Join Our WhatsApp Group!

MPL App Se Paise Kaise Kamaye (4 बेस्ट तरीके) गेम खेलकर एमपीएल ऐप से पैसे कैसे कमाए

5/5 - (6 votes)

MPL App Se Paise Kaise Kamaye 2024: हेलो दोस्तों, आज के वर्तमान समय में ज्यादातर लोग मोबाइल पर समय बिता कर अपना वक्त खराब कर देते हैं और साथ में उन्हें कुछ हासिल भी नहीं होता है, तो हम आपको बता दें कि आपको इस लेख के माध्यम से एक ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप मोबाइल पर थोड़ा सा वक्त लेकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

साधारण रूप में बताया जाए तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से एमपीएल एप से पैसे कैसे कमाए (MPL App se paise Kaise Kamaye) के बारे में बताएंगे। यदि आप इस लेख को पर थोड़ा सा वक्त देते हैं, तो आप मनोरंजन करने के साथ-साथ कुछ पैसे भी कमा सकते हैं, जिससे आप अपने खर्चे काफी आसानी से मैनेज कर सकते हैं।

MPL App Se Paise Kaise Kamaye (4 बेस्ट तरीके) गेम खेलकर एमपीएल ऐप से पैसे कैसे कमाए

इसके अतिरिक्त, आपको इस लेख के माध्यम से यह भी बताया जाएगा कि MPL App Download Kaise Kare? MPL App Me Account Create Kaise Kare? इसके साथ साथ आपको MPL App से संबंधित और भी जानकारी प्राप्त हो सकती हैं, तो आप इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़कर MPL App से पैसे कमाने के बारे में जान सकते हैं।

तो आइए सबसे पहले हम आपको यह बताते हैं कि एमपीएल एप क्या है (MPL Kya Hai)? इसके बाद हम आपको एमपीएल एप से पैसे कैसे कमाए (MPL App Se Paise Kaise Kamaye) के बारे में बताने के साथ-साथ और भी अन्य जानकारी देंगे।

MPL Kya Hai | एमपीएल ऐप क्या है

Mobile Premier League यानी MPL एक Android Gaming Application है, जिसके माध्यम से आप Ludo, Carrom, Teen Patti Game, Bubble Shooter, Range Road, Fruit Slice, Poll, Chess, Ice jumped तथा Fantasy Cricket Game जैसे और भी बहुत सारे गेम खेलकर काफी आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

MPL App Se Paise Kaise Kamaye (4 बेस्ट तरीके) गेम खेलकर एमपीएल ऐप से पैसे कैसे कमाए

यह MPL App बहुत ही प्रसिद्ध Gaming Application है। इस ऐप को डाउनलोड करने वाले व्यक्तियों की संख्या लगभग 80 मिलियन से ज्यादा है और इस ऐप के माध्यम से आपको प्रत्येक दिन 25 करोड़ रुपए कमाने का मौका प्राप्त हो सकता है और इस ऐप से अपने कमाए हुए पैसे को Direct अपने Bank Account में Transfer कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त इस ऐप के माध्यम से पैसे निकालने के लिए आप UPI App जैसे Amazon pay, Paytm app को इस्तेमाल कर सकते हैं तथा इस ऐप में आपको सप्ताह के प्रत्येक दिन 24 घंटे Customer Care का Support मिल जाएगा, जिसके माध्यम से आप इस ऐप से संबंधित समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

MPL App Se Paise Kaise Kamaye (4 बेस्ट तरीके) गेम खेलकर एमपीएल ऐप से पैसे कैसे कमाए

इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें आपको नए नए offer मिलते रहेंगे और आप इस ऐप के माध्यम से कम से कम 3 रुपया भी अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। इस MPL App को इस्तेमाल करके पैसे कमाने के लिए आपको Google Chrome के माध्यम से इस ऐप को डाउनलोड करना पड़ेगा।

Disclaimer: यह गेम आदत बनाने वाला या आर्थिक रूप से जोखिम भरा हो सकता है। कृपया जिम्मेदारी से खेलें

MPL App Se Paise Kaise Kamaye 2024

जैसा की अभी हमने आपको ऊपर बताया है कि MPL App एक Gaming App है, जिसके माध्यम से पैसे कमाने के लिए आपको गेम खेलना पड़ेगा, इसके अतिरिक्त इस ऐप के माध्यम से पैसे कमाने के और भी बहुत सारे तरीके हैं,

जिन्हें हम इस लेख में नीचे विशेष रूप से बताए हुए हैं, तो आप नीचे दिए हुए बेस्ट तरीको को पढ़कर MPL App से पैसे कमाने के बारे में जान सकते हैं, तो आइए अब हम आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि MPL App से पैसे कैसे कमाए?

#1. Game खेलकर MPL App से पैसे कमाए

MPL App के माध्यम से पैसे कमाने का सबसे पहला तरीका यह है कि आप इस ऐप को इस्तेमाल करके इस ऐप में उपस्थित गेम खेलें। इस ऐप में आपको 60 से ज्यादा गेम मिल जाएंगे और आपको कुछ ऐसे भी गेम मिलेंगे, जिन्हें अलग-अलग प्रकार के category में बाटा गया है, उनमें से आपको जो भी गेम पसंद आए, उन्हें खेलकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

वैसे, हम आपको फिर एक बार बता दे कि इस ऐप में आपको Fantasy Game, Brain Game, Casual Games, Arcade Games, Sports Games, Card Games, Puzzle Games जैसे गेम खेल सकते हैं और इन गेम को खेलने के लिए आपको अलग-अलग बजट के contents मिल जाएंगे, उसमें से आपको जो भी अच्छा लगे आप उस कंटेंट्स को ज्वाइन कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त इसमें आपको कुछ फ्री कंटेंट्स पर मिल जाएंगे, जिसके माध्यम से आप गेम की प्रैक्टिस कर सकते हैं और जब आपको लगे कि आप गेम खेलने में माहिर हैं, तो आप पैसे वाला कंटेंट ज्वाइन करके गेम खेलकर MPL App के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।

#2. Account Create करके MPL App से पैसे कमाए

जब आप MPL App को इस्तेमाल करके पैसा कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको इस MPL ऐप को डाउनलोड करके अपना अकाउंट क्रिएट करना पड़ेगा, जो एक बहुत ही जरूरी प्रक्रिया है, तो हम आपको बता दें कि आप MPL App में अपना Account Create करके bonus के रूप में कुछ पैसे कमा सकते हैं।

MPL App में Account Create करने पर लगभग ₹75 बोनस के रूप में मिलते हैं, जिसका इस्तेमाल आप केवल गेम खेलने के लिए कर सकते हैं। Account Create करके MPL App के माध्यम से पैसे कमाना बहुत ही साधारण प्रक्रिया है, तो आप इस प्रकार से MPL App के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।

#3. Refer करके MPL App से पैसे कमाए

आपको MPL App में Refer की प्रक्रिया मिल जायेगी। वैसे, आज के वर्तमान समय में ज्यादातर ऐप में Refer का ऑप्शन रहता है, तो ठीक उसी प्रकार इस ऐप में भी आपको Refer की सुविधा मिल जाएगी, तो आप इस ऐप के माध्यम से प्रत्येक रेफर पर ₹75 प्राप्त कमा सकते हैं,

इसके अतिरिक्त Refer किए हुए व्यक्ति के First Deposit पर 5% का Commission प्राप्त कर पाएंगे, तो MPL App के माध्यम से पैसे कमाने के लिए यह बहुत best प्रक्रिया है, तो इस प्रकार से आप MPL App के माध्यम से भी कुछ पैसे कमा सकते हैं।

#4. Spin करके MPL App से पैसे कमाए

MPL App के माध्यम से पैसे कमाने के लिए आप Spin की प्रक्रिया अपना सकते हैं, यह spin की प्रक्रिया बहुत साधारण होती है। यह कुछ सेकंडो का काम होता है, इस स्पिन की प्रक्रिया में आपको पैसे के साथ-साथ कुछ अन्य उपहार भी मिल सकता है। आपको 24 घंटे में केवल एक बार spin करने को मिलेगा, तो इस प्रकार से आप Spin करके MPL App के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।

Navi App Se Paise Kaise Kamaye (रोज रु500)

MPL App से पैसे कैसे कमाए 2024 (वीडियो देखें)

MPL App Download Kaise Kare

जैसा कि हमने आपको MPL Kya Hai के टॉपिक में ही यह बताया है कि MPL App को Download करने के लिए आपको Google Chrome इस्तेमाल करना पड़ेगा, तो आइए अब हम आपको विस्तार पूर्वक यह बताते हैं कि आप Google Chrome के माध्यम से MPL App कैसे download कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में Google Chrome App ओपन कर लेना है।
  • Google Chrome ओपन करने के पश्चात आपको search का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • Search के Option पर क्लिक करने के पश्चात आपको MPL App लिखकर सर्च करना है।
  • जब आप MPL App लिखकर सर्च करेंगे, तब आपको शुरुआत में ही MPL App की Official Website दिखाई देगी, उस पर क्लिक करना है।
MPL App Se Paise Kaise Kamaye (4 बेस्ट तरीके) गेम खेलकर एमपीएल ऐप से पैसे कैसे कमाए
  • MPL App की Official Website पर चले जाने के पश्चात आपको mobile screen पर सबसे नीचे डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे।
  • जैसे ही आप Download के Option पर क्लिक करेंगे, तब आपको फिर एक बार Download का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • इतनी प्रक्रिया के पश्चात MPL App Download होने लगेगा, MPL App Download होने के पश्चात यह ऐप आपको एक File के रूप में मिलेगी।
  • तब आपको वह File Open कर लेना है, उसके बाद आपको Install का ऑप्शन दिखाई देगा, आप उस पर क्लिक करें।
  • Install के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात MPL App Download होकर आपके मोबाइल में Save हो जाएगा।

MPL App Me Account Create Kaise Kare

MPL App Download करने के पश्चात इस ऐप के माध्यम से पैसे कमाने के लिए आपको केवल Account Create करना रहेगा, जिसे आप काफी आसानी से नीचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करके Account बनाने की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको MPL App ओपन करना है।
  • MPL App ओपन करने पश्चाताप को आपको Register का ऑप्शन मिल जाएगा, उस पर क्लिक करें।
  • Register के Option पर क्लिक करने के पश्चात आपको Mobile Number दर्ज करने का ऑप्शन मिल जाएगा, तो उसमें आप अपना Mobile Number दर्ज कर दे।
  • Mobile Number दर्ज करने के बाद Send OTP पर क्लिक करें।
  • इतनी प्रक्रिया के बाद आपके Mobile Number पर एक OTP प्राप्त होगा, तो आप उस OTP को दर्ज करके verify कर ले, इससे आपका account create हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें:

MPL App Se Paise Kaise Kamaye Related FAQs

प्रश्न 1. एमपीएल से कितने रुपए कमा सकते हैं?

उत्तर :- जब आप MPL App के official website पर जाएंगे, तो आपको जो MPL App का जो पिक्चर दिखाई देगा उस पर आपको यह देखने को मिलेगा कि इस ऐप के माध्यम से आप प्रत्येक दिन 25 करोड़ रुपए कमा सकते हैं, पर शायद आप इतना हार भी सकते हैं, तो एक साधारण रूप में देखा जाए, तो आप इस ऐप के माध्यम से गेम खेलकर जीतते हैं, 1 हजार से 2 हज़ार रुपए आसानी से कमा सकते हैं।

प्रश्न 2. MPL ऐप का मालिक कौन है?

उत्तर :- MPL App के मालिक दो भारतीय व्यक्ति साईं श्रीनिवास और सुभम मल्होत्रा है, इन दोनों व्यक्ति के माध्यम से इस MPL App को बनाया गया और आज के वर्तमान समय में यह बहुत ही प्रसिद्ध Gaming Application है।

प्रश्न 3. एमपीएल खेलने से क्या होता है?

उत्तर :- MPL App को इस्तेमाल करके आप मनोरंजन के लिए गेम खेल सकते हैं या फिर आप चाहे तो इस ऐप के माध्यम से गेम खेल कर पैसे भी कमा सकते हैं, हमने आपके ऊपर इस ऐप के माध्यम से पैसे कमाने के बारे में विस्तार पूर्वक बताया हुआ है।

हेलो दोस्तों, मेरा नाम अंकित गुप्ता है और मैं इस ब्लॉग PaiseKaiseKamaye.org का संस्थापक हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Online Paise Kaise Kamaye, Real Paise Kamane Wala Apps आदि के बारे में जानकारी साझा की जाती है।

Leave a Comment

x