Navi Personal Loan Apply Online : क्या आप Navi App से लोन लेने के बारे में विचार किए हुए हैं और यह जानना चाहते हैं Navi App Se Loan Kaise Le (नवी ऐप से पर्सनल लोन कैसे ले)? तो आप इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़े। और Navi App से लोन आवेदन की प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक समझे।
Navi App की सहायता से लोन लेने के बारे में बताने से पहले हम आप इस बात की जानकारी दे दे की Navi App को Sachin Bansal और Ankit Agarwal द्वारा 2018 में लॉन्च किया गया था और इसे Navi Technologies Limited द्वारा संचालित किया जाता है।
इसके अतिरिक्त आज के वर्तमान समय में Navi App को इस्तेमाल करने वाले व्यक्तियों की संख्या 1 करोड़ से ज्यादा है तथा आप इस ऐप को Loan लेने के अलावा UPI, Home Loan, Mutual Fund & Gold Investment, Health Insurance के सुविधा के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं,
तो ज्यादा देर ना करते हुए लिए आइए अब हम आपको इस ऐप के माध्यम से Loan Apply Process को समझाते हुए लोन प्राप्त करने हेतु सभी महत्वपूर्ण जानकारी देते हैं। आगे आपको Navi Personal Loan Apply Online के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी।
Navi App से लोन लेने के लिए आपको नीचे दिए हुए विशेष बातों पर अवश्य ध्यान देना चाहिए। इन बातों के माध्यम से आपको Navi App के द्वारा लोन लेने में काफी मदद मिल सकती है और इसी जानकारी के माध्यम से आप Navi App द्वारा प्रोवाइड किए जाने वाले Loan की सुविधा को भी बहुत आसानी से समझ सकते हैं।
Loan Amount | ₹20 Lakh |
Interest Rate | 9.9% से 45% प्रतिवर्ष |
Tenure | 3 Months to 48 Months |
Fees | No security deposit |
Minimum household income | ₹3,00,000 प्रतिवर्ष |
loan disbursal | Instant |
Languages | English |
अगर आप Navi App के माध्यम से लोन प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपके पास नीचे दिए हुए पात्रता आवश्यक होने चाहिए, तभी आप Navi App से Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं, तो आइए अब हम आपको बताते हैं कि Navi App से लोन लेने के लिए कौन-कौन सी योग्यताएं होनी चाहिए।
- सर्वप्रथम आपकी उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए।
- आप एक Salaried/Self Employed होने चाहिए।
- आप एक भारतीय व्यक्ति होने चाहिए।
- आपकी Household Income कम से कम ₹300000 होना चाहिए।
सामान्य तौर पर देखा जाए, तो Loan आवेदन के लिए Navi App किसी डॉक्यूमेंट की रिक्वायरमेंट नहीं रखता है, लेकिन लोन आवेदन करते समय नीचे दिए हुए डॉक्यूमेंट आपके पास अवश्य होने चाहिए, क्योंकि नीचे दिए हुए डॉक्यूमेंट के नंबर की आवश्यकता पड़ेगी।
- Selfie Photo
- Selfie Video
- Mobile Number
- PAN Card Number
- Aadhar Card Number
Navi App की सहायता से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको Google Play Store के माध्यम से Navi App Download कर लेना है, जैसे ही आप Navi App डाउनलोड कर लेते हैं,
तो Open के ऑप्शन पर क्लिक करके इस ऐप को ओपन करें और नीचे दिए हुए निम्न स्टेप को फॉलो करके लोन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करें और Navi App से लोन प्राप्त करें।
कृपया ध्यान दें: आप सबसे पहले निचे दिए गए वीडियो को देखें जिसमे Navi App से 5 मिनट में Loan लेने का पूरा प्रोसेस बताया गया है। इसके बाद आप Apply Now पर क्लिक करके ऐप डाउनलोड करे और लोन के लिए अप्लाई कर दें आपको लोन मिल जायेगा।
#1. Registration Complete करे
जब आप Navi App को Open करते है, तो सबसे पहले आपको मोबाइल नंबर दर्ज करने का ऑप्शन मिलेगा, तो आप अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करके Get OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें।
#2. OTP Verify करे
Get OTP पर क्लिक करने के पश्चात आपको 4 अंको की OTP प्राप्त होगा, तो उस OTP को प्राप्त करने के पश्चात दर्ज करके Verify के ऑप्शन पर क्लिक करे
#3. Permission दे
OTP Verify करने के पश्चात इस Navi App को Location Device, SMS, Contacts कका परमिशन देना रहेगा, तो इसके लिए आप नीचे दिए हुए Allow के ऑप्शन पर क्लिक करें।
#4. Cash Loan
Permission Allow करने के पश्चात आप इस Navi App के Home Page पर चले जाएंगे, जहां पर आपको Cash Loan एक ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करना है।
#5. Loan Step Complete करें
Cash Loan के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात Loan प्राप्त करने के लिए आपको नीचे दिए हुए फोटो के अनुसार कुछ प्रक्रिया Complete करना रहेगा, तो उस प्रक्रिया को Complete करने के लिए आप नीचे दिए हुए Box में Tick Mark करें और Get Started के ऑप्शन पर क्लिक करें।
#6. Basic Details
Get Started के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपको सबसे पहले Basic Details प्रक्रिया पूर्ण करनी है जिसमें सबसे पहले आपको अपना Full Name, Date Of Birth दर्ज करके Next के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
#7. Work Details
Basic Details की प्रक्रिया के पश्चात आप Work Details के पेज पर पहुंचेंगे, जहां पर सबसे पहले आपको अपने Pan Card का Number दर्ज करना है और फिर employment type select करके monthly income दर्ज कर देना है और अंत में Next पर क्लिक करना है।
#8. Bank Details
Work Details की प्रक्रिया पूर्ण करने के तुरंत पश्चात आप Bank Details के पेज पर पहुंचेंगे, जहां पर सबसे पहले आपको अपना IFSC Code और फिर Bank Account Number दर्ज करना है और अंत में नीचे दिए हुए Box में Tick Mark करके Next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
#9. Complete KYC
Bank Details की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद आपको KYC कंप्लीट करना रहेगा, तो इसके लिए सबसे पहले आप एक Selfie Photo लेकर Upload कर दें और Next के ऑप्शन पर क्लिक करें।
#10. Aadhar Verification करे
Selfie Photo Upload करके आपको अपना Aadhar Card Verify करना रहेगा, तो इसके लिए आपको अपना Aadhar Card Number दर्ज करना है और फिर आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा, उस OTP को दर्ज करके Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।
#11. Video Verification
Aadhar Card Verify करने के बाद आपको Video Verification करना है, तो इसके लिए आपको 30 Second का Video बनाकर अपलोड कर देना है और Next के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
#12. Address Detail Verify
KYC पूरा करने के पश्चात आपको फिर से अपना Address Detail Verify करना रहेगा, तो इसके लिए आप नीचे दिए हुए पेज के अनुसार अपने Address Details दर्ज करें और Next के ऑप्शन पर क्लिक करें।
#13. EMI Date Select करे
जब आप ऊपर के सभी प्रक्रिया पूर्ण कर लेते हैं, तो आपको EMI Date Select करना रहेगा, तो EMI Date Select करके Get Cash ऑप्शन पर क्लिक करें, फिर कुछ समय पश्चात Loan Amount आपके Bank Account में पहुंच जाएगा।
अगर आपका Navi App से लोन प्राप्त करने हेतु किसी अन्य सवाल का जवाब प्राप्त करना है, तो शायद आप नीचे दिए हुए कुछ सवाल और उनके जवाब पर ध्यान देकर अपने सवाल का जवाब प्राप्त करने की कोशिश कर सकते हैं।
इसे भी पढे- Moneyview Se Loan Kaise Le
जी हां, आप काफी आसानी से नवी ऐप के द्वारा लोन प्राप्त कर सकते हैं और यदि आप प्राप्त कौन-कौन नियमित रूप से पेमेंट कर देते हैं तो और भी अधिक धनराशि का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
Navi App, 9.9% से 45% प्रतिवर्ष के ब्याज दर पर लोन प्रोवाइड करता है और नवी में ₹100000 लोन धनराशि के लिए आवेदन करने पर व्याज दर आपके सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है।
Navi App में लोन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात 5 से 10 मिनट के अंदर लोन प्रोवाइड मिल जाता है।
हमने आपको इस लेख (Navi App Se Loan Kaise Le) की सहायता से Navi App द्वारा लोन प्राप्त करने हेतु सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है, लेकिन फिर भी इस ऐप के माध्यम से आपको लोन लेने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत होती है, तो आप Navi App के कस्टमर केयर से संपर्क करने के लिए help@navi.com पर mail कर सकते है।