Join Our WhatsApp Group!

Moj App Se Paise Kaise Kamaye (8 बेस्ट तरीके) मौज ऐप से पैसे कैसे कमाए

5/5 - (4 votes)

Moj App Se Paise Kaise Kamaye 2024: हेलो दोस्तों, क्या आप जानना चाहते हैं कि Moj App क्या है और Moj App से पैसे कैसे कमाए, तो आप इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें, क्योंकि इस लेख में आपको Moj App से पैसे कमाने के 8 बेस्ट तरीके बताया गया है।

वैसे, आज के वर्तमान युग में पैसा कितना जरूरी है यह आप बहुत अच्छी तरह से समझते हैं और इसके अतिरिक्त प्रत्येक व्यक्ति को जरूर कभी ना कभी पैसा कमाना पड़ेगा, तो आप इस लेख को पढ़कर काफी आसानी से अपने खर्चे मैनेज कर सकते हैं।

तो आइए अब हम आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि Moj App se Paise Kaise Kamaye? पर इससे पहले हम यह जान लेते हैं कि Moj App kya hai? तब आप काफी आसानी से Moj App से पैसे कैसे कमाए के बारे में समझ सकते हैं।

Moj App क्या है? (Moj App Kya Hai in Hindi)

Moj App एक ऐसा App है, जिसके माध्यम से आप short video create या reels जैसे वीडियो बना सकते हैं। इस ऐप का इस्तेमाल करके आप अधिक से अधिक 60 सेकंड और कम से कम 15 सेकंड का वीडियो क्रिएट कर पाएंगे।

Moj App शॉर्ट वीडियो बनाकर पैसा कमाने के लिए एक best platform है, इस ऐप का निर्माण tik tok app के यूजर को ध्यान में रखकर बनाया गया था और आज के समय में यह प्लेटफार्म काफी तेजी से प्रसिद्ध हो रही है।

Moj App से पैसे कैसे कमाए

Moj App का इस्तेमाल करके आप केवल short video ही नहीं बना सकते हैं, बल्कि आप short video देखकर entertainment भी कर सकते हैं और सबसे बड़ी बात कि पैसे कमाने के लिए यह प्लेटफार्म बहुत ही अच्छा है। तो आइए अब हम आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि मौज ऐप से पैसे कैसे कमाए।

Moj App से पैसे कैसे कमाए (Moj App se Paise Kaise Kamaye)

Moj App से पैसे कमाने के 8 तरीके: Moj App से पैसे कमाने के बहुत सारे ऑप्शन और हम उन सभी तरीकों को नीचे निम्न प्रकार से बताए हुए हैं, लेकिन उन सभी तरीकों के माध्यम से पैसा कमाने के लिए आपको Moj App पर video create करना पड़ेगा।

जब आप वीडियो क्रिएट कर पाएंगे, तो आप काफी आसानी से Moj App से पैसे कमा सकते हैं, तो वीडियो create करके Moj App से पैसे कमाने तरीके नीचे निम्न प्रकार से दिए गए हैं।

1. Video create करके Moj App se Paise Kamaye

जैसा कि यह हमने आपको पहले ही बताया है कि Moj App एक short video create करने वाला App है, तो सबसे आपको इस ऐप के माध्यम से पैसा कमाने के लिए वीडियो क्रिएट करना पड़ेगा।

जब आप Moj App पर short video create करेंगे, तो आपके video पर like, comment और view प्राप्त होगा और उस प्राप्त हुए view के अनुसार आपको पैसे मिलेंगे,

तो इस प्रकार से आप short video create करके video पर view ला सकते हैं और Moj App से पैसे कमा सकते हैं, इसके अतिरिक्त Moj App से पैसा कमाने के तरीके और बहुत सारे हैं, तो आइए उन्हें भी जानते हैं।

2. Affiliate marketing करके Moj App से पैसे कमाए

Moj App से पैसा कमाने का दूसरा सबसे बेस्ट तरीका यह है कि आप Moj App पर Affiliate marketing करें। Affiliate marketing में आपको कुछ प्रोडक्ट या सर्विस बेचना रहेगा, और आपके भेजे हुए प्रोडक्ट या सर्विस के अनुसार आपको पैसे प्राप्त होंगे।

Affiliate marketing करने के लिए आप eBay, Godaddy, Amazon, Flipkart, Myntra, Meesho जैसे अन्य प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इन प्लेटफार्म के माध्यम से जितना ज्यादा product या service sell सेल कर सकते हैं,

उतना ही ज्यादा आप कमीशन के रूप में पैसा कमा सकते हैं पर इसके लिए आपके पास ऑडियंस की संख्या ज्यादा होनी चाहिए, जो आप Moj App पर वीडियो बनाकर इकट्ठा कर सकते हैं।

3. Collaboration करके Moj App se Paise Kamaye

यदि आपके Moj App के account पर followers की संख्या ज्यादा मात्रा में है, तो आप काफी आसानी से अपने से कम followers वाले Moj App users के साथ मिलकर short video create कर सकते हैं

और इस काम के लिए आप उन से पैसे चार्ज कर सकते हैं, आप उन्हीं Moj App users के साथ short video create करे, जो short video create करने के लिए सहमत हों।

वैसे, Collaboration के लिए आप से वो लोग खुद संपर्क करने की कोशिश करेंगे, जो Collaboration करना चाहेंगे, तो आप अपने प्रोफाइल में लोगो से संपर्क करने के लिए Email Id, Mobile Number या आप अपने किसी Social Media Account को mention कर सकते हैं।

4. Brand Promotion करके Moj App से पैसे कमाए

यदि आप चाहें, तो Moj App के माध्यम से Brand Promotion का काम करके अच्छा खान पैसा कमा सकते हैं। Brand Promotion के काम में आपको किसी company का product का प्रचार करना रहेगा, जिसके लिए आप अच्छे खासे पैसे चार्ज कर सकते हैं।

इस काम के लिए आपको किसी company ऑफर प्रदान हो सकता है, लेकिन इसके लिए आपको अपने Moj Account पर followers बढ़ाने पड़ेंगे और इसके लिए आपको ज्यादा से ज्यादा कोशिश करना है कि आपके पास ज्यादा लोग जुड़ सके।

Read More: Navi App Se Paise Kaise Kamaye (रोज रु500)

5. Contest Video के द्वारा Moj App se Paise Kamaye

यदि आप Moj App के माध्यम पैसे कमाना चाहते हैं, तो Contest Video में हिस्सा लेकर पैसे कमा सकते हैं, इसके लिए बस आपको Contest के नियम को ध्यान में रखना पड़ेगा।

यदि आप Contest के नियम को ध्यान में रखकर Video create करेंगे और यदि आप उस Contest में winner बनते है, तो आपको prize के रूप में कुछ पैसे प्राप्त हो सकते हैं।2

इसके अतिरिक्त आपको smart watches, smartphone, TV जैसे अन्य वस्तुओं जीतने का मौका मिल सकता है, तो इस प्रकार से आप Contest Video में participate करके पैसा या इनाम जीत सकते हैं।

6. Link shortener से Moj App se Paise Kamaye

Moj App से पैसे कमाने के लिए आप Link shortener का सकते हैं। बस आपको इस Link shortener के काम URL shorturl, cuttly, zapier जैसे हमने वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Link shortener का काम बहुत ही आसान काम है इसमें बस आपको ऊपर बताये website का इस्तेमाल करके एक लिंक बनाना है। जब आप लिंक बना लेंगे, तो आपको उस बनाए हुए लिंक को Moj App पर share कर देना है।

जब आप link share करेंगे, तो ज्यादा से ज्यादा व्यक्ति शेयर किए हुए लिंक पर क्लिक करेंगे, जिससे उनको प्रचार दिखाई देगा और इस वजह से आप उनसे पैसा कमा पाएंगे, तो इस प्रकार से आप Moj App का इस्तेमाल करके पैसा कमा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें >> 2023 में Koo App से घर बैठे पैसे कमाए (10 बेस्ट तरीके)

7. Product Promotion करके Moj App se Paise Kamaye

यदि आप अपने Moj App Account को अच्छे से grow कर देते हैं अर्थात जब आपके Moj App Account पर followers की संख्या ज्यादा मात्रा में हो जाती है, तो आप काफी आसानी से Product Promotion करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

आप केवल कंपनी के Product Promotion ही नहीं कर सकते है, बल्कि आप खुद के Product का Promotion कर सकते है, लेकिन इसके लिए आपके पास उसकी संख्या ज्यादा होनी चाहिए।

8. Blogging से Moj App se Paise Kamaye

Blogging का काम करके Moj App से पैसे कमाने का एक बेस्ट तरीका है, blog बनाना पड़ेगा और उस blog के link को Moj App के account पर बनाए हुए शॉर्ट वीडियो के साथ share कर सकते हैं।

आप Moj App के account पर उसी प्रकार के वीडियो बनाएं, जिस प्रकार के आपके व्यवसाय पर कंटेंट पोस्ट होता है, तो इस प्रकार से आप काफी आसानी से Blogging करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें >> Dhani App से पैसे कैसे कमाए (15000 से 20000/महीना)

Conclusion

आज हमने आपको इस लेख के माध्यम से Moj App se Paise Kaise Kamaye? के बारे में बताया है, हम उम्मीद करते हैं कि आपको Moj App से पैसे कमाने के तरीके के बारे में पूर्ण रूप से समझ में आ गया होगा और आपको Moj App से पैसे कमाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।

वैसे, Moj App का इस्तेमाल आप बहुत ज्यादा पैसे नहीं कमा पाएंगे। यदि आप अधिक पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप हमारे अन्य आर्टिकल को पढ़े। तब जाकर आप महीने के कुछ अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

हेलो दोस्तों, मेरा नाम अंकित गुप्ता है और मैं इस ब्लॉग PaiseKaiseKamaye.org का संस्थापक हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Online Paise Kaise Kamaye, Real Paise Kamane Wala Apps आदि के बारे में जानकारी साझा की जाती है।

Leave a Comment

x