Join Our WhatsApp Group!

MX Takatak Se Paise Kaise Kamaye (8 तरीके) एमएक्स टकाटक से पैसे कैसे कमाए 2024

5/5 - (5 votes)

हेलो दोस्तों, क्या आप MX Takatak App के माध्यम से पैसे कमाना चाहते हैं अर्थात यदि आप यह जानना चाहते हैं कि एमएक्स टकाटक से पैसे कैसे कमाए (MX Takatak Se Paise Kaise Kamaye)? तो आप इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ सकते हैं, क्योंकि इस लेख में MX Takatak से पैसे कमाने के 8 बेस्ट तरीके के बारे में बताया गया है।

इसके अतिरिक्त हम आपको यह भी बताएंगे कि आप MX Takatak App Download करके इस ऐप में अकाउंट क्रिएट कैसे कर सकते हैं और यदि आपको इस ऐप को इस्तेमाल करने में किसी प्रकार का संदेह है, तो नीचे दिए हुए सवाल और उनके जवाब को भी पढ़कर इस ऐप से संबंधित समस्या को दूर कर सकते हैं,

तो ज्यादा देर ना करते हुए आइए अब हम आपको बताते हैं कि आपको MX Takatak Se Paise Kaise Kamaye? पर इससे पहले हम आपको यह बता दे कि MX Takatak Kya Hai? जिससे आपको पैसे कमाने में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो?

MX Takatak Kya Hai | एमएक्स टकाटक क्या है

दोस्तों, आप MX Player App के बारे में बहुत अच्छी तरह से जानते होंगे, जो एक Indian Entertainment App हैं, तो MX Player App के द्वारा MX Takatak App लॉन्च किया गया है, जो एक Short Video Making Platform है, जिसकी सहायता से आप 1 से 2 मिनट तक का Short Video बना सकते हैं।

यह MX Takatak App बहुत ही साधारण ऐप है, जो Tik Tok और Moj App की तरह कार्य करता है। आप इस आपकी सहायता से कई सारे कैटेगरी के वीडियो जैसे Education Video, Entertainment Video, Funny Video आदि वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते हैं और इस ऐप में आपको वीडियो बनाने के लिए बहुत सारे फीचर्स मिल जाएंगे।

वैसे, हम आपको बता दें कि इस ऐप और डाउनलोड करने वाले व्यक्तियों की संख्या लगभग 10 करोड़ से ज्यादा है और इस ऐप की रेटिंग 4.1 है। आप इस ऐप को काफी आसानी से Google Play Store के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं और फिर इस ऐप में अपना अकाउंट क्रिएट करके इस ऐप के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।

MX Takatak Se Paise Kaise Kamaye 2024

MX Takatak के माध्यम से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं और उन सभी तरीकों को नीचे निम्न प्रकार से वर्णन किया गया है। यदि आप ध्यान पूर्वक नीचे दिए हुए तरीकों को पढ़ लेंगे, तो आप बहुत अच्छी तरह से समझ जाएंगे कि एमएस टकाटक से पैसे कैसे कमाए? और फिर आप काफी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं,

पर MX Takatak App के माध्यम से पैसा कमाने के तरीकों के बारे में बताने से पहले हम आपको यह बता दें कि MX Takatak App के माध्यम से पैसे कमाने के लिए आपको अच्छे से मेहनत करके वीडियो क्रिएट करना पड़ेगा और जब आपका वीडियो वायरल होने लगेगा, तब आप अच्छे खासे पैसे कमा पाएंगे,

तो आइए अब हम आपको बताते हैं कि MX Takatak से पैसे कमाने के तरीके कौन-कौन से हैं अर्थात आपको MX Takatak से पैसे कमाने के लिए क्या करना पड़ेगा? और आप किन तरीकों के माध्यम से कितना पैसा कमा सकते हैं?

#1. Invite करके MX Takatak Se Paise Kamaye

MX Takatak के माध्यम से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका आया है कि आप इस ऐप को रेफर करे, जब आप इस ऐप को रेफर करेंगे, तो आपके रेफर किए हुए लिंक के माध्यम से वह व्यक्ति आप डाउनलोड करके अकाउंट क्रिएट करेगा तो आपको पैसे प्राप्त होंगे और आपको प्रत्येक रेफर पर कम से कम ₹50 प्राप्त हो सकते हैं।

अगर आप MX Takatak के द्वारा वीडियो बनाकर पैसे नहीं कमाना चाहते हैं, तो यह तारीका आपके लिए काफी बहुत आसान रहेगा और आप जितना रेफर कर पाएंगे, आप उतना पैसा कमा पाएंगे और इस काम में आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करना पड़ेगा, तो इस प्रकार से आप MX Takatak से पैसे कमा सकते हैं।

#2. Affiliate Marketing के द्वारा MX Takatak से पैसे कमाए

MX Takatak से पैसे कमाने के लिए आप Affiliate Marketing की प्रक्रिया बना सकते हैं। इस Affiliate Marketing की प्रक्रिया के माध्यम से पैसे कमाने के लिए आपको Flipkart Amazon godaddy Myntra eBay जैसे eCommerce website के माध्यम से जुड़कर Affiliate Account Create करना पड़ेगा।

Affiliate Account Create करने के पश्चात आपको इन वेबसाइट के माध्यम से प्रोडक्ट का एक Affiliate Link Generate करना है और फिर उस लिंक को MX Takatak App के माध्यम से शेयर कर देना है जब कोई व्यक्ति आपके शेयर किए हुए लिंक के माध्यम से प्रोडक्ट खरीदेगा, तो आपको परसेंटेज के रूप में कुछ कमीशन प्राप्त होगा,

तो इस प्रकार से आप MX Takatak के माध्यम से Affiliate Marketing का काम करके पैसे कमा सकते हैं और आप जितना चाहे उतना प्रोडक्ट सेल कर के पैसे कमा पाएंगे, पर इसके लिए आपका MX Takatak Account अच्छे से ग्रो होना चाहिए, ताकि आपको Product Sell करने में किसी प्रकार की दिक्कत है।

#3. अपना Product Sell करके MX Takatak से पैसे कमाए

यदि आप किस प्रकार के प्रोडक्ट का निर्माण करते हैं और उसे ऑफलाइन सेल करते हैं, तो आप उस प्रोडक्ट को MX Takatak के माध्यम से ऑनलाइन सेल करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं यदि आपके पास किसी प्रकार का दुकान है जिसमें आप ऑनलाइन प्रोडक्ट सेलिंग कर सकते हैं, तो अपने दुकान का भी प्रोडक्ट भेजकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

बस इसके लिए आपके पास फॉलोअर्स अच्छे खासे होने चाहिए। आपके पास जितने ज्यादा फॉलोअर्स होंगे, आप का प्रोडक्ट उतना ही ज्यादा बिकने का चांस रहेगा और आप उतना ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं, तो इस प्रकार से आप अपना प्रोडक्ट सेल करके MX Takatak से पैसे कमा सकते हैं।

#4. Account Promote करके MX Takatak Se Paise Kamaye

यदि आपके MX Takatak App पर Followers की संख्या ज्यादा मात्रा में है, तो आप Account Promote का काम करके पैसा कमा सकते हैं। साधारण रूप से समझाया जाए तो जिस तरह से आप MX Takatak के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं ठीक उसी प्रकार से बहुत सारे ऐसे व्यक्ति हैं, जो MX Takatak के द्वारा पैसा कमाना चाहते हैं,

जिसके लिए काफी लोग पैसे देकर अपने अकाउंट को प्रमोट करवाते हैं, उस स्थिति में आप अकाउंट प्रमोट करने के बदले पैसे चार्ज कर सकते हैं और किसी दूसरे व्यक्ति का अकाउंट प्रमोट करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपके MX Takatak Account फेमस होना चाहिए।

#5. Collaboration करके MX Takatak Se Paise Kamaye

आप MX Takatak App पर Collaboration का काम करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। Collaboration के काम में आपको किसी छोटे-मोटे क्रिएटर के साथ वीडियो क्रिएट करना रहेगा, जिसके लिए आप उनसे पैसे चार्ज कर सकते हैं। MX Takatak के माध्यम से Collaboration का काम करके पैसे कमाने का काफी अच्छा तरीका है।

इस काम में आप के साथ छोटे-मोटे क्रिएटर खुद जुड़ना चाहेंगे, क्योंकि उनको अपने वाल्वर की संख्या बढ़ाने रहती है ताकि वह अच्छा खासा पैसा कमा सकें, तो आप अपने प्रोफाइल में किसी ऐसे आईडी दर्ज कर दें, जिससे वह व्यक्ति आपसे संपर्क कर सकें और आप Collaboration का काम करके अच्छा पैसा कमा सकें।

#6. Sponsorship के द्वारा MX Takatak Se Paise Kamaye

अगर आप चाहे, तो MX Takatak App के माध्यम से Sponsorship का काम करके पैसा कमा सकते हैं। Sponsorship के काम में आपको किसी कंपनी का प्रोडक्ट का प्रमोशन करना रहेगा या फिर बहुत सारे ऐसे आप के मालिक होते हैं, जो अपने ऐप का प्रमोशन कराने के लिए पैसे देते हैं, तो आप उनके प्रोडक्ट का प्रमोशन करके पैसा कमा सकते हैं,

लेकिन इस काम के लिए भी आपको ज्यादा मात्रा में Followers इकट्ठा करना पड़ेगा और अच्छे कंटेंट बनाकर पोस्ट करने रहेंगे, तभी आपसे कंपनियां संपर्क करेंगे और तब आप Sponsorship से का काम करके पैसे कमा पाएंगे।

#7. Blog पर ट्रैफिक भेजकर MX Takatak Se Paise Kamaye

आप MX Takatak App के माध्यम से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक भेजकर पैसा कमा सकते हैं मान लीजिए कि यदि आप किसी प्रकार का ऐसा वीडियो बना रहे हैं, जिस से संबंधित आप किसी प्रकार का ब्लॉक भी लिखे हैं, तो आप कुछ ब्लॉक का लिंक वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दे सकते हैं।

इसके बाद जब लोग आपके दिए हुए लिंक पर क्लिक करेंगे, तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा और इस प्रकार से आप MX Takatak App के माध्यम से ब्लॉग पर ट्रैफिक भेजकर अच्छा पैसा कमा पाएंगे। MX Takatak App से पैसे कमाने का यह भी काफी बेस्ट तरीका है।

#8. YouTube पर ट्रैफिक भेजकर MX Takatak Se Paise Kamaye

अगर आप एक YouTube Video Creator है, MX Takatak App के माध्यम से YouTube पर ट्रैफिक भेजकर पैसा कमा सकते हैं, क्योंकि आपको यह बहुत अच्छी तरह से पता है कि MX Takatak App एक Short Video Making Platfrom है और जब ऐसे टॉपिक के ऊपर विशेष जानकारी देंगे तो आप साल वीडियो में सभी चीजें कवर नहीं कर पाएंगे,

तो आप इस स्थिति में किसी टॉपिक पर छोटी सी शॉर्ट वीडियो बनाकर पोस्ट करते समय आप यह कह सकते हैं कि इससे संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए यूट्यूब चैनल पर विजिट कर सकते हैं और आप उसका लिंक दे दे। इस प्रकार से आप YouTube पर ट्रैफिक भेजकर MX Takatak App से पैसे कमा सकते हैं।

MX Takatak App Se Paise Kaise Kamaye (Watch Video)

MX Takatak App Download Latest Version

MX Takatak App को आप काफी आसानी से एक क्लिक में Google Play Store के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए आप नीचे दिए हुए निम्न प्रोसेस को फॉलो करें, फिर आप काफी आसानी से समझ जाएंगे कि MX Takatak App Download कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन ओपन करके Google Play Store में चले जाना है।
  • इसके बाद वहां पर आपको सर्च बार का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • सर्च बार के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात MX Takatak App लिखकर सर्च करें।
  • इतनी प्रक्रिया पूर्ण कर लेने के पश्चात MX Takatak App दिखाई देगा और साथ में इंस्टॉल का ऑप्शन मिलेगा, तो आप इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद MX Takatak App डाउनलोड होकर आपके मोबाइल स्क्रीन चला आएगा
  • इतनी प्रक्रिया के बाद आप इस ऐप में अकाउंट क्रिएट करके इस ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं।

MX Takatak Me Account Kaise Banaye

जब आप Google Play Store के माध्यम से MX Takatak App को डाउनलोड कर लेंगे, तब आप नीचे दिए हुए निम्न स्टेप को फॉलो करके MX Takatak में अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं, तो आइए बताते हैं कि MX Takatak में Account कैसे बनाएं?

  • सर्वप्रथम आपको MX Takatak App Open कर लेना है।
  • MX Takatak App Open करने के पश्चात Category Choose करना है।
  • इसके आपको Login का ऑप्शन मिलेगा, जिसमें आप facebook, Google और Phone Number के माध्यम से अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं, तो आप कोई भी एक ऑप्शन सेलेक्ट कर ले।
  • यदि आप मोबाइल नंबर के माध्यम से अकाउंट क्रिएट करना चाहते हैं, तो आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके सेंड OTP पर क्लिक करें?
  • इसके बाद आप प्राप्त OTP को दर्ज करके मोबाइल नंबर वेरीफाई कर ले।
  • इसके बाद आप पूछी हुए जानकारी जैसे Name, Gender और Date of Birth दर्ज कर दे।
  • इतनी प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के पश्चात आप सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना अकाउंट क्रिएट कर ले।

MX Takatak Login

MX Takatak App में Login की प्रक्रिया अकाउंट बनाने की प्रक्रिया कि जैसे ही बिल्कुल साधारण है, तो हम आपको बता दें कि आप जिस आईडी के माध्यम से MX Takatak में अकाउंट किए रहेंगे, उसी के माध्यम से आप लॉगइन कर सकते हैं।

मान लीजिए कि आप मोबाइल नंबर के माध्यम से अपना अकाउंट के लिए किए हैं तो आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके वोट भी प्राप्त करें और OTP दर्ज करने के पश्चात MX Takatak में Login कर सकते हैं।

अधिक पैसे कमाने के लिए इसे पढ़ें:-

MX Takatak Se Paise Kaise Kamaye Related FAQs

हमने आपको इस लेख के माध्यम से MX Takatak Se Paise Kaise Kamaye? के बारे में जरूरी जानकारी देने की पूरी कोशिश किया है फिर भी यदि आपको किसी प्रकार का संदेह है, तो आप नीचे दिए हुए सवाल और उनके जवाब को पढ़कर अपने संदेह को दूर कर सकते हैं।

प्रश्न 1. MX Takatak पर कितने फॉलोअर्स पर पैसे मिलते हैं?

MX Takatak के माध्यम से पैसे कमाने के लिए फॉलोअर्स निर्भर नहीं करता है यदि आपके फॉलोअर्स की संख्या 100 है, तो आप उन्हें कुछ एप रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं, जिनके द्वारा रेफर से पैसे प्राप्त होते हैं और यदि आपके फॉलोअर्स की संख्या 10000 से अधिक हो जाती है, तो आप काफी आसानी से Sponsorship, Promotion जैसे का काम करके पैसे कमा सकते हैं।

प्रश्न 2. MX TakaTak कौन सा देश का ऐप है?

MX TakaTak एक एक भारतीय एप्लीकेशन है, जिसे MX Media & Entertainment के द्वारा बनाया गया है और यह आप आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा जिसे आप आप ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं तथा पहले इसकी सुविधा एमएक्स प्लेयर ऐप में दी जाती थी।

प्रश्न 3. क्या मैं MX TakaTak से कमा सकता हूं?

जी हां, दोस्तों आप MX TakaTak App के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको पर दिए हुए प्रोसेस को फॉलो करें और सबसे पहले आप अपने काम को बेहतर बनाने की कोशिश करें अच्छे-अच्छे पोस्ट करें, ताकि आपको इन सभी तरीकों के माध्यम से पैसे कमाने में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो।

हेलो दोस्तों, मेरा नाम अंकित गुप्ता है और मैं इस ब्लॉग PaiseKaiseKamaye.org का संस्थापक हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Online Paise Kaise Kamaye, Real Paise Kamane Wala Apps आदि के बारे में जानकारी साझा की जाती है।

Leave a Comment

x