My11Circle se paise Kaise Kamaye 2024: हेलो दोस्तों, क्या आप यह जानना चाहते हैं कि my11circle से पैसा कैसे कमाए? तो आप इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ सकते हैं क्योंकि इस लेख में हमने My11 circle से पैसे कमाने के कुछ बेहतरीन तरीके बताए हुए हैं।
My11Circle पैसे कमाने का एक ऐसा जरिया है, जिसके माध्यम से अपनी गरीबी या फिर आर्थिक स्थिति को काफी कम समय में सुधार सकते हैं इस ऐप के माध्यम से आप रातों-रात लखपति बन सकते हैं और यदि आपने इस ऐप पर सावधानीपूर्वक गेम नहीं खेला तो आप कंगाल भी हो सकते है।
इसके अतिरिक्त इस लेख में हमने My11circle se paise Kaise Kamaye? के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ My11circle से जुड़े कुछ अन्य सवाल जवाब को भी विस्तारपूर्वक साझा किए हुए हैं, तो आप इस लेख को पढ़कर IPL में My11 circle से पैसे कैसे कमाए? के बारे में जानने के साथ बहुत कुछ जान सकते हैं,
तो आइए अब हम आपको बताते हैं कि IPL 2024 में My11circle se paise Kaise Kamaye? पर इससे पहले हम आपको यह बता देते हैं कि My 11 Circle kya hai? इसके बाद हम आपक My11circle से पैसे कमाने के बेस्ट तरीके क्या है? इसके बारे में जानकारी देंगे।
My11Circle kya hai
My 11 Circle एक Android Fantasy Gaming Application है, जिसके माध्यम से आप खुद की अपनी एक Cricket, Football, Kabaddi तथा Basketball Game की टीम बनाकर contents join कर सकते हैं और my11 circle एप के माध्यम से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं मुख्य इस ऐप का निर्माण पैसे कमाने के लिए ही किया गया है।
फिलहाल वर्तमान समय में My11 Circle के Brand Ambassador मोहम्मद सिराज है और इस ऐप का प्रचार प्रसार करने वाले क्रिकेटर सौरभ गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, शुभम गिल तथा ऋतुराज गायकवाड तथा यह भी इस My11 Circle के Brand Ambassador है। my11 circle App को वर्ष 2019 में launch किया है।
इस ऐप को आप Google Play Store के माध्यम से डाउनलोड नहीं कर सकते हैं क्योंकि यह ऐप Google Play Store के नियमों का उल्लंघन करता है। यह ऐप आपको Google Chrome पर काफी आसानी से मिल जाएंगे, इसके बाद इस ऐप में आप अपना account create करके काफी आसानी से fantasy game आनंद ले सकते हैं।
Disclaimer – इस लेख में दिए गए गेम एप्प में वित्तीय जोख़िम शामिल है और इनकी आदत लग सकती है कृपया अपनी जिम्मेदारी से ही खेलें।
My11Circle Se Paise Kaise Kamaye 2024
हमने आपको फिलहाल अभी ऊपर My11 Circle kya hai? के बारे में बताया है और उसमें हमने आपको यह भी विशेष रूप से बताया है कि आप Cricket, Football, Basketball तथा Kabaddi के Game में खुद का अपना team तैयार कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं,
पर इसके अतिरिक्त My11 Circle से पैसे कमाने के और भी तरीके हैं, जिसे विस्तार पूर्वक नीचे बताया गया है। My11 Circle के माध्यम से आप काफी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, बस आपको Cricket, Football, Basketball तथा Kabaddi इन चारों Game तथा इनके players के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त होना चाहिए।
इसके अतिरिक्त, यदि आप इनमें से केवल एक ही Game और उसके players के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं, तभी आप My11 Circle App के माध्यम से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, तो आइए हम आपको यह बताते हैं कि My11 Circle App के माध्यम से पैसे कमाने के कौन-कौन से तरीके हैं?
#1. Cricket Team बनाकर My11 Circle Se Paise Kamaye
My11 Circle App के माध्यम से सबसे पहला और सबसे आसान तरीका यही है कि आप My11 Circle App में Cricket Team तैयार करें और अपने मनपसंद बजट के अनुसार contents join करें। Cricket Team बनाकर पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका इसलिए है, क्योंकि भारत के ज्यादातर लोगों को Cricket Game बहुत ही अच्छा लगता है।
इसके अतिरिक्त भारत का लोगों को ना केवल Cricket Game अच्छा ही लगता है, बल्कि Cricket Game के बारे में अच्छे जानकारी भी रखते हैं। यदि आप भी उनमें से एक है, तो आप My11 Circle App में Cricket Team बनाकर काफी आसानी से अच्छा पैसा कमा सकते हैं। बस आपकी टीम मजेदार और दावेदार होनी चाहिए।
My11 Circle App में Cricket Team बनाने करने के लिए आपको केवल My11 Circle App open करना है, इसके बाद आपको वह सभी match दिखाई जो आने वाले कुछ ही दिनों या घंटों में होने वाले होंगे, तो आप अपने अनुसार कोई match select करके दोनो टीम के players को मिलाकर Cricket Team बना सकते हैं।
Cricket Team तैयार करने के पश्चात पैसे पेमेंट करके कोई contents join कर लेना है। इसके बाद जब गेम की शुरुआत होगी, तब आपके बनाए हुए टीम के अनुसार आपको रैंक प्राप्त होगा और उसी rank के अनुसार आपको पैसे प्राप्त होंगे, तो इस प्रकार से आप Cricket Team तैयार करके My11 Circle App के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं।
#2. Football Team बनाकर My11 Circle Se Paise Kamaye
My11 Circle App के माध्यम से पैसे कमाने का दूसरा तरीका यह है कि आप Football Team Create करें, बस इसके लिए आपको Football Game तथा Football Game के Players के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त होना चाहिए। इससे आप काफी अच्छी और मजबूत टीम तैयार कर सकते हैं।
जब आप My11 Circle App में Football Team Create कर लेंगे, तब आपको केवल Game में participate करने के लिए पैसे payment करने रहेंगे, तो आप पैसे payment करके काफी आसानी से Game में हिस्सा ले सकते हैं और Create किए हुए Football Team के अच्छे खासे Rank प्राप्त हो जाने के पश्चात rank के अनुसार पैसे कमा सकते हैं।
My11 Circle App में Football Team Create करने के लिए सबसे पहले आपको My11 Circle App Open करना है, इसके पश्चात वहां पर आपको Home page पर ही Football का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर आप क्लिक करके आने वाले समय में होने वाले matches को ध्यान में रखकर Football Team Create कर सकते हैं।
#3. Kabaddi Team बनाकर My11 Circle Se Paise Kamaye
आप My11 Circle App में केवल Football तथा Cricket Team बनाकर ही पैसे नहीं कमा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, यदि आपको Kabaddi Game के बारे में जानकारी प्राप्त है और आप Kabaddi Game के Players के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं, तो आप Kabaddi Team Create करके My11 Circle App से पैसे कमा सकते हैं।
Kabaddi Team Create करने के लिए सबसे पहले आपको My11 Circle App Open करना है, इसके पश्चात आपको Kabaddi वाले option में चले जाना है, वहां से आप होने वाले match के बारे में जानकारी प्राप्त करके दोनों team से players को मिलाकर काफी अच्छी खासी Kabaddi Team तैयार कर सकते हैं।
Kabaddi Team तैयार करने के पश्चात आपको केवल अपने बजट के अनुसार पैसे payment करने हैं, जिससे आप आसानी से Contest Join हो जाएंगे, इसके पश्चात game शुरुआत हो जाने पर आपको points मिलने लगेंगे और जब गेम की समाप्ति हो जाएगी, तब आपको एक रैंक प्राप्त होगा और उसी rank के अनुसार आपको पैसा प्राप्त होंगे।
#4. Basketball Team बनाकर My11 Circle Se Paise Kamaye
My11 Circle App के माध्यम से केवल वही व्यक्ति पैसे नहीं कमा सकते हैं, जिनको Football, Kabaddi तथा Cricket के बारे में जानकारी प्राप्त है, इसके अलावा यदि आपको Basketball Game तथा इसके players के बारे में जानकारी प्राप्त है, तो आप भी My11 Circle App के माध्यम से अच्छा कहां से पैसे कमा सकते हैं।
इसमें भी आपको केवल Basketball Team Create करना है और contest join कर लेना है और यदि आप अपने Team में किसी प्रकार का बदलाव करना चाहते हैं, तो Game की शुरुआत होने से पहले काफी आसानी से बिना किसी समस्या के अपने बनाए हुए team में बदलाव कर सकते हैं।
Basketball Team Create करने के लिए सबसे पहले आपको My11 Circle App open करना और इसके बाद आपको Home Page पर ही Basketball का option दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना है और अपने जानकारी के माध्यम से Basketball Team Create कर लेना है।
#5. Refer करके My11 Circle Se Paise Kamaye
Refer, My11 Circle App के माध्यम से पैसे कमाने का एक best option है, यदि आप इस My11 Circle App को refer करते हैं, तो आपको प्रत्येक refer पर ₹551 बोनस के रूप में प्राप्त होंगे और आप इन पैसों को गेम खेलने में इस्तेमाल कर सकते हैं और वैसे, Refer Price समय-समय पर बदलता रहता है।
My11 Circle App, Refer करने के लिए आपको My11 Circle App Open करना है, इसके पश्चात आपको इसके Home Page पर सबसे नीचे तीसरे नंबर पर refer and earn का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर आपको click करना है, इसके बाद आप वहां से WhatsApp या अन्य किसी माध्यम से My11 Circle App, Refer कर सकते हैं।
जब आप इस My11 Circle App को Refer कर देंगे, तब उस व्यक्ति को (जिसे आप refer किए रहेंगे) आपके share किए हुए लिंक के माध्यम से My11 Circle App को डाउनलोड करना है और account create करना है, इसके बाद आपको बोनस के रूप में ₹551 प्राप्त हो जाएंगे।
Navi App Se Paise Kaise Kamaye (रोज रु500)
#6. दूसरे व्यक्ति का Team Create करके My11 Circle Se Paise Kamaye
बहुत सारे ऐसे व्यक्ति होते हैं, जो Fantasy Gaming Application के माध्यम से पैसे कमाने कमाना चाहते हैं, पर उन्हें Team Create करने नहीं आता है। यदि आप उनके लिए Team Create करते हैं, तो आप काफी आसानी से Team Create करने के बदले fees charge कर सकते हैं या कमीशन के रूप में पैसा प्राप्त कर सकते हैं।
इसके लिए बस आपको social media platform का इस्तेमाल करके आपको उन ग्राहकों तक पहुंचना पड़ेगा, जो किसी दूसरे व्यक्ति से Team Create करवाते हैं या फिर करवाना चाहते हैं, तो इसके बाद आप काफी आसानी से उनके लिए Team Create करके पैसा कमा सकते हैं।
#7. Account Create करके My11 Circle Se Paise Kamaye
जब आप my11 circle App में अपना एक Account Create करेंगे, तब आपको Account Create करने के बदले ₹1500 का Sign Up Bonus प्राप्त होगा और इस प्राप्त पैसे को भी आप refer के माध्यम से प्राप्त पैसों की तरह अपने bank account में transfer नहीं कर सकते हैं, इसे आप केवल गेम खेलने में इस्तेमाल कर सकते हैं।
वैसे भी इस ऐप के माध्यम से पैसे कमाने के लिए आपको इस ऐप में Account Create करना पड़ेगा, तो काफी आसानी से वह आपके My11 Circle App में उपस्थित Wallet एकत्रित हो जाएगा, इसके बाद आप आसानी से उस पैसे को गेम खेलने में इस्तेमाल कर सकते हैं, तो इस प्रकार से आप My11 Circle App के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं।
#8. Carrom board खेलकर My11 Circle Se Paise Kamaye
My11 Circle App में आपको Carrom board खेलने का अवसर मिल जाएगा, जिसमें आप अपने अनुसार कोई दी हुई राशि के अनुसार Game में participate कर सकते हैं, इसके बाद आप Carrom board खेलकर My11 Circle App से पैसा कमा सकते हैं।
अगर किसी व्यक्ति को team create करके तथा refer के माध्यम से पैसा कमाने की इच्छा नहीं है, तो वह व्यक्ति Carrom board खेल सकता है, पर Carrom board Game में जीतने के लिए आपको पूरी तरह से expert होना पड़ेगा। expert होने के लिए आप practice वाले ऑप्शन में जाकर practice कर सकते हैं।
पैसे कमाने के लिए इसे भी पढ़ें:-
- ड्रीम 11 में टीम बनाकर लाखों रूपये कैसे कमाए
- आईपीएल से पैसे कमाने वाला fantasy ऐप
- गेम खेल कर रोज रु 500 कैसे कमाए
My11Circle App Download Kaise Kare
हमने आपको पहले ही इस बात की जानकारी दी है कि आपको My11Circle App Download करने के लिए किसी browser जैसे Google Chrome इस्तेमाल करना पड़ेगा, तो यह ऐप काफी आसानी से Download हो जाएगा।
इस ऐप को डाउनलोड करने का Process बहुत ही साधारण है, जिसे हमने नीचे क्रमानुसार बताए हुए हैं, तो आप नीचे दिए हुए निम्न स्टेप को फॉलो करके काफी आसानी से My11Circle App Download कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको अपना Smartphone Open कर लेना है।
- Smartphone Open करने के पश्चात आपको Google Chrome में चले जाना है।
- Google Chrome में जाने के पश्चात search bar वाले option में जाकर My11 Circle App लिखकर सर्च करना है।
- Search करने के पश्चात आपको My11 Circle App के Official Website पर विजिट करना है। यदि आप चाहें तो यहां क्लिक करके My11 Circle App के Official Website पर Visit कर सकते हैं।
- My11Circle App के Official Website पर Visit करने के पश्चात आपको आपके mobile screen पर सबसे नीचे Download का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- Download के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात My11 Circle App Download होने लगेगा।
- इसके बात आप इस ऐप को Unknown source का permission देना है, इसके install के option पर क्लिक करना है।
- Install के Option पर क्लिक करने के पश्चात यह App Install होने लगेगा और फिर जा आप आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
My11Circle me Paise Kaise Add Kare
जब इस My11 Circle App में team बनाने के पश्चात Contest join करना रहता है, तो जब तक आप इस ऐप में अपने तरफ से कुछ पैसे ऐड नहीं करेंगे, तब तक आप My11 Circle App में उपस्थित किसी भी Contest में join नहीं हो सकते हैं, इसलिए हमने My11 Circle me Paise Kaise Add Kare? के बारे में नीचे विस्तार पूर्वक वर्णन किया है।
- सबसे पहले आपको अपने Smartphone में My11 Circle App Open करना है।
- My11 Circle App Open करने के पश्चात इसके homepage पर सबसे ऊपर दाएं तरफ आपको एक add cash का option दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
- Add Cash के Option पर क्लिक करने के पश्चात आपको फिर से एक add cash का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- इसके पश्चात आपको उतना amount add करना है, जितना आप add करना चाहते हैं आप इसमें कम से कम ₹50 पैसे ऐड कर सकते हैं।
- Amount दर्ज करने के पश्चात आपको Next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- Next पर क्लिक करने के पश्चात आपको paise payment करने के ऑप्शन मिलेंगे, तो आप अपने अनुसार कोई एक ऑप्शन सेलेक्ट कर ले।
- ऑप्शन सेलेक्ट करने के पश्चात आपको पैसे पेमेंट कर देना, तब काफी आसानी से My11 Circle App मैं पैसे ऐड हो जाएंगे।
My11 Circle se Paise Kaise Nikale
My11 Circle App के माध्यम से पैसे निकालना बहुत ही आसान है, इसके लिए भी हमने नीचे निम्न प्रकार से वर्णन किया है। आप उन process को फॉलो करके काफी आसानी से My11 Circle से पैसे निकाल सकते हैं।
- सबसे पहले आपको अपना My11 Circle App open करना है।
- ओपन करने के पश्चात आपको my wallet वाले option में चले जाना है या फिर आप चाहे, तो add cash के option पर क्लिक करके my wallet वाले option में जा सकते हैं।
- इसके बाद वहां पर आपको winning amount दिखाई देगा और उसी के सामने आपको withdrawal का ऑप्शन मिल जाएगा, तो आप उस पर क्लिक करें।
- Withdrawal के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपको जीती हुई राशि के अनुसार amount दर्ज करना है।
- इसके आप इस ऐप के माध्यम से जीते हुए पैसे काफी आसानी से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
Conclusion
आज हमने आपको इस लेख के माध्यम से My11 Circle से पैसे कैसे कमाए (My11 Circle Se Paise Kaise Kamaye)? के बारे में जानकारी देने की कोशिश की है हम उम्मीद करते हैं कि आपको My11 Circle के माध्यम से पैसे कमाने के बारे में विशेष जानकारी प्राप्त हुई होगी और आपको कभी भी लगता इस टाइप के माध्यम से पैसे कमाने में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो।
इसके अतिरिक्त हम आपको यह विशेष रूप से जानकारी दे दे कि इस ऐप के माध्यम से पैसे कमाने में आपको नुकसान हो सकता है अर्थात इस ऐप के माध्यम से गेम खेलने की आदत लग सकती है और आप आर्थिक रूप से कमजोर हो सकते हैं, इसलिए आपको सावधानीपूर्वक विचार करके इस ऐप को इस्तेमाल करना चाहिए।
प्रश्न 1. My11 Circle पर मैं अपना बोनस कैश कैसे प्राप्त करूं?
My11 Circle App में आपको जो भी बोनस प्राप्त होगा, उसे आप अपने Bank Account में Transfer नहीं कर सकते हैं। आप बोनस को केवल गेम खेलने में इस्तेमाल कर सकते हैं अर्थात जब आप contest Join करेंगे, तब आप उस पैसे का इस्तेमाल कर सकते हैं। My11 Circle मे आप वही पैसे प्राप्त करेंगे, जिसे आप जीतेंगे।
प्रश्न 2. क्या हम My11 Circle में पैसा जीत सकते हैं?
जी हां, आप My11 Circle के माध्यम से पैसे जीत सकते हैं बस आपको अच्छी तरीके से एक अच्छा सा team create करना रहेगा इसके बाद आपको आपके team के अनुसार आपको रैंक प्राप्त होगा और इसके बाद आपको रैंक के अनुसार पैसे प्राप्त होंगे, जिसके लिए एक अच्छी टीम तैयार करना बहुत ही आवश्यक है।
प्रश्न 3. My11Circle से पैसे निकालने में कितना समय लगता है?
यदि आप Bank Account Number और IFSC Code का इस्तेमाल करके पैसे निकालेंगे, तो 1 से 3 दिन का समय लगेगा और यदि आप credit card का इस्तेमाल करके My11 Circle के माध्यम से पैसा निकालेंगे, तो लगभग 5 से 7 दिन का समय लग सकता है।
प्रश्न 4. My11 Circle से पैसे कैसे निकालते हैं?
My11 Circle के माध्यम से पैसा निकालने के लिए आप Bank Account Number तथा IFSC Code का इस्तेमाल कर सकते हैं और यदि आप चाहें, तो credit card के माध्यम से भी पैसे निकाल सकते हैं।