Photo बेचकर पैसे कैसे कमाए (महीने का 100$ से 500$): आज के समय में Photo खींचना हम सभी को काफी पसंद है।

कितनी interesting thing है ना कि आपका Photo खींचने का शौक ही आपकी कमाई का साधन बन सकता है।

आप अपने Capture किए गए Photos को Photo editing के माध्यम से और भी शानदार बना सकते हैं।

Internet पर ऐसे बहुत से Photo Selling Apps और Websites मौजूद है जहां आप अपने Mobile से खींचे हुए शानदार Photos को बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

अब आपके द्वारा upload किए गए Photos पूरी दुनिया में उस platform पर जितने भी users होंगे सभी को दिखने लगेगा।

फिर जिन्हें भी आपका Photo पसंद आएगा तो वह इसके लिए fixed price ($) Pay करके खरीद लेगा।

Shutterstock Photo Sale करके पैसे कमाने के लिए No.1 Platform है।

Images Bazaar पर Photo Sale करके पैसे कमाए.

Instagram पर Photo sale  करने से आपको यह फायदा मिलेगा की आपको किसी को commission देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। आप जितने भी Price में Photos को Sell करेंगे वह सारा पैसा आपका होगा।

हम आपको यही कहना चाहेंगे कि आप किसी भी एक अच्छे Platform को चुने और उस पर अपना account बनाकर Photo selling का काम शुरू कर दें।