TIKi App Se Paise Kaise Kamaye 2024 (10+ आसान तरीके): हेलो दोस्तों, क्या आप TIki App के बारे में जानते हैं? और यदि आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो इस लेख में शुरू से लेकर अंत तक बने रहे इस लेख के माध्यम से आपको TiKi App Kya Hai? और TIKi App से पैसे कैसे कमाए? के बारे में बेहतरीन जानकारी प्राप्त होगी और आपको इस ऐप द्वारा बेहतरीन से बेहतरीन पैसे कमाने के तरीके बताए जाएंगे।
इसके अतिरिक्त आपको इस ऐप से संबंधित और भी अन्य जानकारी दी जाएगी इसके माध्यम से इस ऐप के बारे में जानना और भी आसान हो जाएगा और आपको इस एप के द्वारा पैसे कमाने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी और यदि आपके पास इस एप से संबंधित किसी प्रकार का सवाल है, तो उसका सभी समाधान इस लेख के माध्यम से किया जा सकता है,
तो सामान्य रूप से हम आपको बता दें कि Tiki एक ऐसा ऐप है, जिसका इस्तेमाल करके आप मनोरंजन करने के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते हैं, तो अब ज्यादा देर न करते हुए, आइए सबसे पहले हम आपको यह बताते हैं कि TiKi App Kya Hai? (Tiki App Download कैसे करे) फिर हम आपको TIKi App Se Paise Kaise Kamaye? के बारे में जानकारी देंगे।
TiKi App Kya Hai in Hindi
TiKi App एक बहुत ही साधारण Short Video Making & Sharing Platform है, इस ऐप पर आप शॉर्ट वीडियो क्रिएट कर सकते हैं, जिसकी समय सीमा कम से कम एक सेकंड और अधिक से अधिक 60 सेकंड हो सकता है और फिर आप उसी वीडियो को इस ऐप को शेयर कर सकते हैं और जब आपका वीडियो Monetize हो जाएगा,
तो आप TiKi App के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं। इस Tiki App पर आप कई Category जैसे Comedian, Business Idea, Technical Knowledge, Sports आदि पर वीडियो बना सकते हैं और इस ऐप पर आपको मोनेटाइजेशन के अलावा पैसे के बहुत सारे तरीके मिल जाएंगे, जिसके माध्यम से आप अच्छा पैसा कमा पाएंगे।
यह एप आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा, जिससे आप आसानी से Tiki App Download करके अपना एक अकाउंट क्रिएट करने के पश्चात पैसे कमा सकते हैं तथा इस ऐप को इस्तेमाल करना बहुत ही सरल है, कोई भी व्यक्ति काफी आसानी से आपको इस्तेमाल करता अच्छा पैसा कमाता है।
App Name | Tiki App |
Size | 48 MB |
Download | 100 Million Plus |
Rating | 4.0 |
Review | 3K |
Required OS | Android 4.4 and up |
Offered by | DOL Technology Pte. Ltd. |
Released Date | 15 February 2021 |
TIKi App Se Paise Kaise Kamaye
टिकी ऐप से पैसे कैसे कमाए: TIKi App के माध्यम से पैसे कमाने के लिए बहुत सारे तरीके उपलब्ध है और सभी तरीकों में से कुछ बेहतरीन तरीकों को आपके सामने प्रदर्शित करने जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप बिना किसी समस्या के अच्छा पैसा कमा सके,
लेकिन TIKi App से पैसे कमाने के लिए आपके फैन फॉलोइंग ज्यादा होनी चाहिए और यदि आप एक अच्छे वीडियो क्रिएटर रहेंगे तो काफी आसानी से फैन फॉलोइंग बढ़ सकती है, तो आइए अब हम आपको बताते हैं TIKi App पैसा कमाने के कौन-कौन से तरीके हैं?
कृपया ध्यान दें:- यहाँ हमने Tiki App से पैसे कमाने के 10 आसान तरीके बताये है। अगर आप और अधिक पैसे कमाना चाहते है तो आप “Probo App” से सवालों के जवाब देकर अच्छा पैसा कमा सकते है।
#1. Affiliate Marketing करके Tiki App Se Paise Kamaye
अगर आपको किसी ऐप के माध्यम से पैसे कमाना है, तो आप इस ऐप की सहायता से Affiliate Marketing करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। Affiliate Marketing के लिए आपको किसी अन्य ऐप जो एफिलिएट मार्केटिंग की सुविधा देते हैं उनके साथ जुड़कर आपको अपना Affiliate Account Create करना पड़ेगा
और फिर उस प्लेटफार्म से किसी प्रोडक्ट का Affiliate Link बनाकर Tiki App पर शेयर करना है। इसके बाद आपके द्वारा शेयर किए हुए Affiliate Link के माध्यम से जब कोई व्यक्ति Product Purchase करेगा, तो आपको मुनाफा होगा और यह मुनाफा आपको कमीशन के रूप में प्राप्त होगा, जिसे आप काफी आसानी अपने Bank Account में Transfer कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त हम आपको यह भी बता दें कि आपके पास जितने ज्यादा Followers होंगे, आपको उतने ही ज्यादा Affiliate Marketing के माध्यम से पैसे कमाने का मौका मिलेगा, क्योंकि आपका Affiliate Link ज्यादातर लोगों के पास पहुंचेगा, जिसे ज्यादा से ज्यादा लोग Product Purchase कर सकते हैं।
#2. Sponsorship के द्वारा Tiki App Se Paise Kamaye
आप Sponsorship का काम करके Tiki App के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं। Sponsorship का काम करके आपको ठीक उसी प्रकार से पैसे कमाना है, जिस प्रकार से आपको कोई Youtuber, Instagram influencer काम करके पैसे कमा सकते हैं, पर हम आपको बता दें कि इस काम के लिए आपके Tiki Account पर फॉलोअर्स की संख्या ज्यादा मात्रा में होनी चाहिए एक अनुमान के आधार पर कम से कम एक लाख से अधिक होने चाहिए।
इसके बाद आपको Sponsorship के माध्यम से पैसे कमाने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी इसमें आपको कंपनियों ad करना रहता है जिसे आप काफी आसानी से अपने वीडियो के माध्यम से प्रदर्शित कर सकते हैं और फिर आप उसके बदले पैसे चार्ज कर सकते हैं इसके लिए आपको स्पॉन्सरशिप का काम ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी कंपनियां खुद आपसे संपर्क करेंगे, बस आप एक फेमस creator होनी चाहिए।
#3. Product Sell करके Tiki App Se Paise Kamaye
Tiki App की सहायता से पैसे कमाने के लिए आप Product भी Sell कर सकते हैं, प्रोडक्ट सेल करने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी बस आपको अपने वीडियो में प्रोडक्ट के बारे में अच्छे से जानकारी दे देना है और साथ में उस वीडियो में कांटेक्ट डिटेल भी दर्ज कर देना है, ताकि लोग आपसे संपर्क कर सके।
इसके बाद जो कोई भी व्यक्ति आपके Product को खरीदना चाहेगा, वह आपसे संपर्क करेगा और फिर आप उन्हें अपना प्रोडक्ट बेचकर काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। Product बेचकर पैसा कमाना एक बहुत ही अच्छी प्रक्रिया है और आप किस प्रक्रिया के माध्यम से लाखों रुपए कमा सकते हैं, बस आपके प्रोडक्ट की क्वालिटी बढ़िया होनी चाहिए।
#4. Video Rating देकर Tiki App Se Paise Kamaye
Tiki App में आपको एक विशेष प्रकार का फ्यूचर मिलेगा और इस फीचर के माध्यम से आप काफी आसानी से बिना किसी मेहनत के पैसे कमा सकते हैं, दरसल इस Tiki App में यह सुविधा दी गई है कि जब आप इस ऐप पर कोई कोई वीडियो देखते हैं, तो वीडियो रेटिंग देखकर पैसा कमा सकते हैं और साथ में आपका मनोरंजन भी हो जाएगा।
जब आप इस ऐप पर किसी वीडियो को देखकर रेटिंग देंगे तो आपको Star प्राप्त होगा और फिर जब आपके पास 500 Star अवेलेबल हो जाएगा, तो आप उस 500 Star के बदले $1 प्राप्त कर सकते हैं जिसका इंडियन रूपीस में वैल्यू ₹82 करीब होगा, तो आपको ज्यादा से ज्यादा Tiki App पर स्टार इकट्ठा करना है और पैसा कमाना है।
#5. Paid Promotion करके Tiki App Se Paise Kamaye
Tiki App की सहायता से आप Paid Promotion करके पैसा कमा सकते हैं। Paid Promotion की प्रक्रिया भी काफी आसान होती है लेकिन इस Paid Promotion के माध्यम से पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स एकत्रित करने पड़ेंगे, जो की यह प्रक्रिया थोड़ी मुश्किल होती है,
अगर आप नियमित रूप से Tiki App पर वीडियो बनाकर पोस्ट करते हैं तो आप अच्छे खासे लोकप्रिय बन सकते हैं और जहां तक बात है Paid Promotion करके पैसे कमाने की तो हम आपको बता देंगे आपको छोटे क्रिएटर को प्रमोट करना रहता है और इसके बदले छोटे क्रिएटर आपको पैसे पर नहीं करेंगे।
छोटे क्रिएटर का अर्थ यह है कि बहुत सारे ऐसे मैंने क्रिएटर होते हैं जो फेमस होकर अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते हैं इसलिए वह अपनी प्रसिद्धि बढ़ाने के लिए अपने Account को किसी बड़े क्रिएटर से प्रमोट करवाते हैं। इसके अतिरिक्त आपको Paid Promotion में और भी बहुत सारे काम मिल जाएंगे।
#6. URL Shortener के द्वारा Tiki App Se Paise Kamaye
आप URL Shortener वेबसाइट का इस्तेमाल करके Tiki App की सहायता से पैसा कमा सकते हैं, इसके लिए सबसे पहले आपको कुछ URL Shortener वेबसाइट जैसे midea.net, tinyURL, bitly आदि वेबसाइट में अकाउंट क्रिएट करना पड़ेगा, इसके बाद आप जिस वेबसाइट का यूआरएल इन सभी वेबसाइट के माध्यम से शार्ट करके शेयर करेंगे,
तब जब कोई भी व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए हुए लिंक पर क्लिक करेगा, तो उसे कुछ समय तक ऐड दिखाई देगा फिर वह मेन साइट पर रीडायरेक्ट होगा और जब व्यक्ति को ऐड दिखाई देगा तो उसे ऐड के बदले आपको पैसे प्राप्त होगा, तो सामान्य तौर से URL Shortener के द्वारा यह पैसे कमाने की प्रक्रिया है,
और आपको अब URL Shortener के द्वारा में इस्तेमाल करके Tiki App से पैसा कमाना है तो सबसे पहले आप जो भी यूआरएल शॉट करेंगे उसे आप वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में डाल दे और लोगों को वहां पर विजिट करने के लिए कहे तो इस प्रकार से आप Tiki App के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।
#7. Self Promotion करके Tiki App Se Paise Kamaye
अगर आप चाहे, तो Self Promotion करके Tiki App से पैसे कमा सकते हैं। Self Promotion करके Tiki App से पैसे कमाने का अर्थ यह है कि जब आप अपना खुद का कोई यूट्यूब जाना या फिर कोई ब्लॉक बनाते हैं तो उसकी जानकारी अपने Tiki App पर उपस्थित वीडियो के माध्यम से दे सकते हैं,
तो इस स्थिति में Tiki App के यूजर आपके Blog या फिर Youtube Channel पर विजिट कर सकते हैं, जिससे आपके Blog या फिर Youtube Channel पर ज्यादा मात्रा में ट्रैफिक आ सकता है और आपको अच्छा खासा पैसा कमाने का मौका प्राप्त हो सकता है यह बहुत ही साधारण प्रक्रिया है लेकिन आपको Blog या फिर Youtube Channel क्रिएट करना पड़ेगा।
#8. App Refer करके Tiki App Se Paise Kaise Kamaye
आप Tiki App पर एप रेफर करके पैसा कमा सकते हैं और आपको ऐसे रेफर करना है जिसको रेफर करने पर अच्छा-खासा पैसा प्राप्त हो सके। अगर सामान्य रूप से हम आपको बताएं, तो आप UPI App जैसे Google pay, Phonepe, Amazon pay आदि Gaming App जैसे Rush, Winzo, Dream11, MPL आदि।
इसके अतिरिक्त Investing App जैसे ICICI direct, Upstox, Groww आदि इसके अतिरिक्त और भी बहुत सारे ऐसे ऐप करते हैं जिन्हें रेफर पर करने पर अच्छा-खासा पैसा प्राप्त होता है, तो इसके बारे में आप अपने Tiki App पर वीडियो बनाकर पोस्ट करना रहेगा और साथ में रेफर लिंक दे देना है, फिर आप के माध्यम से काफी अच्छा पैसा कमा लेंगे।
#9. Product Promotion करके Tiki App Se Paise Kamaye
Tiki App के माध्यम से पैसे कमाने के लिए Product Promotion भी एक बहुत बढ़िया प्रक्रिया है, आप इस प्रक्रिया के माध्यम से काफी अच्छा खासा 40 से 50 हज़ार रुपए कमा सकते हैं, इसमें बस आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट का जानकारी देने रहेगा और इसके बदले आपको कंपनी से पैसे चार्ज करना रहेगा।
#10. Tiki Account बेचकर Tiki App Se Paise Kamaye
Tiki Account के माध्यम से पैसे कमाने के लिए सबसे लास्ट ऑप्शन यह है कि आप अपना Tiki Account बेच सकते हैं, क्योंकि ऐसे बहुत सारे व्यक्ति होते हैं जो बना बनाया एक आम खरीदना पसंद करते हैं और उसी के माध्यम से अपना बिजनेस शुरू करते हैं और फिर आपके द्वारा बेचे हुए अकाउंट से वह अच्छा खासा पैसा भी कमा लेते हैं,
लेकिन Tiki Account बेचने के लिए आपके पास फॉलोअर्स होनी चाहिए जैसे Followers होंगे, उसी के हिसाब से आपको पैसे भी मिलेंगे, तो यह एक बहुत ही बेहतरीन प्रक्रिया है जिसके माध्यम से आप काफी अच्छा खासा कई सारे अकाउंट क्रिएट करके बेच सकते हैं और Tiki App से पैसे कमा सकते हैं।
Conclusion (निष्कर्ष)
इस लेख के माध्यम से TIKi App Se Paise Kaise Kamaye 2023 से संबंधित जितने भी तरीके हैं उन सभी का वर्णन ऊपर विस्तार पूर्वक किया गया है और इसके अतिरिक्त आपके पास किस ऐप से संबंधित किसी प्रकार का सवाल है, तो आप नीचे दिए हुए सवाल और उनके जवाब को पढ़ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:–
TIKi App Se Paise Kaise Kamaye Related FAQs
प्रश्न 1. टिक्की वीडियो बनाने से क्या फायदा है?
टिक्की वीडियो बनाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप एक ऐप पर एक अच्छे स्टार बन सकते हैं और अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हो, लेकिन इसके लिए आपको अच्छा खासा मेहनत भी करना पड़ेगा।
प्रश्न 2. टिकी ऐप कौन सा देश का है?
टिक्की ऐप सिंगापुर देश का ऐप है और इस टिक्की ऐप का निर्माण DOL Technology Pte. Ltd. के नाम के कंपनी के द्वारा किया गया है।
प्रश्न 3. मैं टिकटोक पर कितना पैसा कमा सकता हूं?
Tiki App पर आप जितना ज्यादा मेहनत कर पाएंगे, उतना ही ज्यादा पैसा कमाने का मौका प्राप्त हो सकता है, क्योंकि इससे कोई लिमिट नहीं है कि आप इस बात से इतने ही पैसा कमा पाएंगे, तो आप किस ऐप पर ज्यादा से ज्यादा मेहनत करें और ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाए।