क्या आप जानते है Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye? आज के वर्तमान समय में ना जाने Facebook के कितने सारे यूजर है और बहुत सारे यूजर तो फेसबुक पर वीडियोस, रील्स देखकर अपना टाइम बर्बाद करते है। लेकिन ऐसे बहुत कम यूजर हैं, जो फेसबुक ऐप का इस्तेमाल करके पैसा कमाते हैं, तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से फेसबुक रील्स से पैसे कमाने के 10 बेहतरीन तरीके अर्थात फेसबुक रील्स से पैसे कैसे कमाए? के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
यदि आप एक Short Video Creater या Facebook Reel Video बनाने वाले व्यक्ति हैं तो आपको यह ध्यान पूर्वक पढ़ना चाहिए, क्योंकि इस लेख के माध्यम से Facebook Reel से पैसे कमाने वाले बेहतरीन तरीकों का वर्णन किया गया है और साथ में यह भी बताया गया है कि Facebook Reels Kya Hai?
जिससे आपको Facebook Reel से पैसे कमाने की बेहतरीन जानकारी प्राप्त हो सके, तो अब ज्यादा देर न करते हुए आइए सबसे पहले हम आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि Facebook Reels Kya Hai? फिर हम आपको यह बताएंगे कि Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye?
Facebook Reels Kya Hai
सामान्य रूप से Facebook App के माध्यम से लांच किया गया एक ऐसा फीचर जिसमें आपको शॉट वीडियो देखने की सुविधा मिलती है, उसे Facebook Reel के नाम से जाना जाता है, अगर आपको बहुत ही साधारण भाषा में Facebook Reel के बारे में बताया जाए, तो Facebook App पर जो भी Short Video देखते हैं, वह Facebook Reel होता है।
Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye 2023
Facebook Reel के माध्यम से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं और काफी क्रिएटर अपने अपने तरीके के माध्यम से Facebook Reel को इस्तेमाल करके काफी अच्छा पैसा कमाते हैं, तो हम आपको फेसबुक मिल के माध्यम से पैसे कमाने के ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं,
जिनकी सहायता से आप वाकई में अच्छा खासा पैसा कमा सके और यह ऐसे तरीके हैं, चीन के माध्यम से काफी लोग अच्छा खासा अर्थात महीने का लाखों रुपए भी कमाते हैं, तो फिर Facebook Reel के माध्यम से पैसे कमाने के बेहतरीन तरीकों को नीचे निम्न प्रकार का वर्णन किया गया है।
#1. Affiliate Marketing करके Facebook Reels से पैसे कमाए
Facebook Reel से पैसे कमाने का सबसे पहला तरीका है कि आप एफिलिएट मार्केटिंग करें आप अपने किसी फेसबुक रील वीडियो में किसी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देकर उस प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक दे सकते हैं और इस प्रकार से आप एफिलिएट लिंक देकर फेसबुक लिंक के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।
Affiliate Marketing करने के लिए आपको Amazon, Flipkart, Myntra, GoDaddy, Hostinger, eBay जैसे अन्य Affiliate Platform, जिसके माध्यम से आप एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते हैं उस पर आपको अपना अकाउंट क्रिएट करना पड़ेगा, फिर आप उस प्लेटफार्म से Affiliate Link प्राप्त कर सकते हैं।
#2. अपने Product बेचकर Facebook Reels से पैसे कमाए
आप Facebook Reel के माध्यम से अपने किसी प्रकार का प्रोडक्ट सेल करके पैसे कमा सकते है। बस आपके प्रोडक्ट क्वालिटी बढ़िया होनी चाहिए, जिससे आपके प्रोडक्ट को लोग पसंद कर सके और ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट खरीद सके, तो Facebook Reel के माध्यम से प्रोडक्ट बेचने के लिए भी आपको प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देनी रहेगी।
आपको Facebook Reel में प्रोडक्ट की जानकारी देने के साथ-साथ कांटेक्ट डिटेल भी बताना पड़ेगा जिससे लोग आपसे आसानी से संपर्क कर सके और आप उन्हें प्रोडक्ट सेल कर सकें। सामान्यता आप Facebook Reel के माध्यम से अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।
#3. Collaboration के द्वारा Facebook Reels से पैसे कमाए
Facebook Reel के माध्यम से पैसे कमाने के लिए Collaboration भी एक बहुत महत्वपूर्ण ऑप्शन है इसके माध्यम से आपको लाखों रुपए कमाने का मौका मिल सकता है, लेकिन सामान्य रूप से इस प्रक्रिया के माध्यम से पैसे कमाने के लिए आपके Facebook account पर फॉलोअर्स की संख्या ज्यादा होनी चाहिए।
सामान्य रूप से जब आपके Facebook account पर 10,000 करीब Facebook Followers हो जाएंगे, तो आप एक फेमस क्रिएटर के रूप में जाने जा सकते हैं और इस वजह से काफी लोग आपके साथ मिलकर रिल वीडियो बना सकते हैं और फिर आप उनके सात रील वीडियो क्रिएट करने के लिए पैसे चार्ज कर सकते हैं, तो आप इस प्रकार से भी Facebook Reels के द्वारा पैसे कमा सकते हैं।
#4. सलाह देकर Facebook Reels से पैसे कमाए
Facebook Reels की सहायता से पैसे कमाने के लिए आप किसी व्यक्ति को सलामी दे सकते हैं सामान्य रूप से आप जिस क्षेत्र के बारे में अच्छी जानकारी रखते हैं उस क्षेत्र से रिलेटेड किसी विशेष टॉपिक पर शॉर्ट वीडियो क्रिएट करके विशेष जानकारी दे सकते हैं और उनसे पैसे कमा सकते हैं।
सामान्य रूप से अगर हम आपको बताएं कि किसी विशेष टॉपिक पर सलाह देकर पैसे कमाने का मतलब यह है कि जब आप लोगों को सही जानकारी देने लगेंगे तो लोग खुद आपके वीडियो देखना पसंद करेंगे और तब आप किसी प्रकार के अपने वीडियो में पैड सब्सक्रिप्शन देकर पैसा कमा सकते हैं यह भी बहुत आसान प्रक्रिया है।
#5. Creator Fund के द्वारा Facebook Reels से पैसे कमाए
Facebook App जो Facebook Reel का फीचर दिया गया है, तो काफी क्रिएटर Reel वीडियो बनाते हैं और इनमें से ज्यादातर व्यक्ति को Facebook Reel Video के माध्यम से पैसा कमाने का मौका नहीं प्राप्त होता है, तो आप इस ऐप में उपस्थित Creator Fund के माध्यम से जुड़ सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
Creator Fund के साथ जुड़कर Facebook Reel Video के माध्यम से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ नियमों को ध्यान में रखना होगा और उस नियम को क्रिएटर फंड के फीचर में आपको विशेष पूर्वक जानने का मौका प्राप्त हो जाएगा, तो आप Creator Fund के नियमों को ध्यान में रखकर Facebook Reel से पैसा कमाए।
#6. Fan Subscription के द्वारा Facebook Reels से पैसे कमाए
जिस प्रकार से Facebook App में Creator Fund की सुविधा दी गई है, ठीक उसी प्रकार से इस ऐप में Fan Subscription की सुविधा उपलब्ध है, तो Fan Subscription के माध्यम से पैसे कमाने के लिए आपको Fan Subscription Service का Ad चलाना पड़ेगा इससे आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं,
क्योंकि Fan Subscription के माध्यम से प्रशंसकों को मासिक शुल्क प्रदान किया जाता है और इसके अतिरिक्त अन्य सामग्री का भी काफी अच्छा लाभ प्राप्त होता है और इस वजह से वह अपने क्रिएटर को अच्छा समर्थन देते हैं, तो Facebook App पर Facebook Reel के माध्यम से पैसे कमाने की यह एक विशेष सुविधा है।
#7. Monetize करके Facebook Reels से पैसे कमाए
आप Facebook Reel के माध्यम के माध्यम से पैसे कमाने के लिए Facebook Creator Studio से जुड़ सकते हैं, Facebook Creator Studio में आपको Monetize की सुविधा मिल जाएगी, जिसके माध्यम से आप अपने Facebook Reels Monetize करके काफी आसानी से ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं।
लगभग इस फीचर के माध्यम से ज्यादातर फेसबुक क्रिएटर अच्छा पैसा कमाते हैं और यदि आपके फेसबुक अकाउंट पर फॉलोअर्स की संख्या ज्यादा मात्रा में है और आपके Facebook Reel वीडियो पर अच्छे खान से लाइक कमेंट आ जाते हैं तो आप अच्छा पैसा कमा पाएंगे क्योंकि इससे आप ज्यादा लोगों के बीच में चर्चित रहेंगे और आपको पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके मिलेंगे।
#8. Sponsorship के द्वारा फेसबुक रील्स से पैसे कमाए
Facebook Reel के माध्यम से पैसे कमाने के लिए Sponsorship एक बहुत बढ़िया आप शान है इस ऑप्शन के माध्यम से आपको किसी प्रकार के प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देना रहेगा जिसे आप अपने वीडियो में काफी आसानी से वर्णन कर सकते हैं और इसके बदले आप अच्छे खासे पैसे की डिमांड कर सकते हैं।
यह बहुत ही साधारण प्रक्रिया है और इस प्रक्रिया के माध्यम से लगभग जितने भी क्रिएटर है वह सभी काफी अच्छा खासा सामान्य तौर पर महीने के 40 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक कमाते हैं, यदि आप एक ऐसे क्रिएटर हैं, जिसके facebook account पर Followers की संख्या लगभग 10 हजार से अधिक है तो आपको इस प्रक्रिया के माध्यम से अच्छा पैसा कमाने का मौका मिल सकता है।
#9. App Refer करके फेसबुक रील्स से पैसे कमाए
Facebook Reel वीडियो के माध्यम से पैसे कमाने के लिए आप ऐप रेफर कर सकते हैं, तो यदि आप यह सोच रहे हैं कि फेसबुक रील के माध्यम से ऐप शेयर करके पैसे कैसे कमाए तो हम आपको बता दें कि ऐसे बहुत सारे ऐप होते हैं जिन्हें रेफर करने पर अच्छा-खासा पैसा प्राप्त होता है और उन ऐप के माध्यम से आप एक अच्छे पैसे कमाने वाले व्यक्ति बन सकते हैं।
इसके लिए बस आपको अपने रील वीडियो में किसी पैसे कमाने वाले एप के बारे में जानकारी देना है और फिर उस ऐप का रेफरल लिंक आपको अपने वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में पेस्ट कर देना है जब भी कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए हुए रेफर लिंक के माध्यम से अकाउंट क्रिएट करेगा तो उसके बदले आपको पैसे प्राप्त होंगे। इस प्रकार से आप फेसबुक रील के द्वारा पैसे कमा सकते हैं।
#10. Paid Promotion करके फेसबुक रील्स से पैसे कमाए
आप Facebook Reel के माध्यम से Paid Promotion करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं, क्योंकि आज के वर्तमान समय में ऐसे बहुत सारे क्रिएटर जैसे युटुबर, ब्लॉगर होते हैं जो अपनी कमाई बढ़ाने के लिए अपने ब्रांड का प्रमोशन करवाते हैं और इसके लिए वह अच्छे खासे पैसे भी देते हैं, तो आप उनके प्रोडक्ट या ब्रांड का प्रमोशन करके पैसा कमा सकते हैं।
इसके लिए भी बस आपको उस क्रिएटर के प्रोडक्ट या ब्रांड के ऊपर थोड़ी बहुत अपने दिल वीडियो में जानकारी देनी रहती है और उसके प्रोडक्ट या ब्रांड का लिंक शेयर करना रहता है और इतने से ही आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं, इसके लिए आप जितना ज्यादा फेमस रहेंगे आपको उतना ही अच्छा पैसा कमाने का मौका प्राप्त होगा।
इसे भी पढ़ें:
- Facebook Page Se Paise Kaise Kamaye
- Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye
- लूडो गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए
- Online Paise Kaise Kamaye App (1 लाख महीना)
फेसबुक रील्स से पैसे कैसे कमाए (वीडियो देखें)
Facebook Reel Se Paise Kaise Kamaye Related FAQs
इस लेख के माध्यम से आपको Facebook Reel Se Paise Kaise Kamaye? के बारे में बेहतरीन जानकारी दी गई है फिर भी आपके पास Facebook Reel से पैसे कमाने में किसी प्रकार का कोई सवाल है, तो आप नीचे दिए हुए सवाल और उनके जवाब को पढ़ सकते हैं।
प्रश्न 1. फेसबुक पर कितने फॉलोअर्स पर पैसे मिलते हैं?
उत्तर :- फेसबुक से पैसे कमाने के लिए फॉलोवर्स की संख्या कोई निर्भर नहीं करता है, क्योंकि यदि आपके पास 100 फॉलो वर्ष भी हैं तो आप उन्हें आई प्रेफर करके पैसा कमा सकते हैं लेकिन सामान्य रूप से फेसबुक ऐप पर कम से कम 10 हज़ार फॉलोअर होनी चाहिए, ताकि आप ज्यादा मात्रा में पैसा कमा सकें।
प्रश्न 2. फेसबुक शॉर्ट वीडियो कैसे पैसे कमाते हैं?
उत्तर :- इस लेख में आपको जितने भी फेसबुक रील से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताया गया है वह सभी तरीके फेसबुक शॉर्ट वीडियो से पैसे कमाने के लिए मान्य है, तो आप इन सभी तरीकों के माध्यम से शार्ट वीडियो के द्वारा पैसा कमा सकते हैं, क्योंकि रील वीडियो भी एक प्रकार का शॉट वीडियो ही है।
प्रश्न 3. फेसबुक पर रील बनाने से क्या फायदा?
उत्तर :- फेसबुक पर रील बनाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप एक फेमस क्रिकेटर बन सकते हैं, जिससे आपके बारे में पूरे देश दुनिया के लोग जान सकते हैं और आप ढेर सारा पैसा भी कमा सकते हैं इसके अतिरिक्त और भी बहुत सारे फायदे हैं।