क्या आपका Bank Account, State Bank of India में है और आप SBI के माध्यम से ही Personal Loan प्राप्त करना चाहते हैं, तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से एसबीआई बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले (SBI se Personal Loan Kaise le) के बारे में जानकारी देंगे।
एसबीआई बैंक के माध्यम से लोन लेना बहुत ही आसान है बस आपको नीचे दिए हुए निम्न स्टेप फॉलो करने हैं और फिर आप काफी आसानी से कुछ मिनट के अंदर SBI Bank से घर बैठे लोन प्राप्त कर सकते हैं,
तो SBI Bank से पर्सनल लोन आवेदन (SBI Personal Loan Online Apply) करने से पहले हम आपको इस बात की जानकारी दे दो की SBI Bank में पर्सनल लोन आवेदन करने के लिए आपके पास कौन-कौन से डॉक्यूमेंट होने चाहिए और क्या योग्यता होना अनिवार्य है?
SBI Personal संबंधित Features
State Bank of India की सहायता से लोन लेने के लिए जो भी डॉक्यूमेंट और योग्यताएं हैं उनके जानकारी नीचे निम्न प्रकार से दी गई है पर उससे पहले आपको यह जानना है कि एसबीआई बैंक के माध्यम से आप ऑनलाइन पर्सनल लोन के रूप में कौन सी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
Loan Amount | ₹15 Lakh |
Interest Rate | 10.55% से 13.55% प्रतिवर्ष |
Tenure | 72 Months |
Fees | No security deposit |
Processing Fee | 1% |
loan disbursal | 7 Days |
Languages | English |
SBI से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए दस्तावेज़
State Bank India के माध्यम से पर्सनल लोन आवेदन करने से पहले आपके पास नीचे दिए हुए निम्न डॉक्यूमेंट आवश्यक होने चाहिए, तभी आप काफी आसानी से एसबीआई बैंक में पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- ID Proof – आधार कार्ड/वोटर आईडी इत्यादि
- Pan Card
- पिछले 3 महिने की सैलरी स्लिप
- SBI Bank Account
- Passport Size Photo
- Mobile Number
SBI से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए योग्यताएं
एसबीआई बैंक की सहायता से पर्सनल लोन प्राप्त करने से पहले आप नीचे दिए हुए निम्न नेताओं पर विशेष रूप से ध्यान दें, तभी आप इस बैंक में पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- सर्वप्रथम आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आपके पास SBI Bank का खाता होना चाहिए।
- आप एक Self या Salaried Employed Person होने चाहिए।
- आपकी मासिक सैलरी कम से कम ₹5000 होना अनिवार्य है।
- आपको अपने काम में काम से कम एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
यह भी पढ़ें – mPokket App Se Loan Kaise le
SBI se personal loan Kaise le
अगर आप SBI Bank के माध्यम से लोन प्राप्त करना चाहते हैं, तो उससे पहले आपको Google Play Store की सहायता से Yono SBI App डाउनलोड कर लेना है और फिर आपको नीचे दिए हुए निम्न स्टेप पर विशेष रूप से ध्यान देना है, तब आप काफी आसानी से SBI Ban की सहायता से घर बैठे ऑनलाइन Loan प्राप्त कर सकते हैं
#1. Login करे
Google Play Store की सहायता से Yono SBI App डाउनलोड करने के पश्चात जैसे ही आप Open करेंगे, उसमें आपको 3 Option दिखाई देगा, तो आप Login के ऑप्शन पर क्लिक करें।
#2. MPIN दर्ज़ करें
Login के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आप अपना MPIN दर्ज़ लॉगिन हो जाए, यदि आपने अकाउंट नहीं बनाया है, तो सबसे पहले अकाउंट क्रिएट करें, फिर mPin दर्ज़ करके Login हो जाए।
#3. 3 Line पर क्लिक करें
जैसे ही आप mPin दर्ज करके Login हो जाते हैं, तो आप Yono SBI App के Home Page पर चले जाएंगे, जहां पर आपको बाए तरफ (Left Side) 3 Line का ऑप्शन दिखाई देगा, तो आप उस पर क्लिक करें।
#4. Loan पर क्लिक करें
जब आप 3 Line के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, तो आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें आपको एक लोन का भी ऑप्शन दिखाई देता, तो आप उस लोन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
#5. Personal Loan पर क्लिक करें
Loan के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात Yono SBI द्वारा प्रोवाइड किए जाने वाले सभी लोन की एक लिस्ट मिलेगी, जिसमें एक पर्सनल लोन का भी ऑप्शन रहेगा, तो आप उस Persnol Loan के ऑप्शन पर क्लिक करें।
#6. Apply Now
Persnol Loan के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात Xpress Cash Loan का ऑप्शन मिलेगा, तो आप उस पर क्लिक करने के बाद Apply Now और Know More का ऑप्शन दिखाई देगा, तो आप Know More के ऑप्शन पर क्लिक करके लोन संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करें और फिर Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करें।
#7. Pan Card Details दर्ज करें
जैसे ही आप Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, Loan Application Form फिल करना रहेगा, जिसमें सबसे पहले आपको अपना Pan Card Details दर्ज करके Validity के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
#8. Loan Amount दर्ज़ करें
Validity के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आप Loan Amount के ऑप्शन में चले जाएंगे, जहां पर आपको अपने आवश्यकता अनुसार लोन की धनराशि दर्ज करनी रहेगी।
#9. Employment Details दर्ज़ करें
जैसी आप लोन की धनराशि दर्ज कर लेते हैं, तो उसके बाद आप Employment Information दर्ज कर दे और साथ में Work Experience भी दर्ज़ करें, इतनी प्रक्रिया के पश्चात आपको Term & Condition Accept करके Next के ऑप्शन पर क्लिक करें।
#10. Upload photo
जैसे ही आप Term & Condition Accept करके Next के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, तो आप अपलोड फोटोग्राफ के पेज पर पहुंचेंगे, जिसमें आप अपना एक फोटो अपलोड करके नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना रहेगा, तो इसे भी अवश्य पूरा कर ले।
#11. Loan Amount दर्ज़ करे
Photo Upload करने से पहले आपने जो भी प्रक्रिया पूर्ण की है उसके अनुसार आप आप जितनी लोन की धनराशि के लिए Eligible होंगे वह Loan धनराशि दिखाई देगा, तो यदि आपको उससे कम धनराशि का लोन प्राप्त करना है, तो अपने अनुसार लोन के धनराशि दर्ज करके Next के ऑप्शन पर क्लिक करें।
#12. Branch Select करे
आवश्यकता अनुसार लोन धनराशि दर्ज करके Next के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपको Branch Select करना रहेगा, जहां पर आप Visit कर सके, तो Branch सेलेक्ट करके आगे बढ़ जाए।
#13. Loan Review Details देखे
Branch Select करने के पश्चात Loan संबंधी सभी जानकारी देखें अर्थात लोन धनराशि, EMI, Tenure कितना रहेगा, तो इसे Verify करने के लिए आप टर्म एंड कंडीशन के Check Box पर Tick Mark करें और Next के ऑप्शन पर क्लिक करें।
#14. OTP Verify करें
जैसे ही आप Next के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, तो आपके बैंक से जुड़े Mobile Number पर एक OTP प्राप्त होगा, तो उस OTP को दर्ज करके Mobile Number Verify कर ले और Submit पर क्लिक करें।
#15. Congratulations
इतनी प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात आपका Loan फॉर्म Submit हो जाएगा, और फिर आपको एक Reference Number मिलेगा, आप उस Reference Number का Screen Shot कर ले और नजदीकी ब्रांच में जाकर Refrence Number देकर लोन की धनराशि प्राप्त कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:
- Education Loan Kaise Le (0% ब्याज पर)
- Navi App Se Loan Kaise Le (2 लाख तक)
- Kreditbee App Se Loan Kaise Le (5 लाख तक)
SBI Se Personal Loan Kaise Milega (वीडियो देखें)
SBI Se Personal Loan Kaise Le Related FAQs
हमने आपको इस लेख की सहायता से State Bank of India से पर्सनल लोन कैसे ले से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी दे दी गई है, फिर इससे संबंधित कुछ अन्य सवालों के जवाब प्राप्त करने के लिए कुछ सवाल और उनके जवाब पर ध्यान दे सकते हैं।
प्रश्न 1. SBI में पर्सनल लोन की दर क्या है?
फिलहाल वर्तमान समय में स्टेट बैंक आफ इंडिया 10.55% से 13.55% प्रतिवर्ष के ब्याज दर पर लोन प्रोवाइड करने का कार्य कर रही है।
प्रश्न 2. क्या मुझे एसबीआई से 10 लाख का पर्सनल लोन मिल सकता है?
जी हां, दोस्तों अगर आपका Cibil Score, Monthly Income, जैसे अन्य चीज अच्छी है तो आपको काफी आसानी से 10 लख रुपए का लोन प्राप्त हो सकता है।
प्रश्न 3. स्टेट बैंक से लोन लेने के लिए क्या करना चाहिए?
अगर आप ऑनलाइन माध्यम से स्टेट बैंक के द्वारा लोन प्राप्त करना चाहते हैं, तो ऊपर दिए हुए प्रक्रिया को फॉलो करें अन्यथा आप नजदीकी बैंक में जाकर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।