते हैं तो हम आपको बता दें कि Threads App से भी उन्हीं तरीकों से पैसे कमाए जा सकते हैं, चलिए इस बारे में विस्तार से जान लेते हैं –

Threads App से पैसे कैसे कमाए? 2024

Threads App Se Paise Kaise Kamaye: Threads App जो कि इंस्टाग्राम Based App है, इसकी मदद से कई तरीकों से पैसे कमाए जा सकते हैं पर पहले आपको इसे डाउनलोड करना होगा. इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए Play Store पर जाइए और ऐप को इंस्टॉल कर लीजिए, फिर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस ऐप में Sign Up कर लीजिए।

Threads App से पैसे कमाने के लिए आपको पहले एक महत्वपूर्ण काम करना होगा और वह ये कि पहले आपको इस ऐप में अपने Followers Increase करने होंगे और एक बड़ी Audience बनानी होगी। Threads App में कमाई करने का मुख्य जरिया किसी ब्रांड, प्रोडक्ट, वस्तु या अकाउंट का प्रोमोशन है और यह तभी हो सकता है जब आपके प्रोफ़ाइल में बहुत सारे फॉलोअर्स हों।

Followers बढ़ाने के लिए जरूरत है अच्छे कंटेंट्स, इमेज या टेक्स्ट पोस्ट करने की. जब लोगों को आपके कंटेंट्स पसंद आएंगे तो वे खुद ही आपको फॉलो करने लगेंगे. फिलहाल इस ऐप में आप आसानी से फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं क्योंकि यह ऐप अभी-अभी लॉन्च हुआ है और इस वजह से ज्यादा कंटेंट क्रिएटर्स ऐप में ज्वाइन नहीं हुए हैं और इसलिए ऐप में कंटेंट्स भी कम है।

तो अगर अभी आप इस ऐप में अच्छे कंटेंट या इमेज पोस्ट करेंगे तो जाहिर सी बात है कि लोगों के सामने आपके कंटेंट के आने की संभावना ज्यादा होगी जिससे फॉलोअर्स बढ़ने की संभावना भी बढ़ेगी। एक बार फॉलोअर्स की संख्या बढ़ जाने के बाद आप डिजिटल कंटेंट क्रिएट करके काफी पैसे कमा सकते हैं। Threads से पैसे कैसे कमाएं ये जानने के लिए आगे दी जा रही जानकारी को ध्यान से पढ़ें –

दोस्तों, यहां हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बता रहें हैं जो आज के समय में पार्ट टाइम पैसे कमाने के लिए काफी इस्तेमाल में लाए जाते हैं तो चलिए देखते हैं Threads App से पैसे कमाने के तरीके कौन कौन से है?

1. Affiliate Marketing

अब आप सोच रहे होंगे कि Affiliate Marketing क्या है तो हम आपको बता दें कि Affiliate Marketing वह प्रोग्राम है जिसमें किसी कंपनी के प्रोडक्ट के Affiliate Link को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या वेबसाइट पर शेयर करना होता है फिर जब कोई व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो कंपनी की तरफ से Affiliate Link शेयर करने वाले को प्रोडक्ट की कीमत के अनुसार कुछ कमीशन दिया जाता है।

दोस्तों, Bluehost, Amazon, Hostinger, Upstox, Flipkart कुछ जानी-मानी कंपनियां हैं जो Affiliate Program चलाती है और Affiliate Program Join करके उनके प्रोडक्ट को प्रोमोट करने पर काफी High Commission भी देती है। अगर Threads App पर आपकी बड़ी Audience बन गई है तो अब आप किसी भी कम्पनी के Affiliate Program को ज्वाइन करके उस कंपनी के प्रोडक्ट के Affiliate Link को Threads Account में शेयर कर सकते हैं।

जैसा कि शुरू में ही हमने आपको बता दिया था कि इस ऐप में लिंक भी एड किया जा सकता है और 500 कैरेक्टर्स के Text पोस्ट किए जा सकते हैं तो आप उस प्रोडक्ट के Affiliate Link को Threads मे एड करके प्रोडक्ट के कुछ बेनिफिट्स लिखकर पोस्ट कर दीजिए. जब भी कोई Follower उस लिंक के माध्यम से प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपकी कमाई होगी।

2. Blog Promotion

अगर आप ब्लॉगर हैं तो अपने ब्लॉग वेबसाइट को Threads पर प्रोमोट करके साइट में ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं और ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। ब्लॉगिंग एक ऐसी कला है जिसमें किसी टॉपिक के बारे में लेख लिखकर उसे वेबसाइट में अपलोड करना होता है।

फिर जब वेबसाइट में लोग उस ब्लॉग को पढ़ने लगते हैं तो धीरे – धीरे वहां ट्रैफिक बढ़ता है और जब अच्छा खासा ट्रैफिक आने लगता है तो Google Adsense लगाकर पैसे कमाए जा सकते हैं।

अगर आपकी कोई वेबसाइट है जिसमें ट्रैफिक नहीं आ रहा तो आप उस साइट को Threads पर प्रोमोट कीजिए, आपके Threads के फॉलोअर्स आपकी साइट में विजिट कर सकते हैं जिससे साइट पर ट्रैफिक बढ़ेगा और आपकी कमाई होगी.

3. Account Promotion

अब देखिए, अगर इस Threads App में आपने अच्छी – खासी Audience बना ली है तो हो सकता है कि अन्य Content Creators अपने अकाउंट को प्रोमोट करवाना चाहें। इस ऐप में फिलहाल ज्यादा क्रिएटर्स नहीं है लेकिन भविष्य में लगभग सारे इन्फ्लूएंसर इस ऐप को ज्वाइन कर सकते हैं क्योंकि जब भी मार्केट में नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आता है तो Influencer ऑडिएंस बनाने के लिए उस ऐप की तरफ आकर्षित होते है।

जो नए यूजर्स हैं वे अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए अपने अकाउंट का प्रोमोशन करवा सकते हैं जो कमाई का अच्छा जरिया है, तो कोशिश कीजिए कि Threads पर आपके ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स बढ़े ताकि आपको अकाउंट प्रोमोशन का ऑफर आए. ऐसा भी हो सकता है कि अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के अकाउंट के प्रोमोशन का काम भी आपको मिल जाए, तो इस तरह भी आपकी अच्छी कमाई हो जाएगी.

4. Sponsorship

Threads App पर अभी ज्यादा क्रिएटर्स नहीं मिलेंगे क्योंकि ये ऐप अभी कुछ दिनों पहले ही लॉन्च हुआ है इसलिए अगर आप अभी से इसमें अकाउंट बनाकर फॉलोअर्स बढ़ाने की कोशिश करें तो जल्दी ही आपके फॉलोअर्स बढ़ सकते हैं. फॉलोअर्स बढ़ने के बाद आप स्पॉन्सरशिप लेकर अच्छा – खासा पैसा कमा सकते हैं.

आज के समय में कई ब्रांड्स के Owner ऐसे लोगों को स्पॉन्सरशिप ऑफर करते हैं जिनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ज्यादा Followers होते हैं क्योंकि उन्हें अपने प्रोडक्ट की Reach बढ़ानी होती है ताकि उनके ब्रांड की सेल इंक्रीज हो सके.

Threads App में जब आपके Followers बढ़ जाएं तब आप Paid Promotion कर सकते हैं. आपको ऐसे लोगों तक पहुंच बनानी होगी जो Sponsorship ऑफर करते हैं लेकिन इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. आप बस अपने Threads पर कंटेंट पोस्ट कीजिए और Story Add कीजिए जिसमें आप ये लिखेंगे कि आप Paid Promotion का काम करते हैं और जिन्हें अपने ब्रांड या प्रोडक्ट का प्रोमोशन कराना हो वे आपसे संपर्क करें.

इतना करने के बाद आपको बस ऑफर आने का इंतज़ार करना है. जब आपको ऑफर आने लगेंगे तो आप बड़ी आसानी से उसका प्रोमोशन करके पैसा कमाने लगेंगे. स्पॉन्सरशिप में आपको सिर्फ ब्रांड या प्रोडक्ट की वीडियो और इमेज आदि को शेयर करके उसका प्रोमोशन करना होगा जिसके बदले आपको पैसे मिलेंगे, यहां प्रोडक्ट बिकने का इंतज़ार करने की जरूरत नहीं होगी.

5. Referral Programs

दोस्तों रेफरल प्रोग्राम के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा, आज के समय में हर एक एप्लिकेशन में यह प्रोग्राम देखने को मिल जाएगा क्योंकि इससे एप्लिकेशन को ज्यादा ऑडिएंस मिलती है. रेफरल प्रोग्राम एक ऐसा प्रोग्राम है जिसमें किसी एप्लिकेशन के यूनिक रेफरल लिंक को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना होता है, फिर जब कोई व्यक्ति उस लिंक के माध्यम से एप्लिकेशन को डाउनलोड करके उसमे अपना अकाउंट बनाता है तो रेफर करने वाले को कुछ पैसे मिलते हैं.

ज्यादातर गेमिंग और पेमेंट एप्लिकेशन में इस तरह के प्रोग्राम मिलते हैं. इस तरह के एप्लिकेशन के रेफरल लिंक को आप भी रेफर करके काफी पैसे कमा सकते हैं. Threads App में पहले फॉलोअर्स इकट्ठे कर लीजिए और रेफरल प्रोग्राम के रेफरल लिंक को ऐप में पोस्ट करते जाइए।

जब-जब आपके फॉलोअर्स उस एप्लिकेशन को डाउनलोड करके अकाउंट क्रिएट करेंगे तब – तब आपकी कमाई होगी. यानि आपको बस शुरुआत में थोड़ी मेहनत करके फॉलोअर्स बढ़ाने हैं उसके बाद आपके फॉलोअर्स आपकी कमाई का जरिया बन जाएंगे लेकिन आपको उन्हें उस रेफरल लिंक पर क्लिक करके ऐप डाउनलोड करने के लिए Convince करना पड़ेगा.

6. Online Digital Course Selling

अगर आपके पास कोई डिजिटल कोर्स है तो आप उसे सेल करके अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं. आज के समय में लोगों में सीखने की जिज्ञासा काफी ज्यादा है, ऐसे में अगर आप कोई Course सेल करना चाहें तो आपकी अच्छी कमाई हो सकती है.

Online Digital Course का मतलब किसी ऐसे कोर्स है जिसे लोग ऑनलाइन उपयोग में ला सकें, उदाहरण के लिए Dance Course और Learning Course. Affiliate Marketing के भी Course होते हैं जिन्हें आप ऑनलाइन सेल कर सकते हैं।

Threads पर अच्छी खासी Reach बनाने के बाद आप यहां पर Online Course को प्रोमोट कर सकते हो और फॉलोअर्स को उसे खरीदने के लिए Convince कर सकते हो, जब भी कोई आपसे कोर्स खरीदेगा तब – तब आप पैसे कमाएंगे.

7. Self Branding

अगर आपकी कोई Shop है तो आप अपने ब्रांड या प्रोडक्ट को प्रोमोट करके उसकी सेल बढ़ा सकते हैं और ज्यादा पैसे कमा सकते हैं. एक तरह से ये ऑफलाइन बिजनेस को ऑनलाइन मोड पर चलाना है। ऑफलाइन बिजनेस में आपके प्रोडक्ट की Reach सिर्फ लोकल Area तक होती है और आस – पास के लोग ही उसे खरीद पाते हैं जिससे सेल भी ज्यादा नहीं होती।

लेकिन Threads पर फॉलोअर्स बढ़ा कर आप अपने इस ऑफलाइन बिजनेस को ऑनलाइन मोड में चला सकते हैं जिससे आपके प्रोडक्ट की Reach दुनिया के कोने – कोने तक होगी और अगर लोगों को आपका प्रोडक्ट अच्छा लगा तो जाहिर सी बात है कि वे उस प्रोडक्ट को खरीदना चाहेंगे और प्रोडक्ट सेल बढ़ने से ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन मिलेगा.

आपको बस प्रोडक्ट की इमेज और विडियोज को Threads App पर Attractive Text के साथ प्रोमोट करना है. आप चाहें तो Homemade चीजों जैसे कि आचार, पापड़, मिठाई आदि को भी सेल करके पैसे कमा सकते हैं क्योंकि इनकी डिमांड भी मार्केट में काफी ज्यादा है.

8. YouTube Channel Promotion

YouTube में 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 मिनट का वॉच टाइम पूरा होने के बाद चैनल Monetize हो जाता है जिसके बाद वीडियो में एड आने लगते हैं और इन्हीं एड के माध्यम से YouTuber की कमाई होती है. अगर आपका YouTube Channel है जिसमें ज्यादा सब्सक्राइबर्स नहीं है।

लेकिन Threads में आपके काफी सारे फॉलोअर्स बन चुके हैं तो अपने YouTube Channel को Threads पर प्रोमोट कीजिए. आप Threads पर YouTube के कुछ शॉर्ट कंटेंट पोस्ट कर सकते हैं और लोगों को पूरा कंटेंट देखने के लिए YouTube Channel पर जाने के लिए कह सकते हैं।

अगर आपके Threads के कंटेंट लोगों को पसंद आते हैं तो वे लोग आपके YouTube Channel के कंटेंट भी जरूर देखना चाहेंगे, इससे इस बात की संभावना है कि वे आपको सब्सक्राइब भी कर लें और आपके विडियोज भी देखें. अगर ऐसा होता है तो आप Threads पर YouTube Channel को प्रोमोट करके पैसे कमाने लगेंगे।

इसे भी पढ़ें:-

9. Reselling Business

Reselling Business  आज के समय में काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. आप भी Threads पर Reselling Business करके दिन के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, लेकिन पहले Reselling Business क्या है, इसे समझ लीजिए।

दोस्तों, Reselling एक ऐसा मेथड है जिसमें आप किसी और के प्रोडक्ट को बिना खरीदे सेल करते हैं और मार्जिन कमाते हैं, चलिए इसे एक उदाहरण से समझते हैं –

Meesho एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर हर एक Category के प्रोडक्ट बिकते है. इस प्लेटफॉर्म के प्रोडक्ट को रीसेल करके आप भी कमाई कर सकते हैं। मान लीजिए कि Meesho पर एक शर्ट 500 रुपए में बिक रही है, अब आपको इसे रीसेल करना है तो आप इस शर्ट के प्राइस में अपना प्रॉफिट जोड़ देंगे,

मान लीजिए कि आपने इस शर्ट का प्राइस 600 रुपए फिक्स कर दिया तो अब आपको इस शर्ट को बेचना होगा। शर्ट को बेचने के लिए आपको ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस शर्ट को प्रमोट करना होगा जहां आपने ज्यादा फॉलोअर्स हो जैसे कि Threads App.

Threads App में जब आप इस शर्ट की इमेज, प्रोडक्ट लिंक और प्राइस आदि की डिटेल्स पोस्ट करेंगे तो इतने सारे फॉलोअर्स में कुछ फॉलोअर्स तो होंगे ही जिन्हें यह शर्ट पसंद आएगी और वे इस शर्ट को 600 रुपए में खरीदने के लिए तैयार होंगे।

अगर ये शर्ट कोई खरीद लेता है तो आपने इस शर्ट में जितना मार्जिन जोड़ा है वो आपकी कमाई होगी यानि आपने 500 रुपए की शर्ट को 600 रुपए में बेचा है तो यहां 100 रुपए आपका प्रॉफिट होगा। इस तरह आप अन्य कंपनी के प्रोडक्ट्स में अपना मार्जिन जोड़कर उसे सेल कर सकते हैं और प्रॉफिट ही प्रॉफिट कमा सकते हैं।

10. Ebook Selling

Ebook एक ऐसा बुक है जिसे ऑनलाइन या ऑफलाइन कभी भी पढ़ा जा सकता है. अगर आपके पास कोई Ebook है या आप Ebook लिख सकते हैं तो उसे Threads App की मदद से सेल करके पैसे कमा सकते हैं।

आज के समय में Ebook की डिमांड काफी ज्यादा हो गई है क्योंकि एक फिजिकल बुक के बजाय लोग ऑनलाइन बुक को पढ़ना पसंद करते हैं क्योंकि इसे कहीं भी और कभी भी पढ़ा जा सकता है और एक जगह से दूसरे जगह भी आसानी से ले जाया जा सकता है तो अगर आपके पास Ebook लिखने की कला है तो उसे लोगों के सामने लाइए और सेल करके पैसे कमाइए।

Threads App में आपको ऐसे लोग मिल जाएंगे जिन्हें बुक्स पढ़ना पसंद है इसलिए इस प्रकार से कमाई करने की संभावना भी काफी ज्यादा है।

Threads App Se Paise Kaise Kamaye 2023 (वीडियो देखें)

FAQs – Threads App Se Paise Kaise Kamaye 2023

प्रश्न 1. Threads App क्या है?

Threads App इंस्टाग्राम Based App है जो बिल्कुल इंस्टाग्राम की तरह ही काम करता है, इस ऐप में यूजर्स अपने फेवरेट पोस्ट देख सकते हैं और खुद भी कंटेंट क्रिएट करके पैसे कमा सकते हैं।

प्रश्न 2. Threads App से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं?

Threads App से पैसे कमाने के लिए पहले इसमें फॉलोअर्स बढ़ाने पड़ते हैं, एक बार अच्छी खासी ऑडिएंस बन जाने के बाद Affiliate Marketing, Brand Promotion, Sponsorship, Self Branding और Reselling Business जैसे तरीकों से पैसे कमाए जा सकते हैं।

प्रश्न 3. Threads App कहां से डाउनलोड करें?

Threads App गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, आप वहां से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

प्रश्न 4. Threads App कैसे काम करता है?

Threads App इंस्टाग्राम पर आधारित है, यहां पर भी आप लोगो को फॉलो करके उनके पोस्ट देख सकते हैं, दोस्तो या रिश्तेदारों से चैट कर सकते हैं, 500 कैरेक्टर्स तक के Text, इमेज, वीडियो और Links पोस्ट कर सकते हैं. एक तरह से ये ट्विटर का प्रीमियम वर्जन है।

प्रश्न 5. Threads App में अकाउंट कैसे बनाएं?

Threads App में अलग से अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है, ये इंस्टाग्राम पर आधारित है इसलिए आप इंस्टाग्राम के यूजरनेम और पासवर्ड से Threads App में लॉगिन कर सकते हैं, यानि Threads App में आप अपने इंस्टाग्राम का अकाउंट चला सकते हैं।

हेलो दोस्तों, मेरा नाम अंकित गुप्ता है और मैं इस ब्लॉग PaiseKaiseKamaye.org का संस्थापक हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Online Paise Kaise Kamaye, Real Paise Kamane Wala Apps आदि के बारे में जानकारी साझा की जाती है।

Leave a Comment

x