आज के वर्तमान युग में ज्यादातर लोग Instagram पर Reels Video Create करके Post कर रहे है, क्योंकि आज के समय में सभी लोगों को यह बहुत अच्छे से जानकारी प्राप्त है की Instagram App पर Instagram Reel Video बनाकर पैसा कमाया जा सकता है,
तो इसलिए आज हम आपको इस लेख में इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कैसे कमाए (Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye) के बारे में बताएंगे कि जिससे आप भी दूसरे creator की तरह instagram reel video बनाकर पैसा कमा सके।
वैसे, थोड़े से समय में Reel Video बनाकर पैसा कमाया जा सकता है, तो यह बहुत ही अच्छी बात है, क्योंकि आप कभी भी अपना कुछ समय निकालकर या Part Time में यह काम इंस्टाग्राम रिल वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते हैं,
तो इसके लिए आपको यह जानना बहुत जरूरी है Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye, जिसके लिए आप यह लेख शुरू से लेकर अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ सकते हैं, तो आइए सबसे पहले हम आपको यह बताते यह बताते है कि Instagram Reels Kya Hai?
Instagram Reels Kya Hai
Instagram पर Post किया गया shorts video को Instagram Reel video कहते हैं। यह वीडियो 15 सेकंड से लेकर 60 सेकंड का होता है, जिसे कहीं भी थोड़ा से समय में शूट करके Instagram में उपलब्ध फीचर्स के माध्यम से एडिट करके best Instagram reels video बनाया जाता है।
वर्ष 2019 में इस Instagram Reel video को कुछ ही देश में लांच किया गया था, पर 1 वर्ष बाद वर्ष 2020 में Instagram Reel video में थोड़ा बदलाव करके अन्य देशों में भी लॉन्च कर दिया गया और आज के वर्तमान समय में एक बहुत बड़ा मार्केटिंग बन गया है।
Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye 2024
आज के समय में लाखों लोग इंस्टाग्राम पर रील्स वीडियो बनाते है देखते है लेकिन यह नहीं जानते की इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कैसे कमाए? इसलिए हम आपको इसकी जानकारी देंगे। Instagram reels video के माध्यम से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं और हम उन सभी तरीकों को नीचे विस्तार पूर्वक वर्णन किए हुए हैं, तो आइए अब हम आपको बताते हैं कि Instagram reels वीडियो से पैसे कैसे कमाए?
#1. Reels Video Monetize करके Instagram रील्स से पैसे कमाए
Instagram Reels video के माध्यम से पैसा कमाने का सबसे पहला तरीका यही है कि आप Instagram Reel video को Monetize करें। यह Instagram App का एक नया Feature हैं, जिसमें Instagram अपने creator से कुछ सवाल करेगा और जब आप उन सवालों का सही जवाब देंगे तब आपका Reel Video Monetize हो जाएगा,
जिससे Instagram Reel Video पर Add Show होने लगेगा, लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Professional Account में Switch करना पड़ेगा, जिसे आप सेटिंग में जाकर काफी आसानी से कर सकते हैं, इसके बाद आपके Instagram Reel Video पर Add चलने लगेगा, जिससे आप पैसा कमा सकते हैं।
#2. Affiliate Marketing करके Instagram रील्स से पैसे कमाए
आप Instagram Reel Video के माध्यम से Affiliate Marketing का काम करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं, अगर आपके Instagram Reel Video पर ज्यादा मात्रा में View और Like आते हैं और आपके Instagram account पर followers अधिक है, तो आपको Affiliate Marketing का काम करके पैसे कमाने में काफी आसानी रहेगी।
Instagram Reel video के माध्यम से पैसे कमाने के लिए आपको reel video create करते समय किसी प्रोडक्ट के ऊपर review करके उस प्रोडक्ट के बारे में अच्छे से जानकारी दे सकते हैं और साथ में आप वीडियो में अभी बता सकते हैं कि इस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए description box में लिंक दिया गया है,
तो जब कोई व्यक्ति आपके शेयर किए हुए लिंक के माध्यम से प्रोडक्ट खरीदता है, तो आपको उस प्रोडक्ट के प्राइस और के अनुसार commission प्राप्त हो जाएगा, इसके लिए आपके पास ज्यादा मात्रा में Audience की संख्या होनी चाहिए।
#3. Facebook Monetization से Instagram से पैसे कमाए
Facebook Monetization के द्वारा Instagram Reel के माध्यम से पैसे कमाने का मतलब यह है कि Instagram & Facebook दोनों Social Media Platform, Meta Company के अंतर्गत आती है, तो दोनों को एक साथ कनेक्ट कर सकते हैं।
जब आप दोनों को एक दूसरे से कनेक्ट करेंगे तो या होगा कि आप जो instagram reel video, Instagram platform पर पोस्ट करेंगे, तो वह Facebook पर भी शेयर हो जाएगा, तो आप उस Video को Facebook पर Monetize कर सकते हैं, जिससे Ad Show होने लगेगा और उसके आपको पैसे बनेंगे।
#4. Paid Post के द्वारा इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमाए
Instagram पर बहुत सारे ऐसे नए-नए Creator हैं, जो बहुत जल्दी फेमस होना चाहते हैं यानी कि अपने Instagram Account पर ज्यादा से ज्यादा Followers बनाना चाहते हैं, इसके लिए वह Creator किसी Face Creator या किसी ज्यादा Followers वाले Instagram account वाले व्यक्ति से संपर्क करके अपने Instagram Account को Promotion करवाते है।
इस प्रकार से आप भी किसी नए Creator का Instagram Account Promote करके काफी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। बहुत सारे ऐसे क्रिएटर है जो इस प्रकार का काम करते थे महीने के 50 हजार रुपए आसानी से कमा लेते हैं, तो आप भी यह काम करके कुछ पैसा कमा सकते हैं।
इसके लिए बस आपको अपने Reel Video में उस अकाउंट से संबंधित (जिस अकाउंट का प्रमोशन करना चाहते हैं) जानकारी दे सकते हैं, जिसमें आप उस Instagram Account को Follow करने के लिए कह सकते हैं।
#5. अपना Product बेचकर इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमाए
Instagram Reels Video के माध्यम से आप अपना Product बेचकर पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको बस अपने प्रोडक्ट पर नए-नए वीडियो बनाते रहना है और उन्हें दिन-प्रतिदिन पोस्ट करते रहना है।
जब कोई व्यक्ति आपके प्रोडक्ट को देखेगा, तो शायद किसी भी व्यक्ति को आपका प्रोडक्ट पसंद आ सकता है, तो इस प्रकार से आपका कोई प्रोडक्ट यदि किसी व्यक्ति को खरीदने का मन कर देता है, तो इसके लिए वह आपसे संपर्क करेगा, जिसे आप प्रोडक्ट के बारे में अच्छे से जानकारी दे सकते हैं।
इसके बात आप उस व्यक्ति को अपना प्रोडक्ट खरीदने के लिए कर सकते हैं तो जब वह व्यक्ति आपका प्रोडक्ट खरीदने के लिए तैयार हो जाए, तो आप उसे भेजकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, तो आप अपने प्रोडक्ट का दिल वीडियो बनाकर हमेशा पोस्ट करते रहें।
#6. Sponsorship के द्वारा इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमाए
Instagram Reel Video के माध्यम से पैसा कमाने के लिए आप Sponsorship का काम कर सकते हैं, लेकिन आपके Instagram account पर ज्यादा followers होने चाहिए लगभग में देखा जाए, तो कम से कम 50000 followers होने ही चाहिए, तब जाकर आपको Sponsorship का काम मिल सकता है।
Sponsorship का काम बहुत ही अच्छा काम है इसके माध्यम से आप महीने का ₹100000 तक भी आसानी से कमा सकते हैं, इसके लिए आपका कंटेंट बढ़िया होना चाहिए जिससे कंपनियां खुद आपके पास चलकर आए और आपको अच्छा खासा पैसा दे, तो इस प्रकार से आप Sponsorship के द्वारा Instagram Reel पैसे कमा सकते हैं।
Instagram Reels Monetize Kaise Kare
अगर आप Instagram Reels video के माध्यम से पैसे कमाने चाहते है, तो आपको Instagram Reel Monetize करना बहुत ही जरूरी है, क्योंकि जब आप Instagram Reel Monetize करेंगे, तभी आपको अच्छा खासा पैसा प्राप्त हों सकता है,
तो इसलिए अब हम आपको Step By Step बताएंगे की Instagram Reel Monetize kaise kiya jata hai?, तो आप नीचे दिए हुए process को follow करके Instagram Reel Monetize करने के तरीके को जान सकते हैं।
Instagram Reels Monetize करने से पहले हम आपको यह बता दे कि आपका Instagram account, Professional Account मे होना चाहिए अभी आप Instagram Reels Monetize कर पाएंगे, तो आप Instagram Account को Professional Account में बदलकर नीचे दिए हुए Process को Follow करें।
- सबसे पहले आपको Instagram App open कर लेना है।
- Instagram App Open करने के पश्चात आपक profile में चले जाना है।
- Profile में पहुंचने के बाद आपको सबसे ऊपर दाएं तरफ 3 line दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- जब आप 3 line पर क्लिक करेंगे, तब आपको Setting का Option मिल जाएगा।
- Setting के Option पर क्लिक करने के पश्चात आपको कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे, जिसमें आपको Creator के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- Creator पर क्लिक करने के पश्चात Monetization का Option मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
- Monetization के Option पर क्लिक करने के पश्चात आपको You’re eligible for Monetization लिखा हुआ दे रहा है, तो आपका instagram account Monetize हो जाएगा।
Instagram Reel Monetization से संबंधित सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि फिलहाल भारत में Instagram Reel Monetization की सुविधा कुछ ही creator को मिला है और शायद आने वाले समय में यह Feature सभी Creator को प्राप्त हो सकता है,
तो अगर आपके instagram account में यह feature उपलब्ध है, तो ऊपर बताए हुए process को follow करके Instagram Reel Monetize करके Instagram Reel से पैसे कमा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:
Instagram Reels से पैसे कमाने से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें
अभी हमने आपको ऊपर Instagram Reel Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बताया है। अब हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि Instagram Reels से पैसे कमाने के लिए महत्वपूर्ण बातें कौन-कौन सी हैं, जो आपको Instagram Reels से पैसे कमाने में पूरी मदद करेगा।
साधारण रूप में समझाया जाए, तो जब आप इस Instagram Reels से पैसे कमाने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जान जाएंगे, तो आपको Instagram Reels के माध्यम से पैसा कमाने में आपको थोड़ी आसानी हो सकती है।
#1. Niche select करें
Instagram Reels video के माध्यम से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आप niche select कर ले, जब आप किसी एक ही niche पर अच्छे से काम करेंगे, तो उसके बारे में आपको अच्छे जानकारी प्राप्त हो जाएगी, तो आपके लिए उस क्षेत्र में काम करना और भी आसान हो जाएगा।
इसके अतिरिक्त उस टॉपिक से रिलेटेड कंपनियां आपको स्पॉन्सरशिप का काम दे सकती है जिसके माध्यम से आपको ढेर सारा पैसा कमाने का मौका प्राप्त हो सकता है, इसलिए सबसे पहले आप अपना Niche select करें।
#2. Niche पर जानकारी प्राप्त करें
जब आप अपना Niche select कर लेंगे, तब आपको उस niche के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करें, जानकारी प्राप्त करने से सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आप जब उस टॉपिक पर वीडियो बनाएंगे तब आपको सोचना नहीं पड़ेगा की कि आगे क्या वीडियो में बोले और इससे आपके समय की भी काफी बचत होगी।
#3. Video बनाकर edit करे
जब आप Niche select कर लेंगे, तब आपको उस Niche पर video बनाना शुरु कर देना है और जब वीडियो सूट हो जाए तो अच्छे से उस वीडियो को एडिट करके क्वालिटी वाला वीडियो बना ले, क्वालिटी वाला रील वीडियो बहुत ही मायने रखता है।
#4. Daily Reel Video Post करें
वीडियो बनाकर एडिट करने के पश्चात आपको वीडियो पोस्ट कर देना और प्रत्येक दिन एक नया वीडियो बनाकर पोस्ट करते रहना है इससे आपका Instagram account engaged सकता है, जो Instagram reel video से पैसे कमाने में बहुत ही मदद करेगा।
#5. Stock में वीडियो बनाकर रखें
ऊपर की सभी प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात आपको यह बात बहुत ध्यान में रखना पड़ेगा कि आप stock में वीडियो बनाकर रखें, जब आप पहले से ही वीडियो बनाकर रखे रहेंगे तो किसी दिन किसी कारणवश वीडियो ना बनाने की वजह से आप उन वीडियो को पोस्ट कर सकते हैं।
#6. Hashtag (#) इस्तेमाल करें
Instagram Reel Video बनाने के पश्चात वीडियो पोस्ट करते समय आपको Hashtag (#) का इस्तेमाल करना है, आप अपने नीचे से संबंधित Hashtag (#) का इस्तेमाल करे। जब आप Hashtag (#) का इस्तेमाल करेंगे, तब आपका Reel Video Viral होने का चांस हो सकता है।
इंस्टाग्राम रील्स बनाकर पैसे कैसे कमाए (वीडियो देखें)
Instagram Reels Video Se Paise Kaise Kamaye Related FAQs
अगर आपको Instagram Reels Video से पैसे कमाने में किसी प्रकार कोई समस्या है, तो आप नीचे दिए हुए कुछ सवाल और उनके जवाब को पढ़कर अपनी समस्या या फिर संदेह को दूर कर सकते है।
प्रश्न 1. इंस्टाग्राम रील्स की शुरुआत कब हुई?
उत्तर :- Instagram Reel Video की शुरुआत वर्ष 2019 में हो चुका था पर उस समय कुछ ही देशों में इस Instagram Reel Video को लांच किया गया था, फिर 1 वर्ष बाद 2020 में Instagram Reel Video वाले features को अपडेट किया गया, इसके बाद पूरे विश्व में लॉन्च कर दिया गया।
प्रश्न 2. इंस्टाग्राम रील्स वीडियो से कितना पैसा कमाया जा सकता है?
उत्तर :- Instagram reel video से आप कितना पैसा कमा सकते हैं, यह आपके वीडियो पर निर्भर करता है अर्थात आपके Video का Niche क्या है और आपके video को कितना लोग देखना पसंद करते हैं, उसके अनुसार से आपको पैसा कमाने का मौका प्राप्त होगा।
प्रश्न 3. इंस्टाग्राम रील्स के लिए मुख्य Hashtag (#) क्या है?
उत्तर :- #shorts, # instareels, #reelvideo, #Instagram reels, #reelsinsta, #viralreel Instagram real video के लिए मुख्य Hashtag (#) है और आप अपने niche से related Hashtag (#) अवश्य इस्तेमाल करें।